यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस की बैठक सम्पन्न हुई


कानपुर,एल.एल.जे.एम. मेथोडिस्ट चर्च  सिविल लाइन्स कानपुर में रेव्ह. जे.जे. आलिवर की अध्यक्षता में यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस की बैठक सम्पन्न हुई जिसका संचालन पादरी डायमण्ड यूसुफ ने किया। इस बैठक में कैथोलिक, प्रोटेस्टियन, पैण्टीकोस्टल व अन्य सभी अधिकांश चर्च के पादरियों व चर्च सहयोगियों ने उपस्थित होकर कल से प्रारम्भ हो रहे मसीह समाज के 40 दिवसीय पवित्र उपवास प्रार्थना सभा के आयोजन व आगामी 4 अप्रैल को होने वाली ईस्टर डान सर्विस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। पादरी डायमण्ड यूसुफ ने बताया कि पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक व पर्व आयोजन पर रोक थी परन्तु इस वर्ष दशकों पूर्व स्थापित मसीह संस्कृति को विशाल एतिहासिक स्वरूप में आयोजित किया जाना तय पाया गया है। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर में आयोजित ईस्टर डान सर्विस सम्पूर्ण उत्तर भारत में प्रदर्शित है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस आफ कानपुर चुन्नीगंज स्थित क्रिश्चियन ग्रेवयार्ड में डान सर्विस का आयोजन करेगा उन्होंने बताया कि वैसे तो ईस्टर डान सर्विस देश के विभिन्न राज्यों में ग्रेवयार्ड में ही होती है क्योंकि ईस्टर डान सर्विस प्रभू यीशू मसीह के पुनरूत्थान में की जाती है। इसलिये इसका आयोजन विभिन्न राज्यों में कब्रिस्तान में ही किया जाता है। इसी के मद्देनजर इस वर्ष ईस्टर डान सर्विस को विशाल ऐतिहासिक स्वरूप में आयोजित करना यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस कानपुर का मुख्य उद्देश्य रहेगा।प्रमुख रूप से मौजूद पादरी माइकल पतरस, पा० अनिल वाली, पा० विल्सन विक्टर, पा० हनी क्लाडियस, पा0 जॉनी स्टीफेन पा० सैमसन सिंह, मनोज मकार्टिस, पा० संदीप सोलोमन, संजीव साइलस, पा० सुधीर देव, पा० न्यूटन जेकब, डा० पैट्रिक एम.लाल, सुशील चार्ल्स, ए.के. एन्थोनी, पा० दीपक मौरिस, मोनिका विलियम, कनकलता लाल, सुजाता सिंह, सविता रमन गुप्ता, पा0 अमरजीत सिंह, पास्टर मनोज कुमार, पा० संदीप विलियम, पा० सैमुअल सरकार आदि लोग मौजद थे।


No comments:

Post a Comment