एक शाम पत्रकारों के नाम


कानपुर- पत्रकारों की भागदौड़ भरी जिंदगी को देखते हुए एच बी मीडिया फाउंडेशन ने पत्रकारों के सम्मान व मनोरंजन के लिए एक शाम पत्रकारों के नाम शीर्षक से डिप्लोमा इंजीनियर संघ के गेस्ट हाउस सिविल लाइंस में कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर प्रमिला पांडे ने कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है पत्रकारों के कारण ही आज लोकतंत्र जिंदा है।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने पत्रकारों की पीड़ा बयान करते हुए कहा पत्रकार तो सब की पीड़ा बयान करता है,परंतु पत्रकारों की पीडा सुनने वाला कोई नहीं है।उन्होंने एचबी मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी को धन्यवाद देते हुए कहा श्री सिद्दीकी ने इस तनाव भरे दौर में पत्रकारों का सम्मान किया वह काबिले तारीफ है।

डिप्लोमा इंजीनियर संघ के महामंत्री सहायक अभियंता राजपाल सिंह में पत्रकारों के सम्मान में कहा हम लोगों की किसी प्रकार की समस्या पर पत्रकार तुरंत आवाज उठाता है पत्रकारों के आवाज उठाने के कारण ही आम जनता सुख शांति से अपना जीवन व्यतीत करती है अगर पत्रकार अपने कर्म के प्रति सजग ना हो तो समाज में आम आदमी का जीना दूभर हो जाये।

एच बी मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी ने निर्धन पत्रकारों की पांच बेटियों की शादी की जिम्मेदारी लेते हुए कहा अगले वर्ष उनकी संस्था निर्धन पत्रकारों की 5 बेटियों की शादी अपने खर्चे से कराएंगे। कार्यक्रम में अजय पत्रकारप,रईस अहमद,शिनावर खान गौरी, शैलेश पांडे,किशन सिंह,मुकीम अहमद कुरेशी,नाजिम खान,हफ़ीज़ अहमद खान,के के साहू,आमिर सोलंकी,निसार अहमद,मेहबूब आलम,नासिर आज़ाद आदि पत्रकारो का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीतू सिंह,आदेश टंडन,नूरी शौकत,एस के मणि,राजेश सिंह,इरफान सिद्दीकी,शबाब अहमद,आकाश गुप्ता के साथ समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment