पुलवामा के शहीदों की स्मृति में हयात जफर हाशमी का 45 वां रक्तदान

कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन एवं ह्युमन कांइड वेल्फेयर के संयुक्त तत्वावधान में परेड स्थित आईएमए ब्लड बैंक मे पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान महादान एक यूनिट तीन जिन्दगियों को बचाता है।
एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने पुलवामा के शहीदों को याद कर उनके चरणों में आज 45 वीं बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि रक्तदान से अच्छा एहसास होता है और दिल को सुकून मिलता है क्योंकि एक रक्त कई जिन्दगियों को बचाने के काम आता है आज के शिविर में 33 युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया रक्तदाताओ मे हयात ज़फर हाशमी, जावेद मोहम्मद खान, आदिल कुरैशी, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, शारिक सिद्दीकी, बिलाल बेग, फैसल बेग, आशीष, एहसान निजामी सहित 33 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा अबुल हसन, डॉ शकील, मोहम्मद आसिफ कादरी, अयाज़ काज़ी, मोहम्मद ईशान, शहनावाज़ अन्सारी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment