सरदार पटेल की 146वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ

फतेहपुर। नेहरु युवा केंद्र, फतेहपुर द्वारा आज दिनाक 30 अक्टूबर विश्व भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस एवम् सरदार वल्लभ भाई की 146 जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री  कौशल किशोर एवम्  विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी श्री शरद प्रकाश अग्रवाल जी (प्रान्तीय महामंत्री-भारत सेवक समाज,उ0प्र0) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय कौशल किशोर जी ने कैच द रैन 2.0 की लांचिंग के साथ स्वच्छ भारत कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र, फतेहपुर के द्वारा 01 अक्टूबर से मनाया जा रहा था, का समापन मा0 मंत्री द्वारा किया गया। साथ ही सरदार पटेल की 146वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ किया गया। नशा मुक्ति अभियान पर प्रकाश डालते हुए रन फॉर यूनिटी के साथ साथ नशा मुक्ति के अभियान की  रैली का प्रारंभ किया। उन्होंने देश में बढ़ रही नशा की बुराइयों के कारण परिवार एवं समाज की विघटन की ओर चेताया। अंत में नशा मुक्ति के लिए सभी लोगो के साथ शपथ  के साथ संकल्प भी लिया। 

विशिष्ट अथिति शरद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जन्म 1878 को नदियाल के जिला खेड़ा गुजरात में, सबेर भाई एवं लाडवा पटेल की चौथी संतान में रूप में हुआ था। 22 वर्ष की उम्र में मेट्रिक करने के बाद 33 वर्ष की उम्र झबेरब्वा के साथ आपका विवाह हुआ था। 1913 में भारत लोटने पर वकालत की तथा  1917 में सैंटेशन कमिश्नर का चुनाव जीते। बारदौली सत्याग्रह की सफलता पर महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी।  उनके कौशल से 562 रियासतो का विलय किया गया, जूनागढ़ एवम् हैदराबाद ने आत्मसर्पण करके भारत में विलय किया किंतु जम्मू कश्मीर पर सेना भेजने से पहले यथा स्थिति कायम करनी पड़ी। उनकी मृत्यु 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में हुआ था। निधन के समय उनके पास अपना निजी मकान नहीं था। और उनके बैंक खाते में 260 रूपये ही मात्र थे। उनके आदर्श पर कहा- हाथ मिलाकर एक साथ चलेंगे, हम विश्व में एकता की मिसाल बनगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री संदीप कुमार मिश्रा जी एवम् संचालन वीरेंद्र शुक्ला जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश तिवारी, अंशु सिंह सेंगर, अज़हर हुसैन, श्वेता साहू को सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त प्रमुख लोगों में प्रधानाचार्य नमिता मिश्रा, शरद मिश्रा, सुशील कुमार बाजपेयी, अकांक्षा अवस्थी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केंद्र फतेहपुर। मो. 99902 03901

No comments:

Post a Comment