मुल्क से मोहब्बत भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ सर्वधर्म चादर अजमेर रवाना


कानपुर 16 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे कशफी, बिरहाना रोड से मुल्क से मोहब्बत भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ अजमेर शरीफ सर्वधर्म चादर भेजी व दुआ की।

खानकाहे कशफी मे गरीब नवाज़ मे आस्था रखने वालो में खुशी थी कि हिंद वली के दरबार मे जाने वाली चादर मे शामिल होने का उन्हें मौका मिला। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड खानकाह मे रखी चादर को बाहर लाये जिसका गरीब नवाज़ के चाहने वाले इंतज़ार कर रहे थे चादर आते ही ख्वाजा के दीवानो ने इत्र लगा आँखों से लगाकर सरो पर रखा ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो की गूँज पूरे खानकाह में फैल गयी। गरीब नवाज़ के दरबार मे लगभग 37 वर्षों से लगातार मुल्क मे अमन भाईचारे की चादर भेजी जा रही है।

खानकाह पर नज़र व सलातों सलाम के बाद दुआ हुई दुआ में मुल्क, सूबे व शहर मे यकजहती सदभाव-एकता कायम रहने, बुराइयों से बचने, ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए हुए रास्तों पर चलने, गरीबों की मदद का जज़्बा अता करने, पड़ोसी का हक अदा करने, सभी मज़हबों की इज़्ज़त करने की दुआ की।

दुआ के बाद वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल आज जो मोहम्मदी यूथ ग्रुप की चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी। गणेश शंकर विद्यार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी कानपुर से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता है।

चादर व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अबुल हाशिम कशफी, हाफिज़ मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद अलीमुद्दीन, आसिफ इकबाल, मम्नून कश्फी, हारुन रशीद, मोहम्मद अहद, मोहम्मद अनस, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैज़ी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, फाज़िल चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, समद चिश्ती, मोहतशिम नारवी, मोहम्मद अतीक, अली हम्माद, फैज़ मोहम्मद, ज़फर आदिल, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment