मदरसा रज़विया मे मनाया गया उर्स ए गरीब नवाज़

हिन्द के सर्वधर्म के लोगों की आस्था का केंद्र है अजमेर - हयात

 

कानपुर आज मदरसा रज़विया गौसुल उलूम तलव्वामंडी कोपरगंज मे उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज़ के मौके पर उर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे मौलाना मुर्तुजा शरीफी साहब ने अपने खिताब मे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ की जिन्दगी बयान करते हुए कहा कि सरकार गरीब नवाज़ पैगम्बर ए इस्लाम के हुक्म पर हिन्दुस्तान आए और उन्होंने 14 साल की उम्र से लम्बे समय तक अल्लाह की इबादत करके वो मुकाम हासिल किया है जो आसमान के ऊपर और ज़मीन के नीचे की चीजों को देख पाना हासिल हुआ।  सरकार गरीब नवाज़ के दीवानों को चाहिए की नमाज़ और अल्लाह की इबादत में खुद को वक्फ करें तभी दुनिया और आखिरत मे कामयाबी हासिल होगी। 
उर्स ए गरीब नवाज़ के मौके एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी बतौर मेहमान ए खुसुसी शामिल हुए। 
जलसे की निज़ामत हाफ़िज़ वाहिद अली रजवी ने की सरपरस्ती मदरसे के नाज़िम मौलाना जहूर आलम अज़हरी ने किया। यहां मौलाना मुबारक अली फैजी, हाफ़िज़ हसरत अली,फैसल मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, फराज़ आलम, मकसूद आलम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment