सेवा और समर्पण के प्रतिबिम्ब थे डा दीपक अवस्थी

पुष्पांजली सभा मैं उमड़ा समूह, माहौल हुआ भावुक


कानपुर। शहर के प्रख्यात चिकित्सक डा दीपक अवस्थी की तृतीय पुण्य तिथि पर आयोजित पुष्पांजली सभा मैं लोगों का समूह उमड़ पड़ा। इस दौरान समाज के लिए उनके द्वारा किये कार्य,उनके समर्पण व योगदान को याद किया गया।

मंगलवार को नेहरु नगर स्थित अंध महाविद्यालय के अश्मि स्भागार मैं डा दीपक अवस्थी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा डा दीपक की तृतीय पुण्य तिथि पर आयोजित पुष्पांजली सभा मैं परिजनों समेत शहर के सांसद,विधायक,नामी चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। इस दौरान डा दीपक के समाज के लिए उनके द्वारा किये कार्य,उनके समर्पण व अतुलनीय योगदान को याद किया गया। भावुक होते हुए डा सपन गुप्ता का कहना था कि,डा दीपक अब हमेशा यादों मैं रहेंगे,उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। पुष्पांजली सभा मैं पं अंकुर दुबे एवं द्रष्टि दिव्यांग बच्चों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। 

यशशेष डॉ दीपक अवस्थी सेवा संस्थान द्वारा 2 सैनिटाइजर मशीन और 1 माह की खाद्य सामग्री द्रष्टि दिव्यांग बच्चों को प्रदान किये। पुष्पांजली सभा में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार,विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक सतीश निगम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम, दक्षिण अध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित, डेन के संजीव दीक्षित आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.अवध दुबे,डा.वीके मिश्रा,डा.निधि अवस्थी,डा.सपन गुप्ता,डॉ आशुतोष बाजपेयी, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी,फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा,महामंत्री प्रवीन बाजपेयी,राजेन्द्र सैनी,कृष्ण कुमार त्रिपाठी (कुमार), फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा, आदित्य द्विवेदी,आशुतोष अवस्थी,  कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी,पुष्कर बाजपेयी,कैलाश अग्रवाल,,आनंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

खेल स्पर्धाओं से समाज में आपसी सामंजस्य एवं सद्भाव बढ़ता है:कुलदीप यादव


कानपुर। कानपुर के ग्रामीण अंचल के दयालपुर कठारा गांव में श्री बालाजी  टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने फीता काटकर किया। खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि समाज में खेल स्पर्धाए ही ऐसी हैं जो समाज को जोड़ें रख सकती हैं इसमें ना तो जाति धर्म का स्थान होता है और ना ही किसी प्रकार की वैमनस्यता का स्थान होता है उन्होंने जोर देते हुए नौजवानों से कहा कि नौजवान देश के भविष्य हैं इन्हीं के कंधों पर देश का भार रहेगा देश को सही दिशा में लाने का काम इन्हीं का होगा आप सभी लोग खेल के साथ-साथ अपनी शिक्षा पर भरपूर ध्यान दें जिससे समाज के विकास के साथ अपना एवं अपने परिवार का विकास कर सकेश्री बालाजी T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट की समिति का आभार व्यक्त करते हुए  यादव ने कहा कि आपकी समिति ने जो यह समाज में बच्चों को समाज में हुनर सिखाने का मौका दिया है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं प्रमुख रूप से समिति के लोग पदाधिकारी जयंत यादव शिवकुमार प्रधान  अरविन्ड़ यादव दरोगा यादव अमित यादव अखिलेश यादव तथा क्षेत्रीय बीडीसी सदस्य, प्रधान समेत कई लोग उपस्थित रहे।


यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस की बैठक सम्पन्न हुई


कानपुर,एल.एल.जे.एम. मेथोडिस्ट चर्च  सिविल लाइन्स कानपुर में रेव्ह. जे.जे. आलिवर की अध्यक्षता में यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस की बैठक सम्पन्न हुई जिसका संचालन पादरी डायमण्ड यूसुफ ने किया। इस बैठक में कैथोलिक, प्रोटेस्टियन, पैण्टीकोस्टल व अन्य सभी अधिकांश चर्च के पादरियों व चर्च सहयोगियों ने उपस्थित होकर कल से प्रारम्भ हो रहे मसीह समाज के 40 दिवसीय पवित्र उपवास प्रार्थना सभा के आयोजन व आगामी 4 अप्रैल को होने वाली ईस्टर डान सर्विस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। पादरी डायमण्ड यूसुफ ने बताया कि पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक व पर्व आयोजन पर रोक थी परन्तु इस वर्ष दशकों पूर्व स्थापित मसीह संस्कृति को विशाल एतिहासिक स्वरूप में आयोजित किया जाना तय पाया गया है। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर में आयोजित ईस्टर डान सर्विस सम्पूर्ण उत्तर भारत में प्रदर्शित है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस आफ कानपुर चुन्नीगंज स्थित क्रिश्चियन ग्रेवयार्ड में डान सर्विस का आयोजन करेगा उन्होंने बताया कि वैसे तो ईस्टर डान सर्विस देश के विभिन्न राज्यों में ग्रेवयार्ड में ही होती है क्योंकि ईस्टर डान सर्विस प्रभू यीशू मसीह के पुनरूत्थान में की जाती है। इसलिये इसका आयोजन विभिन्न राज्यों में कब्रिस्तान में ही किया जाता है। इसी के मद्देनजर इस वर्ष ईस्टर डान सर्विस को विशाल ऐतिहासिक स्वरूप में आयोजित करना यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस कानपुर का मुख्य उद्देश्य रहेगा।प्रमुख रूप से मौजूद पादरी माइकल पतरस, पा० अनिल वाली, पा० विल्सन विक्टर, पा० हनी क्लाडियस, पा0 जॉनी स्टीफेन पा० सैमसन सिंह, मनोज मकार्टिस, पा० संदीप सोलोमन, संजीव साइलस, पा० सुधीर देव, पा० न्यूटन जेकब, डा० पैट्रिक एम.लाल, सुशील चार्ल्स, ए.के. एन्थोनी, पा० दीपक मौरिस, मोनिका विलियम, कनकलता लाल, सुजाता सिंह, सविता रमन गुप्ता, पा0 अमरजीत सिंह, पास्टर मनोज कुमार, पा० संदीप विलियम, पा० सैमुअल सरकार आदि लोग मौजद थे।


भाजपा व्यापारियों को चोर साबित करना चाहती है : अभिमन्यु गुप्ता


कानपुर,भाजपा ने अपने स्वार्थ के लिए,कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों की मदद के लिए और किसानों को छलने के लिए छोटे व्यापारियों व आढ़तियों को चोर साबित करने का काम किया है।ये बात आज गल्लामंडी सुमेरपुर में  समाजवादी व्यापार सभा की व्यापारी चौपाल में व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहीं।गल्ला मंडी सुमेरपुर में आयोजित व्यापारी चौपाल में केंद्रीय बजट को जनविरोधी और निराशाजनक बताते हुए महंगाई,पेट्रोल डीजल रसोई गैस मूल्यवृद्धि के लिए भाजपा की गलत नीतियों को उत्तरदायी ठहराया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज भाजपा किसान बिल में खुद का बचाव करते हुए मंडी में सालों से किसानों के साथ काम कर रहे आढ़तियों व छोटे व्यापारियों को किसानों की मेहनत का दुरुपयोग करने वाला बिचौलिया कह रही है।भाजपा  कह रही है कि किसानों को बिचौलियों और व्यापारियों से बचाने के लिए किसान बिल लाया गया है।अपने स्वार्थ के लिए भाजपा व्यापारियों को चोर साबित करने पर तुली है।नोटबन्दी के वक़्त भी भाजपा ने देश के व्यापारियों को काला धन रखने वाला चोर ही साबित किया।अभिमन्यु ने कहा की आज भाजपा की गलत नीतियों की वजह से हमीरपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है।नोटबन्दी, जीएसटी, लौकडाउन की सबसे बड़ी मार तो बुंदेलखंड क्षेत्र के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों,आढ़तियों,दुकानदारों व फैक्ट्री मालिकों पर पड़ी।लौकडाउन के बाद पहले बजट में छोटे व्यापारियों ने बहुत सी राहतों की उम्मीद लगाए रखी थी पर संवेदनहीन भाजपा सरकार ने किसी भी राहत पर विचार नहीं किया।पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग हर कोई कर रहा है पर सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए निर्णय नहीं ले रही उल्टा लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ा रही है।रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर भाजपा ने तो खाने पीने के लाले पैदा करवा दिए हैं।झूठे सपने दिखाने, बहलाने, बहकाने में भाजपा को महारथ हासिल है।अब 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आना निश्चित है।व्यापारी चौपाल में सभी ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,मण्डल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे, ज्ञान सिंह यादव,पंकज गुप्ता का मालाओं से स्वागत किया।इससे पहले हमीरपुर सीमा पर व्यापारियों ने नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया।


बढ़े दामों के विरोध में सांकेतिक कब्र खोदकर दफन किया रसोई गैस सिलेंडर


कानपुर, महंगाई को लेकर हर तरफ त्राहिमाम मचा घरों की रसोई से लेकर सड़कों तक लोगों में सरकार के विरोध व नाराजगी बढ़ती जा रही है रसोई गैस सिलेंडर में जहां ₹50 का इजाफा हुआ वहीं पेट्रोलियम पदार्थों में 5 दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के करीब पहुंच रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है जिसके सब खादयान व सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं महंगाई पर नियंत्रण न हो पाने के विरोध में सपा सिख युवा मोर्चा ने मंगलवार को संगीता की चौराहे पर संकेतिक कब्र खोदकर उसमें रसोई गैस सिलेंडर दफन कर अपनी नाराजगी का इजहार किया इस बीच सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए गए। "अच्छे दिन आए हैं महंगाई  साथ में लाए हैं"" ""पहले महंगाई डायन थी' अब भक्तों की भौजाई है"""" रोज  बड़े गैस रोज बड़े तेल यह साहिब का है कौन सा नया खेल"""   विरोध प्रदर्शन सपा सिख युवा मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया! मुख्य रूप से  उज़्मा इकबाल सोलंकी, मोहम्मद अंसारी, पंडित कीर्ति शुक्ला,  हसन सोलंकी, रूपेश कुमार प्रदीप कुमार,गौरव नारंग, आदि लोग मौजूद रहे!


केक काटकर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का 66 वॉ जन्मदिन 66 का किलों केक काटकर मिष्ठान एवं फल वितरण कर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जिला कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाई पास चौराहा कानपुर नगर पर धूमधाम से मनाया गया वरिष्ठ पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जीवन पर विस्तार से अपने अपने विचार व्यक्त किए शिवपाल सिंह यादव किसान मजदूर व्यापारियों के सच्चे हमदर्द हैं एवं उनके हक अधिकार की सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का काम करते हैं आज जिस तरीके से किसानों की बड़ी समस्याएं है उनको समय से खाद बीज सिंचाई की व्यवस्थाएं प्रदेश सरकार द्वारा नहीं उपलब्ध कराई जा रही हैं। एवं किसानों के खिलाफ किसान बिल  केंद्र सरकार द्वारा समूचे देश के किसानों को बर्बाद करने की मंशा से लागू करने का काम किया गया है नौजवान बराबर बेरोजगार हो रहा है व्यापारियों का  व्यापार बंद होने की कगार पर है ऐसी स्थिति में किसानों व्यापारियों मजदूरों का यदि कोई समूचे उत्तर प्रदेश में नेता है तो उसका नाम शिवपाल सिंह यादव हैं आप समूचे  उत्तर प्रदेश के  हर जनपद में शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है।  मुख्य रूप से अशोक यादव जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति  राजपाल यादव  डॉ शालिनी यादव डॉ प्रदीप कुमार आकाश प्रजापति राम प्रकाश मिश्रा जमील अहमद अरुण यादव प्रेम प्रकाश दुबे कुमार प्रजापतिि आदि लोग मौजूद रहे।


डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू किया परिवर्तन यात्रा


नेचर क्लब कानपुर महानगर द्वारा आज सुदर्शन सेवा बस्ती मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के  चित्र पर  माल्यार्पण कर शुरू किया परिवर्तन यात्रा अध्यक्ष श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चित्र पर आज माल्यार्पण कर सीसामऊ  विधानसभा की परिवर्तन की यात्रा प्रारंभ की गई है परिवर्तन होने तक यह यात्रा जारी रहेगी ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि अंबेडकर ने सामाजिक न्याय की परिवर्तन यात्रा की थी आज राजनीतिक परिवर्तन यात्रा की आवश्यकता इस विधानसभा में है इसलिए यात्रा महत्वपूर्ण होगी संदीप मिश्रा रामकुमारमिझ धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि जनता को उनका अधिकार दिलाना कि हम सब का कर्तव्य है पीछे खड़े हुए व्यक्ति को आगे लाने का काम होना चाहिए कार्यक्रम का संचालन अनूप चौधरी ने किया प्रमुख रूप से अरविंद त्रिपाठी रवि कांत शुक्ला संदीप बाजपेयी कल्लू सिंह नीलू दुबे संजीव गुप्ता वीरेंद्र द्विवेदी अतुल बाजपेयी दीपू पांडे  धनंजय मिश्रा धनंजय मिश्रा सुनील बाल्मिक हरभजन नन्हे आदि लोग थे।


हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंतोत्सव


एसएन. सेन बा.वि.पी.जी. कॉलेज कानपुर में बसंतोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।माँ सरस्वती की प्रतिमा को प्रतिष्ठित कर पूजन अर्चना किया  गया। इस शुभ अवसर पर प्रबंधतंत्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, सचिव प्रोबीर कुमार सेन, सदस्या दीपाश्री सेन, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य, मुख्य अनुशासक डॉ. अलका टंडन तथा डॉ. वर्षा खानवलकर ने मां सरस्वती की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर पूजन किया। सभागार को पीत श्वेत तथा सुंदर अल्पना सुसज्जित किया गया। संगीत विभाग तथा अन्य विभागों के प्रवक्तागणों छात्राओं ने भजन तथा बसंत गीत प्रस्तुत किए। डॉ. शुभा बाजपेई, डॉ.  प्रीता अवस्थी, डॉ. सारिका अवस्थी, डॉ. सुनीता पांडेय ने पूजन की विशेष व्यवस्था की। कला विभागाध्यक्षा डॉ रचना निगम तथा उनके सहयोगी प्रवक्ताओं तथा छात्राओं ने सभागार को सुंदर सात्विक रूप प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त अवसर पर मांँ सरस्वती  का विशेष भोग खिचड़ी से लगाया गया। महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता गण कर्मचारी गण तथा छात्राओं ने प्रसाद पाकर ज्ञान की देवी मां सरस्वती से आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. निशी प्रकाश, रेखा चौबे, रचना शर्मा, चित्रा सिंह तोमर, मोनिका सहाय, डॉ प्रीति सिंह सहित सभी प्रवक्ता गण एवं कर्मचारी गण तथा छात्राएं उपस्थित रहे।


यातायात नियमों पर लगाई छात्र छात्राओं की पाठशाला


पुलिस अधीक्षक यातायात वसंत लाल के निर्देश पर डीपीएस कल्याणपुर स्कूल में यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह ने छात्र और छात्राओं की यातायात पाठशाला व क्विज कंपटीशन का आयोजन किया। जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया सड़क की तरह से पार करना चाहिए। यातायात सिग्नल क्या होते हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट का किस तरह से प्रयोग करना चाहिए। कार पर काली फिल्म नहीं लगानी चाहिए। सड़क पर एंबुलेंस को रस्ता तुरंत देनी चाहिए। डीपीएस कल्याणपुर कानपुर में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और क्विज कंपटीशन कराया गया। यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह ने कहा कि बड़ी संतुष्टि मिलती है जब बच्चों को मैं यातायात नियमों के बारे में बताता हूं क्योंकि यह बच्चे किसी ना किसी अभिभावक का सपने हैं। किसी ना किसी माता-पिता के भविष्य हैं और यदि दुर्घटना में इनकी असमय मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार का सब कुछ लुट जाता है यदि मेरी इस शिक्षा से मेरे इस ज्ञान से मेरे इस प्रयास से बच्चों के अंदर यातायात नियमों का पालन करने की आदत आ जाएगी तो शायद मैं कई जानू को असमय काल के गाल में जाने से बचा पाऊंगा यही मेरा प्रयास है। टीआई अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत लाल के निर्देश पर समय समय पर इस तरह की जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया हमेशा किया जाता है। जिससे आम जनमानस को जानकारी रहें। की यातायात नियम उनकी सुरक्षा के लिए उनका जीवन बचाने के लिए है। मुख्य रूप से उपस्थित यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह, अनिल सिंह, टीएसआई शिव सिंह छोकर आदि लोग मौजूद रहे हैं।


मुल्क से मोहब्बत भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ सर्वधर्म चादर अजमेर रवाना


कानपुर 16 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे कशफी, बिरहाना रोड से मुल्क से मोहब्बत भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ अजमेर शरीफ सर्वधर्म चादर भेजी व दुआ की।

खानकाहे कशफी मे गरीब नवाज़ मे आस्था रखने वालो में खुशी थी कि हिंद वली के दरबार मे जाने वाली चादर मे शामिल होने का उन्हें मौका मिला। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड खानकाह मे रखी चादर को बाहर लाये जिसका गरीब नवाज़ के चाहने वाले इंतज़ार कर रहे थे चादर आते ही ख्वाजा के दीवानो ने इत्र लगा आँखों से लगाकर सरो पर रखा ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो की गूँज पूरे खानकाह में फैल गयी। गरीब नवाज़ के दरबार मे लगभग 37 वर्षों से लगातार मुल्क मे अमन भाईचारे की चादर भेजी जा रही है।

खानकाह पर नज़र व सलातों सलाम के बाद दुआ हुई दुआ में मुल्क, सूबे व शहर मे यकजहती सदभाव-एकता कायम रहने, बुराइयों से बचने, ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए हुए रास्तों पर चलने, गरीबों की मदद का जज़्बा अता करने, पड़ोसी का हक अदा करने, सभी मज़हबों की इज़्ज़त करने की दुआ की।

