रोटरी क्लबों द्वारा संयुक्त रुप से कानपुर जोन की रोटरी फाउंडेशन सेमिनार का आयोजन

 


कानपुर। शहर के विभिन्न रोटरी क्लबों ने मिलकर संयुक्त रुप से कानपुर जोन की रोटरी फाउंडेशन सेमिनार का आयोजन स्थानीय भाग राज पैलेस में किया। मंडल 3292 नेपाल और भूटान के डीआरएफसी मिथिलेश झा जी इस सेमिनार के मुख्य अतिथि थे। रोटरी फाउंडेशन में दान क्यों व कैसे किया जाए? एवं रोटरी फाउंडेशन से ग्रांट कैसे ली जाए? इस विषय पर ब्रेक चर्चा करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन झाड़ने रोटरी सदस्यों को जानकारी दी। सेमिनार की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रो. मुकेश सिंघल ने की। अतिथियों का स्वागत पूर्व मंडल अध्यक्ष रोबिन अस्थाना ने किया। वरिष्ठ पूर्व मंडल अध्यक्ष रो डीएन रायजादा व मंडल प्रशिक्षक रो अरुण जैन ने फाउंडेशन के महत्व व उपयोग के संदर्भ में सदस्यों को अवगत कराया। 
इस अवसर पर कानपुर जोन के करीब 18 क्लबों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार के दौरान करीब 25 सदस्यों ने पीएचएफ व एमपीएचएफ की सदस्यता ग्रहण की। आगंतुकों के प्रति धन्यवाद अश्वनी दीक्षित ने किया। 
इस अवसर पर संचालन रो सचिन दिक्षित ने किया। रो सुशील श्रीवास्तव सहित रो अनुराग पांडे, प्रीति बग्गा, नीरजा श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, कमल त्रिवेदी, अलीगढ़ से आए मुकेश अग्रवाल सहित लगभग सवा सौ रोटरी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment