गुड फाइडे, ईस्टर पर्व को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

जिलाधिकारी से धार्मिक स्थलो पर माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कार्यवाही की मांग



कानपुर, शहर का क्रिश्चियन (मसीह ) समाज हमेशा से शांतिप्रिय व अपने शहर, प्रदेश व देश की उन्नति में अपनी प्रार्थनाओं और सेवाओं के द्वारा देश व समाज को आगे बढ़ाने में सहयोगी रहा है आगामी 2 अप्रैल को गुडफाइडे है। जिस दिन प्रभु यीशू को क्रूस पर चढ़ाया गया था और 4 अप्रैल की ईस्टर पर्व (पुररूत्थान दिवस) है, उससे पहले 40 तक  अर्थात 17 फरवरी से लैण्ट डेज की प्रार्थनाएं सभी क्रिश्चियनों चर्च के सदस्यों के घरों में रख जाती है जिसमें वे उपवास के साथ अपने देश, शहर व समाज की उन्नति के लिए प्रार्थनाएं करते हैं। लेकिन कुछ समय से असामाजिक, उपद्रवी लोग जब चर्च के सदस्य अपने घरों में प्रार्थना सभाएं करते हैं तो उनकी प्रार्थनाओं में व्यवधान डालकर व्यर्थ आरोपों को लगाकर परेशान करते हैं। पादरी जितेंद्र कि ऐसे उपद्रवी व असामाजिक लोगों को रोका जाये, उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर लगाम लगाई जाये ताकि हम मसीह समाज के लोग अपनी प्रार्थनाओं को शांतिपूर्वक कर सके और अपने पर्वो को मना सकें।
प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जानसन डी.एस. महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय आलविन, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी विक्की लारेन्स, पादरी ए.बी.सिंह, पादरी रवि कुमार, भाई नोएल जार्ज, पादरी अनन्या पानी, पादरी हैरी सिंह, पादरी शिव कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment