सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ एवं बेसहारा बच्चों ने यूक्रेन और रूस देश के बीच हो रहे युद्ध को समाप्त कर अमन चैन से रहने की कि अपील

 


 कानपुर 28 फरवरी 2022 आज बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी  कानपुर नगर के तहत चल रहे सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे अनाथ एवं बेसहारा बच्चों  के द्वारा यूक्रेन और रूस देश के बीच हो रहे युद्ध को समाप्त करने व अमन चैन से रहने की अपील की गई अपील inके दौरान बच्चों ने कहा कि   सोचिए कि युद्ध के माध्यम से कितने बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ जाएगा  कितने बच्चे अनाथ होंगे कितने लोग बेघर होंगे और कितने देशों को जान माल की हानि  होगी

 इसलिए सभी सुभाष चिल्ड्रन होम में रहने वाले अनाथ एवं बेसहारा बच्चों ने  सभी के साथ मिलकर शांति का प्रतीक सफेद झंडा लेकर अपने हाथों में तख्तियां लेकर  अपने विचारों को उजागर कर सभी से इस युद्ध को समाप्त करने व शांति के साथ रहने  की अपील की  और इस लड़ाई के दौरान जिन्होंने अपनी जान गवाई उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी गई

 इसी दौरान जेजे बोर्ड के सदस्य माननीय सतीश चंद गुप्ता जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह युद्ध नहीं होनी चाहिए इससे कितने देशों का नुकसान होता है कितनी क्षति पहुंचती है  गोलाबारी से वायु प्रदूषण होता है कितनी गंभीर बीमारियां फैलती हैं कितने बेकसूर लोग मारे जाते हैं इसलिए सभी से विनम्र निवेदन है कि यह बात सभी तक पहुंचे और यह युद्ध समाप्त हो सभी लोग अमन चैन से रहें इसी दौरान सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी। के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए  सभी से अमन-चैन की अपील की इसके दौरान मुख्य रूप से  सुभाष चिल्ड्रन होम के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जेजे बोर्ड सदस्य सतीश चंद्र गुप्ता यात्री कल्याण परिषद  राम लाखन सिंह  विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीछीका आशा सचान  सुभाष चिल्ड्रन होम के अधी अधिछींका सुरभि शुक्ला  अध्यापिका अल्का बाजपेई अनीता रुचि सचान  पम्मी देवी रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान व  सुभाष चिल्ड्रन होम व विशेष दत्तक ग्रहण इकाई के सभी बच्चे उपस्थित रहे


हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद के नारे के साथ जुलुस ए गरीब नवाज़ निकला।


कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे कयादत मे खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब मे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, नफरत हटाओं, मोहब्बत बढ़ाओं के नारों के साथ निकाला गया। काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने सफेद कपूत उड़ाकर अमन भाईचारा को मज़बूत करने का पैगाम देते हुए जुलूस ए गरीब नवाज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व उपाध्यक्ष मुरसलीन खाँ भोलू ने जुलूस का नेतृत्व किया जुलूस मे सबसे आगे परचमे गरीब नवाज़ व राष्ट्रीय ध्वज ख्वाजा के दीवाने लहराते हुए व ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे भाई-भाई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, नफरत हटाओं मोहब्बत बढ़ाओं, इस्लाम ज़िंदाबाद, अमन भाईचारा ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, दहशतगर्द मुर्दाबाद के नारों की गूँज के साथ जुलूस खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेल पुरवा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमंडी चौराहा, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, मोहम्मदी अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, रुपम चौराहा, रहमानी मार्केट, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लालइमली चौराहा जीआईसी मैदान पहुंचा जुलूस के रास्तों मे तंज़ीमों ने कैम्प लगाकर जुलूस का फूल की पंखुड़ियों, फूल मालाओं से इस्तकबाल किया कैम्पों मे व जुलूस मे सभी मज़हबों के लोग शामिल हुये व जुलूस के रास्तों पर शर्बत पानी व लंगर वितरण किया जा रहा था। निज़ाम कुरैशी ,मम्नून कश्फी, गुफरान मजीद, शाह मोहम्मद, मोहम्मद वसीम, इमरान पठान, हाफिज़ मुशीर अहमद, ज़ियाउद्दीन, शारिक वारसी, माबूद खान, नाज़िम हशमती इरफान बरकाती, अनीस अहमद, मेराज खान, रौनक अंसारी, मोहम्मद नदीम, एजाज़ अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, मोहम्मद रिज़वान, समद चिश्ती, जमालुद्दीन, मोहम्मद अहमद, अमीरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद हस्सान आदि सैकड़ो लोग थे।

अरविंद त्रिवेदी जी के कानपुर आगमन पर भव्य स्वागत


कानपुर। हिन्द मजदूर सभा, कानपुर मंडल द्वारा आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो वर्ष बाद पुनः निर्वाचित होने पर अरविंद त्रिवेदी जी के कानपुर आने पर  एकता भवन, रेलवे स्टेशन, कानपुर में भव्य स्वागत किया गया। जिसका आयोजन महासचिव योगेश ठाकुर, अध्यक्ष तारणी कुमार पासवान, संयोजक रमा शंकर, मिथुन यादव, सर्वेश तिवारी आदि भारी संख्या में लोगो द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर का0 त्रिवेदी जी के साथ पधारे उ0प्र0 एवं उत्तराखंड के पदाधिकारियों में राघवेंद्र सिंह, एस0के0 वर्मा, राकेश मिश्रा, राजेश तिवारी एवं शरद प्रकाश अग्रवाल का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

विदित हो कि आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ, केंद्रीय मुख्यालय द्वारा 24 से 26 फरवरी, 2022 को सिविक सेन्टर, नई दिल्ली के 23वें तल पर स्थित सभागार में सम्पन्न हुये द्विवार्षिक अधिवेशन के अंतिम दिन आगामी वर्ष 2022-2024 हेतु नवीन केंद्रीय कार्यसमिति में चुनाव आयुक्त पुलिक दास द्वारा अरविंद त्रिवेदी (पश्चिमी उ0प्र0 एवं उत्तराखंड, मुख्यालय कानपुर) राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाष्कर भट्टाचार्य (बिहार एवं झारखंड) को राष्ट्रीय महासचिव के साथ उनकी पूरी टीम में दो उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता(नार्थ वेस्ट रीजन), रमेश कुमार (कर्नाटक), एक अतिरिक्त सचिव शिवाजी यादव (आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना), तीन संयुक्त सचिव क्रिस्टू राज (पूणे), रंजन गर्ग (बिहार एवं झारखंड), जे0पी0 सिंह (पूर्वी उ0प्र0), दो सहायक सचिव अतुल आहूजा (नागपुर), सुधाकरन (गुजरात) जोनल सचिव राज गौरव (कानपुर), रीतेश कुमार (लखनऊ) आदि पदाधिकरियों को भारी अंतर से निर्वाचित घोषित किया गया।

आयकर विभाग कानपुर में उप आयकर आयुक्त पद पर कार्यरत अरविंद त्रिवेदी जी आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ, उ0प्र0 एवं उत्तराखंड यूनिट के महासचिव के साथ कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है। उनके निर्वाचन से अनेक श्रम संगठनों एवं अधिकारी कर्मचारी संघो ने हर्ष व्यक्त किया है। 

सेवा के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब कानपुर एलिट के तत्वाधान में कानपुर नगर के 10 रोटरी क्लब के सहयोग से स्थानीय सिविल लाइंस पर रोटरी ऑन रोड योजना के तहत समाज के उस वर्ग जो बड़े टेंपो या बड़ी जगहों पर नहीं पहुंच पाता है जीजा के कारण और पैसे की तंगी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं नहीं प्राप्त कर पाता है कि सेवा के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस सेवर में रोड साइड के आम आदमी को ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर फिजियो थेरेपी वजन ऑक्सीजन की जाटों के साथ-साथ समान चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई गई फिजिशियन डॉक्टर जीशान वह फिजियोथेरेपिस्ट डॉ वैभव सचान के साथ-साथ भारत प्रगमासिस के स्टाफ अरविंद मिश्रा वह नरेंद्र ने अपनी सेवाएं आम जनता को उपलब्ध कराई इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर मेट्रो के पूर्व सचिव रोटेरियन राजेश नंदा रोटरी क्लब विनायक श्री के रोटेरियन विवेक गुप्ता रोटरी एलिट के अध्यक्ष अनुराग पांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे शिविर का संचालन रोटेरियन अश्वनी दीक्षित ने किया इस शिविर में रोटरी क्लब कानपुर आर्यन  कानपुर ईस्ट कानपुर शौर्य कानपुर शिखर कानपुर त्रिमूर्ति कानपुर गौरव कानपुर हेरिटेज कानपुर त्रिमूर्ति का सहयोग रहा

लोकतंत्र सेनानी चतुर्भुज त्रिपाठी श्री नारायण शुक्ला सम्मान -2022 से सम्मानित


कानपुर  नगर।  बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी, चाइल्ड लाइन कानुपर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस संगोष्ठी में स्व0 श्री नारायण  शुक्ला के अवतरण दिवस पर  सम्मान  समारोह  के उपलक्ष में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी  कानपुर नगर  व चाइल्डलाइन  कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी द्वारा  राष्ट्रीय महासचिव लोकतंत्र सेनानी  माननीय चतुर्भुज त्रिपाठी को   उनके ग्रह स्थल जाकर  श्री नारायण शुक्ला सम्मान -2022 से सम्मानित किया गया।

संस्थाध्यक्ष व रो0 कमलकान्त तिवारी ने बताया कि संस्था की अवार्ड चयन समिति द्वारा श्री नारायण शुक्ला सम्मान -2022 से ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया था जो कि प्रखर चिंतक, विद्वान अधिवक्ता एवं समाजवादी विचारधारा को साक्षात जीवन में उतारने वाले महानुभाव है। यह कार्य्रकम राम मनोहर लोहिया जी के अभिन्न साथी स्व0 श्री नारायण शुक्ता की याद में उनके अवतरण दिवस पर आयोजित किया गया।

साथ ही उन्होने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर समाज के ऐसे वर्ग के लोगों जिन्होने समाज के लिए अच्छा काम किया है उनको सम्मानित किया जाता रहता है जिससे वह समाज के लिए अच्छा काम करते रहे और दूसरों के लिए एक प्रेरणा बने । 

 इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव लोकतंत्र सेनानी  चतुर्भुज त्रिपाठी जी द्वारा इस सम्मान कार्यक्रम की  व सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के कार्यक्रमों व कार्यों की सराहना की 

’कार्यक्रम  में मुख्य रूप से  राष्ट्रीय महासचिव लोकतंत्र सेनानी चतुर्भुज त्रिपाठी संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष  यात्री कल्याण परिषद राम लखन सिंह,  चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन, प्रदीप पाण्डेय, समाजसेवी महेंद्र सिंह, आशा देवी,  समाजसेवी बालक मानवीक तिवारी, रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक गौरव सचान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

मतदान जागरूकता के लिए 13, पोस्टरों की सीरिज सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी ने की जारी

कानपुर 18 फरवरी। आज मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर नगर व बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में जनसामान्य को अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से संस्था द्वारा 13000 हैण्डबिल छपवाएं गए जिसको संस्था द्वारा जनसामान्य को अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व परियोजना अधिकारी डूडा श्री प्रदीप कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि हरनारायण मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार द्वारा संस्था कार्यालय 328/7 बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर में किया गया। 

मुख्य अतिथि पूर्व परियोजना अधिकारी डूडा श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान करना हमारा अधिकार है और हमें अपने अधिकार का प्रयोग करके मतदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही उन्होने बताया कि मेरी सभी से अपील है कि अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करके मतदान अवश्य करें। 

संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि जनसामान्य को मतदान करने के प्रति जागरूक करने व शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से संस्था द्वारा 13 प्रकार के 1000 -10000 हैण्डबिल छपवाएं गए है जो कि जनसामान्य को जागरूक करने के लिए वितरित किए जाएगें जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर अपने मत्ताधिकार का प्रयोग कर सके।

साथ ही उन्होने बताया कि संस्थाद्वारा बाबूपुरवा कालोनी वार्ड के 08 बूथ को गोद लिया गया है जिसमें वी0एम0 मेमोरियल पोलिंग स्टेशन बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर नगर , श्रम निरीक्षक कार्यालय बाबूपुरवा कालोनी, भारत सेवक समाज बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर, गुरूदेव टैगौर स्कूल बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर नगर, स्कालर इण्टर कालेज बाबूपुरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूपुरवा, राष्ट्रपाल हायर सेकेन्डरी स्कूल अजीतगंज, सिटी एजुकेशन सेन्टर बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर नगर शामिल है जहां पर संस्था द्वारा जनसामान्य को मतदान करने के प्रति जागरूक करने व शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ -साथ संस्था द्वारा गोद लिए गए चारों पोलिंग बूथों की फूल, माला इत्यादि से सजावट की जाएगी, संस्था द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 02 पानी की 20 लीटर के जार निशुल्क रखे जाएंगे, संस्था द्वारा बुजुर्ग लोग जो कि पोलिंग बुथ तक आने -जाने में असमर्थ है उनको पोलिंग बूथ तक उनके निवास से आने -जाने तक का निशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा, संस्था द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 02 -02 स्टाफ व 02 स्टाफ चारों पोलिंग बूथ की मानीटिरिंग करने के लिए नियुक्त किए जाएंगे । इस प्रकार कुल 10 स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि पूर्व परियोजना अधिकारी डूडा श्री प्रदीप कुमार गुप्ता,  विशिष्ट अतिथि हरनारायण मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, राम लखन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष यात्री कल्याण परिसर, चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक व संस्थाध्यक्ष कमल कान्त तिवारी, चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन, मंजुला तिवारी, अंजु वर्मा, अमन पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, सुचि अवस्थी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान आदि सहित 5000 से अधिक लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

मतदान नागरिकों का मौलिक अधिकार, जरूर करें प्रयोग- शरद प्रकाश अग्रवाल

फ़ोटो- जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल


औरैया। सदर विकासखंड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को मतदाता जागरूकता नुक्कड़ गोष्ठी, साइंस शो द्वारा मतदाता जागरूकता व रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान समस्त नागरिकों का मौलिक अधिकार है, किसी नागरिक को अपने अमूल्य मताधिकार को नहीं छोड़ना चाहिए। हमें प्राथमिकता के तौर पर सर्वप्रथम कर्म और गुण के आधार पर अच्छे प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाने में योगदान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापक हेमलता व प्रेमनारायण की अगुवाई बच्चों द्वारा ग्रामीण जनता को आगामी 20 फरवरी अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली विद्यालय से होती हुई मुख्य मार्ग से अंदर गांव में घूमकर विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इसके साथ ही विद्यालय के विज्ञान अध्यापक सुभाष रंजन दुबे द्वारा साइंस शो के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’, ‘जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार’, ‘करें राष्ट्र का जो उत्थान, उसको करें हम मतदान’ आदि नारे लगाए। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक हेमलता के अतिरिक्त शिक्षक सुभाष रंजन दुबे, मनीष गुप्ता, अवधेश पोरवाल,  नीरज अवस्थी, इकबाल जहां सहित बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय भैंसिया हाता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली

 


आज प्राथमिक विद्यालय भैंसिया हाता में मतदाता जागरूकता रैली निजली गई जो कर्नलगंज, गंमु खां का हाता साइकिल मार्केट होते हुए विद्यालय में आकर समाप्त हुई ।

रैली में प्रधानाध्यापक मो० शाहनवाज़ , पीयूष शुक्ल, रजनी वर्मा, अशफ़ाक़ खान S.M.C. अध्यक्ष अब्दुल हमीद मोंटी भाई आदि लोग शामिल थे।

चाइल्डलाइन कानपुर ने केक काटकर बच्चों के साथ मनायी पंद्रवी वर्षगांठ

कानपुर, 17 फरवरी। बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी द्वारा संचालित बच्चों की मदद के लिए चाइल्डलाइन कानपुर का संचालन विगत 17  फरवरी 2007 से किया जा रहा है जिस क्रम में आज 17 फरवरी 2022 को चाइल्डलाइन कानपुर की पंद्रवी वर्षगांठ पर चाइल्डलाइन कार्यालय के सभागार में बच्चों के बीच चाइल्डलाइन कानपुर की टीम ने केक काटकर वर्षगांठ मनाई।

      कार्य्रकम के दौरान चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी द्वारा विगत 15 वर्ष की चाइल्डलाइन कानपुर की सफलता के बारंे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा विगत 15 वर्ष में कुल 17,613 बच्चों को मदद पहुचायी गई जिसमें 4031 बच्चों को चाइल्डलाइन व बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया, 254 बच्चों को चिकित्सीय सहायता, 1592 बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार सरकारी व गैर सरकारी आश्रय गृहों, बाल गृहो में आश्रय दिलाया गया है, 2666 बच्चों को शोषण से बचाया, 626 बच्चों को उनके जरूरत की सामग्री प्रदान की गई, 3917 बच्चों को कोरोना काल में खाद्य सामग्री प्रदान कर मदद पहुंचाई गई, 1994 गुमशुदा बच्चों की खोज कर उनके परिजनों की सुपुर्द किए गए, 1527 बच्चों को भावात्मक सहयोग प्रदान किया गया, शिक्षा का अधिकार के तहत 68 बच्चों की मदद की गई, 254 बच्चों के मामले जो कि अन्य चाइल्डलाइन से सन्दर्भित थे में बच्चों को मदद पहुंचाई गई । 

     साथ ही कार्य्रकम के दौरान बच्चों को बिस्कुट, चाकलेट, गुब्बारे आदि का वितरण किया और लोगों से अपील की बस अडडे परिसर में बाल हितेषी वातावरण बनाने की अपील की। साथ ही उपस्थित लोगों को चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यो के प्रति जागरूक किया। 

       चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि चाइल्डलाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली देश की सबसे बड़ी हेल्पलाइन है। उन्होनंे बताया कि यदि समाज में किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा भूला भटका, घायल अवस्था में या ऐसा बच्चा जो कि अपनी पारिवारिक स्थितियों के कारण शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को नही प्राप्त कर पा रहा है। इन सभी दशाओं में उक्त बच्चांे की मदद करने हेतुु हमें चाहिए कि हम किसी भी फोन से 1098 डायल करके ऐसे बच्चों की सूचना नजदीकी चाइल्डलाइन में कार्यरत स्ंवयसेवी कों दे ताकि यह स्वंयसेवक इन बच्चों की उचित मदद कर सके।

चाइल्डलाइन कानपुर नगर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बच्चों के पुर्नवासन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसके साथ ही कहा कि बच्चे अपनी व परिवार की विभिन्न परिस्थितयों व समस्याओं से जूझते हुए आर्थिक तंगी से परेशान, परिजनों से नाराज बच्चे अपने घर से पलायन कर जाते है और घर से बाहर निकलकर विभिन्न अराजक तत्वों के सम्पर्क में आकर अपराधिक व नशे की प्रवृति में लिप्त हो जाते हैं और अपने जीवन को नरकीय बना लेते है और चाइल्ड लाइन योजना भारत की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जो कि बच्चों को परिजनों से बिछुडने और बच्चों को अपराधिक प्रवृति में लिप्त होने से रोकने में भी कारगार सिद्व हो रही है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चाइल्डलाइन निदेशक कमल कान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, मुजुला तिवारी, अमन पाण्डेय, अंजु वर्मा, प्रदीप पाण्डेय, अंजना मिश्रा, शुुचि अवस्थी, ज्ञानेन्द्र, सहित 2 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे

रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के माध्यम से मतदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित



रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा रोटरी जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत कानपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के माध्यम से मतदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया वरिष्ठ अधिवक्ता मोती लाल गौड़ के नेतृत्व में पूर्व बार कार्यकारिणी सदस्य अलका गुप्ता सहित विपिन कटियार अनिल मिश्रा राकेश शाह आदि ने मतदान करने का संकल्प लिया मतदाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने कहा कि बाद में जलपान पहले मतदान तो की मतदान ही समाज और परिवार की दिशा व दशा को निर्धारित करता है अधिवक्ता मोती लाल गौड़ ने मतदान को संवैधानिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि संविधान से अधिकार की अपेक्षा तब करनी चाहिए जब हम अपने संवैधानिक कर्तव्यों और दायित्वों का सफलतापूर्वक जिम्मेदारी से निर्वहन करें इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुराग पांडे ने भी मतदाताओं को संबोधित किया और शत-प्रतिशत मतदान का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने साथ एक मतदाता और लेकर बूथ पर जाए और मतदान अवश्य करें

नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर द्वारा जनसंपर्क कर मतदाताओं को किया जागरूक


कानपुर- नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर के वार्डनो द्वारा दबौली गुजैनी मेन मार्केट से शास्त्री चौक रतनलाल नगर तक कानपुर मेट्रो सिटी के वोटर होने का हमें अभिमान हम करेंगे शत-प्रतिशत प्रतिशत मतदान, बूढ़े हो या जवान जरूर करें मतदान इत्यादि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें  शपथ भी दिलाई गई।

 नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क यात्रा निकाली गई जिसमें सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन वेद प्रकाश वर्मा एवं डिप्टी डिविजनल वार्डन राजीव अग्रवाल ने वार्डनो के साथ क्षेत्र के सभी व्यापारियों एवं आम जनता को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया । तथा स्टाफ ऑफिसर अनूप दीक्षित ने आम जनमानस को यह शपथ भी दिलाई की वह सभी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अपना और अपने परिवार के साथ साथ आसपास के लोगों का भी शत प्रतिशत वोट अवश्य कराएंगे। जनसंपर्क का नेतृत्व घटना नियंत्रण अधिकारी रामजी गुप्ता द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राजेश निगम शाहिद हुसैन प्रमोद त्रिवेदी मनोज श्रीवास्तव लक्ष्मीकांत ज्ञानू राठौर नरेश साहू अभिषेक शर्मा योगेंद्र मिश्रा देवांश भाटिया गौरव तिवारी मोनू वृजेश जया सिंह गीता सोनी श्यामू राकेश विश्कर्मा अजय सक्सेना संतोष आज़ाद राम अवतार आदि पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन्स,सेक्टर वार्डन्स उपस्थित रहे।

ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस ने सरोजनी नायडू जी का जन्म दिवस मनाया

 


आज दिनांक 14 फरवरी दिन सोमवार को ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस, सरसैया घाट में संस्था की संस्थापक सरोजनी नायडू जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।मंजू बाँगर जी  ने सरोजिनी नायडू जी के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था की सदस्याओँ ने  कविताएं सुनाई।  स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्था ने  समाजसेवी सरदार मनमोहन सिंह तथा उनकी पत्नी को शाल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । नगद सहयोग राशि, बच्चों की यूनिफार्म ,दरियां तथा ठंडे पानी के रखने के लिए कूलकेज भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर आशा शुक्ला, आशा सिंह , पूर्णिमा भार्गव रेनू अग्रवाल, हरमिंदर, रविंदर कौर ,सीमा अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल ,मीना गर्ग, मीरा गर्ग उषा अग्रवाल, रीता गुप्ता, रेखा जौहरी ,अनीता गर्ग आदि उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब एलीट ने कानपुर की जनता को किया जागरूक


कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में मतदाताओं में जन जागरूकता का व्यापक प्रचार व प्रसार करने के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ करते हुए मंडल अध्यक्ष मनोनीत रो विवेक गर्ग ने कहा कि देश समाज व परिवार के विकास के लिए जरूरी है कि हम अपने संवैधानिक कर्तव्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें कार्यक्रम निदेशक आकाश गुप्ता व शुभम उमर ने मतदाताओं का आवाहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकाल कर शत-प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया। पूर्व अध्यक्ष व अश्वनी दीक्षित ने मतदान को संवैधानिक कर्तव्य बताते हुए निवेदन किया कि जितना ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा उतनी अच्छी और नीत वाम सरकार के गठन की संभावना होगी। इस अवसर पर क्लब के रो सुरेंद्र जायसवाल, रो ऋचा अग्रवाल, रोटरी क्लब कानपुर मेट्रो के आगामी सचिव अंकुर गोयल, रोटरी क्लब कानपुर शहर के पूर्व अध्यक्ष रो अमिताभ गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने मतदान का संकल्प लिया।

खेल प्रोत्साहन हेतु मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन


कानपुर। गत दिवस चौधरी हरमोहन सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी मेहरबान सिंह पुरवा में खेल प्रोत्साहन हेतु मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। आयोजन चौधरी हरमोहन सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के सचिव चौधरी मोहित यादव द्वारा कराया गया जिसमें चार टीमों ने प्रतिभागिता की व अंतिम मुकाबले में ब्राइट फुटबाल क्लब ने तीन शून्य के स्कोर से जीत दर्ज की। 

इस अवसर पर एकेडमी सचिव मोहित यादव ने बताया की कोविड के दिशानिर्देशों के चलते यह मैत्री मैच एकेडमी व अन्य तीन टीमों के मध्य ही खेला गया एवं एकेडमी खेल प्रोत्साहन हेतु भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संकल्प दीक्षित ने इस अनूठी पहल पर धन्यवाद देते हुए एकेडमी के सचिव व अन्य सदस्यों के प्रयास की सराहना की। 

श्री दीक्षित ने कहा कि जहां एक ओर महामारी की स्थिति के चलते खेल व खिलाड़ी निरंतर संघर्ष कर रहे हैं वहीं एकेडमी द्वारा इस प्रकार के मैत्री मैचों का आयोजन खेल प्रोत्साहन के लिए बहुत सफल प्रयास साबित होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से एकेडमी प्रशिक्षक आशीष यादव फुटबॉल कोच श्याम जी  अभिषेक प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क दृष्टि परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप आयोजित


कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा रोटरी क्लब कानपुर और के साथ मिलकर स्थानीय सीपीसी माल गोदाम गेट नंबर 2 के पास ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यरत लेबर व उनके परिजनों हेतु निशुल्क दृष्टि परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन मंडल अध्यक्ष मनोनीत रो विवेक गर्ग ने किया। 

उद्घाटन करते हुए रो विवेक गर्ग ने रोटरी कार्यों को समाज के प्रति समर्पित दायित्व की पूर्ति बताया इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम लोगों सहित रोटरी क्लब शौर्य के रो अमिताभ गुप्ता मयंक राय इनके डावल श्री वाजपेई सहित रोटरी क्लब कानपुर रैली हटके अध्यक्ष अनुराग पांडे सचिव प्रीति बग्गा ऋचा अग्रवाल अमित अग्रवाल शुभम उमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे शिविर का संयोजन रोज सुरेंद्र जायसवाल ने किया जबकि शिविर का संचालन पूर्व अध्यक्ष रोशनी दीक्षित ने किया।

या अल्लाह मुल्क में भाईचारा अमन व अमान मुहब्बत व् खुशहाली अता फरमा


कानपुर , ऐ अल्लाह हमारी सुरक्षा फरमा आफतो और मुसीबतो से छुटकारा देदे या अल्लाह  कोरोना वायरस का खातमा फरमा कोरोना वायरस से भारत समेत पूरी दुनिया की हिफाज़त फरमा  ऐ अल्लाह हम तेरे बन्दे हैं और तेरी बारगाह मे तौबा करते है। हमारी तौबा कबूल फरमा। हमें हर तरह के पाप और बुरे कामों से सुरक्षित फरमा ऐ अल्लाह तू जो चाहे छीन ले तू जो चाहे दे दे तू ही हाकिम तू ही  हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के सदके में उन्हें रिहायी देदे। नमाज, रोजा, हज, जकात आदि की तौफीक देदें। आल इण्डिया गरीब नवाज़ के तत्वाधान में आयोजित मरकजी कुल शरीफ कंघी मोहाल बड़ा  इमाम चौक में कौन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मो. हाशिम अशरफी ने नम आखों से दुआ की तो आमीन कहने वालो की आखों से आँसू बहने लगे। कुल में उपस्थित लोग भी दुआ में व्यस्त थे। हाथों को उठाये हुऐ थे। और गिड़गिड़ा कर मांग रहे थे। मौलाना अशरफी ने जब ख्वाजा गरीब नवाज की दुहायी देते हुए मुल्क की खुशहाली,तरक्की शांति की प्रार्थना की तो लोग जज़बाती होकर या ख्वाजा या ख्वाजा की गुहार लगाने लगे।

और फिर प्यार भरा नारा ख्वाजा ख्वाजा कहते है हिन्दुस्तान में रहते है की आवाजें हर तरफ से आने लगी। और मुहब्बत की चादर चढ़ा कर अपनी कामयाबी की प्रार्थना की पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि दुनिया के अनेक भागों से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की सुरक्षा के संबध मे हजारो पत्र हमें प्राप्त हुऐ है। इसलिय में पूरी जिम्मेदारी के साथ ऐलान करता हूँ कि इस पवित्र दरगाह की सुरक्षा हर हाल में की जायेगी।

इस अवसर पर खास तौर पर मौलाना महताब आलम मिस्बाही,हाफिज मिन्हाजउद्दीन क़ादरी, मौलाना मोहम्मद कासिम अशरफ़ी, मोहम्मद आमिर, हाफ़िज़ अब्दुर रहीम बहराइची, जमील खैराबादी, अख्तर कानपुरी, दिलशाद कानपुरी, मो. इदरीस खान, मास्टर नौशाद मंसूरी, हाफ़िज़ बहरुद्द्दीन अशरफी, हाफ़िज़ अजीजुल्लाह बरकाती, मौलाना नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहें।

ख्वाजा ए हिंद वो दरबार है आला तेरा, कभी महरुम नही मांगने वाला तेरा

कानपुर 08 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम जशने गरीब नवाज़ हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ का 810वां कुल शरीफ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह मे अदबो एहतिराम, अकीदत धूम-धाम के साथ मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी मे बाद नमाज़ फज़िर कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया फिर मज़ार शरीफ का गुस्ल इत्र से कर गुलपोशी की गयी जशन ए गरीब नवाज़ का आगाज़ कलाम ए पाक की तिलावत के साथ हाफिज़ मोहम्मद अरशद ने किया      
शोरा ए कराम ने गरीब नवाज़ की शान मे ख्वाजा ए हिंद वो दरबार है आला तेरा, कभी महरुम नही मांगने वाला तेरा, हम प्यादे है वज़ीरों मे गिने जाते है सिल सिलाएं चिश्त के फकीरों मे गिने जाते है जबसे डाली है ख्वाजा ने इनायत की नज़र काँच के टुकड़े है हीरों मे गिने जाते है।
जलसे की सदारत काज़ी ए शहर हज़रत मौलाना सैय्यद कमर शाहजहाँपुरी ने की। जलसे को मुफ्ती हसीब अख्तर शाहिदी ने खिताब करते हुये कहा कि नमाज़ कुरान व इल्म से दूरी रखने वाले मोहब्बत इंसानियत अखलाक से दूर हो रहे है गरीब नवाज़ ने नमाज़ कुरान इल्म को बेहद अहम बताया व मोहब्बत, इंसानियत अखलाक का ऐसा पैगाम दिया जिसकी बदौलत ही हिंदुस्तान मे इतने मज़हब के मानने वाले होने के बावजूद सब एक धागे से बंधे है दुनिया के मुल्क उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा लेकर अपने मुल्क की आवाम को सीख देते है यह हमारी खुशनसीबी है के आका मौला हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) ने गरीब नवाज़ को हिंद की खिलाफत अता कर हिंदुस्तान भेजा। 
गरीब नवाज़ के दरबार मे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी मज़हबों के लोग आते है और फैज़ पाते है दुनिया के ताकतवर मुल्क के राजा भी हिंद के सुल्तान मे अपनी आस्था रखते है गरीब नवाज़ के बताए रास्तों पर चलकर ही हम कामयाब हो सकते है। ख्वाजा गरीब नवाज़ ज़िंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे बुलंद किये गये। कुल शरीफ की आखिरी रस्म अदा कर दुआ हुई जिसमें उलेमा ए दीन ने अल्लाह से आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने, खुशहाली व तरक्की देने व गरीब नवाज़ के बताए हुए रास्तों पर चलने की दुआ हुई। मस्जिद हज़रत बिलाल सुजातगंज में जशन ए गरीब नवाज़ मनाया गया।
उर्स में इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, हाजी निज़ामुद्दीन, सैय्यद अतहर कादरी, हाफिज़ मोहम्मद कफिल हुसैन, मुनीर खाँ कादरी, जमालुद्दीन, अयाज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद शाहिद,  ज़ियाउद्दीन, हाजी उस्मान, सैय्यद मोहम्मद तलहा, शमशुद्दीन फारुकी, सैय्यद शादाब अली, फाज़िल चिशती, अफज़ाल अहमद, हाफिज़ हसीब अहमद, तौफीक रेनू, शारिक वारसी, मोहम्मद अज़हर, युनुस खान मोहम्मद इस्लाम, नजमुस सईद, इस्लाम चिश्ती, हबीब आलम, मोहम्मद मुबश्शीर, शहाबुदीन खान, आज़म महमूद आदि लोग मौजूद थे।

मदरसा रज़विया मे मनाया गया उर्स ए गरीब नवाज़

हिन्द के सर्वधर्म के लोगों की आस्था का केंद्र है अजमेर - हयात

 

कानपुर आज मदरसा रज़विया गौसुल उलूम तलव्वामंडी कोपरगंज मे उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज़ के मौके पर उर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे मौलाना मुर्तुजा शरीफी साहब ने अपने खिताब मे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ की जिन्दगी बयान करते हुए कहा कि सरकार गरीब नवाज़ पैगम्बर ए इस्लाम के हुक्म पर हिन्दुस्तान आए और उन्होंने 14 साल की उम्र से लम्बे समय तक अल्लाह की इबादत करके वो मुकाम हासिल किया है जो आसमान के ऊपर और ज़मीन के नीचे की चीजों को देख पाना हासिल हुआ।  सरकार गरीब नवाज़ के दीवानों को चाहिए की नमाज़ और अल्लाह की इबादत में खुद को वक्फ करें तभी दुनिया और आखिरत मे कामयाबी हासिल होगी। 
उर्स ए गरीब नवाज़ के मौके एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी बतौर मेहमान ए खुसुसी शामिल हुए। 
जलसे की निज़ामत हाफ़िज़ वाहिद अली रजवी ने की सरपरस्ती मदरसे के नाज़िम मौलाना जहूर आलम अज़हरी ने किया। यहां मौलाना मुबारक अली फैजी, हाफ़िज़ हसरत अली,फैसल मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, फराज़ आलम, मकसूद आलम आदि मौजूद रहे।

बाल शोषण रोकने व रेलवे चाइल्डलाइन 1098 की सेवाओं व कोविड-19 के प्रति जागरूक करने हेतु रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चलाया गया जागरूकता अभियान

कानपुर 7 फरवरी 2022  आज रेलवे  चाइल्ड लाइन कानपुर  व  बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के  संयुक्त तत्वाधान में  कानपुर सेंट्रल स्टेशन  में   रेलवे अधिकारियों जीआरपी आरपीएफ कुलियों वेंडरों सफाई कर्मचारियों  टेंपो  ऑटो व रिक्शा चालकों  यात्रियों बच्चों के  बीच बाल शोषण रोकने  व रेलवे चाइल्ड लाइन  1098   व कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक   रेलवे अधिकारियों  जीआरपी आरपीएफ वेंडरों  कुलियों ऑटो  टेंपो व रिक्शा चालकों  बच्चों यात्रियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य बच्चों व लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें बाल शोषण


का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की गई जिससे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों की सहायता एवं उन्हें शोषण से बचाया जा सके ताकि समाज के बच्चों के साथ हो रहे शोषण से उन्हें मुक्त कराया जा सके|  और साथ ही सभी को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया गया  सभी से मास्क पहनने की अपील की गई साथ ही कार्यक्रम के दौरान रेलवे  चाइल्डलाइन कानपुर  की  टीम सदस्य कार्यक्रम संयोजक   अमिता तिवारी जी  ने 500 से अधिक   रेलवे अधिकारियों जीआरपी आरपीएफ  कुलियों  वेंडरों  टेंपो चालकों रिक्शा चालकों यात्रियों बच्चों को बच्चों की मदद के लिए 1098 नवंबर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हें जागरूक किया  बच्चों के मामलों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि समाज में कुछ अराजक तत्व बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाते हैं और उनका जीवन  नरकीय बना देते हैं  इसलिए आप लोगों के संपर्क में अगर कोई भी बच्चा आता है तो आप चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें| ताकि समय रहते बच्चे की मदद की जा सके| और जो अराजक तत्व हैं उनके खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें सजा दिलवाई जा सके  

सभी लोग चाइल्डलाइन  की इस मुहिम से सहमत हुए   इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी  समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजूलता दुबे संगीता सचान अमिता तिवारी   प्रदीप कुमार उमाशंकर  नारायण दत्त त्रिपाठी उपस्थित रहे|

मर्चेंट चेंबर हॉल में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया’ इनकम टैक्स बार एसो. का प्लैटिनम जुबली ईयर

(नफीस खान)

कानपुर। इनकम टैक्स बार सेलिब्रेशन प्लैटिनम जुबली ईयर 70 साल पूर्व होने पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि सुरेश प्रभु इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रहे। इस कार्यक्रम में मुकेश श्रीवास्तव प्रेसिडेंट ज्ञान प्रकाश गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट विमल कुमार बाजपेई, जनरल सिक्योरिटी राकेश गर्ग, जुबली कमोडिटी एंग्री सचान चेयरमैन मुकेश श्रीवास्तव, आयकर विभाग अधिकारी। 50 वर्ष पूरे होने पर 12 लोगों को अवार्ड से नवाजा गया। पुरानी डायरेक्टरी हटाकर नए डायरेक्टरी में नाम शामिल किया जाए। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन कार्यालय का उद्घाटन सन 1951 में हुआ था। आज 70 साल पूर्व हो चुके हैं इसी की खुशी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मध्यम वर्ग के लोग भी कर सकेंगे कानपुर नगर के प्रसिद्ध मंदिरों और मनोरंजन पार्क व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम कपूर व श्रीमती रंजना शुक्ला जी ने किया उद्घाटन

कानपुर, 05 फरवरी 2022। कानपुर नगर के प्रसिद्ध मंदिरों और मनोरंजन पार्क व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण मध्यम वर्ग के लोगों को कम शुल्क में कराने के लिए बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी द्वारा कानपुर दर्शन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बसंत पंचमी के अवसर पर कानपुर दर्शन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर व विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजना शुक्ला जी द्वारा किया गया। जिसमें आज प्रथम दिन रूट न0 1 जो कि जंगली देवी का मंदिर, विष्णु जी का मंदिर, दुर्गा जी का मंदिर, मिक्की हाउस, साईं मंदिर गौशाला, बारादेवी मंदिर, हनुमान मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर दामोदर नगर, जेके मंदिर, मेडिकल कालेज, परिजात एवम चंदन वृक्ष दर्शन, मोतीझील,  जापानी गार्डन, तुलसी उपवन, म्यूजिकल फाउन्टेन, गुरूद्वारा, गुमटी बाजार, सनातन धर्म मंदिर, झूलेलाल मंदिर, परशुराम वाटिका, भैरव मंदिर, परमट आनन्देश्वर मंदिर, गंगा जी, ग्रीन पार्क, शिवाला, लैण्डमाक, मेथाडिस्ट चर्च, नवीन मार्केट परेड, बड़ा डाकघर, बंगाली मोहाल, बु़द्धादेवी, झकरकटी, काँच का मंदिर आदि जगहों का भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ सर्वप्रथम संस्था की काउंसलर मंजु लता दुबे जी द्वारा मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर व विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजना शुक्ला जी का मार्ल्यापण करके स्वागत करके किया गया।

मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर ने बताया कि कानपुर दर्शन कार्यक्रम की शुरूआत करना बहुत ही अच्छी पहल है, क्योंकि कानपुर में रहने वालों को ही बहुत सी ऐतिहासिक व धार्मिक जगहों की जानकारी नहीं होती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपने शहर के एतिहासिक व धार्मिक स्थलों की जानकारी मिलेगी।

    संस्थाध्यक्ष व कानपुर दर्शन कार्यक्रम के प्रबंधक कमलकान्त तिवारी जी ने कानपुर दर्शन कार्यक्रम के बारे में बताया कि कानपुर नगर के सौ से अधिक ऐतिहासिक, धार्मिक, सामाजिक महत्व एवं मनोरंजन के दर्शन एवं भ्रमण हेतु चलाया जा रहा है। जिसमें कानपुर की सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी ने रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति सहित पर्यटन विभाग कानपुर, पुरातत्व विभाग कानपुर एवम जिला प्रशासन कानपुर के सहयोग की अपेक्षा के साथ कानपुर दर्शन अथवा भ्रमण का अवसर बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवमं जनसामान्य को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत की है जिसमें कि कानपुर के दर्शनीय स्थलों को 6 रूटों में बांटा गया है और आपकी सुविधानुसार रूट का चयन कर दर्शनीय स्थल देख सकते हैं।  

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में विस्तारपूर्वक बताते हुए बताया कि प्रत्येक रूट का यात्रा शुल्क 500 रूपये प्रति यात्री है। न्यूनतम 3 यात्री होने पर ही यात्रा शुरू होगी।  यात्रा, यात्री संख्या के आधार पर मारूति वैन/बस से कराई जायेगी यात्रा का समय प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक तथा सायंकाल 4 से रात्रि 10 बजे तक होगा।  2 वर्ष तक के बच्चों का कोई टिकट नहीं है व 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों का आधा किराया देय होगा। यात्रा  के समय 2 बार चाय बिस्कुट व 1 बार लंच पैकैट दिया जायेगा। दर्शनीय स्थलों पर प्रवेश शुल्क यात्री द्वारा देय होंगे। इस कार्यक्रम से प्राप्त समस्त लाभ को गरीब व अनाथ बच्चों के हित में व्यय किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर, विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रंजना शुक्ला, सहकारिता आंदोलन के मुखिया रमेश चन्द्र शुक्ला, संस्थाध्यक्ष व कानपुर दर्शन के प्रबंधक कमलकान्त तिवारी, कानपुर दर्शन के समन्वयक राम लखन सिंह, चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन, अंजु वर्मा, सुचि अवस्थी, प्रदीप पाण्डेय, रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान, संगीता सचान, मंजु लता दुबे, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।

सत्यकाम सामाजिक सेवा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र कैम्प का आयोजन

  

कानपुर। सत्यकाम सामाजिक सेवा फाउंडेशन परिवार कानपुर ने अमृता दृष्टि नेत्र जांच केंद्र के सहयोग से रामादेवी, चकेरी स्थित मवईया गांव में निःशुल्क आंखों की जांच का कैम्प लगाया। इसके लिए फाउंडेशन परिवार अमृता दृष्टि नेत्र जांच केंद्र के डॉक्टर शरद बाजपेयी जी के असिस्टेंट डॉक्टर मयंक प्रताप सिंह जी, युवराज सिंह जी का आभार व्यक्त करती है। कैम्प में मइवया गांव के अलावा आस-पास के गांव के बहुत से लोगों ने इस कैम्प में आकर आंखों की जांच कराई और निःशुल्क दवा इत्यादि पाकर प्रशन्नता व्यक्त की। 

इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक श्री प्रदीप चौधरी, चीफ एंटी क्राइम कमीशन श्री अनुराग यादव जी, सत्यकाम सामाजिक सेवा फाउंडेशन (उत्तर प्रदेश) केंद्र संचालक श्री अंकित कुमार विश्वकर्मा, उप संचालक श्री बीरेंद्र प्रताप सिंह, सक्रिय सदस्य रोहित जायसवाल, घनश्याम तिवारी, सौरव यादव, अभिषेक पांडे, राम सुफल, अनिल कुमार तथा मवईया संचालक शिवानी यादव जी एवं संस्था के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।