सत्यकाम सामाजिक सेवा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र कैम्प का आयोजन

  

कानपुर। सत्यकाम सामाजिक सेवा फाउंडेशन परिवार कानपुर ने अमृता दृष्टि नेत्र जांच केंद्र के सहयोग से रामादेवी, चकेरी स्थित मवईया गांव में निःशुल्क आंखों की जांच का कैम्प लगाया। इसके लिए फाउंडेशन परिवार अमृता दृष्टि नेत्र जांच केंद्र के डॉक्टर शरद बाजपेयी जी के असिस्टेंट डॉक्टर मयंक प्रताप सिंह जी, युवराज सिंह जी का आभार व्यक्त करती है। कैम्प में मइवया गांव के अलावा आस-पास के गांव के बहुत से लोगों ने इस कैम्प में आकर आंखों की जांच कराई और निःशुल्क दवा इत्यादि पाकर प्रशन्नता व्यक्त की। 

इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक श्री प्रदीप चौधरी, चीफ एंटी क्राइम कमीशन श्री अनुराग यादव जी, सत्यकाम सामाजिक सेवा फाउंडेशन (उत्तर प्रदेश) केंद्र संचालक श्री अंकित कुमार विश्वकर्मा, उप संचालक श्री बीरेंद्र प्रताप सिंह, सक्रिय सदस्य रोहित जायसवाल, घनश्याम तिवारी, सौरव यादव, अभिषेक पांडे, राम सुफल, अनिल कुमार तथा मवईया संचालक शिवानी यादव जी एवं संस्था के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment