ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस ने सरोजनी नायडू जी का जन्म दिवस मनाया

 


आज दिनांक 14 फरवरी दिन सोमवार को ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस, सरसैया घाट में संस्था की संस्थापक सरोजनी नायडू जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।मंजू बाँगर जी  ने सरोजिनी नायडू जी के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था की सदस्याओँ ने  कविताएं सुनाई।  स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्था ने  समाजसेवी सरदार मनमोहन सिंह तथा उनकी पत्नी को शाल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । नगद सहयोग राशि, बच्चों की यूनिफार्म ,दरियां तथा ठंडे पानी के रखने के लिए कूलकेज भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर आशा शुक्ला, आशा सिंह , पूर्णिमा भार्गव रेनू अग्रवाल, हरमिंदर, रविंदर कौर ,सीमा अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल ,मीना गर्ग, मीरा गर्ग उषा अग्रवाल, रीता गुप्ता, रेखा जौहरी ,अनीता गर्ग आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment