श्री कृष्ण विनायक फड़के के जन्मदिवस पर प्रतियोगिता में बच्चों को किया गया पुरस्कृत


कानपुर 12  अक्टूबर  2021 कानपुर चिल्ड्रंस एसोसिएशन एवं श्री मारवाड़ी विद्यालय इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण विनायक फड़के के जन्मदिवस पर श्री कृष्ण विनायक फड़के के चित्र का अनावरण कर करो ना वायरस से बचाव एवं सावधानी निबंध प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने हेतु श्री मारवाड़ी कॉलेज में कार्यक्रम  का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री अरुण पाठक जी सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं प्रतिनिधियों का स्वागत  मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सिंघानिया के द्वारा  करके किया गया। और कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि आचार्य  फड़के  जी इस विद्यालय में 1922 से 1942 तक प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय काम  किया। प्रधानाचार्य श्री राजकुमार तिवारी ने कालेज की प्रगति के विषय में जानकारी दी मुख्य अतिथि माननीय श्री अरुण पाठक जी द्वारा आचार्य फड़के जी के चित्र का अनावरण किया गया साथ ही 5 विद्यालयों द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय के प्रथम 3 छात्रों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। और अपने संबोधन में ऐसे कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रसन्नता व्यक्त की और मारवाड़ी कॉलेज के छात्र हित के कार्यक्रमों एवं बाल संघ के प्रयासों की सराहना की संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को उत्तरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कालेज के प्रबंधक श्री सुनील कुमार जी मुरारका ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर श्रीमती सुधा  वाखले सत्यनारायण नेवटिया आलोक कनोडिया  रामकृष्ण तुलस्यान श्रीमती सुरभि आर्य पुत्रवधू स्वर्गीय मानवति आर्य ब्रह्म स्वरूप सक्सेना कमल कांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी  एवं संयुक्त मंत्री दीपक मालवीय सुमन सेठ आदि विद्यालय के बच्चों  सहित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment