IFCOMA की प्रदर्शनी एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन बंथर में 15 व 16 दिसम्बर को

इंडियन फुटवियर कंपोनेंट्स मैनुफक्चर्स एसोसिएशन (IFCOMA) भारत में जूते तथा उसके अवयव (पार्ट्स) निर्माताओं की एक व्यापारिक संस्था है। यह कार्यकारी समिति एक विधिवत निर्वाचित शीर्ष निकाय बंधित एक गैर लाभकारी (Non & Profitable ) संगठन है। राष्ट्रीय चमड़ा विकास कार्यक्रम और भारत सरकार द्वारा हमें विभिन्न मंत्रालयों से विधिवत रूप से मान्यता प्राप्त है। बीते 15-20 वर्षों में IFCOMA  द्वारा काफी विकास हासिल किया गया है,  विकास के लिए निरंतर कार्यरत तथा यह समर्प्रित उद्यमियों और पेशेवरों की एक विशाल संख्या के सच्ची संगठित भावना का परिणाम है।

हम अंतरराष्ट्रीय मेलों में भाग लेते है तथा भारतभर के विभिन्न फुटवियर निर्माण करने वाले शहरों में Buyer & Seller  Meet अर्थात क्रेता-विक्रेता सम्मलेन एवं प्रदर्शनी का आयोजन करते रहते हैं। इससे फुटवियर उद्योग में जागरूकता बढ़ती है। हमने Buyer & Seller  Meet के जरिये विभिन्न फुटवियर उत्पादन केंद्रों में करीब 40 क्षेत्रों से अधिक जगहों पे आयोजन किया है। जिसका परिणाम बहुत अच्छा रहा है।

मूल्य की दृष्टी से देखें तो हम पाएंगे की कंपोनेंट्स की वैल्यू जूते की करीबन 35 प्रतिशत कॉस्ट है। 32 कंपोनेंट्स उपयोग होते हैं एक जोड़ी जूते बनाने में। इसका मतलब ये हुआ की सरकार ने जो 10 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट्स और 20 बिलियन डॉलर भारतीय उत्पादन को 2025 तक संपन्न करने के लिए दिया है, उसमें से करीब 3.5 बिलियन डॉलर की अपेक्षा तो कम्पोनेटस बाजार से हैं इसलिए कंपोनेंट्स की महत्ता को नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता है। हमारी चर्म नियत परिषद् से यह अपेक्षा है की वे कंपोनेंट्स उद्योग का सर्वेक्षण करवाएं ताकि हम कॉम्पोनेन्ट सेक्टर को पूरा न्याय दिलवा सकें। कॉमर्स मिनिस्ट्री इस बात से पूरी तरह अवगत है। और हमारे अभिप्राय को समझने की पूर्ण आवश्यकता है।

कुछ चुनिंदा देश जैसे की स्पेन इटली और ताइवान के साथ हम एक संधि स्थापित करना चाहते हैं। यह संधि हमें विकास की राह पर ले जायेगा और हम विश्वस्तरीय उत्पाद बनाने में सक्षम होंगे।

सरकार द्वारा स्थापित IDLS  स्कीम मशीनरी एवं प्लांट के लिए 20-30 प्रतिशत का अनुदान आबंटित करती है। हम यह चाहते हैं की यह अनुदान में बढ़ोतरी हो और इसे 50 प्रतिशत तक ले जाया जाए ताकि हमारे कंपोनेंट्स क्षेत्र में विकास के परचम लेहराएँ। IDLS  स्कीम में मोल्ड्स का भी सम्मिलन होना चाहिए। इसी सिलसिले में आगे बढ़ते हुए हम कानपुर जा पहुंचे हैं। कानपुर में यह IFCOMA  की प्रदर्शनी एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का 12वां संस्करण होने जा रहा है। यह सम्मलेन दो दिन अर्थात 15 एवं 16 दिसंबर 2021 को मल्टीपर्पज में हॉल काम्प्लेक्स  (कानपुर -लखनऊ हाईवे ) कादर पथरी, बंथर , उन्नाव - 209862 होने का प्रबंध किया गया है। इसका समय प्रातः 10 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक रखा गया है। 

इस इवेंट में कानपुर के अलावा बंथर, उन्नाव, जाजमऊ एवं आगरा और आसपास अन्य जिलों के कारोबारी एवं फुटवियर उद्यमियों एवं कारीगरों के आने की उम्मीद है। इस प्रदर्शनी में अनेक Footwear Components ( अवयव / पार्ट्स ) प्रदर्शित किये जायेंगे। इन अवयवों में शामिल हैं लेबल्स, एडहेसिव, शू फिनिशेज, केमिकल्स, फुटवियर मशीनरी, हीट ट्रांसफरलेबल्स, ईवाफोम, सेल्यूलोस शीट्स, ब्रश , लीनिंग्स ,फैब्रिक्स इंटरलिनिंग्स, सिंथेटिक समंजीमत, प्रिंटिंग मशीन्स, टेक्सटाइल लैमिनेटेड फैब्रिक्स, धागा एवं अन्य ऑक्सीसोरिएस उपलब्ध होंगे। हमारे इस 12वें संस्करण में करीब 70 निर्माता भाग ले रहे हैं। 

भाग लेने वालों में दिल्ली, आगरा, कानपुर, नोएडा, गुडगाँव, चेन्नई एवं बंगलोर से इस प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट्स के साथ आएंगे एवं BSM के दौरान प्रदर्शित करेंगे । राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जूते की मांग में तेजी से आयी वृद्धि से फुटवियर कंपोनेंट्स के व्यापार की काफी सम्भावना है। 

इस प्रकरण से हमें बाजार में मार्केट शेयर बढ़ाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।  कानपुर में पिछले कुछ वर्षों में फुटवियर के निर्माण क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है।  नई कंपनियों का आगाज़ हुआ है और इससे फुटवियर जगत को बढ़ावा मिला है।

कुछ इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे Clarks Ecco Geo Florsheim ने फुटवियर एवं रिटेल क्षेत्रों में निवेश किया है। जिससे इन ब्रांड्स का निर्माण भारत में हो रहा है, इससे फुटवियर मैनुफैक्चरर्स को फायदा पहुंचा है। रोजगार को बढ़ाने में भी इसका लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। 

शूटेक में आधुनिक तकनीक के उद्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए फुटवियर कंपोनेंट्स के बाजार में तेजी से विस्तार हो रहा है! उत्पादों में निरन्तर साल-दर साल बदलाव देखा जा रहा है। इनकी उपयोगिता और इन्हें बनाने वाली आधुनिक तकनीकों वाली मशीनों के बारे में जानकारी पाने एवं देखने का मौका चमड़ा कारोबारियों को 15 एवं 16 दिसंबर को बंथर (उन्नाव) के कानपुर लेदर काम्प्लेक्स में होने वाली प्रदर्शनी शूटेक कानपुर 2021 में मिलेगा। हमारे मुख्य अतिथि जनाब मुख्तारुल अमीन साहब हैं। अमीन साहब सुपर हॉउस के चेयरमैन हैं।

क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (BUYERS SELLERS MEET CUM EXHIBITION ) एवं प्रदर्शनी फुटवियर उत्पाद निर्माताओं को आपस में मिलने के लिए तथा प्रभावी और सार्थक संवाद स्थापित करने के लिए तथा आपूर्ति आदि के लिए एक प्रभावी मंच का कार्य करता है। 92 स्टॉलों और तकरीबन 70 प्रदर्शकों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। ये प्रदर्शनी 2 वर्षों के बाद आयोजित की जा रही है और इससे एक बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है।

SK VERMA

Executive Director 

INDIAN FOOTWEAR COMPONENTS MANUFACTURERS ASSOCIATION 

NOIDA -201301

Contact : 0120-4225763, 98118 42251


No comments:

Post a Comment