कोई ठंड से डरे ना कोई ठंड से मरे ना


आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को स्थानीय सीपीसी माल गोदाम के सामने रोटरी क्लब कानपुर एलीट की अगुवाई में कानपुर के रोटरी क्लबों द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण व चाय इत्यादि का वितरण रोटरी क्लब आर्यन

रोटरी क्लब इंस्ट

रोटरी क्लब शौर्य

रोटरी क्लब शिखर

रोटरी क्लब गौरव

रोटरी क्लब हेरिटेज

रोटरी क्लब त्रिमूर्ति

रोटरी क्लब विनाक श्री के

द्वारा सीएनआई एस आई फाउंडेशन के सहयोग से किया गया ताकि कोई भी गरीब बच्चे महिला व्यक्ति ठंड से ना डरे ठंड से ना मरे

इस अवसर पर रो सचिन दिक्षित एडवोकेट रो अंकुर गोयल चार्टर्ड अकाउंटेंट रो सुरेश जयसवाल दीपू भाई सहित क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित रहे हो अनुराग पांडे अध्यक्ष व सचिव व प्रीति बग्गा के नेतृत्व में रो अश्वनी दीक्षित ने शिविर का संचालन किया

करोना काल में हुई मौतों का जिम्मेदार कौन मंत्री झूठे या मीडिया झूठी


*कानपुर* आज दिनांक,29/12/2021को सिटी मजिस्ट्रेट को भारतीय मित्र परिवार द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें यह मांग की गई कि जब लोकसभा विधानसभा में माननीय मंत्री गणों द्वारा ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौतों का ना होना बताया गया है तो महामारी काल में ऑक्सीजन की किल्लत व मौतों को दिखाकर मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक/ प्रिंट) ने समाज में डर का वातावरण उत्पन्न किया उसे लेकर इन चैनलों अखबारों के प्रति।महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए मित्र परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम दीक्षित ने कहा कि या तो सदन में माननीय मंत्री गांव झूठ बोल रहे हैं अथवा मीडिया की भूमिका लगाए भूमिका नकारात्मक  समाज विरोधी थी जिसकी उच्च स्तरीय जांच व कार्यवाही आवश्यक है मित्र परिवार इस मुद्दे पर विवाद आंदोलन करेगा और या आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक या तो सदन में गलत बयान बाजी करने वाले बर्खास्त न हो अथवा मीडिया के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्यवाही ना की जाए ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अश्वनी दीक्षित प्रवक्ता हरि गुप्ता महामंत्री एकता मिश्रा दिक्षित एंड सूर्यकांत मिश्रा देवेंद्र शर्मा वी डी दुबे एंड रईस अहमद बबलू पुष्प सक्सेना जया श्रीवास्तव गोपी वर्मा बृजेश वर्मा संतोष मिश्रा राम जी दुबे (एंड) उमा सेवक विवेक मिश्रा अमित सक्सेना आदि सारे पदाधिकारी ज्ञापन में शामिल थे

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई सम्मान से पूजा बहार सम्मानित


सूचना विभाग परिसर में प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के स्टेट हज राज्यमंत्री श्री शमीम आलम एवं  लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुल्तान शाकिर हाशमी जी एवं कई वरिष्ठजनों  पूजा बहार को अटल रत्न सम्मान 2021 से  सम्मानित किया गया।

देश की कई राज्यों से आई कवियत्रियों ने इस सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कैबिनेट मंत्री "स्वामी प्रसाद मौर्य"* व *उत्तराखंड के राज्यमंत्री "शमीम आलम साहब" व  साहित्यकार डॉक्टर सुलतान हाशमी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष  अज़ीज़ सिद्दीकी जी के शुभहाथों  द्वारा दर्जनों कवियत्रियों ,कवि , साहित्यकार एवं समाजसेवीयों का सम्मान हुआ।सफल एवं भव्य आयोजन के लिये समारोह में आए सभी अतिथि प्रसन्न भी थे और उन्होंने अज़ीज़ सिद्दीकी जी की तारीफ़ भी की ।

ब्रह्मलीन माता गायत्री देवी का निर्माण दिवस मनाया गया


 महिला शिक्षा मंडल आश्रम में मंडल की पूर्व संचालिका ब्रह्मलीन माता गायत्री देवी का चौथा निर्वाण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि बाल ब्रह्मचारी अरुण चेतन पुरी थे ।संपूर्ण गीता पाठ एवं गीता यज्ञ होने के पश्चात श्रद्धांजलि दी गई और भंडारा हुआ।

  श्रद्धांजलि देते हुए वर्तमान संचालिका सुश्री सीता देवी ने बताया कि ब्रह्मलीन माता गायत्री देवी महिला सशक्तिकरण की जाग्रत एवं करुणा, ज्ञान ,भक्ति ,त्याग वैराग्य और प्रेम की साक्षात मूर्ति थी । उनका संपूर्ण जीवन सेवा सत्संग सुमिरन और चिंतन को समर्पित था। मुख्य अतिथि ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलना 

ही सच्ची श्रद्धांजलि है ।बिना आत्मा की शरीर बेकार है और बिना शरीर के आत्मा बेकार है शरीर नाशवान है आत्मा नित्य है।

डॉ शील निगम एवम श्रीमती मीरा गर्ग ने अपनी श्रद्दांजलि दी ।मुख्य रूप से श्रीमती गीता अग्रवाल , सीमा अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, पार्वती तिवारी, निधि गुप्ता, हीरा अवस्थी , सर्वश्री  राजेन्द्र गुप्ता व राम कपूर उपस्थित रहे ।

भारतीय परिवार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

कानपुर, देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे व कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को नजरअंदाज करते हुए यह जानने के बावजूद कि यह संक्रमण जान लेता है। चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में चुनाव करवाया जाना आम जनता के जीवन व स्वास्थ्य से प्रत्यक्ष खिलवाड़ है। आयोग की जनता के प्रति उदासीनता व उपेक्षा का ही परिणाम था कि कोरोना- 2 में बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनाव के बाद कोरोना फैला व आम जनता मरी। उत्तर प्रदेश में भी पंचायती चुनाव कराये जाने के चलते प्रदेश के ग्रामीण आंचलों में कोरोना संक्रमण फैला व आम जनता मरी जिसका एकमात्र जिम्मेदार चुनावा आयोग है। सुप्रीम कोर्ट से भी यही बात कही थी। परन्तु राजनैतिक आकाओं को खुश करने के लिये संविधान की जन कल्याणकारी सोच की अवमानना करते हुए पुनः चुनाव आयोग चुनाव कराने जा रहा है। संक्रमण की भयावता को देखते हुए भारतीय मित्र परिवार में श्याम दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी, कानपुर के माध्यम से ज्ञापन देते हुए जनहित में चुनाव स्थगित की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अश्वनी दीक्षित, हरी गुप्ता जी राष्ट्रीय महामंत्री संतोष मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन


रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा कानपुर के रोटरी क्लबों के सहयोग से स्थानीय एमजी कॉलेज  के पास रोटरी ऑन रोड व्हाट्सएप जनसामान्य तक रोटरी सेवाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्लड प्रेशर वजन ब्लड शुगर सहित फिजियोथैरेपी उपलब्ध कराई गई यह आयोजन द प्रिंस मैन व भारत एक्स-रे पैथोलॉजी एंड अल्ट्रासाउंड के सहयोग से किया गया जिसमें रोटरी क्लब कानपुर कानपुर गौरव कानपुर हेरिटेज कानपुर शौर्य  कानपुर शिखर कानपुर त्रिमूर्ति विनायक श्री सहित रोटरी क्लब उन्नाव सेंट्रल रोटरी क्लब उन्नाव के सदस्यों की प्रति भागता रही रोटरी क्लब कानपुर मेट्रो के पूर्व सचिव राजेश नंदा ने इस शिविर के आयोजन में महती भूमिका का निर्वहन किया व पूर्व अध्यक्ष रो सी जी जैन ने भी उपस्थित दी कैंप का संचालन रोटरी एलिट के प्रेसिडेंट अनुराग पांडे व पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने किया जिसमें प्रमुख रुप से रो डॉ आशीष मिश्रा भी उपस्थित हुए फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में रोड डॉ वैभव सचान ने आमजन का परीक्षण किया ब्लड प्रेशर वास्तुकार परीक्षण श्री सुशील तिवारी व अरविंद मिश्र द्वारा किया गया

मुफ्ती अबु तालिब फैज़ी के इंतक़ाल पर तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने ताजियत पेश की

कानपुर:इब्तिदाए दुनिया से अब तक लोग का आना जाना लगा हुआ है यही निज़ामे क़ुदरत है और यही वह सच है जिसे हर मज़हब का मानने वाला तस्लीम करता है

हर नई चीज़ को पुराना होना है और हर जानदार को मौत का मज़ा चखना है

आदाद शुमारी ही नहीं हो सकती कि हमने अब तक अपनी आँखों से कितने जनाज़े देखे और कितनी मय्यतों को काँधा दिया

चार छ दिन में हम अकसर लोगों को भुला कर फिर अपनी एैश व इशरत में मश्ग़ूल हो जाते हैं लेकिन उनमें ही कुछ ख़ास अफराद एैसे भी होते हैं जिनकी जुदाई बर्दाश्त से बाहर होती है

ख़लीफए हुज़ूर आले रसूल फक़ीहे मिल्लत हज़रते अल्लामा मुफ्ती अबू तालिब फैज़ी अलैहिर्रहमा शैख़ुल हदीस जामिया नूरुल उलूम सुलतानपुर आलमे इस्लाम की एक बहुत ही संजीदा व अबक़री शख़्सियत थे उनके इंतक़ाल पुर मलाल पर तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की एक ताजियती मीटिंग चमनगंज स्थित तन्ज़ीम के कार्यालय मे सदर हाफिज व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की सदारत मे हुई जिसमे हज़रत के इंतक़ाल पुर मलाल पर गहरे रंजो गम का इज़्हार किया गया हाफिज फैसल जाफरी ने कहा कि हज़रत

मज़कूरा इदारे में एक सरकारी टीचर थे लेकिन कभी ख़ाना पूरी ना की बल्कि पूरी मेहनत और लगन के साथ तल्बा को पढ़ा कर ना जितने कितने उल्मा पैदा फरमा दिये

तन्ज़ीम के मीडिया इंचार्ज मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी ने कहा कि हज़रत अक्सर जलसों में ख़िताबत फरमाते जो अवाम व ख़वास के लिये यकसाँ मुफीद साबित होती

जो बुलाता उसके यहाँ जाते और कभी किसी से नज़राने शुक्राने की कोई उम्मीद ना रखते

जो कोई कुछ दे देता रख लेते और ना देता तो हर्फे शिकायत ज़बान पर ना लाते

तदरीस व ख़िताबत के साथ तस्नीफी कामों में भी अकसर मसरूफ रहते

दो मौक़े पर राक़िमुल हुरूफ (मोहम्मद हस्सान क़ादरी) ने हज़रत को शहरे कानपुर मदऊ किया, आप आए और हमारी तन्ज़ीम के जलसे मे ख़िताब फरमा कर लोगों को अपना गिरवीदा बना गए

हज़रते मौसूफ मुझ नाचीज़ से बड़ी मोहब्बत फरमाते थे, अकसर कॉल करके ख़ैरियत भी लेते और ख़ूब दुआओं से भी नवाज़ते

मैंने आपकी परहैज़गारी को बचश्मे ख़ुद देखा कि जलसे वाली पूरी रात जागे, फज्र पढ़ कर हम सारे लोग बिस्तर पर लेट गए जब्कि हज़रते मौसूफ क़ुरआने पाक लेकर बैठ गए और तिलावत फरमाने लगे

मैंने कहा हुज़ूर कुछ देर आराम फरमाने के बाद तिलावत फरमा लें कि सफर की थकान और रात भर के जलसे में जागे हैं

फरमाया यह मेरा मामूल है कि मैं कितना ही थका रहूँ तिलावत मौक़ूफ नहीं करता

तक़रीबन 15 रोज़ पहले एक जलसे में जा रहे थे कि रास्ते में गाड़ी का एकेसीडेंट हो गया जिसमें आपको शदीद चोटें आ गईं

लखनऊ के एक हॉस्पिटल के आई, सी, यू में ज़ेरे इलाज थे लेकिन रब की रज़ा के तहत 22 दिसम्बर 2021 बरोज़ बुध रात 1:30 बजे इस दुनियाए फानी को अलविदा कह कर अपने माबूदे हक़ीक़ी से जा मिले

हज़रत हम सबको बड़ा याद आएँगे और हम बच्चों को जब जब उनकी शफक़तें याद आएँगी हम बड़ा रोएँगे

अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त हज़रते मौसूफ की तुरबत को अपने अनवार से भर दे और आपकी दीनी काविशों को क़ुबूल फरमाए

आपके जुम्ला मुहिब्बीन को सब्रे जमील पर अज्रे जज़ील अता फरमाए और हमारी मुबारक जमाअत को आपका बेहतर बद्ल अता फरमाए ताजियत पेश करने वालो मे हाफिज फैसल जाफरी के अलावा तन्ज़ीम के सरपरस्ते आला मुफ्ती सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी, सरपरस्त मौलाना नय्यरूल क़ादरी, मुफ्ती मुम्ताज़ आलम मिस्बाही, मुफ्ती काजिम रज़ा ओवैसी, मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी, मौलाना मोहम्मद उमर क़ादरी, मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी,हाफिज सैय्यद अज़ीम अशरफी, हाफिज वाहिद अली रजवी, मौलाना मुबारक अली फैज़ी, हाफिज हसरत अली, कारी आदिल अज़हरी, हाफिज इरफान रजा कादरी,हाफिज जुबैर क़ादरी, हाफिज फुजैल रज़वी, मौलाना इरफान कादरी, हाफिज तन्वीर निज़ामी, कारी वारिस बरकाती, हाफिज अकबर ओवैसी,हाफिज शौकत अली अज़हरी,हाफिज खालिद,मौलाना मोहम्मद मेराज, हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद इलियास गोपी, हैदर अली,आफताब अज़हरी,  वसीमुल्लाह रज़वी, कमालुद्दीन,हाजी हस्सान अज़हरी, महबूब गुफरान अज़हरी, शादाब रज़ा, अब्दुस्सलाम,मोहम्मद ईशान,  मोहम्मद मोईन जाफरी आदि ने भी हज़रत के इंतक़ाल पुर मलाल पर गहरे रंजो गम का इज़्हार किया है!

