सरदार पटेल की 146वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ

फतेहपुर। नेहरु युवा केंद्र, फतेहपुर द्वारा आज दिनाक 30 अक्टूबर विश्व भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस एवम् सरदार वल्लभ भाई की 146 जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री  कौशल किशोर एवम्  विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी श्री शरद प्रकाश अग्रवाल जी (प्रान्तीय महामंत्री-भारत सेवक समाज,उ0प्र0) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय कौशल किशोर जी ने कैच द रैन 2.0 की लांचिंग के साथ स्वच्छ भारत कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र, फतेहपुर के द्वारा 01 अक्टूबर से मनाया जा रहा था, का समापन मा0 मंत्री द्वारा किया गया। साथ ही सरदार पटेल की 146वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ किया गया। नशा मुक्ति अभियान पर प्रकाश डालते हुए रन फॉर यूनिटी के साथ साथ नशा मुक्ति के अभियान की  रैली का प्रारंभ किया। उन्होंने देश में बढ़ रही नशा की बुराइयों के कारण परिवार एवं समाज की विघटन की ओर चेताया। अंत में नशा मुक्ति के लिए सभी लोगो के साथ शपथ  के साथ संकल्प भी लिया। 

विशिष्ट अथिति शरद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जन्म 1878 को नदियाल के जिला खेड़ा गुजरात में, सबेर भाई एवं लाडवा पटेल की चौथी संतान में रूप में हुआ था। 22 वर्ष की उम्र में मेट्रिक करने के बाद 33 वर्ष की उम्र झबेरब्वा के साथ आपका विवाह हुआ था। 1913 में भारत लोटने पर वकालत की तथा  1917 में सैंटेशन कमिश्नर का चुनाव जीते। बारदौली सत्याग्रह की सफलता पर महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी।  उनके कौशल से 562 रियासतो का विलय किया गया, जूनागढ़ एवम् हैदराबाद ने आत्मसर्पण करके भारत में विलय किया किंतु जम्मू कश्मीर पर सेना भेजने से पहले यथा स्थिति कायम करनी पड़ी। उनकी मृत्यु 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में हुआ था। निधन के समय उनके पास अपना निजी मकान नहीं था। और उनके बैंक खाते में 260 रूपये ही मात्र थे। उनके आदर्श पर कहा- हाथ मिलाकर एक साथ चलेंगे, हम विश्व में एकता की मिसाल बनगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री संदीप कुमार मिश्रा जी एवम् संचालन वीरेंद्र शुक्ला जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश तिवारी, अंशु सिंह सेंगर, अज़हर हुसैन, श्वेता साहू को सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त प्रमुख लोगों में प्रधानाचार्य नमिता मिश्रा, शरद मिश्रा, सुशील कुमार बाजपेयी, अकांक्षा अवस्थी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केंद्र फतेहपुर। मो. 99902 03901

त्रिपुरा मे मुस्लिम समुदाय के लोगो को मुआवजा देने के साथ दंगाईयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा 

कानपुर: मुल्क के त्रिपुरा राज्य मे पिछले 7 दिनो से दहशत गर्दो ने जो उत्पाद मचा रखा है वह बहुत ही निंदनीय है इन दहशत गर्दो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही वहां पर रहने बसने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगो पर जो ज़ुल्म व सितम हुआ है उनके परिवार के लोगो को मुआवजा दिया जाए यह मांग तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से की गई है शनिवार को तन्ज़ीम का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन उनके प्रतिनिधि एसीएम पंचम राजेश कुमार को सौंपा तन्ज़ीम के सदर हाफिज व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने कहा कि त्रिपुरा मे दंगाईयो ने मुस्लिम समुदाय के लोगो पर हमले किये और वहाँ की लगभग 16 मसाजिद को भी नुकसान पहुंचाया मसाजिद के अंदर रखे मुस्लिम समुदाय की पाक पवित्र किताब (कुरआन पाक)की बेहुरमती की और पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की शान के खिलाफ नारेबाजी भी की यह सब देखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो मे नाराजगी है लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है ऐसी गंदी हरकत करने वालो के अंदर इन्सानियत नाम की चीज खत्म हो चुकी है और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने अभी तक दहशतगर्दो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जिससे उन जालिमो के हौसले और बुलंद हो गए है हमारी संस्था (तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत रजि कानपुर उत्तर प्रदेश) इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करती है कि वहाँ पर हो रहे नरसंहार को रोका जाए दोषियो के खिलाफ सख़्त से सख्त कार्रवाई की जाए और वहाँ पर रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगो का जो नुक़सान हुआ है उन लोगो के परिवार वालो को मुआवजा दिया जाए ज्ञापन देने वालो मे हाफिज फैसल जाफरी के अलावा कारी आदिल अज़हरी, हाफिज इरफान रजा कादरी, हाफिज वाहिद अली रजवी, हाफिज हसरत अली, रफी खां,जियाउद्दीन अज़हरी आदि लोग मौजूद थे!

जीएसटी में हुए नए संशोधनों को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन



जीएसटी में हुए नए संशोधनों को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन कि या गया गोष्ठी का शुभारंभ वाह विषय से परिचय कराते हुए चेयरमैन संतोष गुप्ता ने बताया कि जीएसटी समित की45 बैठक में अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए कई संशोधन किए गए हैं इन संशोधनों का सामान्य व्यापारियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस संदर्भ में विचार साझा करने के लिए गोष्ठी आयोजित की जा रही है गोष्ठी के तकनीकी सत्र में सीए प्रखर गुप्ता ने बताया कि कि जीएसटी आकलन करते समय किन-किन विशेष कार वालों का ध्यान करना चाहिए जिससे आने वाले समय में किसी भी असुविधा से बचा जा सके नवागंतुक सीए व अधिवक्ताओं की समस्या व जिज्ञासाओं का निराकरण सीए प्रखर गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रशांत रस्तोगी महेश स्वरूप निगम संजय गुप्ता सुरेश यादव बसंत लाल हेमंत आज तमाम अधिवक्ता व चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित रहे गोष्ठी की अध्यक्षता कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने की

रोटरी द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन

कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर एलिट द्वारा रोटरी पब्लिक इमेज व मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक हल्सी रोड के परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में लगभग 120 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 12  लोग मोतियाबिंद से पीड़ित निकले, जिनका चयन निःशुल्क ऑपरेशन के लिए किया गया। इस शिविर में रोटरी क्लब कानपुर मेट्रो के पूर्व अध्यक्ष रो.सी जी जैन कानपुर लक्ष्य के अध्यक्ष रो महाजन व पूर्व अध्यक्ष कानपुर शौर्य मुकेश जैन सहित कई अन्य क्लबों के सदस्य भी सम्मिलित हुए। इस शिविर के मुख्य लाभार्थी स्थानीय लोहा बाजार में कार्य करने वाले लेबर व पल्लेदार रहे। 

कार्यक्रम संयोजक रो. अश्वनी दीक्षित ने बताया कि वर्ष 2021 व 22 में क्लब द्वारा 10 नेत्र से हुए 8 स्वास्थ्य शिविर सहित अनवरत ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर परीक्षण के कैंप लगाए जाएंगे। शिविर में व्यवसाई नेता प्रेम शुक्ला पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल पूर्व सचिव नैना सिंह निदेशक शुभम ओमर सहित लोहा बाजार के तमाम व्यवसाई बंधु सम्मिलित हुए।

पोलियो दिवस पर जागरूकता हेतु रोटरी द्वारा कार रैली का आयोजन


कानपुर। 24 अक्टूबर पोलियो दिवस के उपलक्ष में कानपुर के रोटरी क्लब द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय अस्थाना के सहयोग व मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल के आवाहन पर जन-जागरूकता के लिए कार रैली का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब ब्रह्माव्रत कानपुर इस आयोजन का नोडल क्लब बना। 38 तारों पर पोलियो जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर लगाकर रोटरी सदस्यों ने जागरूकता प्रसारित करते हुए अनवरत पोलियो की दवा बच्चों को दिलाए जाने का आवाहन किया। रैली का शुभारंभ निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सीए दिनेश चंद्र शुक्ल ने मोतीझील परिसर से किया। नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई रैली रोटरी पार्क नाना राव पार्क पर समाप्त हुई।



डॉ मनीष त्रिपाठी बने प्रखंड यशोदा नगर के घटना नियंत्रक अधिकारी

आज दिनांक 21-10- 2021 को कार्यालय जिला अधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कानपुर नगर फूलबाग कानपुर द्वारा डॉ मनीष त्रिपाठी पुत्र श्री संतोष कुमार त्रिपाठी निवासी 470 सी ब्लॉक श्याम नगर कानपुर को प्रखंड यशोदा नगर का घटना नियंत्रक अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया इनकी नियुक्ति आगामी 3 वर्षों तक तक की गई है। आज फूलबाग नागरिक सुरक्षा कार्यालय में एक पत्र वितरण कार्यक्रम में डॉ मनीष त्रिपाठी को घटना नियंत्रक अधिकारी का पत्र देते हुए माननीय उप नियंत्रक कश्मीर सिंह नागरिक सुरक्षा कानपुर नगर  साथ में सहायक उप नियंत्रक वरिष्ठ माननीय श्री नीरज चक जी एवं चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा माननीय श्री रोहित मेहरोत्रा एवं डिप्टी डिविजनल वार्डन गोविंद नगर, श्री राजीव अग्रवाल की उपस्थिति में प्राप्त किया साथ ही यशोदा नगर प्रखंड से मुकेश मिश्रा प्रेम नाथ मिश्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया।

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा धारा 194 के प्रति सामूहिक परिचर्चा का आयोजन

कानपुर। टीडीएस कटौती के प्रति हुए नए बदलावों को लेकर आयकर की धारा 194 के प्रति एक सामूहिक परिचर्चा का आयोजन कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयकर भवन में किया गया। नए बदलावों को लेकर विशेषज्ञ वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन भार्गव द्वारा नए बदलावों के प्रति एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को जानकारी दी गई। चेयरमैन गोविंद जी द्वारा विषय का परिचय सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को कराया गया तो विशेषज्ञ वक्ता द्वारा टीडीएस कटौती से संबंधित नए बदलावों के प्रति विस्तृत जानकारी सदस्य अधिवक्ताओं को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को दी गई साथ ही परिचर्चा के दूसरे दौर में सदस्य अधिवक्ताओं व चार्टर्ड अकाउंटेंट की जिज्ञासा को भी विशेषज्ञ वक्ता द्वारा निराकरण किया गया। सभा का संचालन कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर तमाम वरिष्ठ आयकर अधिवक्ताओं सहित चार्टर्ड अकाउंटेंट भी भारी संख्या में मौजूद रहे।

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम बाबूपुरवा मे उर्स साबिर-ए- पाक मनाया गया


कानपुर:अल्लाह के मुक़द्दस वली हज़रते मख्दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पिया कलयरी अलैहिर्रमा के उर्स मुबारक पर खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम बाबूपुरवा नई जामा मस्जिद के पास मे उर्स साबिर पिया मनाया गया जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने की तन्ज़ीम के मीडिया इंचार्ज मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि  जब अबू लहब मर गया तो उसके घर के कुछ लोगों ने उसे ख़्वाब में बुरे हाल में देखा और पूछा तुमहें क्या मिला?

बोला तुमसे जुदा होकर मुझे कोई ख़ैर नसीब ना हुई फिर अपने अंगूठे के नीचे मौजूद सूराख़ की तरफ इशारा करते बोला कि रब का यह करम हुआ कि इस अंगूठे से मुझे पीर से दिन पानी पीने को मिलता है क्यूँकि मोहम्मद की विलादत की ख़ुशी में इसी अंगूठे के ज़रिये मैंने अपनी बाँदी को आज़ाद किया थ
इस रवायत के तहत हज़रते शैख़ अब्दुल हक़ देहलवी फरमाते हैं कि इस वाकिया में मीलाद मनाने वालों के लिये बड़ी दलील है जो ताजदारे रिसालत के नाम पर ख़ुशियाँ मनाते और उनके नाम पर माल ख़र्च करते हैं
मीलादे रसूल की ख़ुशी मनाने पर जब अबू लहब जैसे सख़्त ख़बीस को अल्लाह इनाम दे सकता है तो हम सच्चे ग़ुलामों को अल्लाह कैसे फरामोश फरमाएगा
लेकिन महफिले मीलाद में इतना ख़याल ज़रूर रहे कि यह महफिल गाने बाजे और हर तरह की हराम बातों से पाक हो
मौलाना ने आगे कहा कि सिलसिलए चिश्तिया के दरख़्शाँ व रौशन सितारे हज़रते मख़्दूम अली अहमद उर्फ साबिर पिया रजि अल्लाहु अन्हु का शुमार सिलसिलए चिश्तिया के नामवार औलिया हज़रात में होता है
आपके वालिदे माजिद हज़रते शाह अब्दुर रहीम भी अपने वक़्त के जलीलुल क़द्र वली हुए जब्कि आपकी वालिदा हज़रते बाबा फरीद गंजे शकर की हमशीरा (बहन) थीं
आपका तअल्लुक़ सादात घराने से था
वालिदे माजिद की तरफ से हसनी सय्यद हैं और वालिदा करीमा की तरफ से आपका सिलसिला हज़रते उमर फारूक़े आज़म से मिलता है
आप 19 रबीउल अव्वल 592 हिजरी को इस दुनिया में तशरीफ ला
वालिदा करीमा ने विलादत से पहले ख़्वाब में देखा कि हुज़ूर रहमते आलम अलैहिस्सलाम तशरीफ लाए और फरमाया इस बच्चे का नाम अहमद रखो और बादे विलादत हज़रते मौलाए काएनात की जियारत हुई तो आपने फरमाया इस बच्चे का नाम अली रखो लिहाज़ा दोनों ही निस्बतों को लेकर आपका नाम अली अहमद रखा गया
आपने इब्तिदाई तालीम अपने वालिद साहब से हासिल की और उनके विसाल के बाद अपने मामूँ जान हज़रते बाबा फरीद गंजे शकर की खिदमत में हाजिर हुए और फिक़्ह व तफ्सीर जैसे अज़ीम उलूम आपने यहाँ सीखे
तालीम हासिल करने के बाद आपने हज़रते बाबा फरीद के दस्ते मुबारक पर बैअत की और उनकी खिदमत में रह कर सुलूक की मंजिलें तय करने लगे
जब बाबा फरीद ने आपको विलायत के आला मक़ाम पर पहुंचा दिया तो आपको अपनी खिलाफत से भी मुज़य्यन फरमाया साथ ही कलियर की विलायत भी आपके सुपुर्द कर दी
मख़्दूम साबिर पिया बड़े ही जलाली बुज़ुर्ग थे, आप अकसर ख़ामोश रहते और इस्तग़राक़ी कैफियत का हाल यह होता कि कई कई रोज़ फाक़ों में गुज़र जाते लेकिन आप कभी ज़बान पर हर्फे शिकायत ना लाते
सालों साल तक कलियर के जंगलों में लोगों की नज़र से छुप कर इबादत व रियाज़त के मज़े लिये
आपके हालते जलाल का आलम बड़ा ही अलग था कि जब आप हालते जलाल में होते तो बड़े से बड़े वली भी आपके पास आने से कपकपाते
एक बार हज़रते बाबा फरीद तब्लीग़ के सिलसिले में शहर से बाहर तशरीफ ले गए और हज़रते साबिर उनके ही हुजरे में बैठ कर इबादत फरमाने लगे कि उसी वक़्त आप पर जलाल तारी हो गया, बाबा फरीद के साहबज़ादे हज़रते नईमुददीन जिनकी उम्र 3 साल थी खेलते हुए आए और झाँक कर हुजरे में देखने लगे कि उनको ख़ून की उल्टियाँ शुरू हो गईं और वह वहीं इंतिक़ाल फरमा गए
जहाँ आपको जलाल में मक़ामे बुलंद हासिल है वहीं आपका करामतों में भी कोई सानी नहीं कि बचपन से ही आपकी ज़ात से करामतों का ज़हूर होने लगा था
एक बार वालिद साहब नमाज़ पढ़ कर मुराक़बा में मश्ग़ूल थे और आप क़रीब ही बैठे थे (उस वक़्त आपने बोलना सीखा था) कि एक बड़ा साँप आपके वालिद साहब पर गिरा, वह कहते हैं कि जब मैंने आँखें खोल कर देखा तो बड़े ही अजीब व ख़तरनाक साँप का आधा हिस्सा मेरे पास पड़ा है और आधा हिस्सा साबिर के पास, मैंने साबिर की वालिदा को जगा कर दिखाया तो उनहोंने कहा अभी मैंने ख़्वाब देखा कि मेरा बेटा साबिर कह रहा है कि मैंने आज साँपों के बादशाह को मार डाला अब कोई साँप मेरे ख़ानदान में कभी किसी को ना काट सकेगा
रब करीम ने आपको बड़ी ख़ूबियों का हामिल बनाया था और फना व बक़ा के फर्क़ को आपने वाज़ेह फरमा दिया
आपका विसाल 13 रबीउल अव्वल 669 हिजरी में हुआ और मज़ारे पाक कलियर शरीफ रूड़की (उत्तराखण्ड) में है इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते क़ुरान पाक से क़ारी तन्वीर निज़ामी ने किया और हाफिज़ ज़ुबैर क़ादरी मौलाना इरफान क़ादरी ने नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद साबिर पिया का कुल हुआ और हाफिज सैय्यद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने  दुआ की फिर शीरनी तक़सीम हुई कन्वीनर हाफिज फुजैल रजवी ने आए ने आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर नूर उद्दीन,शम्सुल हक,मिस्बाहुल हक,अबूज़र,सुहैल अहमद, शकील, तन्वीर अहमद, समीर   आदि लोग मौजूद थे!


भारतीय उद्योग व व्यापार मंडल कानपुर के उपाध्यक्ष बने नरेंद्र ओमर

कानपुर। प्रभाकर मसाले के निदेशक नरेंद्र ओमर को भारतीय उद्योग व व्यापार मंडल का कानपुर का उपाध्यक्ष बनाया गया श्री ओमर के मनोनयन पर व्यापारियों खास तौर पर किराना बाजार के व्यापारियों ने प्रसन्नता जाहिर की और यह आशा व्यक्त की कि श्री ओमर के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं का वास्तविक प्रतिनिधित्व होगा व व्यापारियों को न्याय मिलेगा। 

यतीम-गरीब-मासूम बच्चों को फल-चाकलेट-जूस व बिस्कुट का वितरण


कानपुर 19 अक्टूबर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी के अंतिम दिन ईद मिलादुन्नबी पर पैगाम ए मोहब्बत, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल जुलूस ए मोहम्मदी न निकलने की मायूसी सिर्फ़ मुसलमानों मे ही नही सभी मज़हबों के मानने वालों में दिखी मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने आज ईद मिलादुन्नबी पर जूही टायर मंडी स्लम एरिया में गरीब-बेसाहारा बच्चों को फल चाकलेट-जूस बिस्कुट बांटकर आवाम को भी ऐसे मासूम बच्चों के चेहरे पर चमक खुशी लाने वाले कामों को करने का पैगाम दिया।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारान स्लम एरियों में से एक जूही टायर मंडी पहुंचे जहां पूरी दुनियां मे मानवता की सीख देने, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने, गरीबों-मज़लूमों के मददगार रसूलो के सुल्तान पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत (जन्मदिन) पर गरीब-बेसाहारा यतीम बच्चों को फल चाकलेट, जूस बिस्कुट-बिस्कुट बांटकर यतीमों, गरीबों, बेसहारों बच्चों को खुशी देने के पैगाम को आम किया।

ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा ये वो नबी हैं जिनके सदके में हमें दीन और दुनिया की सारी नियामत मिलीं। ये उन्हीं का सदका था जिससे एक बिगड़ा हुआ समाज पवित्रता में बदल गया। उन्होंने भाईचारगी का उपदेश दिया, इंसाफ की तालीम दी, बेटियों को उनका हक दिलाया, पड़ोसियों से अच्छा सलूक करने की सीख दी, ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाकर खुशहाल समाज का निर्माण किया। आज ज़रुरत इस बात की है कि पैगम्बरे इस्लाम की शिक्षा पर अमल करें और अगली पीढ़ी को इसकी जानकारी दें कुरान को पढ़ने के साथ उसमें बताई बातो का पालन कर अपनी ज़िन्दगी इस्लाम के सांचे में ढाल लें तो सुकून, अमन, इंसाफ और मोहब्बत का बोलबाला होगा। 

प्रोग्राम मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, शफाअत हुसैन डब्बू, हाजी गौस रब्बानी, अबरार अहमद, मोहम्मद हफीज़, परवेज़ आलम, एजाज़ हुसैन, अयाज़ अहमद चिश्ती, अफज़ाल अहमद, डा० जिशान अंसारी, शाहरुख खान, अबुल हसन, डा० वकारुल इस्लाम, अयाज काजी आदि लोग मौजूद थे।

कृष्ण एक आदर्श व्यक्तित्व है -गिरिशानंद जी महाराज

कानपुर । कृष्ण एक आदर्श चरित्र के महामानव थे आज कृष्ण कथा में बोलते हुए व्यासपीठ से श्री गिरिशानंद जी महाराज ने कृष्ण विवाह का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। महाराज जी ने बताया कि किस तरह लीला करते हुए लीलाधारी ने अपने भक्तों की इच्छाएं पूरी की और विरोधियों को सबक सिखाया साथ ही किस तरह प्रभु घमंडी का घमंड तोड़ते हैं और सरल हृदय भक्तों को आश्रय देते हैं यह यदि किसी को सीखना है तो कृष्ण एक आदर्श व्यक्तित्व है। इस अवसर पर श्री उमा शक्ति विद्यापीठ के राजू भैया गोकर्ण यादव दिलीप सहित आनंदपुरी के तमाम नागरिक वह नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पौधे लगाने पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया





कानपुर, पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। 

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर मोहम्मद अली पार्क पहुंचे जहां पूरी दुनियां मे गरीबों, मज़लूम की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत की सीख देने वाले हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत पर उनके पैगाम (संदेश) को आम करने के लिए पार्क मे 12 पौधे लगाए। ग्रुप के पदाधिकारियों ने पार्क मे पौधा लगाया व अपने घरों के बाहर व पार्को मे कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को आक्सीजन देने के लिए प्रोग्राम मे मौजूद लोगो से संकल्प लिया। 

ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पौधा बड़ा होने के बाद सैकड़ों साल तक लोगो को छाया व फल देने के साथ हमारी ज़िंदगी को आक्सीजन देने का काम करता है। पेड़ मज़हब को देखकर नही सभी को फायदा पहुंचाता है सभी ने भरोसा दिया कि यह संकल्प ज़रुर पूरा करेगें। हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सीख व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह एक अहम कदम साबित हो सकता है। ईद मिलादुन्नबी पर गरीबों, मज़लूमों व बेसहारों की मदद करे, बुराईयों से दूर रहे, पौधा लगाने के साथ उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी भी निभानी होगी तभी लोगो व पर्यावरण को इसका फायदा होगा। कोराना काल में ऑक्सीजन की कमी देखकर भी मनुष्य पेड़ो को नष्ट करने में लगा है उसने सीख नही ली विकास व प्रोजेक्ट के लिए पेड़ो का काटना दुरस्त नही अल्लाह जिसे फ्री में दे रहा है उसे खरीदकर भी जान नही बचा पाए लाखो लोग कुदरत के साथ खिलवाड़ करने वाले का अंजाम बुरा ही होता है।

