ब्लॉक घाटमपुर स्वैच्छिक संस्था अर्पित ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान में सांझा प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के स्टाफ के साथ बैठक का आयोजन


आज दिनांक  5/3/22 को ब्लॉक घाटमपुर स्वैच्छिक संस्था अर्पित ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान में सांझा प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के स्टाफ के साथ बैठक का आयोजन किया जिसमें संस्था प्रमुख व उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें सांझा प्रयास से ट्रेनिंग  एंड रिसर्च ऑफिसर सुषमा शुक्ला ने साझा प्रयास के उद्देश्य और नेटवर्क के विषय में बताया कि साथी एमटीपी एक्ट में हुए संशोधन पर भी चर्चा की और हम आपके सहयोग से लोगों तक यह सुरक्षित गर्व समापन की जानकारी पहुंचाना चाह रहे हैं जो कि आज भी लोगों में इस जानकारी का अभाव है कि सुरक्षित गर्व समापन कानूनन वैध है जो कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जा कर यह सेवा निशुल्क ली जा सकती है साथ ही बताया कि असुरक्षित गर्भपात महिला की जान का खतरा बढ़ा सकती है सुरक्षित गर्व समापन 24 सप्ताह तक कानूनन वैध है और किन किन परिस्थितियों में गर्भ समापन कराया जा सकता है   1.गर्भनिरोधक साधनों के विफल हो जाने पर .2. जबरन या बलात्कार द्वारा गर्भ ठहरने पर होने वाले शिशु में गंभीर जन्मजात विकृति होने की संभावना पर 4. मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर छत की संभावना या गर्भवती को जान का खतरा होने पर गर्भपात कराया जा सकता है साथ ही यह भी बताया कि सुरक्षित गर्भपात कब ,कहां, कैसे ,कराया जा सकता है साथ ही संस्था प्रमुख शिवपाल जी ने बताया कि हमारे संस्था में हमारा स्टाफ बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है साथ ही उन्होंने अपने संस्था में कई महिलाओं पर चल रहे कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया हम महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड बनाने का भी कार्य कर रहे हैं साथ ही उन्हीं से यह कार्य करा कर उन्हें रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं और उन्हीं के द्वारा इसकी बिक्री भी कराई जा रही है जिससे वह रोजगार भी मिले और जागरूक भी हो सके साथी हम आपके कार्यक्रम सांझा प्रयास को भी उनके साथ साझा कर रहे हैं साथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहां आप का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है वह सराहनीय है साथ ही संस्था में उपस्थित लोगों ने भी अपनी भागीदारी दी और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के भी आश्वासन दिया बैठक में 10 लोग उपस्थित रहे जिसमें संस्था प्रमुख शिवलाल जी ,वर्षा सचान ,कुलदीप कुमार ,भानु प्रताप सिंह ,जगराम सिंह, अर्पित सिंह ,अवधेश कुमार ,आनंद सिंह ,ज्ञान सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे...

No comments:

Post a Comment