बढ़े दामों के विरोध में सांकेतिक कब्र खोदकर दफन किया रसोई गैस सिलेंडर


कानपुर, महंगाई को लेकर हर तरफ त्राहिमाम मचा घरों की रसोई से लेकर सड़कों तक लोगों में सरकार के विरोध व नाराजगी बढ़ती जा रही है रसोई गैस सिलेंडर में जहां ₹50 का इजाफा हुआ वहीं पेट्रोलियम पदार्थों में 5 दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के करीब पहुंच रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है जिसके सब खादयान व सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं महंगाई पर नियंत्रण न हो पाने के विरोध में सपा सिख युवा मोर्चा ने मंगलवार को संगीता की चौराहे पर संकेतिक कब्र खोदकर उसमें रसोई गैस सिलेंडर दफन कर अपनी नाराजगी का इजहार किया इस बीच सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए गए। "अच्छे दिन आए हैं महंगाई  साथ में लाए हैं"" ""पहले महंगाई डायन थी' अब भक्तों की भौजाई है"""" रोज  बड़े गैस रोज बड़े तेल यह साहिब का है कौन सा नया खेल"""   विरोध प्रदर्शन सपा सिख युवा मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया! मुख्य रूप से  उज़्मा इकबाल सोलंकी, मोहम्मद अंसारी, पंडित कीर्ति शुक्ला,  हसन सोलंकी, रूपेश कुमार प्रदीप कुमार,गौरव नारंग, आदि लोग मौजूद रहे!


No comments:

Post a Comment