प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आमिर खान (पार्षद), हाफिज़ शोएब आलम, अयाज़ अहमद चिश्ती, एजाज़ रशीद, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद शादाब मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद असगर, अहसन अली, इस्लाम खान चिश्ती, सूफी मोहम्मद इसराइल, रिज़वान अंसारी, नूर आलम, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।

स्व० सर सैय्यद अहमद खान के 204वें जन्मदिवस के अवसर पर सम्मान समारोह





कानपुर, मर्चेन्ट चैम्बर हॉल सिविल लाइन्स कानपुर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्यायज एसोसिएशन कानपुर द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिी (ए.एम.यू.) अलीगढ़ के संस्थापक स्व० सर सैय्यद अहमद खान के 204वें जन्मदिवस के अवसर पर "सर सैय्यद डे" का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा  तबस्सुम आलम एवं संचालन संस्था के महामंत्री मो० राशिद अलीग ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि  वजाहत हबीब उल्ला, आई.ए.एस. उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कानपुर नगर के शिक्षाविद शाहिद कामरान (प्रेसीडेन्ट नूर फाउण्डेशन) एवं कोरोना योद्धाओं डॉ० लुबना खान प्रबंधक रक्त बैंक जीएसवीएम कॉलेज कानपुर, संजय मेहरोत्रा (चेयरमैन आल इंडिया मेडिकल स्टोर एसोसिएशन को सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सर सैय्यद अहमद खान के विज़न  एवं पत्रियोटिसम के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिसे संस्था के महासचिव  राशिद अलीग ने बताया कि सर सैय्यद अहमद खान का रोल भारत की आजादी की लड़ाई में सन् 1857 के समय बहुत अहम था उन्होंने 1875 में एम ए ओ के नाम से एक जदीब तालीम का इदारा खोलकर हिन्दुस्तान को एक नायाब तोहफा दिया जो बाद में 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंजीनियर सरवत अली, मुहि खान तसनीफ अहमद, सलाउद्दीन अहमद, नजमा अली, चौ० एहतिशाम इस्लाम, तवरेज अख्तर, डॉ० तारिक रजा फातमी अनस राशिद, मूही खान, विकारूल अमीन, डॉ० शोहेब अहसन, डॉ० परवेज खान, डॉ० मो० शाहिद, डॉ० इफ्तिखार आलम, डॉ० फैसल जुबैर, डॉ० काशिफ महताब, डॉ० मो० आरिफ, डॉ० शारिक, डॉ० परवीन अशरफ सहित डॉ० अमान उल्ला खान, डॉ० शाहिद जफर, डॉ० तनवीर अख्तर, डॉ० जमालुददीन, डॉ० निखत अहमद, डॉ० शोएब अन्सारी एवं खान फारूक सहित शहर के तमाम अलीग उपस्थित थे।

शिक्षा ही समाज के उन्नयन का द्योतक है- गिरिशानंद जी सरस्वती महाराज


कानपुर । स्थानीय आनंदपुरी में एक कथा में व्यास के रुप में पधारे श्री धाम वृंदावन के  जाने-माने श्री गिरिशानंद जी महाराज ने एक विशेष वार्ता में बताया कि शिक्षा ही समाज के विकास का एक मात्र माध्यम है। शिक्षा से ही मनुष्य की सोच को उत्पन्न  करती है, शिक्षा ही मनुष्य को मनुष्य तत्वों से सजाती है और अंग्रेजों ने भी भारत की शिक्षा प्रणाली को खत्म करने के लिए 1835 से प्रयास करते करते आज तक भारत की जो विशेष शिक्षा की गुरुकुल पद्धति उसे समाप्त कर दिया। वर्तमान शिक्षा शिक्षित तो कर रही है पर दीक्षित नहीं। महाराज जी ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि यदि देश को वास्तविक विकास के रास्ते पर अग्रसर करना है तो जनता की शिक्षा और शिक्षा के स्तर पर विशेष ध्यान देना होगा। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को दिशा दे सकता है। कथा का आयोजन श्रीमती पूनम तिवारी द्वारा किया गया। विशेष रूप से श्री आरएन द्विवेदी राजू भैया राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री उमा शक्तिपीठ वृंदावन सहित गोकर्ण यादव, दिलीप चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्द मजदूर सभा, कानपुर मंडल के नवीन पदाधिकरियों को शपथ दिलायी । शीध्र कराया जाएगा सम्मेलन



17 अक्टूबर, 2021, कानपुर। हिन्द मजदूर सभा, कानपुर मंडल की बैठक नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की इंजीनिरिंग शाखा कार्यालय में आगामी सत्र हेतु नवीन पदाधिकारियों एवं सदस्यों का गठन कर शपथ दिलायी गयी। 

इस सभा की अध्यक्षता हिन्द मजदूर सभा, कानपुर मंडल के चुनाव अधिकारी रफीक अहमद (केस्को) द्वारा की गयी। इस अवसर पर मुख्य अथिति वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के महामंत्री शरद प्रकाश अग्रवाल के साथ विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार साहू (डिफेंस) और विशिष्ट अथिति प्रदीप कुमार यादव (केन्द्रीय स्वास्थ्य) ने गत 29 दिसम्बर, 1948 में देश की 427 ट्रेड यूनियनों के 600 प्रतिनिधियों द्वारा मिलकर एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक एवं गैर राजनीतिक श्रम संगठन के रूप में गठित हिन्द मजदूर सभा, जिसमें सबसे ज्यादा सदस्य रेलवे विभाग से हैं, जिसके कानपुर मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरुणी कुमार पासवान एवं महासचिव योगेश ठाकुर के नेतृत्व में गठित सभी पदाधिकरियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। अन्य नये पदाधिकरियों में एक कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना, तीन उपाध्यक्ष के रूप में राम भरोसे(रेलवे), छविलाल यादव(डिफेंस), रघुवीर सिंह(बीमा), एक संयुक्त सचिव मीनाक्षी सिंह, तीन सचिव के रूप में राम शंकर मिश्र (केस्को), रमा शंकर (रेलवे), राकेश यादव (रोडवेज) तथा एक कोषाध्यक्ष राजकुमार एक उप कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह(डिफेंस) एवं एक लेखापरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव (बीमा) आदि को शपथ दिलायी गयी। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों को चयनित करने हेतु चुनाव अधिकारी, अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष एवं महासचिव को अधिकृत किया गया। 

इस अवसर पर अभियान के रूप में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने सदस्यता फार्म के साथ निर्धारित शुल्क जमा करने का आश्वासन दिया गया। 

अन्य प्रमुख श्रम महासंघो से सीटू से राम प्रकाश राय, एटक से असित कुमार सिंह, एक्टू एस ए एम ज़ैदी एवं राना प्रताप सिंह, एआईयूसीयूसी से धर्मदेव, टीयूसीसी से राम दुलारे आदि ने हिन्द मजदूर सभा के गठन से संयुक्त मंच के संघर्ष में मजबूती प्रदान होने की उम्मीद की। कानपुर मंडल के गठन होने पर हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिद्दू, प्रांतीय अध्यक्ष शिवगोपाल मिश्र एवं महामंत्री उमाशंकर मिश्र के साथ साझा मंच, कानपुर के संयोजक अशोक तिवारी एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी, रेलवे यूनियन की केंद्रीय उपाध्यक्ष कान्ती वर्मा एवं मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र मौर्य ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुये हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर अन्य लोगों में मिथुन यादव, इंद्रदेव, कैलाश, ज्ञान प्रकाश दुबे, मो0 नाज़िर, जुल्फकार हैदर आदि भी उपस्थित रहे। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आये हुये सभी अथितियों एवं हिन्द मजदूर सभा के सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

योगेश ठाकुर, महासचिव (8009514394)

मीनाक्षी सिंह, संयुक्त सचिव (8957093510)

हज़रत अब्दुल लतीफ रहमतुल्लाह अलैह का 52वां कुल शरीफ मनाया गया

या अल्लाह हजरत अब्दुल लतीफ शाह के वसीले से हम सब के गुनाहों को माफ फरमा




 कानपुर, पूर्व वर्षों के अनुसार हज़रत अब्दुल लतीफ शाह कादरी चिश्ती अशरफी रहमतुल्लाह अलैह का 52वां कुल शरीफ सुबह 11 बजे शुरू हुआ! कार्यक्रम का शुभारंभ महफिल-ए-मिलाद, तकिया बिसातियान, कर्नलगंज कानपुर नगर में मुनक्किद हुई। सुबह से ही अकीदत मंदो जमावड़ा लग गया बड़े बुजुर्ग नन्हे मुन्ने बच्चे टोपी लगाकर बड़े ही अदब हेतराम के साथ कुल शरीफ सुनने बैठ गए। जिसमें उल्मा-ए-कराम शायर हजरात व दीगर लोगों ने शिरकत की। जलसे की सदारत हजरत शाह शकील उद्दीन लतीफी अशरफी सज्जादानशीन आस्ताना-ए-आलिया हजरत अब्दुल लतीफ शाह  ने अंजाम दी। जलसे की शुरूआत जनाब मौलाना अकमल मियां अशरफी ने कुरआन शरीफ की तिलावत से की। उसके बाद मौलाना मो० अकमल अशरफी ने पैगम्बरे इस्लाम व औलिया-ए-कराम की ज़िन्दगियों पर रोशनी डाली, उनके नक्शे कदम पर चलने की तलकीन व ताकीद की। उसके बाद शोराए हजरात ने अपने नाजिया अश्आर व मनकबत पेश की।अन्त में मौलाना अकमल अशरफी ने दुआ करते हुए कहा कि अल्लाह मेरे हिंदुस्तान की हिफाजत फरमा चैनो अमन फ़रमा, बुरी नजर से बचाए रो रो अल्लाह से दुआ की। सज्जादा-ए-नशीन शकीलउद्दीन लतीफी, नफीसउद्दीन लतीफी, मोहम्मद मोहसिन, पार्षद भोलू व कमेटी के लोग मौजूद रहे!

سیرت نبوی ﷺ کے تمام پہلوؤں کا مطالعہ ضروری ہے۔ قاری محمد غزالی خاں

اطاعت الٰہی یہ ہے کہ خداتعالیٰ نے جو حکم جیسا دیا ہے ویسا ہی اس کو کیا جائے اپنی طرف سے اس میں کچھ بھی کمی زیادتی نہ کی جاۓ۔ رسول اکرم ﷺ کے صحابہ کرام نے سیرت رسول کا ہر گوشہ ہم تک پہنچا دیا۔ ہمیں اپنے اخروی اور دینی فائدے کے لیے اس کو اپنانا چاہیے۔ رسول اکرم ﷺ پوری کائنات کے معلم تھے۔ آپ کی تعلیمات پوری دنیا کے تمام انسانوں کی حقیقی کامیابی اور فلاح وبہبود کی ضامن ہیں۔ تاریخ گواہ ہے کہ مسلمانوں نے نبوی تعلیمات و ہدایات پر عمل کر کے دنیا کے سامنے بہترین مثال پیش کی ہے۔ آج ضرورت اس بات کی ہے کہ سیرت نبوی ﷺ کے تمام پہلؤوں کا اچھی طرح سے مطالعہ کیا جائے اور دنیا کے بسنے والے سارے انسانوں تک رسول اکرم ﷺ کا پیغام پہنچایا جائے۔ حضور ﷺ کی آنکھوں کی ٹھنڈک اور مؤمنین کی معراج نماز ہے۔ جیسا کہ انسان بغیر پانی اور ہوا کے کسی طرح زندہ نہیں رہ سکتا بلکل اسی طرح حقیقی اسلام اور ایمان بغیر نماز کے قائم نہیں رہ سکتے نماز کی فضیلت اور تاکید قرآن پاک میں جگہ جگہ مختلف عنوانات سے بیان فرمائی ہے نبء آخر الزماں کے بے شمار ارشادات نماز کے متعلق وارد ہیں۔ جب کوئی بلا آسمان سے نازل ہوتی ہے تو مسجد کو آباد رکھنے والوں سے دور رہتی ہے اور جو شخص نماز کی حفاظت کرتاہے اللہ تعالیٰ اس کا اکرام فرماتے ہیں اور جو شخص نماز کی ادائیگی میں سستی کرتا ہے اس کو سزا دی جاتی ہے قاری صاحب نے کہا نماز دین کا ستون ہے اور مؤمن کا نور ہے۔ نماز تمام برائیوں اور بے حیائیو کے کاموں سے روکتی ہے۔ اور انسانوں میں اچھی عادتیں اور عمدہ خصلتیں پیدا کرتی ہے۔ (قاری محمد غزالی خاں)

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जशने आमदे रसूल का आठवाँ जलसा मछरिया मे हुआ

----------------------------कानपुर:महफिले मीलाद में हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादते बा सआदत का बयान और उसी के जिम्न में आपके फज़ाएल व मोजिज़ात के साथ ही आपकी पाकीज़ा सीरत और हालाते जिन्दगी का जिक्रे जमील होता है, इन चीज़ों का जिक्र क़ुरआने मजीद और अहादीसे करीमा में भी बकसरत मौजूद है

अगर मुसलमान अपनी महफिलों में इन मुक़द्दस मज़ामीन को बयान करें बल्कि ख़ास इन्ही बातों को बयान करने के लिये ही महफिलें मुनअकिद करें को भला इसके नाजाएज़ होने में भला क्या वजह हो सकती है?
यक़ीनन एैसी महफिलें जाएज़ ही नहीं बल्कि बाइसे ख़ैर व बरकत होती हैं, एैसी महफिलों के लिये लोगों को बुलाना भलाई की तरफ बुलाना है जो कारे सवाब है इन ख्यालात का इज़हार तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जामिया नूरिया मदीनतुल उलूम मुस्तफा नगर मछरिया मे हुए जशने आमदे रसूल के आठवाँ जलसे मे तन्ज़ीम के मीडिया इंचार्ज मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी  ने किया मुफ्ती-ए-आज़म  कानपुर मुफ्ती मोहम्मद इलियास खाँ नूरी की सरपरस्ती तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी की सदारत मे हुए जलसे को मौलाना ने आगे कहा कि
पैगम्बरे इस्लाम ने मज़हबे इस्लाम का प्रचार अपने इख्लाक़ व किरदार से किया आज जो हम लोगो को दर्स मिला है यह मेरे आक़ा का सदक़ा है उन्होने कहा कि मीलादे पाक की महफिलों में वक़्ते विलादत खड़े होकर सलात व सलाम पढ़ना हमारे अस्लाफ का तरीक़ा है, अरब व अजम में बड़े बड़े उल्मा व मशाएख़ ने इस क़यामे सलात व सलाम को मुस्तहब फरमाया है
कुछ अकाबिर औलिया को तो मीलाद शरीफ की महफिल में नबिये पाक अलैहिस्सलाम की जियारत का शर्फ भी हासिल हुआ है
इसी तरह हुज़ूर जिसे चाहें अपना जमाले जहाँ आरा दिखाएँ क्यूँकि उनके रब ने उनको हयाते जावेदानी अता फरमाई है और बड़ी बड़ी ताक़तों का बादशाह बल्कि शहंशाह बनाया है इसलिए मुसलमानों को चाहिए कि जशने चिरागां के मौके पर अपने घरो को सजाए नबी के नाम की मीलाद करें उनके नक्शे क़दम पर चलें  मौलाना मोहम्मद इसराईल क़ादरी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम के एक इशारे पर चाँद के दो टुकड़े होना डूबे हुए सूरज का वापस होना यह भी नबी के मोजिज़ो मे एक मोजिज़ा है इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते क़ुरान पाक से हाफिज़ मोहम्मद उस्मान ने किया हाफिज मन्सूर, हाफिज तन्वीर निजामी,हाफिज ज़ीशान ने बारगाहे रिसालत मे नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम व मुफ्ती-ए-आज़म कानपुर की दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद लंगर तकसीम किया गया इस मौके पर मौलाना मोहम्मद मेराज,सूफी अकील अहमद,मोहम्मद सलीम, इम्तियाज अहमद,मोहम्मद अबसार,रईस मस्तान,मुज़फ्फ़र एहरार आदि लोग मौजूद थे!

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा.ए.अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जश्ने आमदे रसूल का सातवां जलसा नूरानी मस्जिद शुजातगंज मे आयोजित

कानपुर । मोहसिने इन्सानियत पैगम्बरे इस्लाम हुज़ूर नबी करीम सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की विलादत पर खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा.ए.अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम सातवां सालाना 12 रोज़ा इजलास जश्ने आमदे रसूल का सिलसिला जारी है जिसका सातवां जलसा नूरानी मस्जिद चन्दारी शुजातगंज में हुआ जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी व क़यादत कारी शमशाद रज़ा ने की।  

मौलाना नियाज़ुल्लाह मिस्बाही ने खिताब फरमाते हुए कहा कि हज़रते अल्लामा जमालुद्दीन सियूती अलैहिर्रहमा फरमाते है मेरे नजदीक ईद मीलादुन्नबी जिसमे लोग इकट्ठा होकर कुरआन की तिलावत करते है और इन रवायत को पढ़ते पढ़ाते है जो हुज़ूर अलैहिस्सालम की विलादत के बारे में आई है और वक़्त विलादत जो निशानियाँ ज़ाहिर हुई उनका जिक्र कराते हैं फिर उनके लिए दस्तरख्वान बिछाया जाता है यह सब सवाब है क्योंकि यह अमल हुज़ूर की अज़मत शान और आपकी मुबारक पैदाइश पर ख़ुशी व मसर्रत का इज़हार है हज़रते अल्लामा अहमद बिन मोहम्मद क़स्तलानी अलैहिर्रहमा फरमाते हैं कि मुसलमान हमेशा से रबीउल अव्वल शरीफ के महीने मे महफिले दावतें करते विलादत की रात मे किस्म किस्म के सदकात करते आए हैं। वह इस मौक़े पर ख़ुशी का इज़हार करते, नेक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते।

इस मौके पर एक खास तजुर्बा हासिल हुआ है कि ऐसा करने वाला इस साल से अगले साल तक अल्लाह के हिफ्ज़ो अमान मे रहता है और उसको जल्द ही सुकून व इतमिनान हासिल होने की बशारत दी जाती है। अल्लाह पाक उस बन्दे पर रहम फरमाए जिसने माहे रबीउल अव्वल की चंद रातो को ईद मीलादुन्नबी क़रार दिया ताकि जिक्रे विलादत शरीफ करना उन लोगो पर दलील हो जाए जिनके दिलो मे कमी और बीमारी है। 

इससे पहले जलसे का आगाज तिलावते कुरआन पाक से कारी लारैब रज़ा ने किया और निजामत मौलाना ज़फर अली हबीबी ने की मौलाना मसऊद रज़ाएहाफिज अनवर रज़ाए यासिर रज़ा ने बारगाहे रिसालत मे नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद शीरनी तक़सीम हुई इस मौक़े पर मौलाना अलमासए हाफिज एहतिशाम रज़ाए हाफिज शादाब रज़ाए मुन्ना भाईए शहज़ादे भाई आदि लोग मौजूद थे!

प्रेम विनोद फाउंडेशन एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन

 


प्रेम विनोद फाउंडेशन एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में नगर के बड़े चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे का शुभारंभ जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रेम विनोद फाउंडेशन के अध्यक्ष सीए डॉक्टर पवन कपूर ने बताया कि फाउंडेशन वंचित एवं जरूरतमंद पिछड़े लोगों के सामाजिक उत्थान व सरोकारों को पूरा करने का कार्य जैसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई विवाह खेलकूद एवं स्वास्थ्य सेवाएं मानसिक रूप से उन को तैयार करने आज के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों जैसे वृक्षारोपण साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजनों को करता है लखीमपुर में फाउंडेशन द्वारा विगत माह आवास विकास कॉलोनी में एक प्रेम कपूर  निशुल्क चिकित्सालय एवं औषधालय का संचालन भी किया जा रहा है


नबी की मीलाद मनाना सुन्नते इलाही व सुन्नते अम्बिया है:मौलाना सालिम मिस्बाही

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जशने आमदे रसूल का छठा जलसा बेगमपुरवा मे हुआ


कानपुर:तन्जीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के जेरे एहतिमाम जशने आमदे रसूल का छठा  जलसा बेगमपुरवा बगाही कर्बला के पास हुआ जिसको तरबिया इस्लामिक इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर मौलाना मोहम्मद सालिम मिस्बाही ने खिताब फरमाते हुए कहा कि अल्लाह तआला के फज़्ल और उसकी नेमतों का शुक्र बजा लाने का एक मक़बूले आम तरीक़ा ख़ुशी व मसर्रत का अलानिया इज़हार करना है, मीलादे मुस्तफा से बड़ी नेमत और क्या हो सकती है, यह वह नेमते उज़मा है जिसके लिये ख़ुद रब्बे करीम ने ख़ुशियाँ मनाने का हुक्म फरमाया है,,क़ुरआने पाक में है,,

एै महबूब आप फरमा दीजिये (यह सब कुछ) अल्लाह के फज़्ल और उसकी रहमत के बाइस है (जो बेसते मोहम्मदी के ज़रिये तुम पर हुआ है)  पस मुसलमानों को चाहिये कि इस पर ख़ुशियाँ मनाएँ, यह (ख़ुशी मनाना) उससे कहीं बेहतर है जिसे वह जमा करते हैं
इस आयते करीमा में अल्लाह तआला का रूए खिताब अपने हबीबे पाक से है कि अपने सहाबा और उनके ज़रिये पूरी उम्मत को बता दीजिये कि उन पर अल्लाह की जो रहमत नाजिल हुई है इस पर जिस क़दर मुम्किन हो सके ख़ुशी और मसर्रत का इज़हार करें और जिस दिन हबीबे पाक की विलादते मुबारका की सूरत में अज़ीम तरीन नेमत उन्हे अता की गई उसे शायाने शान तरीक़े से मनाएँ, इस आयत में हुसूले नेमत की यह ख़ुशी उम्मत की इज्तिमाई ख़ुशी है जिसे इज्तिमाई तौर पर जशन की सूरत में ही मनाया जा सकता है
चूँकि हुक्म हो गया है कि ख़ुशी मनाओ और इज्तिमाई तौर पर ख़ुशी ईद के तौर पर मनाई जा सकती है या जशन के तौर पर, लिहाज़ा आयते करीमा का मफहूम वाज़ेह है कि मुसलमान यौमे विलादते रसूले अकरम को ईद मीलादुन्नबी के तौर पर मनाएँ मौलाना ने आगे कहा कि जलसे मे अगर एक आदमी ने भी सुन कर अमल कर लिया गुनाहो से तौबा कर ली तो इसका सवाब जलसा कराने वाले को मिलेगा जलसे को मौलाना मोहम्मद इरफान कादरी ने भी खिताब किया जलसे की सदारत तन्जीम के सदर हाफिज़ व कारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी और क़यादत मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी ने की इससे पहले जलसे का आगाज तिलावते कुरआन पाक से हाफिज फुजैल रजवी ने किया हाफिज जुबैर कादरी, हाफिज तन्वीर निजामी ने बारगाहे रिसालत मे नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद नज़र पेश की गई और मुल्क की सलामती,तरक्की के साथ मुसलमानो की जान माल इज़्ज़त आबरू की हिफाज़त की दुआ की गई कन्वीनर वसीमुल्लाह रज़वी ने आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया इस मौक़े पर हाजी शमीमुल्लाह चिश्ती, गुफरान अज़हरी, मोहम्मद अरसलान, हाफिज शौकत अली अज़हरी, नियाज़ उस्मानी,मोहम्मद इरफान  आदि लोग मौजूद थे!

श्री कृष्ण विनायक फड़के के जन्मदिवस पर प्रतियोगिता में बच्चों को किया गया पुरस्कृत


कानपुर 12  अक्टूबर  2021 कानपुर चिल्ड्रंस एसोसिएशन एवं श्री मारवाड़ी विद्यालय इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण विनायक फड़के के जन्मदिवस पर श्री कृष्ण विनायक फड़के के चित्र का अनावरण कर करो ना वायरस से बचाव एवं सावधानी निबंध प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने हेतु श्री मारवाड़ी कॉलेज में कार्यक्रम  का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री अरुण पाठक जी सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं प्रतिनिधियों का स्वागत  मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सिंघानिया के द्वारा  करके किया गया। और कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि आचार्य  फड़के  जी इस विद्यालय में 1922 से 1942 तक प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय काम  किया। प्रधानाचार्य श्री राजकुमार तिवारी ने कालेज की प्रगति के विषय में जानकारी दी मुख्य अतिथि माननीय श्री अरुण पाठक जी द्वारा आचार्य फड़के जी के चित्र का अनावरण किया गया साथ ही 5 विद्यालयों द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय के प्रथम 3 छात्रों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। और अपने संबोधन में ऐसे कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रसन्नता व्यक्त की और मारवाड़ी कॉलेज के छात्र हित के कार्यक्रमों एवं बाल संघ के प्रयासों की सराहना की संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को उत्तरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कालेज के प्रबंधक श्री सुनील कुमार जी मुरारका ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर श्रीमती सुधा  वाखले सत्यनारायण नेवटिया आलोक कनोडिया  रामकृष्ण तुलस्यान श्रीमती सुरभि आर्य पुत्रवधू स्वर्गीय मानवति आर्य ब्रह्म स्वरूप सक्सेना कमल कांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी  एवं संयुक्त मंत्री दीपक मालवीय सुमन सेठ आदि विद्यालय के बच्चों  सहित उपस्थित रहे।

اسلوب آرگنایزیشن کے زیر اہتمام شعری نشست منعقد

 

کنپور شہر کی فعال ادبی و ثقافتی تنظیم اسلوب آرگنایزیشن ک زیر اہتمام شعری نشست بعنوان ایک شام فرحت احساس و شارق کیفی کے نام سے بمقام کاشانہ شارق عنایتی بن سلیم عنایتی (مرحوم) پریڈ کانپور منعقد ہوئی۔ جس کی صدارت شہر کے مشہور صنعت کار و ادب دوست شکیل مرزا نے کی۔ مہمان خصوصی عارف ایوبی صدر شعبہ فارسی لکھنؤ یونیورسٹی نے نشست کی ابتدا میں "اردو ادب کی ارتقاء میں ادبی محفلوں کا تعاون" عنوان سے مقالہ پڑھا جس میں انہوں نے کہا کہ ہمارے قدماء نے ادبی محفلوں کو منعقد کرکے ہمیں اجتماعات منعقد کرانے کا شعور بخشا ہے جسے ہمیں اپنی اگلی نسلوں تک لے جانا ہے۔مہمان ذی وقار سینیر آئی پی ایس منیش شکلا اور عزم شاعری رہے، نشست کا آغاز قاری قاسم حبیبی کی نعت سے ہوا اس کے بعد غزل کے دور کا آغاز ہوا پیش ہیں شعراء کے چنندہ اشعار۔


اے زمیں حسن ترا اور بڑھانے کے لیے

رکھ لیا سر پہ ترے گنبد خضرا اس نے

قاری قاسم حبیبی 

فرار ہو گئ ہوتی کبھی کی روح مری

بس ایک جسم کا احسان روک لیتا ہے

فرحت احساس

گھر سے نکلے چوک گۓ پھر پارک میں بیٹھے

جگہ جگہ تنہائی کو بکھرایا ہم نے

شارق کیفی

 

مرے ہنستے ہوئے چہرے سے دھوکا کھا رہے ہو تم

مرا اترا ہوا چہرہ دکھائی کیوں نہیں دیتا

منیش شکلاشکلا

شہر جاں سے کوئی طوفان گزر جانے دے

مجھ کو اس بار زرا ٹھیک سے مر جانے دے

عزم شاعری

سبھی اپنی اداکاری میں گم ہیں کسی کو چاہتا کوئی نہیں ہے

شعیب نظام

دیکھ آ کر کہ تیرے ہجر میں بھی زندہ ہیں

 تجھ سے بچھڑے تھے تو لگتا تھا کہ مر جائیں گے 

اسلم محمود 

ایک ذرا سی دیر ہوئی کیا اس کی گلی تک جانے میں

 تنہائی کی شکل میں اب تک بھرتے ہیں جرمانہ ہم

غلام مصطفیٰ فراز

ان آندھیوں کو بھی ضد ہے قدم نہ روکیں گی

رہے لبوں پہ کسی کے دعا بھی کتنی دیر

یاور وارثی

زہن و دل و لب دست و پا اب سب ہیں مجھ سے منحرف

اپنی انہیں فوجوں سے ہوں ہارا ہوا سالار میں

فاروق جائسی


ضرور آپس میں دونوں کا کوئی رشتہ نکلتا ہے 

چراغِ شام بھی جلتا ہے میرا دل بھی جلتا ہے

ظہیر کانپوری 

ہم ایسے آوارہ روش کو

جلوت کی سی خلوت کہتی آصف صفوی

سو بار ٹوٹنے پہ بھی ہارا نہیں ہوں میں

مٹی کا اک چراغ ہوں تارا نہیں ہوں میں

ذیشان نیازی

گھر کی اک اک اینٹ کے کردار کو دیکھا گیا

ہم تو یہ سمجھے تھے یہ دیوار و در دیکھے گا کون 

اختر کانپوری 

ان آنکھوں سے یہ موسم برشگال نہیں جا رہا ہے

مگر اس کی یادوں کو دل سے نکالا نہیں جا رہا ہے 

جمال الدین نواز

 ان کے علاوہ ڈاکٹر ابرار خسرو، شارق عنایتی، حسان اعظمی، معین الاسلام،نواب حسین، مقصود خاں الن،شاہد اختر، مسرور خان، ندا لاری، گلزار لاہرپوری شریک بزم رہے۔ نشست کے اختتام پر نشست کے کنوینر ذیشان نیازی نے تمام شرکاء کا شکریہ ادا کیا۔

*सिविल डिफेंस प्रशिक्षण सत्र का समापन

आपदा से बचाव में वार्डन की मुख्य भूमिका- आर पी वर्मा

सर्च एंड रेस्क्यू वर्क प्रशिक्षण वार्डन को दिया गया- विमलेश यादव



कानपुर। आगामी त्योहारों और संवेदनशील क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किदवई नगर क्षेत्र के सौरभ स्टूडियो लॉन में किया गया, साथ ही सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण प्राप्त वार्डन को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आर पी वर्मा (ए सी एम १) ने कहा कि मुझे सिविल डिफेंस वार्डन के सहयोग से अपने कार्यों के संपादन में काफी बल मिला है। साथ ही आगामी पर्वों पर वार्डन को अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों के विषय में बताया। ए डी सी विमलेश यादव ने कहा कि हमारे सभी वार्डन पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला प्रशासन के साथ आम जनता और कानून व्यवस्था के बीच की मजबूत कड़ी की भूमिका निभाते रहे हैं, जिसे कि प्रशासन द्वारा भी सराहा गया।

चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा जी ने सभी वार्डन के कार्यों की प्रशंसा की और उनके साथ हर समय खड़े रहने का आश्वासन दिया।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के संचालन में    डिविजनल वार्डन वेद प्रकाश वर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजीव अग्रवाल, पोस्ट वार्डन अफाक आलम, आशीष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता ने सहयोग किया।

कार्यक्रम में शाहिद हुसैन, रामजी गुप्ता, राजेश निगम,ज्ञानू राठौर,बृजेश, संदीप माथुर, प्रमोद त्रिवेदी,  मनोज श्रीवास्तव, कान्ति शरण निगम, मोनू तिवारी, राजीव पांडे, शिवम पांडे राकेश विश्वकर्मा, आदि रहे।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी जश्ने चिरागा पूरी शानो शौकत से मनाएंगे



कुल हिद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में अकबर आजम हाल रजवी रोड पर 12 रबी उल अव्वल के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी जश्ने चिरागा रोशनी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब की अध्यक्षता में व महामंत्री महबूब आलम के नेतृत्व में शहर के उलेमा मुफ्ती कारी धर्मगुरु बुद्धिजीवियों जुलूस जश्न चिरागा में शामिल होने वाली अंजुमन ओके जिम्मेदारों के संग बैठक की गई महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि मीटिंग में शहर के विभिन्न अलग-अलग इलाकों से आए जिम्मेदारों ने कहा कि जब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है सारे आयोजन धार्मिक और राजनीतिक किए जा रहे हैं तो हम पैगंबर इस्लाम का जन्मदिन अपने परंपरागत तरीके से क्यों ना मनाएं   सभी लोगों ने कहा कि हम लोगों ने पिछले विभिन्न त्योहार शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक मनाने में सहयोग प्रदान किया था लेकिन अब सब कुछ खुल चुका है तो हम पैग़ंबरे इस्लाम का जन्मदिन पूरी शानो शौकत से मनाएंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि लोग ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर कर रहे हैं जश्ने चरागा पूरी शानो शौकत से मनाया जाएगा विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस और शहर से उठने वाले बड़े जुलूस के संबंध में लगातार कोशिशें की जा रही हैं इंशा अल्लाह इस बार हम जुलूस ए मोहम्मदी भी निकालेंगे और जश्ने चरागा भी करेंगे के बस इस बात का ख्याल रखा जाए की जिस पैगंबर की पैदाइश के मौके पर जुलूस और जश्न ए चिरागा किया जाता है वह शांति भाईचारा सादगी का पैगाम देते हैं हम बड़े अच्छे अंदाज से अदब और हेतराम से ईद मिलादुन्नबी के विभिन्न कार्यक्रम करें महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा हर साल की तरह इस बार भी कुल हिंद जमीअतुल आवाम ने मीटिंग का आयोजन कर आए हुए अलग-अलग इलाकों से लोगों को उनके इलाके की जिम्मेदारी सौंपी मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महबूब आलम खान इस्लाम खान आजाद मुफ्ती रफी अहमद अखलाक अहमद डेविड कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना शाह आलम मौलाना अबरार कारी अकील कारी तय्यब कारी एहसान मौलाना समीम अशरफी मौलाना हसन रजा मेहताब अंसारी वसीम खान अब्दुल्लाह आजम आदि मौजूद.

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जश्ने आमदे रसूल का तीसरा जलसा मस्जिद बाकरगंज मे आयोजित


कानपुर:मोहसिने इन्सानियत हुज़ूर नबी करीम सललल्लाहु अलैहे की विलादत पर खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम 12 रोज़ा जशने आमदे रसूल का सिलसिला जारी है जिसका तीसरा जलसा मस्जिद बाकरगंज मे हुआ जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी और कयादत मस्जिद के पेश इमाम कारी मोहम्मद असलम बरकाती ने की.

रज़ा जामा मस्जिद के पेश इमाम  मौलाना अबरार अहमद हबीबी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि आमदे मुस्तफा पर खुशी मनाना झंडे लगाना कुरान व हदीस से साबित है शाह वली उल्लाह मुहद्दिस देहलवी अलैहिर्रहमा के वालिद शाह अब्दुर्रहीम मुहद्दिस देहलवी अलैहिर्रहमा मीलादे मुस्तफा की महफिल मे खाना बनवा कर लोगो मे तक़सीम करवाया करते थे एक बार ऐसा हुआ कि उनके पास कुछ नही था कि पकाकर नियाज़ दिलवा सकें थोड़े से भुने चने थे उसी मे ही नियाज़ करा दी उसी रात को पैगम्बरे इस्लाम की जियारत हुई आपकी बारगाह मे कई तरह के खाने पेश किये जा रहे थे इसी दौरान वह भुने हुए चने भी पेश किये गए इन्तिहाई खुशी व मसर्रत के साथ आपने वह क़ुबूल फरमाए और अपनी तरफ लाने का इशारा फरमाया और थोड़ा सा इससे खाया बाक़ी अस्हाब मे तकसीम फरमा दिया लिहाज़ा मुसलमानो को चाहिए कि खुलूस के साथ अपने नबी की विलादत की खुशी मनाएं खुशी मनाने के साथ नाजायज़ कामो से बचें याद रखो जिस नबी ने दुनिया मे क़दम रखते ही सज्दा किया और अपनी उम्मत की मगफिरत की दुआ माँगी अल्लाह पाक ने उस नबी की पेशानी की बरकतों से पूरे रूए ज़मीन को अपने बंदो के लिए मस्जिद बना दी अब आमदे मुस्तफा से पता चला कि हमे हर हाल मे नमाज़ की पाबंदी करनी चाहिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत का यही पैग़ाम है और हमारे बुज़ुर्गो का भी यही पैगाम मोहसिने इन्सानियत को वफादारों के नाम (तुझसे है रिश्ते ईमान रबीउल अव्वल,सब महीनो की है तू जान रबीउल अव्वल,तेरी आगोश से दुनिया मे उजाला फैला,क्या ही रौशन है तेरी शान रबीउल अव्वल) जलसे को मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी ने भी खिताब किया. इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते कुरान पाक से क़ारी मोहम्मद असलम बरकाती ने किया और हाफिज जुबैर कादरी, मोहम्मद सुहैल ने नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद शीरनी तक़सीम की गई. 

इस मौक़े पर मौलाना इरफान अहमद अमजदी,हाफिज ज़की,हाफिज तन्वीर बिलाल,सूफी लाल मोहम्मद,हाफिज फुजैल रजवी, हाफिज तन्वीर निजामी, मौलाना इरफान कादरी, हाफिज वासिफ रज़ा, हाफिज अरसलान, सरफराज अन्सारी,हाफिज शौकत अली,इज़हार बरकाती,मोहम्मद इरफान आदि लोग मौजूद थे!

Hazrat Makhdoom Shah Ala (r.a) k 763 wan Salana Urs Manaya gaya

  

Kanpur 5 October - Hazrat Makhdoom Shah Ala (r.a) k 763 wa salana urs ke mauke par qul shareef ki taqreeb me dua aur khitab karte hue gazie islam hazrat maulana hashim Ashrafi kanpuri president all india gareeb nawaz council wa Imam Eidgah gaddiyana kanpur Aur is mauke par khaas taur se maujud rhe janab adnan rafey farooqui Sb sajjadanasheen , janab irshad Alam Sb. Sarparast , haji abrar Sb, qazie shaher Maulana saqib adeeb Sb. Syed khursheed alam Sb, asad farooqui Sb. Aur qul ki taqreeb me quran pak ki tilawat karne wale Qari Kaleem Noori, qari iqbal baig, Qari mohammed Ahmed Ashrafi, hafiz minhajuddin qadri, hafzi md. arshad ashrafi, hafiz niyaz Ashrafi, maulana zahid, Qari md ali Ashrafi, hafiz subhanallah, maulana shafey, Qari musheer, hafiz abdur raheem behraichi, hafiz khursheed wagaira shareek rhe.