डॉ सुषमा त्रिपाठी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन


कानपुर। कानपुर महिला साहित्यिक मंच एवं इरा पब्लिशर्स के संयुक्त तत्वावधान में मोतीझील में डॉ सुषमा त्रिपाठी के सत्तरवें जन्मदिन के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आपके आगामी कथा-संग्रह ‘मिडल क्लास लड़की’ के कवर पेज का अनावरण उन्हीं के हाथों किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से सुषमा त्रिपाठी जी को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। तत्पश्चात वहाँ उपस्थित सभी महिला रचनाकारों ने कविता, गीत, ग़ज़ल एवं लघुकथा आदि विभिन्न विधाओं में अत्यंत सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। 

काव्य-गोष्ठी में डॉ जया राजपूत, डॉ आशा सिंह, अर्चना गंगवार, डॉ गायत्री सिंह, चाँदनी पाण्डेय, डॉ राधा शाक्य, अनिता मौर्या, अन्नपूर्णा बाजपेई, अंजना बाजपेई, अंजलि सागर, सीमा सक्सेना, प्रतीक्षा तिवारी, नीरू श्रीवास्तव, मधु मोहिल, राखी कुलश्रेष्ठ, शिवा, सुषमा सिंह, सुषमा सिंह ‘उर्मि’, अलका मिश्रा ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुषमा त्रिपाठी ने एवं संचालन सीमा सक्सेना ने किया। 

मेगा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन


कानपुर। आज मदरसा हमीदुल उलूम, चमनगंज, मोहम्मद अली पार्क कानपुर में मेगा वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया। इस अवसर पर करीब 300 लोगों ने प्रथम व द्वितीय वैक्सीन का टीका लगवाया।

इस अवसर पर एरिया इंचार्ज डॉ. असफिया हाशमी की लगन व कोशिश को देखते हुए मदरसे की तरफ मोमेन्टो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शहर काजी व मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही जो हर कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं उनको भी सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रबन्धक सैयद खालिद रिजवान ने सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया और जनता से अपील की कि सभी लोग बढ़-चढ़ कर वैक्सीन लगवायें और अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

इस मौके पर अनम, शिव कुमारी राय व आशा बहू रेशमा सिद्दीका का भरपूर सहयोग रहा।

ऑल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन द्वारा 39वां पेंशनर्स दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया


ऑल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन द्वारा 39वां पेंशनर्स दिवस समारोह एरिया क्लब, उत्तर मध्य रेलवे, पुराना स्टेशन परिसर, जी0टी0 रोड, कानपुर में बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। 

जिसमें उदघाटनकर्ता प्रमुख अथिति मा0 उप मुख्य केंद्रीय श्रमायुक्त श्री आर0 के0 अग्रवाल, मुख्य अथिति निदेशक एवं मुख्य यातायात प्रबंधक, उ0म0रेलवे कानपुर, अरविंद त्रिवेदी, उप आयकर आयुक्त, सेंट्रल गवर्मेन्ट ऑफिसर्स एवं ईम्पलाइज वेलफेयर फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के संयोजक एवं आयकर अधिकारी श्री शरद प्रकाश अग्रवाल के साथ साथ अपर जिला मजिस्ट्रेट सुश्री आकांक्षा गौतम, सी0एम0ओ0 डॉ रेखा, हिन्द मजदूर सभा के मंडल अध्यक्ष तारिणी कुमार पासवान आदि ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ करके कहा कि पेंशन से सामाजिक एवं आर्थिक न्याय को बल मिलता है

इस अवसर पर सर्वप्रथम फेडेरेशन के जोनल महामंत्री योगेश ठाकुर ने सभी अथितियों, पदधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुये विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये बताया कि माननीय उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने विगत 17.12.1982 को भा0 रक्षा सेवा के वित्त सलाहकार पद के अवकाशप्राप्त श्रद्धेय डी0एस0 नकारा की याचिका पर पेंशन के पक्ष में फैसला दिया था। तर्कों को स्वीकार करते हुये कहा था कि पेंशन कोई खैरात या जकात नहीं, यह कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है। इसी फैसले के फलस्वरूप प्रतिवर्ष 17 दिसम्बर को पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है। 

केंद्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रांतीय नेता शरद प्रकाश अग्रवाल ने सरकार से मांग करते हुये कहा कि गत 01.01.2004 के बाद भर्ती पूरे देश के सभी वेतनभोगी वर्ग हेतु पुरानी पेंशन सुविधा अविलंब बहाल की जाए तथा सभी जनसेवकों जैसे सांसदों/विधायकों को मिलनी वाली पुरानी पेंशन स्कीम बंद की जाए तथा देश के प्रत्येक वेतनभोगी अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिको के लिये एक ही राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन भी किया जाए, जिसमें बढ़ती मॅहगाई दर से स्वतः वेतन वृद्धि सुनिश्चित की जाए। 

इस सम्मेलन पर सभी पेंशनरों को मैनुअल पास निर्गत करने, पेंशनर्स की चिकित्सा हेतु अलग काउंटर खोलने, नये श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी कानूनों को रद्द करने, नई पेंशन स्कीम के स्थान पर सभी को पुरानी पेंशन सुविधा बहाल करने, पेंशनरों को भी सांसद/विधायक की तरह पेंशन राशि को पूर्णतः आयकर से मुक्त करने आदि माँगों को पारित किया गया। 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार कपूर ने सभी को आभार व्यक्त किया तथा सफल संचालन रमाशंकर ने किया। इस सफल अधिवेशन में उपरोक्त लोगों के अलावा के0एम0 गांगुली, रामभरोसे, सत्येंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप खत्री, सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। 


प्रेषक

योगेश ठाकुर

जोनल महामंत्री

मो0-8009514394

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा जीएसटी की टैक्स गोष्ठी का आयोजन

 


कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा जीएसटी की टैक्स गोष्ठी का आयोजन आयकर भवन सिविल लाइंस में किया गया गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव द्वारा आगंतुकों के स्वागत के साथ किया गया गोष्ठी के तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता श्री संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि जीएसटी छापी एवं जब्ती के दौरान अघोषित कारोबारी स्टॉक का जप्त किया जाना उचित एवं न्याय संगत नहीं है पुराने वैट अधिनियम व केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं वर्तमान में आयकर विभाग को भी कारोबारी स्टाक जप्त करने का अधिकार नहीं है जीएसटी स्टाफ जल्द समाप्त किया जाना चाहिए श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि जीएसटी छापे की कार्यवाही करने का अधिकार विभाग को तभी है जब कारोबारी के विरुद्ध विक्रय धन छिपाने टैक्स कम अदा करने आज के पुख्ता साक्ष्य संभावना पर छापे की कार्यवाही संपादित नहीं की जा सकती जीएसटी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा कि छापरवाल की कार्यवाही का मुख्य आधार क्या है श्री गुप्त ने यह भी बताया कि जब तक किए गए अघोषित स्टॉक को प्रोविजनल मुक्त करने हेतु विभाग टैक्स एवं अर्थदंड के संपूर्ण रात की बैंक गारंटी पर अस्थाई रूप से अवमुक्त कर सकता है इस अवसर पर नगर के तमाम आयकर अधिवक्ताओं सहित भारी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित रहे धन्यवाद प्रस्ताव महामंत्री द्वारा दिया गया

صابر فریدی کی تصنیف آبشار کے رسم اجراء اور مشاعرہ۔

  


امن امان کمیٹی شجاعت گنج کانپور کے زیر اہتمام صابر فرید کے شعری مجموعہ آبشار کی اجراء کے موقع پر مشاعرہ کا انعقاد کیا گیا جس کی صدارت جوہر کانپوری نے کی۔ انہوں نے اپنے صدارتی خطبہ میں کہا کہ شعری مجموعہ آبشار ادب میں صرف ایک کتاب کا اضافہ نہیں بلکہ آنے والی نسلوں کے لیے وہ قیمتی سرمایہ ہے جس کے ذریعہ وہ اپنی شعری منزلوں کا سفر طے کریں گے اور کامیابی سے ہمکنار ہوں گے۔ آصف صفوی نے کہا صابر فریدی کی شاعری پڑھتے وقت قاری کو محسوس ہوتا ہے کہ احساس کی روشنی نے انہیں وہ بصیرت عطا کی ہے کہ ان پر مشکل راہیں آسان ہو گئی ہیں۔مہمان خصوصی ڈاکٹر عمران صدر سماجوادی پارٹی کانپور شہر نے   آبشار کی اجراء پر مبارکباد پیش کی۔ مہمان اعزازی سرفراز احمد(بھارت ٹینری) رہے۔اس کے بعد مشاعرہ کا دور شروع ہوا۔نظامت اختر کانپوری نے کی اور شعرا نے اپنا کلام پیش کیا۔چنندہ اشعار درج ذیل ہیں۔ 

زبان کہتی ہے سارا قصور اس کا تھا

ضمیر کہتا ہے کچھ ذمہ دار میں بھی ہوں

جوہر کانپوری-                            

بڑی ہمت ہے مٹی کے دۓ میں

یہ ہر گھر میں اجالا کر رہا ہے

جمیل خیرآبادی-                            

ہم زباں ہو کے جو کہتے تو اثر بھی ہوتا

ایک ہی بات کہی لوگوں نے تنہا تنہا

دستک آہٹ کچھ بھی نہیں

اف کتنا سناٹا ہے

ظہیر کانپوری-                            

چلے تو ساتھ تھے راہوں سے کٹ گئے ہم لوگ

نہ جانے کتنے قبیلوں میں بٹ گئے ہم لوگ

عالم سلطانپوری-                            

وہ اپنے دل کے رشتوں سے کبھی کھل کر نہیں ملتا

حقیقی زندگی میں بھی اداکاری نہیں جاتی

نورین فیض آبادی-                            

بیوی نہیں پسند تھی لانی پڑی مجھے

ابا کی اپنے لاج بچانی پڑی مجھے

شفیق ایوبی-                            

کہاں دیکھوں کہاں پر میں نہ دیکھوں

تری تصویر ہر دیوار پر ہے

نوری پروین-                            

انکے علاوہ حسرت صفی پوری، ندیم نیر،نفیس کانپوری، الیاس جلال آبادی، نور سلطانپوری، احمد دانش، عبد الجلیل خاں دانش، ذکا الله ثنا، سرتاج کانپوری، دلشاد کانپوری، انجم بسوانی،توحید احمد نے اپنا کلام پیش کیا۔حاضرین میں خورشید عالم، جانکی ورما،فہیم احمد رہے۔مشاعرہ کے اختتام پر امن امان کمیٹی کے صدر اسلم کارپینٹر نے تمام شعراء و سامعین کا شکریہ ادا کیا اور اختتام کا اعلان کیا۔

संयुक्त मंत्री प्रकाशन के उम्मीदवार राहुल गुप्ता एडवोकेट ने जुलूस निकाला


कानपुर बार एसोसिएशन के चुनावों में संयुक्त मंत्री प्रकाशन के उम्मीदवार राहुल गुप्ता एडवोकेट ने आज अपने समर्थकों के साथ कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ताओं के साथ परिसर में अपने समर्थन में वोट मांगने के लिए निकले राहुल गुप्ता का अधिवक्ताओं ने खुलकर समर्थन किया और बुजुर्ग अधिवक्ताओं ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया राहुल गुप्ता का जुलूस बार एसोसिएशन लोन से उठकर पूरी कचहरी में घूमता हुआ पुनः लोन पर ही समाप्त हुआ इसमें कई सैकड़ों की तादात मैं अधिवक्ता गण शामिल हुए

IFCOMA की प्रदर्शनी एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन बंथर में 15 व 16 दिसम्बर को

इंडियन फुटवियर कंपोनेंट्स मैनुफक्चर्स एसोसिएशन (IFCOMA) भारत में जूते तथा उसके अवयव (पार्ट्स) निर्माताओं की एक व्यापारिक संस्था है। यह कार्यकारी समिति एक विधिवत निर्वाचित शीर्ष निकाय बंधित एक गैर लाभकारी (Non & Profitable ) संगठन है। राष्ट्रीय चमड़ा विकास कार्यक्रम और भारत सरकार द्वारा हमें विभिन्न मंत्रालयों से विधिवत रूप से मान्यता प्राप्त है। बीते 15-20 वर्षों में IFCOMA  द्वारा काफी विकास हासिल किया गया है,  विकास के लिए निरंतर कार्यरत तथा यह समर्प्रित उद्यमियों और पेशेवरों की एक विशाल संख्या के सच्ची संगठित भावना का परिणाम है।

हम अंतरराष्ट्रीय मेलों में भाग लेते है तथा भारतभर के विभिन्न फुटवियर निर्माण करने वाले शहरों में Buyer & Seller  Meet अर्थात क्रेता-विक्रेता सम्मलेन एवं प्रदर्शनी का आयोजन करते रहते हैं। इससे फुटवियर उद्योग में जागरूकता बढ़ती है। हमने Buyer & Seller  Meet के जरिये विभिन्न फुटवियर उत्पादन केंद्रों में करीब 40 क्षेत्रों से अधिक जगहों पे आयोजन किया है। जिसका परिणाम बहुत अच्छा रहा है।

मूल्य की दृष्टी से देखें तो हम पाएंगे की कंपोनेंट्स की वैल्यू जूते की करीबन 35 प्रतिशत कॉस्ट है। 32 कंपोनेंट्स उपयोग होते हैं एक जोड़ी जूते बनाने में। इसका मतलब ये हुआ की सरकार ने जो 10 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट्स और 20 बिलियन डॉलर भारतीय उत्पादन को 2025 तक संपन्न करने के लिए दिया है, उसमें से करीब 3.5 बिलियन डॉलर की अपेक्षा तो कम्पोनेटस बाजार से हैं इसलिए कंपोनेंट्स की महत्ता को नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता है। हमारी चर्म नियत परिषद् से यह अपेक्षा है की वे कंपोनेंट्स उद्योग का सर्वेक्षण करवाएं ताकि हम कॉम्पोनेन्ट सेक्टर को पूरा न्याय दिलवा सकें। कॉमर्स मिनिस्ट्री इस बात से पूरी तरह अवगत है। और हमारे अभिप्राय को समझने की पूर्ण आवश्यकता है।

कुछ चुनिंदा देश जैसे की स्पेन इटली और ताइवान के साथ हम एक संधि स्थापित करना चाहते हैं। यह संधि हमें विकास की राह पर ले जायेगा और हम विश्वस्तरीय उत्पाद बनाने में सक्षम होंगे।

सरकार द्वारा स्थापित IDLS  स्कीम मशीनरी एवं प्लांट के लिए 20-30 प्रतिशत का अनुदान आबंटित करती है। हम यह चाहते हैं की यह अनुदान में बढ़ोतरी हो और इसे 50 प्रतिशत तक ले जाया जाए ताकि हमारे कंपोनेंट्स क्षेत्र में विकास के परचम लेहराएँ। IDLS  स्कीम में मोल्ड्स का भी सम्मिलन होना चाहिए। इसी सिलसिले में आगे बढ़ते हुए हम कानपुर जा पहुंचे हैं। कानपुर में यह IFCOMA  की प्रदर्शनी एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का 12वां संस्करण होने जा रहा है। यह सम्मलेन दो दिन अर्थात 15 एवं 16 दिसंबर 2021 को मल्टीपर्पज में हॉल काम्प्लेक्स  (कानपुर -लखनऊ हाईवे ) कादर पथरी, बंथर , उन्नाव - 209862 होने का प्रबंध किया गया है। इसका समय प्रातः 10 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक रखा गया है। 

इस इवेंट में कानपुर के अलावा बंथर, उन्नाव, जाजमऊ एवं आगरा और आसपास अन्य जिलों के कारोबारी एवं फुटवियर उद्यमियों एवं कारीगरों के आने की उम्मीद है। इस प्रदर्शनी में अनेक Footwear Components ( अवयव / पार्ट्स ) प्रदर्शित किये जायेंगे। इन अवयवों में शामिल हैं लेबल्स, एडहेसिव, शू फिनिशेज, केमिकल्स, फुटवियर मशीनरी, हीट ट्रांसफरलेबल्स, ईवाफोम, सेल्यूलोस शीट्स, ब्रश , लीनिंग्स ,फैब्रिक्स इंटरलिनिंग्स, सिंथेटिक समंजीमत, प्रिंटिंग मशीन्स, टेक्सटाइल लैमिनेटेड फैब्रिक्स, धागा एवं अन्य ऑक्सीसोरिएस उपलब्ध होंगे। हमारे इस 12वें संस्करण में करीब 70 निर्माता भाग ले रहे हैं। 

भाग लेने वालों में दिल्ली, आगरा, कानपुर, नोएडा, गुडगाँव, चेन्नई एवं बंगलोर से इस प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट्स के साथ आएंगे एवं BSM के दौरान प्रदर्शित करेंगे । राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जूते की मांग में तेजी से आयी वृद्धि से फुटवियर कंपोनेंट्स के व्यापार की काफी सम्भावना है। 

इस प्रकरण से हमें बाजार में मार्केट शेयर बढ़ाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।  कानपुर में पिछले कुछ वर्षों में फुटवियर के निर्माण क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है।  नई कंपनियों का आगाज़ हुआ है और इससे फुटवियर जगत को बढ़ावा मिला है।

कुछ इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे Clarks Ecco Geo Florsheim ने फुटवियर एवं रिटेल क्षेत्रों में निवेश किया है। जिससे इन ब्रांड्स का निर्माण भारत में हो रहा है, इससे फुटवियर मैनुफैक्चरर्स को फायदा पहुंचा है। रोजगार को बढ़ाने में भी इसका लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। 

शूटेक में आधुनिक तकनीक के उद्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए फुटवियर कंपोनेंट्स के बाजार में तेजी से विस्तार हो रहा है! उत्पादों में निरन्तर साल-दर साल बदलाव देखा जा रहा है। इनकी उपयोगिता और इन्हें बनाने वाली आधुनिक तकनीकों वाली मशीनों के बारे में जानकारी पाने एवं देखने का मौका चमड़ा कारोबारियों को 15 एवं 16 दिसंबर को बंथर (उन्नाव) के कानपुर लेदर काम्प्लेक्स में होने वाली प्रदर्शनी शूटेक कानपुर 2021 में मिलेगा। हमारे मुख्य अतिथि जनाब मुख्तारुल अमीन साहब हैं। अमीन साहब सुपर हॉउस के चेयरमैन हैं।

क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (BUYERS SELLERS MEET CUM EXHIBITION ) एवं प्रदर्शनी फुटवियर उत्पाद निर्माताओं को आपस में मिलने के लिए तथा प्रभावी और सार्थक संवाद स्थापित करने के लिए तथा आपूर्ति आदि के लिए एक प्रभावी मंच का कार्य करता है। 92 स्टॉलों और तकरीबन 70 प्रदर्शकों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। ये प्रदर्शनी 2 वर्षों के बाद आयोजित की जा रही है और इससे एक बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है।

SK VERMA

Executive Director 

INDIAN FOOTWEAR COMPONENTS MANUFACTURERS ASSOCIATION 

NOIDA -201301

Contact : 0120-4225763, 98118 42251


शानो शौकत से मनाया सैय्यद रहमत अली शाह बाबा का 11वां उर्स

कानपुर | सरकार सैय्यद रहमत अली शाह वारसी (बाबा जान)(रह०अलै०) का 11वां सालाना उर्स सदभाव, अमन के साथ बूढ़पुर मछरिया में मनाया गया। बाबा जान के चाहने वाले दूर-दूर से पहुंचे मजार पर हाजिरी लगाकर सभी ने या रहमत हक रहमत कहा खानकाहे रहमत कदा ए वारिस इतनी खूबसूरती के साथ सजा था के उसकी खूबसूरती देखते ही बनती थी लोग काफी संख्या में पहुंचकर उर्स मुबारक का हिस्सा बने।11वाँ उर्स की शुरुआत 09 दिसंबर बाद नमाज़ ए फज़र कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया 10 दिसंबर जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई जिसमें उलेमा ए दीन ने आका मौला हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने की बात कही।

उर्स के तीसरे दिन 11 दिसंबर बाद नमाज़ ए मगरिब  मज़ार का इत्र चंदन गुलाब से गुलपोशी कर गागर चादर पेश की गयी। शाम 04 बजे कुल शरीफ की शुरुआत हुई फिर महफिलें समा बाद नमाज़ इशा तक हुई। नमाजे ईशा के बाद कव्वाली की महफिल सजी सुबह 4:15 बजे तक फिर लंगर तक्सीम हुआ। सलातो सलाम के बाद दुआ हुई जिसमें अपने हबीब के सदके रहमत अली शाह वारसी के सदके मे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने,खुशहाली तरक्की देने की दुआ की दुआ मे शामिल लोगो ने आमीन आमीन कहा।

इस मुबारक मौके पर मुख्य रूप से नौशे वारसी अनवर वारसी बंटू वारसी अस्सु वारसी आशीष वारसी अजय वारसी बाजपेई रहमति रोशन वारसी जिया वारसी नूर आलम वारसी दिलदार इब्राहिम अली बेग,इखलाक डेविड,अब्दुल निसार फरीद वारसी व समस्त कमेटी सदस्य और खुसूसी मेहमान मौजूद रहे। 


तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम चमनगंज मे उर्स मुजाहिदे मिल्लत मनाया गया

कानपुर। अल्लाह के मुकद्दस वली हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत हज़रत अल्लामा हबीबुर्रहमान अलैहिर्रहमा (जिनकी मज़ार शरीफ उड़ीसा के धामनगर मे है) के उर्स मुबारक पर खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम चमनगंज में उर्स मुजाहिदे मिल्लत मनाया गया। तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत अलैहिर्रहमा की विलादत 8 मोहर्रम (1322) हिजरी को उड़ीसा में हुई, आप हुज़ूर अलैहिस्सलाम के चचा हज़रते अब्बास रजि अल्लाहु अन्हु की नस्ले पाक से हैं, इसीलिये आपको अब्बासी कहा जाता है, आपका तारीख़ी नाम हबीबुर्रहमान है।

आपके वालिद की दिली हसरत थी कि आपको बेहतरीन आलिम बनाएँ मगर इस हसरत की तक्मील के बग़ैर ही ख़ुदा के प्यारे हो गए। लोगों ने आपको स्कूल में भेज दिया लेकिन कुछ दिन पढ़ कर आपने स्कूल छोड़ दिया।

1341 हिजरी में मदरसा सुब्हानिया इलाहाबाद में दाखिला लिया, कुछ साल वहाँ इल्म हासिल करके जामिया उस्मानिया अजमेर शरीफ में आ गए और यहाँ से फराग़त के बाद हज़रते अल्लामा नईमुद्दीन मुरादाबादी की खिदमत में हाजिर होकर फैज़ हासिल किया। तालीम का सिलसिला पूरा करके इलाहाबाद आ गए और पढ़ाने के साथ तब्लीग़ का काम शुरू कर दिया जिन हज़रात से आपको खिलाफत अता हुई वह यह हैं-

हज़रते अली हुसैन कछौछवी

हज़रते हामिद रज़ा बरेलवी

हुज़ूर मुफ्तिये आज़मे हिन्द, जब्कि आप मुरीद हुज़ूर अली मियाँ से थे आपने मुल्क भर में दीनी इदारे क़ाएम करने शुरू किये और इस सिलसिले में आपने कामयाबी भी पाई, क्यूँकि दौलते इल्म के साथ अल्लाह ने आपको दौलते दुनिया से भी नवाज़ा था, लेकिन आपने उन पैसों को अपनी ज़ात पर ना ख़र्च करके सिर्फ दीने पाक पर लगाया और ख़ुद को फक़ीराना साँचे में ढ़ाल लिया।

आपने फिर्क़हाए बातिला से एक नहीं कई मुनाजिरे किये और मौला का आप पर एैसा ख़ुसूसी करम था कि एक भी मुनाजिरे में आपको शिकस्त का सामना ना हुआ बल्कि जिस मिन्बर पर रौनक़ बार हुए कामयाबियों ने आकर आपके क़दमों को बोसा दिया आपके इसातिज़ा में यूँ तो कई हज़रात हैं लेकिन उनमें हुज़ूर सदरुश्शरीअह और हुज़ूर सदरुल अफाजिल का नाम नुमायाँ है।  अल्लामा अब्दुल हलीम अशरफी नागपुरी फरमाते हैं कि मेरे उस्ताज़ हज़रते अल्लामा अब्दुर रशीद अशरफी सरकार मुजाहिदे मिल्लत का वाकिया बयान करने लगे कि एक बार सरकार मुजाहिदे मिल्लत जामिया अरबिया सुल्तानपुर तशरीफ लाए और एक कमरा में क़याम (रुकना) फरमाया, रात का आखिरी हिस्सा था। मैं अपनी ज़रूरत के लिये उठा और हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत के कमरा के क़रीब से गुज़रा तो कुछ आवाज़ें सुनाई दीं, दरवाज़े के सुराख़ से अन्दर झाँक कर देखा तो हैरत की इन्तिहा ना रही, सरकार मुजाहिदे मिल्लत के बदन का हर हिस्सा अलग अलग है और हर हिस्से से तस्बीह की आवाज़ आ रही हैं।

हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत का विसाल 6 जमादिल अव्वल 1401 हिजरी को मुम्बई के इस्माईल होटल में हुआ, वहाँ से आपको जहाज़ से कलकत्ता लाया गया और कलकत्ता से उड़ीसा, तीसरे दिन शाम 5 बजे आपको धाम नगर में सुपुर्दे ख़ाक किया गया।

आम लोगों के जनाज़े में अगर कुछ ताख़ीर हो जाए तो बदन से बदबू आने लगती है लेकिन सरकार मुजाहिदे मिल्लत का जनाज़ा कई दिन दफ्न ना होने के बा वजूद वैसा ही रहा, बल्कि बयान करने वालों ने कहा है कि जब आपको मुम्बई से कलकत्ता लाया गया और ताबूत खोला गया तो आपकी पेशानी पर पसीने के क़तरे थे। जिसे हाजिरीन ने देखा और कहा यक़ीनन यह हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत की करामत है। 

इस मौक़े पर फातिहा ख्वानी हुई और दुआ की गई फिर शीरनी तक़सीम हुई। कारी आदिल अज़हरी, हाफिज इरफान कादरी, हाफिज वाहिद अली रजवी, मौलाना मुबारक अली फैज़ी,हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद इलियास गोपी, ज़मीर खान, मोहम्मद मोईन जाफरी आदि लोग मौजूद थे।

मर्चेंट चेंबर हाल में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


रोटरी क्लब कानपुर गौरव ने मिशन सोसाइटी व चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसायटी के सहयोग से एक बहुस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय मर्चेंट चेंबर हाल में किया 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख व उपस्थित में इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 से ज्यादा ओपीडी की गई इस शिविर में दंत चिकित्सा महिला रोग दिल की बीमारी हड्डियों की बीमारी सामान्य स्वास्थ्य सहित कई परीक्षण निशुल्क किए गए इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अमित पांडे चार्टर्ड अकाउंटेंट ने क्लब की विशेषताओं का वर्णन करते हुए जन सामान्य रोटरी सेवा कार्यों को पहुंचाने का आवाहन किया शिविर में पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय अस्थाना निवर्तमान मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र शुक्ल पूर्व अध्यक्ष रो अश्वनी दीक्षित डॉक्टर राजेश मेहरा जसवीर सिंह भाटिया दिनेश तिवारी सहित लॉज संस्था के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं रोटरी क्लब कानपुर गौरव के उत्तम केसरवानी आशीष अग्रवाल सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे

कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की प्रत्यक्ष कर अध्ययन गोष्टी का आयोजन


कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की प्रत्यक्ष कर अध्ययन गोष्टी के आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया अध्यक्ष श्री मुकेश श्रीवास्तव ने उपस्थिति सभी सदस्यों का स्वागत किया प्रत्यक्ष कर के विषय आयकर अधिनियम की धारा 147 बटा 148 एक महत्वपूर्ण विश्लेषण का विषय परिवर्तन करते हुए अध्यक्ष श्री मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज के डिजिटल युग में आयकर विभाग ने अपने स्तर पर पूर्ण परिवर्तन को आत्मसात करते हुए एक निर्धारण की प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव किया है इस वर्ष 2021 के बजट में पुनः निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण पूरी तरह बदल चुकी है टैक्स गोष्ठी में मुख्य वक्ता चेयरमैन श्री दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा बताया गया कि आयकर अधिनियम की कठिन धारा 147 148 को एक अप्रैल से बदला गया है धारा 147 से सबसे विवादित प्रधान रीजन टो बिलीव को हटा दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से ज्ञान प्रकाश गुप्ता विमल कुमार बाजपेई सहित तमाम आयकर अधिवक्ता व चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित  थे

रोटरी क्लब ने लगाया सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर



कानपुर के तमाम रोटरी क्लब  ने मिलकर आज स्थानीय सनातन धर्म बालिका विद्यालय में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर लगाया पूर्व मंडल अध्यक्ष रो. विनय अस्थाना के नेतृत्व में कानपुर के रोटरी क्लब कानपुर ईस्ट रोटरी क्लब कानपुर एलीट रोटरी क्लब गौरव कानपुर हेरिटेज कानपुर शौर्य कानपुर शिखर कानपुर त्रिमूर्ति विनायक श्री कानपुर क्लब के सदस्यों ने रोटरी के जन सेवा भाव व पब्लिक इमेज कार्यक्रम के तहत उक्त शिविर का आयोजन किया जिसमें कृष्णा हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएं सामान्य परीक्षण फिजियो थेरेपी नेत्र परीक्षण आज तमाम स्वास्थ्य सेवाएं स्कूल के बच्चों को उपलब्ध कराएं इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोटेरियन भक्ति विजय शुक्ला रोटेरियन एसएस राठौर सचिन दीक्षित सुशील श्रीवास्तव प्रीति बग्गा डॉ वैभव सचान अश्वनी दीक्षित सहित तमाम वरिष्ठ रोटेरियन उपस्थित रहे.

एक शाम पत्रकारों के नाम


कानपुर- पत्रकारों की भागदौड़ भरी जिंदगी को देखते हुए एच बी मीडिया फाउंडेशन ने पत्रकारों के सम्मान व मनोरंजन के लिए एक शाम पत्रकारों के नाम शीर्षक से डिप्लोमा इंजीनियर संघ के गेस्ट हाउस सिविल लाइंस में कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर प्रमिला पांडे ने कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है पत्रकारों के कारण ही आज लोकतंत्र जिंदा है।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने पत्रकारों की पीड़ा बयान करते हुए कहा पत्रकार तो सब की पीड़ा बयान करता है,परंतु पत्रकारों की पीडा सुनने वाला कोई नहीं है।उन्होंने एचबी मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी को धन्यवाद देते हुए कहा श्री सिद्दीकी ने इस तनाव भरे दौर में पत्रकारों का सम्मान किया वह काबिले तारीफ है।

डिप्लोमा इंजीनियर संघ के महामंत्री सहायक अभियंता राजपाल सिंह में पत्रकारों के सम्मान में कहा हम लोगों की किसी प्रकार की समस्या पर पत्रकार तुरंत आवाज उठाता है पत्रकारों के आवाज उठाने के कारण ही आम जनता सुख शांति से अपना जीवन व्यतीत करती है अगर पत्रकार अपने कर्म के प्रति सजग ना हो तो समाज में आम आदमी का जीना दूभर हो जाये।

एच बी मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी ने निर्धन पत्रकारों की पांच बेटियों की शादी की जिम्मेदारी लेते हुए कहा अगले वर्ष उनकी संस्था निर्धन पत्रकारों की 5 बेटियों की शादी अपने खर्चे से कराएंगे। कार्यक्रम में अजय पत्रकारप,रईस अहमद,शिनावर खान गौरी, शैलेश पांडे,किशन सिंह,मुकीम अहमद कुरेशी,नाजिम खान,हफ़ीज़ अहमद खान,के के साहू,आमिर सोलंकी,निसार अहमद,मेहबूब आलम,नासिर आज़ाद आदि पत्रकारो का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीतू सिंह,आदेश टंडन,नूरी शौकत,एस के मणि,राजेश सिंह,इरफान सिद्दीकी,शबाब अहमद,आकाश गुप्ता के साथ समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

उ.प्र. योगा एसो कानपुर देहात इकाई का कार्यक्रम सम्पन्न


कानपुर। उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन कानपुर देहात इकाई का एक विशेष कार्यक्रम स्थानीय यूनियन क्लब में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रमुख श्रीमती प्रमिला पांडे ने योग की महत्ता और दैनिक जीवन एवं व्यक्तित्व विकास में उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग करने वालों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए हर आदमी से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आवाहन किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन गुप्ता ने इस अवसर पर एसोसिएशन को योग के प्रचार व प्रसार को लेकर किए जा रहे कार्य के लिए साधुवाद दिया। 
देहात इकाई के अध्यक्ष सिद्धार्थ कासलीवाल ने इकाई के कामों पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया, जबकि महामंत्री ने धन्यवाद प्रसाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, अरविंद गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रोटरी क्लबों द्वारा संयुक्त रुप से कानपुर जोन की रोटरी फाउंडेशन सेमिनार का आयोजन

 


कानपुर। शहर के विभिन्न रोटरी क्लबों ने मिलकर संयुक्त रुप से कानपुर जोन की रोटरी फाउंडेशन सेमिनार का आयोजन स्थानीय भाग राज पैलेस में किया। मंडल 3292 नेपाल और भूटान के डीआरएफसी मिथिलेश झा जी इस सेमिनार के मुख्य अतिथि थे। रोटरी फाउंडेशन में दान क्यों व कैसे किया जाए? एवं रोटरी फाउंडेशन से ग्रांट कैसे ली जाए? इस विषय पर ब्रेक चर्चा करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन झाड़ने रोटरी सदस्यों को जानकारी दी। सेमिनार की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रो. मुकेश सिंघल ने की। अतिथियों का स्वागत पूर्व मंडल अध्यक्ष रोबिन अस्थाना ने किया। वरिष्ठ पूर्व मंडल अध्यक्ष रो डीएन रायजादा व मंडल प्रशिक्षक रो अरुण जैन ने फाउंडेशन के महत्व व उपयोग के संदर्भ में सदस्यों को अवगत कराया। 
इस अवसर पर कानपुर जोन के करीब 18 क्लबों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार के दौरान करीब 25 सदस्यों ने पीएचएफ व एमपीएचएफ की सदस्यता ग्रहण की। आगंतुकों के प्रति धन्यवाद अश्वनी दीक्षित ने किया। 
इस अवसर पर संचालन रो सचिन दिक्षित ने किया। रो सुशील श्रीवास्तव सहित रो अनुराग पांडे, प्रीति बग्गा, नीरजा श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, कमल त्रिवेदी, अलीगढ़ से आए मुकेश अग्रवाल सहित लगभग सवा सौ रोटरी सदस्य उपस्थित रहे।

वन विभाग के लिए पहेली बना तेंदुआ,गंगा बैराज के पास मिले पंजे के निशान

    

कानपुर : करीब एक हफ्ते से शहर के नवाबगंज में घूम रहे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग अब तक असफल साबित हुआ है। एक तेंदुआ जहां,पुलिस और वन विभाग के लिए पहेली बना हुआ है,वहीं आमलोगों के लिए दहशत का पर्याय बन गया है। लाख कोशिश के बावजूद शिकारी वन विभाग के ‘शिकार’ को मुंह नहीं लगा रहा। बीती रात वीएसएसडी काँलेज परिसर के अंदर सीसीटीवी के बाद अब सरकारी नाइट विजन कैमरे में तेंदुआ घूमते हुए रिकॉर्ड हुआ था। जिसके बाद पुलिस भी लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दे रही है,तो स्कूल में तेंदुए की मौजूदगी से खौफजदा प्रबंधक भी छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तालेबंदी के आदेश दे दिए हैं। वहीं रेस्क्यू टीम के मुताबिक,गुरुवार देर शाम से लेकर शुक्रवार भोर पहर तक टीम गंगा बैराज से लेकर वीएसएसडी काँलेज परिसर के अंदर तक कॉम्बिंग करती रही लेकिन तेंदुए की कोई लोकेशन ट्रैप नहीं हो सकी। हालांकि लवकुश गंगा बैराज नियंत्रण कक्ष में तैनात सुपर वाइजर मोहित तिवारी पास ही स्थित एक अर्द्धर्निर्मित बिल्डिंग के परिसर के अंदर शुक्रवार सुबह तेंदुए के पंजे के निशान मिले है। मोहित के मुताबिक,बिल्डिंग के पास ही रोड पर तेंदुए ने सियार का भी शिकार किया है। हालांकि जू के पशु चिकित्सक नासिर ने भी इसकी पुष्टि की है। वहीं गंगा बैराज से सटे ज्योरा गाँव की महिलायें दहशत में दिखी। ज्योरा गाँव की रहने वाली सुनीता अपने साथ गाँव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ बकरियां चरा रही थी। सुनीता के मुताबिक,गाँव के पास ही एक खेत में एक जानवर के पंजे के ताजा निशान मिले है,यह बिल्कुल तेंदुए के पंजे के निशान से हूबहू मिलते है। महिलाओं ने बताया कि,जब से गंगा बैराज के आसपास तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी मिली है उससे अब रात में सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। छोटे बच्चों को भी घर से बाहर जाने नहीं देते है। गाँव में दहशत फैल गई है। काँलेज परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे वीएसएसडी काँलेज परिसर में तेंदुए की आवाजाही के चलते काँलेज प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से और सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को परिसर में बैरिकेडिंग के पास ही पेड़ों पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है ताकि तेंदुए के किसी भी मूवमेंट को ट्रैप किया जा सके। गंगा बैराज के पास लगाए जाएंगे दो पिंजरे पशु चिकित्सक डॉ.नासिर ने बताया कि पहले संभावना थी कि तेंदुआ भटक कर यहां आ गया है और अपने आप वापस चला जाएगा,लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है। इसलिए अब तेंदुए को पकड़ा जाएगा। इसके लिए रात के वक्त वीएसएसएसडी कॉलेज कैंपस में और मोतीलाल खेडिय़ा स्कूल के पीछे लगे नाले के पास ट्रंकुलाइजर गन के साथ दो टीमों को बैठाया गया है। जोकि रात के वक्त तेंदुए को पकडऩे के लिए उस पर ट्रंकुलाइजर गन से निशाना साधेंगी। उन्होंने शुक्रवार बताया कि,अब लगातार कॉंम्बिंग की जायेगी साथ ही दो और पिंजरे लव कुश गंगा बैराज के पास ही लगाए जाएंगे। क्योंकि तेंदुए का उस क्षेत्र में भी मूवमेंट देखा गया है। डॉ.नासिर ने बताया कि,शुक्रवार शाम को कॉलेज कैम्पस में दो पिंजरों व आसपास की झाड़ियों में मादा तेंदुए की यूरिन का छिड़काव कराया गया है।

पादरी एसोसिएशन ने क्रिसमस पर्व को लेकर की विशेष बैठक


कानपुर, पादरी एसोसिएशन की विशेष बैठक एसोशिएसन के कार्यालय गोविन्द नगर बैठक में एसोशिएसन के सभी पदाधिकारीगण एवं मसीह समाज के प्रमुख लोग सम्मलित हुये।

एसोशिएसन के अध्यक्ष पादरी संजय आल्विन  ने आये हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए इस दिसम्बर माह में मसीह समाज के पर्व क्रिसमस को मनाने के लिए पूरे शहर में शांति, सदभावना एवं पूरे प्रशासनिक पदाधिकरियों के लिए प्रार्थना के साथ सभा को प्रारम्भ किया।
एसोशिएसन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने आये हुए सभी लोगों को बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे शहर में अलग-अलग चर्चा के द्वारा क्रिसमस कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।  हम सभी पादरी एसोशिएसन की इस बैठक के माध्यम से पिछले वर्षों की तरह प्रशासनिक सहयोग को भी  जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर से कहेगें ताकि 25 दिसम्बर के दिन चर्चा के आस पास सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा का ध्यान रखा जाये। इस वर्ष क्रिसमस रैली 20 दिसम्बर (सोमवार) को सुबह 11:00 बजे मोतीझील तुलसी उपवन से जिसमें हजारो की संख्या में लोग अपने वाहनों के साथ रैली निकाली जायेगी। इस रैली में शहर के सभी धर्मों के लोगों के लिए सुख, शांति एवं प्रेम व सदभाव के लिए भी प्रार्थना की जायेगी साथ-साथ पूरे शहर को क्रिसमस की बधाई देने के लिए निकाली जायेगी।
विशेष बैठक में प्रमुख लोगों में से एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन, महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय राज सिंह, अनिल गिल्बर्ट,पप्पू यादव, सैमसन मसीह, ए0बी0सिंह, राजकुमार मसीह, प्रदीप राव, रविन्द्र सिंह,साजू एलियास, विक्की लॉरेन्स, राकेश मसीह, विजय मोहन, प्रदीप मार्विन, सैमुअल कुमार, पारसनाथ, डी० के० सागर, रवि कुमार,किशन लाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

रस्मे उल्फत को बहुत खूब निभाते हैं चराग़, खुद तो जलते हैं मगर राह दिखाते हैं चराग़

गुरसहायगंज कन्नौजः बुधवार की शाम वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार मरहूम जुल्फिकार अनवर की याद में एक गजलिया मुशायरे का आयोजन क्षेत्र के ग्राम मिरगावां में हुआ। समाजसेवी हाजी याद मोहम्मद एवं मुंशी अनीस अहमद व प्रधान जान मोहम्मद ने शमा जलाकर मुशायरे का आगाज किया। कार्यक्रम का आगाज सौंसरापुर निवासी शराफत ने नात पढ़कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शायर हुनर रसूलपुरी ने अपना कलाम पेश करते हुए कहा कि रस्मे उल्फत को बहुत खूब निभाते हैं चराग़ खुद तो जलते हैं मगर राह दिखाते हैं चराग़" पढ़कर मौजूद लोगों की खूब वाहवाही लूटी। वही युवा शायर अब्दुल मतीन ने अपने कलाम ने कहा कि चमन से उठके दिल हम इस तरह बेजार ले आए, गुलों को छोड़कर दामन में अपने खार ले आए पढ़ा तो लोगों ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। इसी के साथ मौजूद शायर अब्दुल गफ्फार मदारी कमाल खान मसरूर अहमद मसरूर तरीक अहमद तरीक नौशाद खान चांद वारसी एवं इरफान ने अपने उम्दा कलाम पेश कर खूब वाह वाही लूटी। 

इस मौके पर सभी शायरों व पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर एवं युवा शायर आफताब अहमद ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक उमर इदरीसी, आरिफ खान सहित एडवोकेट मुनव्वर हसन, लालता प्रसाद, इमरानुल हक, सफ़रूद्दीन खान, अली हसन इदरीसी, फिरोज खान एडवोकेट, राधा मोहन तिवारी, अनवर हसन सहित कई लोग मौजूद रहे।


इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की प्रत्यक्ष कर समूह परिचर्चा का शुभारंभ

 


कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की प्रत्यक्ष कर समूह परिचर्चा का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया चेयरमैन श्री गोविंद कृष्ण ने गोष्ठी में उपस्थित आगंतुकों का स्वागत किया वह विषय वस्तु से अध्यक्ष श्री मुकेश श्रीवास्तव ने गोष्ठी को अवगत कराया विषय परिवर्तन के प्रति बोलते हुए बताया गया कि अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2021 के बीच निगमित स्टार्टअप इस योजना के लिए पात्र हैं बजट 2021 में पात्रता को 31 मार्च 22 तक बढ़ा दिया है ऐसे स्टार्टअप 7 साल के ब्लॉक से 3 साल की अवधि के लिए लाभ पर 100% कर छूट पाने के पात्र होते हैं किसी भी वित्तीय वर्ष में वार्षिक कारोबार 100 करोड़ रुपए से अधिक ना हो यह सर किसके साथ लागू है स्टार्टअप को उनके संचालन के प्रारंभिक वर्षों में कार्यशील पूंजी की आवश्यकता पूरी करने में मदद मिलेगी आरती गोष्ठी के प्रमुख वक्ता सीए वैभव गुप्ता थे जिन्होंने नई कंपनियों में स्टार्टअप को सरकार द्वारा प्रस्तावित लाभों के प्रति अवगत कराया वह विभिन्न कानूनों के अनुपालन में एकल खिड़की प्रणाली सरकारी  आपूर्ति और वित्त पोषण सहायता में विभिन्न प्रोत्साहन व योजनाओं के प्रति अवगत कराया इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर के गणमान्य व आयकर अधिवक्ता भारी संख्या में मौजूद रहे धन्यवाद उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने दिया जबकि गोष्ठी का संचालन महामंत्री विमल कुमार बाजपेई ने किया