दुआ के बाद वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल आज जो मोहम्मदी यूथ ग्रुप की चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी। गणेश शंकर विद्यार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी कानपुर से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता है।

चादर व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अबुल हाशिम कशफी, हाफिज़ मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद अलीमुद्दीन, आसिफ इकबाल, मम्नून कश्फी, हारुन रशीद, मोहम्मद अहद, मोहम्मद अनस, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैज़ी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, फाज़िल चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, समद चिश्ती, मोहतशिम नारवी, मोहम्मद अतीक, अली हम्माद, फैज़ मोहम्मद, ज़फर आदिल, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।


ख्वाजा ग़रीब नवाज़ बचपन ही से ग़रीबो की मदद करते थे:मुफ्ती अकमल अशरफी

-------------तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जशने ग़रीब नवाज़ का दूसरा जलसा हीरामन पुरवा मे हुआ--------------


कानपुर:हिन्दुस्तान के राजा हम सबके ख्वाजा हज़रत मोईनुद्दीन चिश्ती रजि अल्लाहु अन्हु की विलादत (पैदाईश) 14 रजब को सन्जर की सर ज़मीन पर सुबह के वक्त हुई आपकी वालिदा फ़रमाती हैं मेरा मोईन जब मेरे पेट मे था तो कलमा तैय्यबा का विर्द किया करता था और मै अपने कानो से सुना करती थीं आप बचपन ही से ग़रीब नवाज़ थे ईद का दिन था हर तरफ खुशी का माहौल था ग़रीब नवाज़ के बचपने का ज़माना था आप अपने घर वालो के साथ अच्छे कपड़े पहन कर ईद की नमाज़ पढ़ने ईदगाह जा रहे थे रास्ते मे एक नाबीना लड़के को फटा पुराने कपड़े मे देखा तो गरीब नवाज़ को उसकी लाचारी पर बहुत दुख हुआ फिर आपने अपना खुबसूरत औप क़ीमती कपड़ा उस ग़रीब को दे दिया और खुद दूसरे कपड़े पहनकर उसे अपने साथ ईदगाह ले गए इन ख्यालात का इज़हार तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम मस्जिद हाजी दानु हीरामन का पुरवा मे हुए जशने ग़रीब नवाज़ के दूसरे जलसे मे तन्ज़ीम के सरपरस्ते आला मुफ्ती सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी ने किया तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी की सदारत मे हुए जलसे को मौलाना ने आगे कहा कि ख्वाजा ग़रीब नवाज़ पैदाईश से ही गरीब नवाज़ थे और आपकी यह सिफत हयाते ज़ाहिरी ही मे नही बल्कि विसाल के बाद आज तक आपसे जुदा न हुई आपने चौदह साल की उम्र मे  क़ुरआन को हिफ्ज़ किया और ग़रीब नवाज़ ने हज़रत ख्वाजा उस्माने हारूनी से उनके वतन हारौन मे पहली बैअत का शर्फ हासिल किया फिर आपके पीरो मुर्शिद आपसे इतनी मोहब्बत करने लगे और आपको बगदाद शरीफ ले गए फिर पीरो मुर्शिद के साथ काबा शरीफ की जियारत कई बार की लेकिन जब 583 हिजरी मे आप मक्का शरीफ पहुँचे तो एक दिन इबादत मे इतना खो गए कि गैब से आवाज़ आई ऐ मोईनुद्दीन हम तुझसे खुश हैं और हमने तुझको बख्श दिया जो कुछ चाहे हमसे मॉग ले हम अता करेंगे आपने अर्ज़ की खुदावन्दा मोईनुद्दीन के मुरीदों को बख्श दे ग़ैब से आबाज़ आई जा मोईन मैने तेरे मुरीदों और मोहब्बत करने वालों को बख्श दिया फिर हज के बाद मदीना शरीफ़ पहँचे और काफी अर्से तक वहँ इबादत करते रहे इस मौक़े पर आपको दरबारे रिसालत से बशारत हुई ऐ मोईनुद्दीन तू मेरे दीन का मोईन है मैने तुझे हिन्दुस्तान की विलायत अता करता हुँ जा और वहाँ जो ज़ुल्मत फैली है उसे नूर मे बदल दे और अजमेर जा तेरे वजूद से वहाँ की कुफ्र व ज़ुल्मत दूर होगी और इस्लाम का उजाला फैलेगा आप नबी के हुक्म पर हिन्दुस्तान के शहर अजमेर तशरीफ़ आए और वहीं से इस्लाम की तब्लीग़ शुरू की और 90 लाख लोगो को कलमा पढ़ाकर इस्लाम मे दाखिल फ़रमाया इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते क़ुरआन पाक से हाफिज़ सुहैल अहमद ने किया और निज़ामत क़ारी आदिल रज़ा अज़हरी ने की हाफिज़ फहीम,हाशिम कानपुरी,मोईनुद्दीन,मुज़म्मिल,अदनान अन्सारी ने नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद शीरनी तक़सीम हुई इस मौक़े पर मौलाना मोहम्मद उस्मान,मौलाना गज़ाली,हाफिज़ इरफान रज़ा क़ादरी,अच्छे मियाँ,मोहम्मद तारिक़ आदि लोग मौजूद थे!


जौहर एसोसिएशन का रसोई गैस मूल्यवृद्धि के विरोध में किया अनोखा प्रदर्शन


कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित झंडे वाले चौराहे के समीप रसोई गैस के बढ़े दामों का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई गोबर-नाली गटर से गैस बनाने की प्रणाली पर अमल करते हुए भैंस के गोबर व नाली मे पाइप डालकर खाली रसोई गैस का सिलेंडर भरने का प्रयास किया गया परन्तु वो एक मात्र जुमला ही साबित हुआ।

इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए क्षेत्रीय लोग जमा हो गये और बढ़े दामों को वापस लेने की मांग सरकार से की। घंटों की मशक्कत के बाद भी एक ग्राम भी गैस ना बन सकी प्रदर्शन के संयोजक जिला महामंत्री सैय्यद सुहेल रहे।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने देश की जनता से 300/-रुपये मे रसोई गैस देने का वादा किया था परंतु आज रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं प्रतिदिन बढ़ोत्तरी से गरीब व मध्यवर्ग परेशान हैं वर्तमान में 900/-रुपये की रसोई गैस मिल रही है सरकार द्वारा केवल झूठे वादो से देश की जनता के साथ छल किया गया है।

हाशमी ने आगे कहा कि गृहिणियों को रसोई गैस के मूल्यों मे हो रही अनाप-शनाप बढोत्तरी से काफी दिक्कतें हो रही है घर का बजट बिगढ चुका है ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना के अन्दर दिये गये रसोई गैस सिलेंडर घरों में सफेद हाथी का काम कर रहे हैं। इस दौरान रसोई गैस के बढ़े दामों को वापस लो, पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद, पेट्रोलियम मंत्री मे आओ, गरीब जनता का शोषण बन्द करो, मुंह से निवाला छीनना बन्द करो, जुमलेबाजी बन्द करो आदि नारेबाजी की गयी। 

प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से हयात ज़फर हाशमी के अलावा जिला महामंत्री सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, पार्षद लियाकत अली,हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद मोहसिन, रईस अन्सारी राजू, ज़मीर खान, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद आकिब, शारिक इकबाल, सैय्यद जीशान अली, मदनी अन्सारी आदि मौजूद रहे।


حیدرآباد میں سڑک حادثہ میں جاں بحق ہوئے زائرین خواجہ کیلئے تنظیم بریلوی علمائے اہل سنت کی تعزیتی نشست

