स्व० सर सैय्यद अहमद खान के 204वें जन्मदिवस के अवसर पर सम्मान समारोह





कानपुर, मर्चेन्ट चैम्बर हॉल सिविल लाइन्स कानपुर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्यायज एसोसिएशन कानपुर द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिी (ए.एम.यू.) अलीगढ़ के संस्थापक स्व० सर सैय्यद अहमद खान के 204वें जन्मदिवस के अवसर पर "सर सैय्यद डे" का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा  तबस्सुम आलम एवं संचालन संस्था के महामंत्री मो० राशिद अलीग ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि  वजाहत हबीब उल्ला, आई.ए.एस. उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कानपुर नगर के शिक्षाविद शाहिद कामरान (प्रेसीडेन्ट नूर फाउण्डेशन) एवं कोरोना योद्धाओं डॉ० लुबना खान प्रबंधक रक्त बैंक जीएसवीएम कॉलेज कानपुर, संजय मेहरोत्रा (चेयरमैन आल इंडिया मेडिकल स्टोर एसोसिएशन को सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सर सैय्यद अहमद खान के विज़न  एवं पत्रियोटिसम के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिसे संस्था के महासचिव  राशिद अलीग ने बताया कि सर सैय्यद अहमद खान का रोल भारत की आजादी की लड़ाई में सन् 1857 के समय बहुत अहम था उन्होंने 1875 में एम ए ओ के नाम से एक जदीब तालीम का इदारा खोलकर हिन्दुस्तान को एक नायाब तोहफा दिया जो बाद में 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंजीनियर सरवत अली, मुहि खान तसनीफ अहमद, सलाउद्दीन अहमद, नजमा अली, चौ० एहतिशाम इस्लाम, तवरेज अख्तर, डॉ० तारिक रजा फातमी अनस राशिद, मूही खान, विकारूल अमीन, डॉ० शोहेब अहसन, डॉ० परवेज खान, डॉ० मो० शाहिद, डॉ० इफ्तिखार आलम, डॉ० फैसल जुबैर, डॉ० काशिफ महताब, डॉ० मो० आरिफ, डॉ० शारिक, डॉ० परवीन अशरफ सहित डॉ० अमान उल्ला खान, डॉ० शाहिद जफर, डॉ० तनवीर अख्तर, डॉ० जमालुददीन, डॉ० निखत अहमद, डॉ० शोएब अन्सारी एवं खान फारूक सहित शहर के तमाम अलीग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment