पुलवामा में शहीद जवानोंं को दी गयी श्रंद्धाजलि।

कानपुर। दो साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले शहीद हुए में सीआरपीएफ के जवानों को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी महानगर उत्तर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत मां के सपूत वीर शहीदों को दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया। सभी जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पंक्ति बंद खड़े होकर मौन रखा व पुलवामा के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने मिलकर नारे लगाए वीर शहीद अमर रहे वीर शहीद अमर रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों का बलिदान खाली नहीं जाएगा, हमारा देश भारत मां के वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा, उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों पर जिस तरह से कायराना हमले होते हैं उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है, उन्होंने कहा कि हमारी सेना के पराक्रमी जवानों ने हर एक हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि हमारे सैनिक हमारे देश की आन-बान और शान हैं। वे हमारे दिलों में जिंदा हैं। हमें उन पर गर्व है, हम माटी के इन लालों को शत शत नमन करते हैं। बैठक के दौरान आज ही के दिन जन्मी सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए सभी ने मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। पार्टी कार्यालय में संतोष शुक्ला, जितेंद्र विश्वकर्मा, अवधेश सोनकर, आशा पाल, जन्मेजय सिंह, सत्यम गुप्ता, धर्म प्रकाश गुप्ता, अनुपम मिश्रा, रंजीत भदौरिया, ऋषि गुप्ता, सुनील जायसवाल, धीरज बालवीर, रोहित साहू आदि ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

No comments:

Post a Comment