*सिविल डिफेंस प्रशिक्षण सत्र का समापन

आपदा से बचाव में वार्डन की मुख्य भूमिका- आर पी वर्मा

सर्च एंड रेस्क्यू वर्क प्रशिक्षण वार्डन को दिया गया- विमलेश यादव



कानपुर। आगामी त्योहारों और संवेदनशील क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किदवई नगर क्षेत्र के सौरभ स्टूडियो लॉन में किया गया, साथ ही सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण प्राप्त वार्डन को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आर पी वर्मा (ए सी एम १) ने कहा कि मुझे सिविल डिफेंस वार्डन के सहयोग से अपने कार्यों के संपादन में काफी बल मिला है। साथ ही आगामी पर्वों पर वार्डन को अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों के विषय में बताया। ए डी सी विमलेश यादव ने कहा कि हमारे सभी वार्डन पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला प्रशासन के साथ आम जनता और कानून व्यवस्था के बीच की मजबूत कड़ी की भूमिका निभाते रहे हैं, जिसे कि प्रशासन द्वारा भी सराहा गया।

चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा जी ने सभी वार्डन के कार्यों की प्रशंसा की और उनके साथ हर समय खड़े रहने का आश्वासन दिया।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के संचालन में    डिविजनल वार्डन वेद प्रकाश वर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजीव अग्रवाल, पोस्ट वार्डन अफाक आलम, आशीष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता ने सहयोग किया।

कार्यक्रम में शाहिद हुसैन, रामजी गुप्ता, राजेश निगम,ज्ञानू राठौर,बृजेश, संदीप माथुर, प्रमोद त्रिवेदी,  मनोज श्रीवास्तव, कान्ति शरण निगम, मोनू तिवारी, राजीव पांडे, शिवम पांडे राकेश विश्वकर्मा, आदि रहे।

No comments:

Post a Comment