मध्यम वर्ग के लोग भी कर सकेंगे कानपुर नगर के प्रसिद्ध मंदिरों और मनोरंजन पार्क व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम कपूर व श्रीमती रंजना शुक्ला जी ने किया उद्घाटन

कानपुर, 05 फरवरी 2022। कानपुर नगर के प्रसिद्ध मंदिरों और मनोरंजन पार्क व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण मध्यम वर्ग के लोगों को कम शुल्क में कराने के लिए बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी द्वारा कानपुर दर्शन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बसंत पंचमी के अवसर पर कानपुर दर्शन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर व विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजना शुक्ला जी द्वारा किया गया। जिसमें आज प्रथम दिन रूट न0 1 जो कि जंगली देवी का मंदिर, विष्णु जी का मंदिर, दुर्गा जी का मंदिर, मिक्की हाउस, साईं मंदिर गौशाला, बारादेवी मंदिर, हनुमान मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर दामोदर नगर, जेके मंदिर, मेडिकल कालेज, परिजात एवम चंदन वृक्ष दर्शन, मोतीझील,  जापानी गार्डन, तुलसी उपवन, म्यूजिकल फाउन्टेन, गुरूद्वारा, गुमटी बाजार, सनातन धर्म मंदिर, झूलेलाल मंदिर, परशुराम वाटिका, भैरव मंदिर, परमट आनन्देश्वर मंदिर, गंगा जी, ग्रीन पार्क, शिवाला, लैण्डमाक, मेथाडिस्ट चर्च, नवीन मार्केट परेड, बड़ा डाकघर, बंगाली मोहाल, बु़द्धादेवी, झकरकटी, काँच का मंदिर आदि जगहों का भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ सर्वप्रथम संस्था की काउंसलर मंजु लता दुबे जी द्वारा मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर व विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजना शुक्ला जी का मार्ल्यापण करके स्वागत करके किया गया।

मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर ने बताया कि कानपुर दर्शन कार्यक्रम की शुरूआत करना बहुत ही अच्छी पहल है, क्योंकि कानपुर में रहने वालों को ही बहुत सी ऐतिहासिक व धार्मिक जगहों की जानकारी नहीं होती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपने शहर के एतिहासिक व धार्मिक स्थलों की जानकारी मिलेगी।

    संस्थाध्यक्ष व कानपुर दर्शन कार्यक्रम के प्रबंधक कमलकान्त तिवारी जी ने कानपुर दर्शन कार्यक्रम के बारे में बताया कि कानपुर नगर के सौ से अधिक ऐतिहासिक, धार्मिक, सामाजिक महत्व एवं मनोरंजन के दर्शन एवं भ्रमण हेतु चलाया जा रहा है। जिसमें कानपुर की सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी ने रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति सहित पर्यटन विभाग कानपुर, पुरातत्व विभाग कानपुर एवम जिला प्रशासन कानपुर के सहयोग की अपेक्षा के साथ कानपुर दर्शन अथवा भ्रमण का अवसर बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवमं जनसामान्य को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत की है जिसमें कि कानपुर के दर्शनीय स्थलों को 6 रूटों में बांटा गया है और आपकी सुविधानुसार रूट का चयन कर दर्शनीय स्थल देख सकते हैं।  

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में विस्तारपूर्वक बताते हुए बताया कि प्रत्येक रूट का यात्रा शुल्क 500 रूपये प्रति यात्री है। न्यूनतम 3 यात्री होने पर ही यात्रा शुरू होगी।  यात्रा, यात्री संख्या के आधार पर मारूति वैन/बस से कराई जायेगी यात्रा का समय प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक तथा सायंकाल 4 से रात्रि 10 बजे तक होगा।  2 वर्ष तक के बच्चों का कोई टिकट नहीं है व 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों का आधा किराया देय होगा। यात्रा  के समय 2 बार चाय बिस्कुट व 1 बार लंच पैकैट दिया जायेगा। दर्शनीय स्थलों पर प्रवेश शुल्क यात्री द्वारा देय होंगे। इस कार्यक्रम से प्राप्त समस्त लाभ को गरीब व अनाथ बच्चों के हित में व्यय किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर, विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रंजना शुक्ला, सहकारिता आंदोलन के मुखिया रमेश चन्द्र शुक्ला, संस्थाध्यक्ष व कानपुर दर्शन के प्रबंधक कमलकान्त तिवारी, कानपुर दर्शन के समन्वयक राम लखन सिंह, चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन, अंजु वर्मा, सुचि अवस्थी, प्रदीप पाण्डेय, रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान, संगीता सचान, मंजु लता दुबे, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment