कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा रोटरी क्लब कानपुर और के साथ मिलकर स्थानीय सीपीसी माल गोदाम गेट नंबर 2 के पास ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यरत लेबर व उनके परिजनों हेतु निशुल्क दृष्टि परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन मंडल अध्यक्ष मनोनीत रो विवेक गर्ग ने किया।
उद्घाटन करते हुए रो विवेक गर्ग ने रोटरी कार्यों को समाज के प्रति समर्पित दायित्व की पूर्ति बताया इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम लोगों सहित रोटरी क्लब शौर्य के रो अमिताभ गुप्ता मयंक राय इनके डावल श्री वाजपेई सहित रोटरी क्लब कानपुर रैली हटके अध्यक्ष अनुराग पांडे सचिव प्रीति बग्गा ऋचा अग्रवाल अमित अग्रवाल शुभम उमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे शिविर का संयोजन रोज सुरेंद्र जायसवाल ने किया जबकि शिविर का संचालन पूर्व अध्यक्ष रोशनी दीक्षित ने किया।
No comments:
Post a Comment