खेल स्पर्धाओं से समाज में आपसी सामंजस्य एवं सद्भाव बढ़ता है:कुलदीप यादव


कानपुर। कानपुर के ग्रामीण अंचल के दयालपुर कठारा गांव में श्री बालाजी  टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने फीता काटकर किया। खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि समाज में खेल स्पर्धाए ही ऐसी हैं जो समाज को जोड़ें रख सकती हैं इसमें ना तो जाति धर्म का स्थान होता है और ना ही किसी प्रकार की वैमनस्यता का स्थान होता है उन्होंने जोर देते हुए नौजवानों से कहा कि नौजवान देश के भविष्य हैं इन्हीं के कंधों पर देश का भार रहेगा देश को सही दिशा में लाने का काम इन्हीं का होगा आप सभी लोग खेल के साथ-साथ अपनी शिक्षा पर भरपूर ध्यान दें जिससे समाज के विकास के साथ अपना एवं अपने परिवार का विकास कर सकेश्री बालाजी T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट की समिति का आभार व्यक्त करते हुए  यादव ने कहा कि आपकी समिति ने जो यह समाज में बच्चों को समाज में हुनर सिखाने का मौका दिया है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं प्रमुख रूप से समिति के लोग पदाधिकारी जयंत यादव शिवकुमार प्रधान  अरविन्ड़ यादव दरोगा यादव अमित यादव अखिलेश यादव तथा क्षेत्रीय बीडीसी सदस्य, प्रधान समेत कई लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment