मतदान जागरूकता के लिए 13, पोस्टरों की सीरिज सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी ने की जारी

कानपुर 18 फरवरी। आज मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर नगर व बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में जनसामान्य को अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से संस्था द्वारा 13000 हैण्डबिल छपवाएं गए जिसको संस्था द्वारा जनसामान्य को अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व परियोजना अधिकारी डूडा श्री प्रदीप कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि हरनारायण मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार द्वारा संस्था कार्यालय 328/7 बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर में किया गया। 

मुख्य अतिथि पूर्व परियोजना अधिकारी डूडा श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान करना हमारा अधिकार है और हमें अपने अधिकार का प्रयोग करके मतदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही उन्होने बताया कि मेरी सभी से अपील है कि अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करके मतदान अवश्य करें। 

संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि जनसामान्य को मतदान करने के प्रति जागरूक करने व शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से संस्था द्वारा 13 प्रकार के 1000 -10000 हैण्डबिल छपवाएं गए है जो कि जनसामान्य को जागरूक करने के लिए वितरित किए जाएगें जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर अपने मत्ताधिकार का प्रयोग कर सके।

साथ ही उन्होने बताया कि संस्थाद्वारा बाबूपुरवा कालोनी वार्ड के 08 बूथ को गोद लिया गया है जिसमें वी0एम0 मेमोरियल पोलिंग स्टेशन बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर नगर , श्रम निरीक्षक कार्यालय बाबूपुरवा कालोनी, भारत सेवक समाज बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर, गुरूदेव टैगौर स्कूल बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर नगर, स्कालर इण्टर कालेज बाबूपुरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूपुरवा, राष्ट्रपाल हायर सेकेन्डरी स्कूल अजीतगंज, सिटी एजुकेशन सेन्टर बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर नगर शामिल है जहां पर संस्था द्वारा जनसामान्य को मतदान करने के प्रति जागरूक करने व शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ -साथ संस्था द्वारा गोद लिए गए चारों पोलिंग बूथों की फूल, माला इत्यादि से सजावट की जाएगी, संस्था द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 02 पानी की 20 लीटर के जार निशुल्क रखे जाएंगे, संस्था द्वारा बुजुर्ग लोग जो कि पोलिंग बुथ तक आने -जाने में असमर्थ है उनको पोलिंग बूथ तक उनके निवास से आने -जाने तक का निशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा, संस्था द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 02 -02 स्टाफ व 02 स्टाफ चारों पोलिंग बूथ की मानीटिरिंग करने के लिए नियुक्त किए जाएंगे । इस प्रकार कुल 10 स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि पूर्व परियोजना अधिकारी डूडा श्री प्रदीप कुमार गुप्ता,  विशिष्ट अतिथि हरनारायण मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, राम लखन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष यात्री कल्याण परिसर, चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक व संस्थाध्यक्ष कमल कान्त तिवारी, चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन, मंजुला तिवारी, अंजु वर्मा, अमन पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, सुचि अवस्थी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान आदि सहित 5000 से अधिक लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

No comments:

Post a Comment