  کانپور 15 فروری:اللہ رب العزت قرآن مقدس میں ارشاد فرماتا ہے  جس کا ترجمہ ہے ہر نفس کو موت کا ذائقہ چکھنا ہے لیکن کب کس کی موت ہو جائے یہ کسی کو نہیں معلوم کچھ ایسا ہی واقعہ حیدرآباد میں ہوا عرس غریب نواز میں زیارت کیلئے حیدرآباد سے اجمیر شریف کا سفر کر رہے سڑک حادثہ میں ایک ہی کنبہ کے 14 زائرین جاں بحق ہو گئے (انا للہ وانا الیہ راجعون) زائرین خواجہ کے انتقال پر ملال پر تنظیم برہلوی علمائے اہل سنت کی ایک تعزیتی نشست چمن گنج واقع تنظیم کے دفتر میں زیر صدارت حافظ و قاری سید محمد فیصل جعفری منعقد ہوئی جس میں زائرین خواجہ کے انتقال پر ملال پر گہرے رنج و غم کا اظہار کیا گیا تنظیم کے صدر حافظ فیصل جعفری نے کہا جیسے ہی 15 فروری کے اخبارات سے یہ خبر موصول ہوئی پڑھ کر بہت افسوس ہوا یہ روح فرسا اور دل کو تڑپا دینے والے حادثہ سے 14 زائرین کی اموات ہوئی جس میں 8 خواتین 5 مرد اور ایک بچہ شامل ہے جبکہ 4 افراد شدید طور پر زخمی ہیں جو کہ ہاسپٹل میں زیر علاج ہیں اللہ تبارک وتعالیٰ کی بارگاہ میں دعا ہے کہ پروردگار اپنے پیارے حبیب صلی اللہ علیہ وسلم کے صدقے خواجہ غریب نواز کے صدقے ان سب کی مغفرت فرما ان سب کے درجات بلند فرما جو زخمی ہیں ان کو جلد از جلد شفاء و صحت عطا فرما اور ان کے جملہ عزیز و اقارب کو صبر جمیل کی توفیق عطا فرما آمین یا رب العالمین بجاہد سید المرسلین صلی اللہ علیہ وسلم  تعزیت پیش کرنے والوں میں حافظ فیصل جعفری کے علاوہ تنظیم کے سرپرست اعلیٰ مفتی سید محمد اکمل میاں اشرفی،سرپرست مولانا الحاج نیر القادری،مفتی ممتاز عالم مصباحی،مفتی محمد کاظم رضا اویسی،مولانا محمد عمر قادری،مولانا مہدی حسن رضوی،قاری محمد اسلم برکاتی،مولانا محمد حسان قادری،مولانا حبیب الرحمٰن، مولانا ظہور عالم ازہری،حافظ واحد علی رضوی،مولانا مبارک علی فیضی،قاری محمد عادل رضا ازہری،حافظ محمد عرفان رضا قادری،حافظ فضیل احمد رضوی،حافظ محمد زبیر قادری،حافظ شوکت علی ازہری،حیات ظفر ہاشمی،محمد الیاس گوپی،الحاج محمد حسان ازہری،محبوب غفران ازہری،تنویر رضا بیگ،حیدر علی،وسیم اللہ رضوی،کمال الدین،اقبال میر خاں صابری،احمد رضا ازہری،راجہ حسن ازہری،محمد حسین ازہری،محمد عاقب برکاتی،محمد ایشان،آفتاب ازہری،ابو طلحہ،محمد معین جعفری وغیرہ نے بھی زائرین خواجہ کے انتقال پر ملال پر گہرے رنج و غم کا اظہار کیا ہے!

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्मों पर पहुंचने के लिए लिफ्ट सेवा शुरु

— दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों व अशक्त यात्रियों को मिलेगा लिफ्ट सेवा का लाभ

— विभाग ने 44.84 लाख लागत तैयार कराई स्टेशन पर पांच लिफ्ट


कानपुर । कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से देश के कई हिस्सों में जाने के लिए रेल सेवाएं मिलती है। यात्री सेवाओं के साथ—साथ स्टेशन को बेहतर बनाने व आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए यहां पर रेलवे द्वारा लगातार विकास कार्य कराएं जा रहे हैं। कोरोना के बाद अब स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट सेवा का भी शुभारंभ किया गया है। आज इसकी शुरुआत भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने रिमोट का बटन दबाकर लिफ्ट सेवाओं को दिव्यांग, बुजुर्ग, बीमार व आम जन यात्रियों को समर्पित की।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि, कानपुर का रेलवे स्टेशन पूरे भारत के विभिन्न राज्यों को जोड़ने का काम करता है। इसको देखते हुए यहां पर यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए समय—समय पर आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण का विकास कार्य किया जाता है। इसके तहत ही रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए पांच लिफ्टों को आज से शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में सेन्ट्रल स्टेशन को और अधिक सुविधाओं से लैस करने का काम देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेल मंत्री द्वारा कराए जाने की ओर तेजी से प्रयास जारी है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेन्द्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, उपेन्द्र पासवान व डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल मोहित चन्द्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर जनसम्पर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह, उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर हिमांशु शेखर उपाध्याय, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी, वाणिज्य अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, सीआईटी दिवाकर तिवारी, पीके ओझा, राहुल यादव, पीके मिश्रा समेत उत्तर मध्य रेलवे विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहें।  

लिफ्ट सेवाओं के लिए 44.84 लाख आई लागत
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चन्द्र ने लिफ्ट सेवा के शुभारंभ यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में प्रयागराज मंडल में रेल यात्रियों विशेषकर दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों व अशक्त व्यक्तियों के लिए कुल पंद्रह लिफ्ट लगाने का कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसमें प्रथम चरण में हुए विकास के तहत कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर पांच लिफ्ट को स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के अनुसार पांच लिफ्ट स्थापना की कुल लागत 44.84 लाख रुपये आई है।

वेलनटाईनडे की बेहयाई लड़के लडकियों का बेहूदगी से मिलना नाजायेज़ : हाशिम अशरफी


कानपूर, वेलनटाईनडे की बेहयाई लड़के लडकियों का बेहूदगी से मिलना नाजायेज़ तअल्लुक के लिए गिफ्ट का लेनदेन समाज की पवित्रा को खत्म कर रहा है बेहयाई फ़ैल रही है बहन बेटियों की इज्ज़ते तारतार होती हैं कभी मर्डर और रेप तक नौबत पहुंच जाती हैं उक्त विचार आल इंडिया गरीबनवाज़ कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने अहमद नगर में काउंसिल क तत्वाधान आयोजित गरीबनवाज़ हफ्ता के ६वे  प्रोग्राम में किया उन्हों ने कहा इस्लाम बहाई की रोक थम करने वाला पाकीज़ा और पवित्र मजहब है उसने इंसानी ख्वाहिशो को पूरा करने के लिए निकाह का जायज़ रास्ता बताया है खुद पैगम्बरे इस्लाम की अज्वाजे मोतहहेरत के साथ जिंदगी मोहब्बत की एक बेहतरीन मिसाल है आप ने बीवी के मुंह में खाने का निवाला डालने को सदका बताया है समाज तेज़ी से फैलती हुई बेहयाई को रोकने के लिए ज़रूरी है की निकाह को आम और सादा किया जाये बगैर ढोल बजे बारात और लम्बी दावतों के सिर्फ चंद लोगों की मौजूदगी में मस्नूंन तरीके से निकाह करें ईस से अल्लाह और रसूल खुशनूदी हासिल होगी समाज में इज्जत बड़े गी और गुनाहों से बचेगा और घरेलु ज़िन्दगी में आराम और सकून होगा इस से पूर्व हाफिज अरशद अशरफी ने कुरान की तिलावत से प्रोग्राम को शुरू किया  नात कारी मोहम्मद अहमद ने पढ़ा इस अवसर पर खास तोर से मौजूद रहे कारी मोहम्मद नौशाद करी मोहम्मद याकूब कारी कासिम बरकती सुहैल अहमद मोहम्मद आदिल इकबाल अहमद वगैरा इस पूर्व गरीब नवाज़ हफ्ते का पांचवा प्रोग्राम मदरसा महमूदिया तलाक महल में हुआ !


सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी


कानपुर, समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए सैनिकों के लिए आज सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष श्री रमेश यादव की अध्यक्षता में  शास्त्री चौक बर्रा 5 में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया!श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के चित्र के सामने मोमबत्तियां जलाकर नम आंखों से नमन करते हुए वक्ताओं ने उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री रमेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे आज देश की सीमा सुरक्षित नहीं है देश की सीमाओं पर हमेशा आतंकवादी हमले का साया की आशंका बनी रहती है पता नहीं कब किस जगह से आतंकवादी देश के सैनिकों के अड्डों काफिले पर हमला कर दें हमारे देश का सैनिक अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सीमाओं की आतंकवादियों से रक्षा करता है तब जाकर देश के बड़े-बड़े नेता वह जनता चैन की नींद सोती है

इस अवसर पर अनवर सिंह यादव अंगद सिंह अरविंद सिंह गोरेलाल परशुराम यादव राजेंद्र सिंह यादव सरोज ज्ञानेंद्र सिंह यादव मोहम्मद तबरेज जुनेद सिंह राम सिंह शेषनाथ यादव जितेंद्र सिंह यादव आदि फौजी उपस्थित रहे!

विजय सिंह ने निकाली साइकल यात्रा


कानपुर, समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के नेत्र्तव में महाराजपुर और बिठूर विधानसभा के अंतर्गत किसानो की समस्याओं, बढ़ती महंगायी, बेरोज़गारी, निजीकरण, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को लेके क़रीब 40 किलोमीटर की समाजवादी क्रांति साइकल यात्रा का आयोजन किया गया।ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में क़रीब 300 कार्यकर्ता 50 से अधिक गाँवो से यात्रा निकलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को सहयोग करने की अपील करी।

उन्होंने कहा कि किसानो, मज़दूरों, ग़रीबों के हमदर्द और मसीहा सिर्फ़  अखिलेश यादव  ही हैं और उत्तर प्रदेश का भविस्य सिर्फ़ उन्ही के हाँथो में सुरक्षित है।यात्रा के दौरान ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने साथियों संग प्रसिद्ध कुड़नी हनुमान जी के मंदिर में दर्शन भी किए और 2022 में जीत के लिए प्राथना करी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुलायम सिंह, चौधरी रघुनाथ, सूरजीत यादव, पंकज सविता, तुषार कुशवाह, मिहिर यादव, चौधरी हर्षित, रिशि पाल, शशिकांत, साहिल अली मौजूद रहे।

आयते करीमा का विर्द कर मुल्क की खुशहाली व तरक्की की दुआ हुई


कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हिंदल वली हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के 809वां सालाना उर्स पर हो रहे कार्यक्रमो की कड़ी मे मदरसा रहीमियां मदीनतुल उलूम मे सवा लाख आयते करीमा का विर्द कर दुआ हुई।

हाफिज़ मोहम्मद हसीब ने तिलावते कुरानपाक के साथ प्रोग्राम का आगाज़ किया। उसके बाद शोरा ए कराम ने ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की शान मे मनकबत पेशकर आशिके ख्वाजा को अकीदत व मोहब्बत से लबरेज़ कर दिया "तेरा नाम ख्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले पाक की आल है, मेरा बिगड़ा वक्त सवार दे मेरे ख्वाजा मुझको नवाज़ दे, तेरी एक निगाह की बात है मेरी ज़िंदगी का सवाल है।" नात मनकबत के बाद आयते करीमा का वीरद शुरु हुआ जिसमें मदरसे के बच्चे/उलेमा ए कराम व ग्रुप के मेम्बर शामिल थे।
सवा लाख आयते करीमा का वीरद के बाद दुआ हुई दुआ मे अल्लाह से अपने हबीब के सदके गरीब नवाज़ के सदके मे सारे आलम के मुसलमानों को पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता कर, बुराईयों से बचा, इल्म की दौलत से मालामाल कर। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने ऐ अल्लाह हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन हुसैन, गरीब नवाज़ के सदके व उनके उर्स की बरकत से हमारे मुल्क मे खुशहाली-तरक्की दे, मुल्क मे खुशहाली व दहशतगर्दी का खात्मा कर, हमारे मुल्क के दुशमन नेस्तनाबूद हो, मुल्क की हिफाज़त करने की दुआ की दुआ मे मौजूद सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा।
प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मौलाना मतीउर रहमान, हाफिज़ जिशान रज़ा, अहद अहमद अशरफी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, कलीम अहमद, गुलाम अशरफ लतीफी, गुलज़ार हुसैन, फाज़िल चिश्ती, एजाज़ रशीद, मोहम्मद आरेज़, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद रज़ा बरकाती, फैज़ान खान आदि थे।

गुड फाइडे, ईस्टर पर्व को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

जिलाधिकारी से धार्मिक स्थलो पर माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कार्यवाही की मांग



कानपुर, शहर का क्रिश्चियन (मसीह ) समाज हमेशा से शांतिप्रिय व अपने शहर, प्रदेश व देश की उन्नति में अपनी प्रार्थनाओं और सेवाओं के द्वारा देश व समाज को आगे बढ़ाने में सहयोगी रहा है आगामी 2 अप्रैल को गुडफाइडे है। जिस दिन प्रभु यीशू को क्रूस पर चढ़ाया गया था और 4 अप्रैल की ईस्टर पर्व (पुररूत्थान दिवस) है, उससे पहले 40 तक  अर्थात 17 फरवरी से लैण्ट डेज की प्रार्थनाएं सभी क्रिश्चियनों चर्च के सदस्यों के घरों में रख जाती है जिसमें वे उपवास के साथ अपने देश, शहर व समाज की उन्नति के लिए प्रार्थनाएं करते हैं। लेकिन कुछ समय से असामाजिक, उपद्रवी लोग जब चर्च के सदस्य अपने घरों में प्रार्थना सभाएं करते हैं तो उनकी प्रार्थनाओं में व्यवधान डालकर व्यर्थ आरोपों को लगाकर परेशान करते हैं। पादरी जितेंद्र कि ऐसे उपद्रवी व असामाजिक लोगों को रोका जाये, उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर लगाम लगाई जाये ताकि हम मसीह समाज के लोग अपनी प्रार्थनाओं को शांतिपूर्वक कर सके और अपने पर्वो को मना सकें।
प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जानसन डी.एस. महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय आलविन, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी विक्की लारेन्स, पादरी ए.बी.सिंह, पादरी रवि कुमार, भाई नोएल जार्ज, पादरी अनन्या पानी, पादरी हैरी सिंह, पादरी शिव कुमार मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” का ऑनलाइन किया शुभारंभ

— मेधावियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में मिलेगी सहूलियत

कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निर्बल आय के परिवारों के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील छात्रों के लिये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” का आनलाइन शुभारम्भ किया। जनपद में यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के तत्वाधान में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में यूआईईटी भवन में आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” आज युवाओं को समर्पित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 प्रतिभाओं की धरती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को इस महत्वाकांक्षी योजना के लागू होने से वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।
कहा कि “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” सर्वप्रथम 18 कमिश्नरी मुख्यालय में प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना समग्र रुप से निरन्तर आगे बढ़ती रहेगी। इसमें टेस्ट भी होगें। नये लोगो का जुड़ाव भी होता रहेगा। सरकारी एवं गैर सरकारी सस्थाओं के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर मार्गदर्शन, कुशल प्रबन्धन व तैयारी करायी जायेगी।
योजना के माध्यम से निर्वल आय के परिवारों के बच्चे एवं प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को उचित मार्ग दर्शन के अलावा “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि के लिए निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/आनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छी से अच्छी फैकेल्टी को जोड़कर छात्रों का शिक्षा का स्तर ऊंचा उठायेगी। उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख लोग इस योजना से सीधे जुड़ चुकेे है। 05 लाख से ऊपर बच्चों ने फार्म भरा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के छात्र देश और दुनिया के अन्दर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगें।
कहा कि, छात्र उचित मार्ग दर्शन प्राप्त कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निरन्तर संघर्षशील रहे। सरकार आपकी प्रतिभा को उचित मंच देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हर एक प्रकार की प्रतियागी परीक्षाओं को इस योजना से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से छात्र संसारिक जीवन में भी उत्कर्ष कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र शुरुआती दौर में ही अपने बुनियाद को मजबूत करले। राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये कटिबद्ध है। कहा कि सरकार 04 लाख युवाओं को अब तक नौकरी दे चुकी है। योजना से अच्छे और दक्ष लोग आगे—आगे आकर प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सेवा में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के सर्वागीण विकास का प्रारम्भ है। इस मौके पर उन्होंने कई मण्डलों के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सर्वप्रथम वर्चुअल माध्यम से बाद में जरुरत पड़ने पर फिजिकली दोनों प्रकार की व्यवस्था की जायेगी।
शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन व गुणवत्ता को मिलेंगे नये आयाम
मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” से उ0प्र0 की शिक्षा में गुणात्मक परिर्वतन व शिक्षा की गुणवत्ता को नये आयाम मिलेगें।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्वल आय के परिवारों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, एस0एस0सी0, बैकिंग, बी0एड0, टी0ई0टी0, यू0पी0एस0एस0एस0सी0 तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विधार्थियों को उचित मार्गदर्शन व सहयोग के बारे में सोचा, जो मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति की परिकल्पना है।
कहा कि यह योजना सवेदनशील सरकार का अप्रीतम उदाहरण है। चुनौतियों को अवसर में देखने की योजना है। खासतौर पर संसाधनों की कमी से जुझने वाले निर्वल आय के परिवारों के छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उ0प्र0 की पहचान विश्वस्तर पर उभर कर आयेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना तमाम बेरोजगारों के लिये मील का पत्थर बनेगा। अन्तिम पायेदान पर कमजोर छात्रों को लाभ मिलेगा। आज उ0प्र0 सरकार ने युवाओं को एक सौगात दी है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से छात्रों को पठन पाठन की सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी।
शिक्षा के क्षेत्र में आएगा सकारात्मक परिर्वतन
मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कहा कि “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” यूपी के इतिहास में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिर्वतन आने वाले दिनों में लेकर आयेगी। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में हजारों छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गये हुये थे वह वहा कोरोना काल के चलते फस गये थे और अपने घर नहीं पहुंच पा रहे थे। जिसके चलते परिवहन निगम की हजारों बसे लगाकर कोटा से छात्रों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया।
इसी को दृष्टिगत रखते हुये उ0प्र0 के यशस्वी मुख्यमंत्री ने छात्रों को प्रदेश में ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उचित मार्ग दर्शन एवं निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बनायी जिसके तहत “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” का आनलाइन शुभारम्भ आज मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। यह एक सार्थक और प्रभावशाली योजना है जो छात्रों का उज्जवल भविष्य तय करेगी। छात्रों के जीवन निर्माण की यह योजना एक नयी शुरुआत है।
इस मौके पर विधायक भगवती सागर, सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, एसएसपी/डीआईजी डा0 प्रीतिन्दर सिंह, कुलपति नीलिमा गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, सुधाशुं राय के अलावा संबंधित प्रशासनिक अधिकारीगण एवं चयनित छात्र मौजूद रहें।

खानकाहे हुसैनी में परचम कुशाई की रस्म अदा कर उर्स गरीब नवाज़ का आगाज़


कानपुर 14 फरवरी सुल्तान ए हिंद हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ रह० अलै० के सालाना 809 वां उर्स मुबारक की शुरुआत खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज, कानपुर में हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह पर मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने की दुआ के साथ परचम कुशाई की रस्म अदा की गयी।

सुबह 11.30 बजे हिंद वली इंसानियत मोहब्बत हिंदू मुसलमान की एकता का पैगाम देने वाले हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ रह० अलै० के सालाना 809 वां उर्स मुबारक खानकाहे हुसैनी मे परचम कुशाई की शुरुआत हाफिज़ मोहम्मद मुशीर ने तिलावते कुरान ए पाक से की, अदबो एहतिमाम, अकीदत जोश के साथ परचम मे केवड़ा, इत्र, गुलाब के हार पेशकश परचम को उठाया गया। परचम के लहराते ही अकीदतमंदों के हुज़ूम ने ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारो से पूरा इलाका गूँज गया या मोईन हक़ मोईन परचम कुशाई के दौरान अकीदतमंद पढ़ रहे थे।
परचम कुशाई के बाद सलात ओ सलाम पेश किया गया और दुआ मे मोहम्मदी यूथ गुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने अल्लाह से हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली हसन हुसैन के सदके मे गरीब नवाज़ के उर्स की बरकत से हम सब को सच्चे रास्तें पर चलाने वाला बना दे, हमारे मुल्क सूबे व शहर मे अमन व अमान कायम कर मुल्क में खुशहाली तरक्की दे, हमारे मुल्क को कुदरत के कहर से बचा दुआ मे मौजूद तमाम लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा।
परचम कुशाई मे इखलाक अहमद डेविड,  हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, मोहम्मद मुरसलीन खाँ भोलू, हाफिज़ मोहम्मद मुशीर, हाफिज़ हसीब अहमद, फाज़िल चिश्ती, इस्लाम चिश्ती, हाजी मोहम्मद शाबान, एजाज़ रशीद, हाफिज़ शकील, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद अमान चिश्ती, शारिक वारसी, इरफान अशरफी, मोहम्मद शादाब, अफज़ाल अहमद, बब्लू खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हफीज़, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, फैज़ कुरैशी, सैय्यद अरशद, फिरदौस आलम आदि लोग मौजूद थे।

बज्म कासमी बरकाती के जेरे एहतमाम तज्याती जलसा


कानपुर  - कमलेशवरम गेस्ट हाउस छपेड़ा पुलिया काकादेव  कानपुर नगर  में  बज़्म कासमी बरकाती  कानपुर के जेरे एहतमाम यौमे मुर्शिद ए आज़म हिन्द जन्म दिवस, कादरी सिलसिला के सर्व श्रेष्ठखान काहे बरकातिया मरहरा शरीफ के अहसनुल उल्मा सैय्यद मुस्तफा हैदर हसन रहमतुल्लाह अलैहि रहमा व हज़रत सैय्यद मो,  अफ़ज़ल मियां कादरी बरकाती नूरी रहमतुल्लाह अलैहि रहमा के इसाले सवाब के लिए  जलसा डा निसार अहमद सिद्दीकी बरकाती के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें हज़रत अल्लामा मुफ्ती हनीफ बरकती, मुफ्ती जुनैद मिस्बाही, मौलाना मुस्ताक मुशाहदी, मुफ्ती शाकिब अदीब, मौलाना असगर यारालवी, कारी इसराईल मसूदी, मौलाना शाह आज़म बरकाती, हाफिज शबनूर, व शायरे इस्लाम कलीम दानिश,   यूसुफ रजा, कारी कलीम नूरी, मौलाना आफताब आलम, मौलाना फुरकान कादरी, मौलाना शमसेर, मौलाना मुबीन मुशाहदी, शहर के  तमाम उलमा ए इकराम व शौअरा ए  इस्लाम शामिल हुए। मुफ्ती हनीफ बरकती ने खिताब करते हुए कहा कि बुजुर्गो की बारगाह में अकीदत पेश करने का सही तरीका है कि उनकी तालीम पर अमल करना और गरीबों की मदद करना और अपने बच्चों को अच्छी तलीम हासिल करना, और मुफ्ती जुनैद मिस्बाही ने कहा कि अफ़ज़ल मियां आई पी एस, होने के बाद भी जरूरत मंद और गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा तलाश किया करते थे। इस मौके पर मुख्य रूप से अतीक अहमद बरकाती, हाजी शमीम बरकाती, डा शैलेन्द्र दीक्षित, डा निसार अहमद सिद्दीकी बरकाती, इमरान खान एडवोकेट, हाजी नादिर अली, जाकिर अली बरकाती, मो आसिफ, आदि लोग मौजूद रहे।


प्रसपा ने फूंका महंगाई व बेरोजगारी का पुतला


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में कोका कोला चौराहे पर   महंगाई व बेरोजगारी  का पुतला फूंका गया पुतला फूंकने के दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जीडीपी व बैंक मुसीबत में है महंगाई व बेरोजगारी इतनी ज्यादा कभी नहीं थी आम जनमानस का मनोबल टूट रहा है सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है और सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने अपनी जन विरोधी नीतियों के कारण सबका विनाश कर दिया है जहां एक तरफ करो ना वायरस की चपेट में आने से पहले ही देश के कई सेक्टर आर्थिक दबाव में थे वही दूसरी तरफ लगातार गैस पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोतरी से आम जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल साबित हुई। पुतला फूंकने के दौरान   महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे का हाथ भी झुलस गया। पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे  के साथ हेमलता शुक्ला, हरि कुशवाह, ज्ञानेंद्र यादव, सुनील  बाजपेयी ,हाजी अयूब आलम,  प्रभात गहरवार, पंकज बाथम , ऋषभ वाजपेई , अहमद रफी, राम खिलावन चौरसिया, किसलय दीक्षित, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


व्यापारी चौपाल में भाजपा व बजट को बताया धोखा


कानपुर ग्रामीण, समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण द्वारा पनकी में आयोजित छोटे दुकानदार,ठेले,रेहड़ी व्यापारियों की चौपाल में वक्ताओं ने केंद्रीय बजट 2021 को जनविरोधी,निराशाजनक व उदासीनता उत्पन्न करने वाला बताते हुए पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस मूल्यवृद्धि, महंगाई,चौपट व्यापार आदि के लिए भाजपा की गलत नीतियों को उत्तरदायी बताया।समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार द्वारा आयोजित व्यापारी चौपाल में व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।चौपाल की अध्यक्षता सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव द्वारा की गई।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व सपा अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कई लोगों को सपा की सदस्यता भी दिलाई।इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज भाजपा की गलत नीतियों की वजह से ग्रामीण अंचल में व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है।नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन की सबसे बड़ी मार तो ग्रामीण क्षेत्र के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों व फैक्ट्री मालिकों पर पड़ी।लौकडाउन के बाद पहले बजट में छोटे व्यापारियों ने बहुत सी राहतों की उम्मीद लगाए रखी थी पर संवेदनहीन भाजपा सरकार ने किसी भी राहत पर विचार नहीं किया।पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग हर कोई कर रहा है पर सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए निर्णय नहीं ले रही।प्रदेश सचिव व्यापार सभा संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापार बचाने के लिए अखिलेश सरकार ही एकमात्र विकल्प है।अध्यक्षता कर रहे सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा की ग्रामीण के हर कस्बे,हर बाजार,हर मंडी में छोटा व्यापारी जीवनयापन के लिए परेशान है।व्यापार चल नहीं रहा और किसान परेशान हैं जिसकी वजह से बेरोजगारी की भयंकर समस्या खड़ी है।समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की भाजपा की संवेदनहीनता का ही नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं।सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, विनय कुमार,मो इमामुद्दीन,शेषनाथ यादव, नितिन सिंह,बीआर विश्वकर्मा, मेराज खा, छोटू खा,अम्बुज राय आदि थे।


वाईएमपी जॉब सलूशन का उदघाटन


कानपुर, वाईएमपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी ने किया।युवा मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय सचिव मो इमरान अंसारी  ने कहा कि 85% वंचित बहुजन समाज के शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य युवा मुस्लिम परिषद वाई एमपी जॉब सलूशन  का शुभारंभ किया है ताकि बहुजन समाज निर्माण में अपनी निभा सके और शिक्षित नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर सड़कों पर ना घूमें।

 युवा मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय महासचिव साजिद हुसैन आज़मी ने बताया कि मुहिम के लिए कोई भी शुल्क दे नहीं है या निशुल्क है। वाई एमपी  अपनी कोशिश पर सभी संस्थानों एवं इंटरनेशनल कंपनियों में अपने रिसोर्सेस के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान करने की मुहिम चला रही है ।युवा मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार सेमानते हैं कि जिस तरीके से केंद्र सरकार अपनी सरकारी संस्थानों को निजी हाथों को सौंप रही है हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि प्राइवेट कंपनी में भी वंचित बहुजन समाज के नौजवानों को आरक्षण प्रदान किया जाए ताकि संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके क्योंकि उनकी सोच और विचारधारा के अनुसार भारत को मजबूत करने के लिए इस कमजोर वर्ग का साथ जरूरी है।इस अवसर पर इस अवसर पर  मो इमरान अंसारी ( राष्ट्रीय सचिव), शोएब अहमद प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, फहीम मेवाती,  राम, अनिकेत, जावेद, हसीन, असफाक ,इसरार , आशिक, नदीम आदि लोग उपस्थित रहे ।

ख्वाजा गरीब नवाज लोकतंत्र पर विश्वास रखते थे यह बात आपकी शिक्षा से जगजाहिर है: मौलाना मेहताब आलम कादरी


कानपुर, हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती हसन सजरी रहमतुल्लाह अलैह नबी  ए अहमद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की विशेषताओं सन 1190ई0 भारत की रियासत राजस्थान के अजमेर नगर में आए आप लोगतंत्र पर विश्वास रखते थे आपके किरदार व अमल से लोकतंत्र का अर्थ और उसकी रक्षा का मान आपकी शिक्षा से खूब अच्छी तरह उजागर होता है आज भी आपका रोजा बिना किसी भेदभाव के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ लोकतंत्रता का संदेश दे रहा है मगर कुछ शरारती तत्व जो लोकतंत्र का राग तो अलापते है परंतु दूसरों की आस्था को ठेस पहुंचा कर दिलों को तोड़ने का मौका नहीं दबाते ऐसे व्यक्तियों को आपकी शिक्षा से  सीख लेनी चाहिए उक्त विचार इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के तत्वधान में आयोजित गरीब नवाज सप्ताह के शानदार जलसे से मोहल्ला हीरामन का पुरवा  मदरसा अहले सुन्नत गुलशने रजा के शहरी अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद महताब आलम कादरी मिस्बाही ने व्यक्त किए मौलाना ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला चलते फिरते मुकम्मल इस्लाम थे आप जहां कहीं भी पधारे वहां इस्लाम की रोशनी फैल जाति। अपनी बगैर किसी भेदभाव से प्यार व मोहब्बत को बांटा बुराइयों से रोकने को कहा मानवता बड़ों का आदर छोटू पर दया मां बहन बहू बेटियों के साथ अच्छा व्यवहार और उनकी इज्जत व इस्मत की रक्षा और इंसानियत का पाठ पढ़ाते अपने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया। जलसे की शुरुआत कुराने पाक की तिलावत से कारी मोहम्मद आसिफ ने किया। जलसे की अध्यक्षता मौलाना सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी और संचालन शब्बीर अंसारी ने किया। प्रमुख रूप से मौलाना मोहम्मद उमर कादरी मौलाना मिनहाजुद्दीन अशरफी , हाफिज नियाज अशरफी शोएब मिस्बाही, जुनेद बरकाती मौलाना गुलाम हसन मौलाना मतीन उर रहमान मास्टर इकबाल नूरी हशमत अली रईस खान नासिर खान आदि लोग मौजूद रहे।


पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शास्त्री चौक बर्रा 5 में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कानपुर 14 फरवरी समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए सैनिकों के लिए आज सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष श्री रमेश यादव की अध्यक्षता में  शास्त्री चौक बर्रा 5 में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के चित्र के सामने मोमबत्तियां जलाकर नम आंखों से नमन करते हुए वक्ताओं ने उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री रमेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे आज देश की सीमा सुरक्षित नहीं है देश की सीमाओं पर हमेशा आतंकवादी हमले का साया की आशंका बनी रहती है पता नहीं कब किस जगह से आतंकवादी देश के सैनिकों के अड्डों काफिले पर हमला कर दें हमारे देश का सैनिक अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सीमाओं की आतंकवादियों से रक्षा करता है तब जाकर देश के बड़े-बड़े नेता वह जनता चैन की नींद सोती है
इस अवसर पर अनवर सिंह यादव अंगद सिंह अरविंद सिंह गोरेलाल परशुराम यादव राजेंद्र सिंह यादव सरोज ज्ञानेंद्र सिंह यादव मोहम्मद तबरेज जुनेद सिंह राम सिंह शेषनाथ यादव जितेंद्र सिंह यादव आदि फौजी उपस्थित रहे
प्रमाणित रमेश यादव अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर

पुलवामा के शहीदों की स्मृति में हयात जफर हाशमी का 45 वां रक्तदान

कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन एवं ह्युमन कांइड वेल्फेयर के संयुक्त तत्वावधान में परेड स्थित आईएमए ब्लड बैंक मे पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान महादान एक यूनिट तीन जिन्दगियों को बचाता है।
एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने पुलवामा के शहीदों को याद कर उनके चरणों में आज 45 वीं बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि रक्तदान से अच्छा एहसास होता है और दिल को सुकून मिलता है क्योंकि एक रक्त कई जिन्दगियों को बचाने के काम आता है आज के शिविर में 33 युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया रक्तदाताओ मे हयात ज़फर हाशमी, जावेद मोहम्मद खान, आदिल कुरैशी, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, शारिक सिद्दीकी, बिलाल बेग, फैसल बेग, आशीष, एहसान निजामी सहित 33 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा अबुल हसन, डॉ शकील, मोहम्मद आसिफ कादरी, अयाज़ काज़ी, मोहम्मद ईशान, शहनावाज़ अन्सारी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।

पंचायत चुनाव के लिये डीपीआरओ ने जारी की आरक्षण तालिका

कानपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के साथ प्रधान पद के लिए भी कानपुर में आरक्षण की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। कुल 590 पंचायतों में इस बार 141  पर अनुसूचित और 156 पर पिछड़ा वर्ग के दावेदार उतरेंगे। 97 पर महिला और अनारक्षित शेष 196 सीटों पर सामान्य वर्ग के लोग दावेदारी पेश करेंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी कमल किशोर के मुताबिक 201 ग्राम पंचायतों को महिला प्रधान मिलना तय है। इन ग्राम पंचायतों में से 49 में अनुसूचित जाति, 55 में पिछड़ा वर्ग और शेष 97 का प्रतिनिधित्व सामान्य वर्ग की महिलाएं करेंगी। अनुसूचित जनजाति के लिए जिले में एक भी ग्राम पंचायत आरक्षित नहीं की गई है। नई आरक्षण नीति के बाद सबसे ज्यादा 26-26 महिला प्रधान घाटमपुर और भीतरगांव में होंगी। जबकि सबसे कम 9 ककवन ब्लॉक में कल्याणपुर में 17 बिधनू में 20, सरसौल में 21, बिल्हौर में 23, शिवराजपुर में 22, चौबेपुर में 20 और पतारा में 17 महिला प्रधान होंगी। पिछले आरक्षण की बात करें तो उसमें इस बार जरा सा फेरबदल किया गया है। पतारा ब्लॉक की अनुसूचित महिला की एक सीट को कम करके उसे सामान्य महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। 24 को चलेगा पता, कौन सीट आरक्षित कौन सामान्य आरक्षण संबंधी घोषणा होने के बाद से नए पुराने सभी दावेदार अपनी ग्राम पंचायतों की स्थिति जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी जुबान पर एक ही सवाल है कि ग्राम पंचायत आरक्षित रहेगी या सामान्य। घोषणा का इंतजार जितना बढ़ता जा रहा हैं, दावेदारों की धड़कनें उतनी ही तेज होती जा रही हैं। ऐसे में जिला पंचायत राज अधिकारी ने 24 फरवरी को ग्राम पंचायतवार आरक्षण की घोषणा करने की बात कही है। आरक्षण को लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो गई हैं।

पुलवामा में शहीद जवानोंं को दी गयी श्रंद्धाजलि।

कानपुर। दो साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले शहीद हुए में सीआरपीएफ के जवानों को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी महानगर उत्तर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत मां के सपूत वीर शहीदों को दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया। सभी जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पंक्ति बंद खड़े होकर मौन रखा व पुलवामा के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने मिलकर नारे लगाए वीर शहीद अमर रहे वीर शहीद अमर रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों का बलिदान खाली नहीं जाएगा, हमारा देश भारत मां के वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा, उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों पर जिस तरह से कायराना हमले होते हैं उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है, उन्होंने कहा कि हमारी सेना के पराक्रमी जवानों ने हर एक हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि हमारे सैनिक हमारे देश की आन-बान और शान हैं। वे हमारे दिलों में जिंदा हैं। हमें उन पर गर्व है, हम माटी के इन लालों को शत शत नमन करते हैं। बैठक के दौरान आज ही के दिन जन्मी सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए सभी ने मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। पार्टी कार्यालय में संतोष शुक्ला, जितेंद्र विश्वकर्मा, अवधेश सोनकर, आशा पाल, जन्मेजय सिंह, सत्यम गुप्ता, धर्म प्रकाश गुप्ता, अनुपम मिश्रा, रंजीत भदौरिया, ऋषि गुप्ता, सुनील जायसवाल, धीरज बालवीर, रोहित साहू आदि ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने हिन्दुस्तान मे शम-ए-इस्लाम को रोशन किया:मौलाना उमर क़ादरी

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जशने ग़रीब नवाज़ का पहला जलसा चमनगंज मे हुआ


कानपुर:सर ज़मीने हिन्द में हज़ारों बरस से माबूदाने बातिल की इबादत हो रही थी, इस ज़मीन की फज़ाओं ने नामे ख़ुदा व रसूल की बरकतों से अपनी समाअत को बहरा वर ना किया था, यहाँ ज़ुल्म, हक़ तल्फी, क़त्ल व ग़ारत गरी को इज़्ज़त और शौकत तसव्वुर किया जाता था

सुल्तानुल हिन्द सरकार ग़रीब नवाज़ ने नबी करीम सल्लललाहु अलैहे वसल्लम के हुक्म पर इस मुल्क मे तशरीफ लाकर इस ज़मीन को जन्नत का निशाँ बनाया
 इन ख्यालात का इज़हार तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम चमनगंज प्लाट नं 1 मे हुए जशने ग़रीब नवाज़ के जलसे से तन्ज़ीम के तर्जुमान मौलाना मोहम्मद उमर क़ादरी ने किया तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की सदारत मे हुए जलसे को मौलाना ने आगे कहा कि ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने  बातिल परस्ती का किला ढाकर ज़र्रे ज़र्रे को मअरिफते आगाह व हक़ शनास बना दिया, शजरे इस्लाम का बीज बोने के लिये आपको काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, आप और आपके मुरीदीन की मुख़्तसर जमाअत के सिवा सारे दयारे हिन्द में बातिल परस्तों का शोर व ग़ल्बा था, इस अजनबी माहौल में आपने मुख़ालिफत की हवाओं से जब्ले इस्तिक़ामत बन कर मुक़ाब्ला किया आज के पुर फितन दौर में तालीमाते इस्लामिया आम करने और इशाअते दीन के लिये नसीहत का उस्लूब अपनाने की ज़रूरत है, क्यूँकि इस्लाम का पैग़ाम बाहिमी मोहब्बत व उल्फत का फरोग़ और अमन व सलामती की इशाअत है, हमें अस्लाफे अहले सुन्नत के तब्लीग़ी उस्लूब को अपनाना चाहिये, ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ जिन्होंने हिन्दुस्तान में शमए इस्लाम को रौशन किया और इस्लाम के पैग़ाम को आम किया जब हिन्दुस्तान तशरीफ लाए तो अपने साथ लश्करे ज़र्रार, तीर व तलवार लेकर नहीं आए बल्कि अख़्लाक़े अहमदे मुख़्तार अलैहिस्सलाम बुलन्द किरदार और इस्लामी इक़दार लेकर आए आज जो जुल्मो सितम हो रहे हैं दिल्ली की मसाजिदों दरगाह पर जिन दंगाईयों ने नुकसान पहुँचाया है कुरान की बेहुरमती की हमारी माँ बहनो भाईयो के साथ जुल्म किया है उन ज़ालिमो को अल्लाह माफ नही करेगा जल्द ही मजलूमो के साथ अल्लाह इंसाफ करेगा इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते क़ुरआन पाक से हाफिज़ मोहम्मद शादाब ने किया और कारी आदिल रज़ा अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद आमिर ने नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद शीरनी तक़सीम हुई इस मौक़े पर हाफिज़ इरफान रज़ा क़ादरी,हाफिज़ सक़लैन,हाफिज़ हमज़ा,हाफिज़ मोहम्मद फैसल,मोहम्मद रफी,मोहम्मद नेहाल,अब्दुल माबूद,मोहम्मद इरफान आदि लोग मौजूद थे!

सरोजिनी नायडू के चित्र पर माल्यार्पण कर आशा सिंह ने मनाया महिला दिवस


कानपुर, सपा ग्रामीण महिला अध्यक्ष आशा सिंह के नेतृत्व में सपा ग्रामीण पार्टी कार्यालय के नीचे सरोजिनी नायडू के जन्मदिन पर भारी संख्या में महिलाओं के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण किया! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार सपा ग्रामीण महिला सभा अध्यक्ष आशा सिंह ने राष्ट्रीय महिला दिवस घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया! आशा सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार केवल गरीब महिलाओं का शोषण कर रही है योजनाओं के नाम पर केवल काजी कार्रवाई हो रही है महिलाएं असुरक्षित हैं, पेंशन की समस्या बढ़ती महंगाई की समस्या ने घर का चूल्हा चौका सत्यानाश कर दिया है! बैंकों में धक्के ब्याज दर से घरेलू बचत को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है और राजनीति में महिलाओं की अपेक्षा चिंताजनक है वही अखिलेश सरकार में महिलाओं के लिए महिला हेल्पलाइन 181 और 1090 की व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार महिलाओं के  हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। इस अवसर पर सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटियार, राष्ट्रीय महासचिव शिक्षक सभा कुलदीप यादव, मुमताज अहमद, महिला ग्रामीण अध्यक्ष आशा सिंह, महासचिव गायत्री देवी, रीता बहादुर सिंह, अरुण तोमर अपर्णा जैन अर्चना रावल सोमवती शंखवार, मंजू सचान, शाकीला बानो, तारा देवी अनुसूया गुप्ता उषा देवी नीलम प्रशांत सोनी शुक्ला गुड्डन, आदि महिलाएं मौजूद रही!


मूल्यवृद्धि के विरुद्ध दोपहिया वाहन व सिलिंडर को श्रद्धांजलि


कानपुर,लगतार  पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की मूल्यवृध्दि से आक्रोशित समाजवादियों ने जाजमऊ में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को श्रद्धांजलि देकर भाजपा सरकार में मिली कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विरोध जताया।समाजवादियों ने व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को माला,अगरबत्ती,आदि चढ़ाकर कहा कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल और गैस भी इतना महंगी हो जाएगी तो फिर दोपहिया वाहन और गैस की क्या ज़रूरत रह जाएगी।

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है। समाजवादियों ने श्रद्धाजंलि देकर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ,गैस मूल्यवृद्धि वापस लो,महंगाई की मार मत मारो के नारे भी लगाए।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस विरोध के माध्यम से भाजपा सरकार की संवेदनहीनता व विफलता को उजागर कर रहे हैं और सरकार के कानों तक आवाज़ पहुंचा रहे हैं कि जनता त्राहि त्राहि कर रही है।वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता शुभ गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में आज एक तरफ जहां  व्यापारी, दुकानदार, किसान, मज़दूर,नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर साबित कर रही है कि उसको जनता की आम ज़रूरतों से कोई लेना देना नहीं है।जब  अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम पहुंच गई हैं तब भी मोदी सरकार ने देश की 130 करोड़ जनता को कीमतों में कोई राहत नहीं दी है।हमसब की मांग है की केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापस लेकर तत्काल अपने वन नेशन वन टैक्स के वादेअनुसार पेट्रोल डीजल गैस को जीएसटी में लाकर अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही पेट्रोल डीजल गैस बेचे।मुख्य रूप से राजन कनौजिया, डॉ अरुण सविता,अनिल सिंह, राकेश बी डी सी, फरहान अहमद,राजीव सिंह,सुरेश निषाद आदि उपस्थित रहे।

यूनाइटेड फोरम के आवाहन पर स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों में 15 व 16 मार्च को हड़ताल


कानपुर, एआईबीईए से संबंधित स्टेट बैंक आफ इंडिया एम्पलाइज यूनियन लखनऊ सर्किल  की एक बैठक  कानपुर गोविंद नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में ओपन हुई! बैठक के दौरान एआईबीईए के पदाधिकारी यूपीबीईयू कानपुर के मंत्री व प्रदेश के कार्यवाहक जर्नल महामंत्री रजनीश गुप्ता के केंद्र सरकार द्वारा बजट में आईडीबीआई व दो अन्य सरकारी बैंकों के निजीकरण करने के उचित पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश में दूर-दराज तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने हेतु शाखाओं व कर्मचारियों की आवश्यकता है तब यह सरकार पब्लिक सेंटर बैंकों का विलय व निजी करने करने पर क्यों तुली है उन्होंने बताया कि वर्ष 1969 के पूर्व केवल प्राइवेट बैंक ही हुआ करती थी जो अपने हितों को ध्यान में रखकर सीमित क्षेत्रों में कार्य करती थी एवं जनता से मनमाने ब्याज वसूल लेती थी इससे छुटकारा दिलाने के लिए इनका राष्ट्रीयकरण किया गया जिससे वर्तमान सरकारी बैंकों दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाई एवं जनता का धन सुरक्षित रखने के साथ-साथ देश के विकास में भी सहभागी है सुधीर सोनकर ने कहा कि पिछले दो दशक से दर्जनों प्राइवेट बैंक फेल हुए और जनता परेशान होती रही जिन्हें या तो बंद करना पड़ा या इन्हीं सरकारी बैंकों में विलय करना पड़ा फिर भी सरकार पता नहीं क्यों सरकारी बैंकों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है।

इसी विरोध में यूएफबी यू के आवाहन पर विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में 15,16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पूरे देश में होगी। बैठक के दौरान रजनीश गुप्ता सुधीर सोनकर मनोज तिवारी रामेंद्र सहाय विजेंद्र सिंह आरके निर्मल वरुण विनीत देवनारायण आदि लोग मौजूद रहे।