रोटरी क्लब कानपुर एलिट के तत्वाधान में कानपुर नगर के 10 रोटरी क्लब के सहयोग से स्थानीय सिविल लाइंस पर रोटरी ऑन रोड योजना के तहत समाज के उस वर्ग जो बड़े टेंपो या बड़ी जगहों पर नहीं पहुंच पाता है जीजा के कारण और पैसे की तंगी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं नहीं प्राप्त कर पाता है कि सेवा के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस सेवर में रोड साइड के आम आदमी को ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर फिजियो थेरेपी वजन ऑक्सीजन की जाटों के साथ-साथ समान चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई गई फिजिशियन डॉक्टर जीशान वह फिजियोथेरेपिस्ट डॉ वैभव सचान के साथ-साथ भारत प्रगमासिस के स्टाफ अरविंद मिश्रा वह नरेंद्र ने अपनी सेवाएं आम जनता को उपलब्ध कराई इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर मेट्रो के पूर्व सचिव रोटेरियन राजेश नंदा रोटरी क्लब विनायक श्री के रोटेरियन विवेक गुप्ता रोटरी एलिट के अध्यक्ष अनुराग पांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे शिविर का संचालन रोटेरियन अश्वनी दीक्षित ने किया इस शिविर में रोटरी क्लब कानपुर आर्यन कानपुर ईस्ट कानपुर शौर्य कानपुर शिखर कानपुर त्रिमूर्ति कानपुर गौरव कानपुर हेरिटेज कानपुर त्रिमूर्ति का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment