जौहर एसोसिएशन का रसोई गैस मूल्यवृद्धि के विरोध में किया अनोखा प्रदर्शन


कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित झंडे वाले चौराहे के समीप रसोई गैस के बढ़े दामों का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई गोबर-नाली गटर से गैस बनाने की प्रणाली पर अमल करते हुए भैंस के गोबर व नाली मे पाइप डालकर खाली रसोई गैस का सिलेंडर भरने का प्रयास किया गया परन्तु वो एक मात्र जुमला ही साबित हुआ।

इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए क्षेत्रीय लोग जमा हो गये और बढ़े दामों को वापस लेने की मांग सरकार से की। घंटों की मशक्कत के बाद भी एक ग्राम भी गैस ना बन सकी प्रदर्शन के संयोजक जिला महामंत्री सैय्यद सुहेल रहे।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने देश की जनता से 300/-रुपये मे रसोई गैस देने का वादा किया था परंतु आज रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं प्रतिदिन बढ़ोत्तरी से गरीब व मध्यवर्ग परेशान हैं वर्तमान में 900/-रुपये की रसोई गैस मिल रही है सरकार द्वारा केवल झूठे वादो से देश की जनता के साथ छल किया गया है।

हाशमी ने आगे कहा कि गृहिणियों को रसोई गैस के मूल्यों मे हो रही अनाप-शनाप बढोत्तरी से काफी दिक्कतें हो रही है घर का बजट बिगढ चुका है ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना के अन्दर दिये गये रसोई गैस सिलेंडर घरों में सफेद हाथी का काम कर रहे हैं। इस दौरान रसोई गैस के बढ़े दामों को वापस लो, पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद, पेट्रोलियम मंत्री मे आओ, गरीब जनता का शोषण बन्द करो, मुंह से निवाला छीनना बन्द करो, जुमलेबाजी बन्द करो आदि नारेबाजी की गयी। 

प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से हयात ज़फर हाशमी के अलावा जिला महामंत्री सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, पार्षद लियाकत अली,हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद मोहसिन, रईस अन्सारी राजू, ज़मीर खान, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद आकिब, शारिक इकबाल, सैय्यद जीशान अली, मदनी अन्सारी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment