मतदान नागरिकों का मौलिक अधिकार, जरूर करें प्रयोग- शरद प्रकाश अग्रवाल

फ़ोटो- जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल


औरैया। सदर विकासखंड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को मतदाता जागरूकता नुक्कड़ गोष्ठी, साइंस शो द्वारा मतदाता जागरूकता व रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान समस्त नागरिकों का मौलिक अधिकार है, किसी नागरिक को अपने अमूल्य मताधिकार को नहीं छोड़ना चाहिए। हमें प्राथमिकता के तौर पर सर्वप्रथम कर्म और गुण के आधार पर अच्छे प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाने में योगदान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापक हेमलता व प्रेमनारायण की अगुवाई बच्चों द्वारा ग्रामीण जनता को आगामी 20 फरवरी अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली विद्यालय से होती हुई मुख्य मार्ग से अंदर गांव में घूमकर विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इसके साथ ही विद्यालय के विज्ञान अध्यापक सुभाष रंजन दुबे द्वारा साइंस शो के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’, ‘जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार’, ‘करें राष्ट्र का जो उत्थान, उसको करें हम मतदान’ आदि नारे लगाए। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक हेमलता के अतिरिक्त शिक्षक सुभाष रंजन दुबे, मनीष गुप्ता, अवधेश पोरवाल,  नीरज अवस्थी, इकबाल जहां सहित बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment