ऑल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन द्वारा 39वां पेंशनर्स दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया


ऑल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन द्वारा 39वां पेंशनर्स दिवस समारोह एरिया क्लब, उत्तर मध्य रेलवे, पुराना स्टेशन परिसर, जी0टी0 रोड, कानपुर में बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। 

जिसमें उदघाटनकर्ता प्रमुख अथिति मा0 उप मुख्य केंद्रीय श्रमायुक्त श्री आर0 के0 अग्रवाल, मुख्य अथिति निदेशक एवं मुख्य यातायात प्रबंधक, उ0म0रेलवे कानपुर, अरविंद त्रिवेदी, उप आयकर आयुक्त, सेंट्रल गवर्मेन्ट ऑफिसर्स एवं ईम्पलाइज वेलफेयर फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के संयोजक एवं आयकर अधिकारी श्री शरद प्रकाश अग्रवाल के साथ साथ अपर जिला मजिस्ट्रेट सुश्री आकांक्षा गौतम, सी0एम0ओ0 डॉ रेखा, हिन्द मजदूर सभा के मंडल अध्यक्ष तारिणी कुमार पासवान आदि ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ करके कहा कि पेंशन से सामाजिक एवं आर्थिक न्याय को बल मिलता है

इस अवसर पर सर्वप्रथम फेडेरेशन के जोनल महामंत्री योगेश ठाकुर ने सभी अथितियों, पदधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुये विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये बताया कि माननीय उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने विगत 17.12.1982 को भा0 रक्षा सेवा के वित्त सलाहकार पद के अवकाशप्राप्त श्रद्धेय डी0एस0 नकारा की याचिका पर पेंशन के पक्ष में फैसला दिया था। तर्कों को स्वीकार करते हुये कहा था कि पेंशन कोई खैरात या जकात नहीं, यह कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है। इसी फैसले के फलस्वरूप प्रतिवर्ष 17 दिसम्बर को पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है। 

केंद्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रांतीय नेता शरद प्रकाश अग्रवाल ने सरकार से मांग करते हुये कहा कि गत 01.01.2004 के बाद भर्ती पूरे देश के सभी वेतनभोगी वर्ग हेतु पुरानी पेंशन सुविधा अविलंब बहाल की जाए तथा सभी जनसेवकों जैसे सांसदों/विधायकों को मिलनी वाली पुरानी पेंशन स्कीम बंद की जाए तथा देश के प्रत्येक वेतनभोगी अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिको के लिये एक ही राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन भी किया जाए, जिसमें बढ़ती मॅहगाई दर से स्वतः वेतन वृद्धि सुनिश्चित की जाए। 

इस सम्मेलन पर सभी पेंशनरों को मैनुअल पास निर्गत करने, पेंशनर्स की चिकित्सा हेतु अलग काउंटर खोलने, नये श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी कानूनों को रद्द करने, नई पेंशन स्कीम के स्थान पर सभी को पुरानी पेंशन सुविधा बहाल करने, पेंशनरों को भी सांसद/विधायक की तरह पेंशन राशि को पूर्णतः आयकर से मुक्त करने आदि माँगों को पारित किया गया। 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार कपूर ने सभी को आभार व्यक्त किया तथा सफल संचालन रमाशंकर ने किया। इस सफल अधिवेशन में उपरोक्त लोगों के अलावा के0एम0 गांगुली, रामभरोसे, सत्येंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप खत्री, सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। 


प्रेषक

योगेश ठाकुर

जोनल महामंत्री

मो0-8009514394

1 comment:

  1. बहुत बहुत शुभकामनायें.

    ReplyDelete