करोना काल में हुई मौतों का जिम्मेदार कौन मंत्री झूठे या मीडिया झूठी


*कानपुर* आज दिनांक,29/12/2021को सिटी मजिस्ट्रेट को भारतीय मित्र परिवार द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें यह मांग की गई कि जब लोकसभा विधानसभा में माननीय मंत्री गणों द्वारा ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौतों का ना होना बताया गया है तो महामारी काल में ऑक्सीजन की किल्लत व मौतों को दिखाकर मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक/ प्रिंट) ने समाज में डर का वातावरण उत्पन्न किया उसे लेकर इन चैनलों अखबारों के प्रति।महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए मित्र परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम दीक्षित ने कहा कि या तो सदन में माननीय मंत्री गांव झूठ बोल रहे हैं अथवा मीडिया की भूमिका लगाए भूमिका नकारात्मक  समाज विरोधी थी जिसकी उच्च स्तरीय जांच व कार्यवाही आवश्यक है मित्र परिवार इस मुद्दे पर विवाद आंदोलन करेगा और या आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक या तो सदन में गलत बयान बाजी करने वाले बर्खास्त न हो अथवा मीडिया के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्यवाही ना की जाए ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अश्वनी दीक्षित प्रवक्ता हरि गुप्ता महामंत्री एकता मिश्रा दिक्षित एंड सूर्यकांत मिश्रा देवेंद्र शर्मा वी डी दुबे एंड रईस अहमद बबलू पुष्प सक्सेना जया श्रीवास्तव गोपी वर्मा बृजेश वर्मा संतोष मिश्रा राम जी दुबे (एंड) उमा सेवक विवेक मिश्रा अमित सक्सेना आदि सारे पदाधिकारी ज्ञापन में शामिल थे

No comments:

Post a Comment