यूनाइटेड फोरम के आवाहन पर स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों में 15 व 16 मार्च को हड़ताल


कानपुर, एआईबीईए से संबंधित स्टेट बैंक आफ इंडिया एम्पलाइज यूनियन लखनऊ सर्किल  की एक बैठक  कानपुर गोविंद नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में ओपन हुई! बैठक के दौरान एआईबीईए के पदाधिकारी यूपीबीईयू कानपुर के मंत्री व प्रदेश के कार्यवाहक जर्नल महामंत्री रजनीश गुप्ता के केंद्र सरकार द्वारा बजट में आईडीबीआई व दो अन्य सरकारी बैंकों के निजीकरण करने के उचित पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश में दूर-दराज तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने हेतु शाखाओं व कर्मचारियों की आवश्यकता है तब यह सरकार पब्लिक सेंटर बैंकों का विलय व निजी करने करने पर क्यों तुली है उन्होंने बताया कि वर्ष 1969 के पूर्व केवल प्राइवेट बैंक ही हुआ करती थी जो अपने हितों को ध्यान में रखकर सीमित क्षेत्रों में कार्य करती थी एवं जनता से मनमाने ब्याज वसूल लेती थी इससे छुटकारा दिलाने के लिए इनका राष्ट्रीयकरण किया गया जिससे वर्तमान सरकारी बैंकों दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाई एवं जनता का धन सुरक्षित रखने के साथ-साथ देश के विकास में भी सहभागी है सुधीर सोनकर ने कहा कि पिछले दो दशक से दर्जनों प्राइवेट बैंक फेल हुए और जनता परेशान होती रही जिन्हें या तो बंद करना पड़ा या इन्हीं सरकारी बैंकों में विलय करना पड़ा फिर भी सरकार पता नहीं क्यों सरकारी बैंकों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है।

इसी विरोध में यूएफबी यू के आवाहन पर विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में 15,16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पूरे देश में होगी। बैठक के दौरान रजनीश गुप्ता सुधीर सोनकर मनोज तिवारी रामेंद्र सहाय विजेंद्र सिंह आरके निर्मल वरुण विनीत देवनारायण आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment