वाईएमपी जॉब सलूशन का उदघाटन


कानपुर, वाईएमपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी ने किया।युवा मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय सचिव मो इमरान अंसारी  ने कहा कि 85% वंचित बहुजन समाज के शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य युवा मुस्लिम परिषद वाई एमपी जॉब सलूशन  का शुभारंभ किया है ताकि बहुजन समाज निर्माण में अपनी निभा सके और शिक्षित नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर सड़कों पर ना घूमें।

 युवा मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय महासचिव साजिद हुसैन आज़मी ने बताया कि मुहिम के लिए कोई भी शुल्क दे नहीं है या निशुल्क है। वाई एमपी  अपनी कोशिश पर सभी संस्थानों एवं इंटरनेशनल कंपनियों में अपने रिसोर्सेस के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान करने की मुहिम चला रही है ।युवा मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुहैल चौधरी ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार सेमानते हैं कि जिस तरीके से केंद्र सरकार अपनी सरकारी संस्थानों को निजी हाथों को सौंप रही है हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि प्राइवेट कंपनी में भी वंचित बहुजन समाज के नौजवानों को आरक्षण प्रदान किया जाए ताकि संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके क्योंकि उनकी सोच और विचारधारा के अनुसार भारत को मजबूत करने के लिए इस कमजोर वर्ग का साथ जरूरी है।इस अवसर पर इस अवसर पर  मो इमरान अंसारी ( राष्ट्रीय सचिव), शोएब अहमद प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, फहीम मेवाती,  राम, अनिकेत, जावेद, हसीन, असफाक ,इसरार , आशिक, नदीम आदि लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment