भाजपा व्यापारियों को चोर साबित करना चाहती है : अभिमन्यु गुप्ता


कानपुर,भाजपा ने अपने स्वार्थ के लिए,कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों की मदद के लिए और किसानों को छलने के लिए छोटे व्यापारियों व आढ़तियों को चोर साबित करने का काम किया है।ये बात आज गल्लामंडी सुमेरपुर में  समाजवादी व्यापार सभा की व्यापारी चौपाल में व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहीं।गल्ला मंडी सुमेरपुर में आयोजित व्यापारी चौपाल में केंद्रीय बजट को जनविरोधी और निराशाजनक बताते हुए महंगाई,पेट्रोल डीजल रसोई गैस मूल्यवृद्धि के लिए भाजपा की गलत नीतियों को उत्तरदायी ठहराया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज भाजपा किसान बिल में खुद का बचाव करते हुए मंडी में सालों से किसानों के साथ काम कर रहे आढ़तियों व छोटे व्यापारियों को किसानों की मेहनत का दुरुपयोग करने वाला बिचौलिया कह रही है।भाजपा  कह रही है कि किसानों को बिचौलियों और व्यापारियों से बचाने के लिए किसान बिल लाया गया है।अपने स्वार्थ के लिए भाजपा व्यापारियों को चोर साबित करने पर तुली है।नोटबन्दी के वक़्त भी भाजपा ने देश के व्यापारियों को काला धन रखने वाला चोर ही साबित किया।अभिमन्यु ने कहा की आज भाजपा की गलत नीतियों की वजह से हमीरपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है।नोटबन्दी, जीएसटी, लौकडाउन की सबसे बड़ी मार तो बुंदेलखंड क्षेत्र के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों,आढ़तियों,दुकानदारों व फैक्ट्री मालिकों पर पड़ी।लौकडाउन के बाद पहले बजट में छोटे व्यापारियों ने बहुत सी राहतों की उम्मीद लगाए रखी थी पर संवेदनहीन भाजपा सरकार ने किसी भी राहत पर विचार नहीं किया।पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग हर कोई कर रहा है पर सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए निर्णय नहीं ले रही उल्टा लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ा रही है।रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर भाजपा ने तो खाने पीने के लाले पैदा करवा दिए हैं।झूठे सपने दिखाने, बहलाने, बहकाने में भाजपा को महारथ हासिल है।अब 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आना निश्चित है।व्यापारी चौपाल में सभी ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,मण्डल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे, ज्ञान सिंह यादव,पंकज गुप्ता का मालाओं से स्वागत किया।इससे पहले हमीरपुर सीमा पर व्यापारियों ने नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment