भारतीय परिवार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

कानपुर, देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे व कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को नजरअंदाज करते हुए यह जानने के बावजूद कि यह संक्रमण जान लेता है। चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में चुनाव करवाया जाना आम जनता के जीवन व स्वास्थ्य से प्रत्यक्ष खिलवाड़ है। आयोग की जनता के प्रति उदासीनता व उपेक्षा का ही परिणाम था कि कोरोना- 2 में बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनाव के बाद कोरोना फैला व आम जनता मरी। उत्तर प्रदेश में भी पंचायती चुनाव कराये जाने के चलते प्रदेश के ग्रामीण आंचलों में कोरोना संक्रमण फैला व आम जनता मरी जिसका एकमात्र जिम्मेदार चुनावा आयोग है। सुप्रीम कोर्ट से भी यही बात कही थी। परन्तु राजनैतिक आकाओं को खुश करने के लिये संविधान की जन कल्याणकारी सोच की अवमानना करते हुए पुनः चुनाव आयोग चुनाव कराने जा रहा है। संक्रमण की भयावता को देखते हुए भारतीय मित्र परिवार में श्याम दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी, कानपुर के माध्यम से ज्ञापन देते हुए जनहित में चुनाव स्थगित की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अश्वनी दीक्षित, हरी गुप्ता जी राष्ट्रीय महामंत्री संतोष मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment