वायु सेना की 85 वीं वर्ष गांठ पर 
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों  का गौरवशाली व सफल प्रदर्शन

 उन्नाव 24 अक्टूबर । वायु सेना की 85 वीं वर्ष गांठ पर आज क्षेत्र के ग्राम खम्भोली के निकट  लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर आज वायु सेना के करीब दो दर्जन लड़ाकू विमान गरजे  तथा गौरवशाली व सफल प्रदर्शन किया । भारत के वीर सपूत सैनिक चालकों ने ज्योही  आसमान में करतब दिखाना शुरू किया  ,मौके पर मौजूद हजारों दर्शकों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। बमवर्षक विमानों ने बारी-बारी से हवाई पट्टी पर टच डाउन किया और तेज गर्जना के साथ आसमान में विलीन हो गए। हवाई पट्टी के दोनों ओर स्थित सर्विस रोड पर हजारों दर्शक सुपर सोनिक जेट विमानों की प्रतीक्षा कर ही रहे थे कि तभी प्रातः ठीक 10:12 मिनट  पर वायु सेना का हरक्यूलिस  सी 130 मालवाहक विमान नीचे उड़ान भरते हुए मध्यम ध्वनि के साथ हवाई पट्टी पर उतरा। इस माल वाहक विमान से पहले 10 जांबाज गरुड़ कमांडो निकले और उन्होंने आनन फानन अपनी पोजीशन ले ली। उनके एक्शन  से ऐसा लग रहा था कि जेसे हवाई पट्टी नहीं बल्कि युद्ध का मैदान हो  ।तभी विमान से वायु सेना की एक जीप निकली। जिसमें कई शीर्ष अधिकारी बैठकर हवाई पट्टी के किनारे बने कंट्रोल रुम में चले गए। बाद में यह विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरकर  आसमान में ओझल हो गया । दर्शकों का रोमांच उस समय चरम पर जा पहुंचा जब् तेज आवाज़ के साथ   पहला मिराज 2000 विमान हवाई पट्टी पर टच टच डाउन करता हुआ  आसमान में छु मन्तर हो  गया । इसी तरह कई लड़ाकू विमान ध्वनि की रफ्तार से भी अधिक गति से गुजरे और आसमान में करतब दिखाते हुए पूरब की ओर चले गए ।करीब आधा घंटा अंतराल के बाद कारगिल युद्ध में भाग ले चुके बमवर्षक विमान सुखोई 30 एयर स्ट्रिप पर टच डाउन किया और डबल साइलेंसर वाले करीब आधा दर्जन विमान बारी-बारी से उतरे और कलाबाजी दिखाते हुए गंतव्य को रवाना हो गए। दर्शक हवाई पट्टी पर उतरे भारी भरकम जैगुआर विमान को तो एक टक निहारते  ही रहे। इस विचित्र आकृति और गति वाले विमान को देखकर दर्शको ने दांतो तले उंगलिया दबा ली ।  भयानक आवाज के साथ जब जैगुआर ने बांगरमऊ की धरती को चूमा तो दर्शक हाथ हिलाकर चालकों को बधाई देने लगे। विमान के टच डाउन  करते ही ऐसा लगा कि मानो बाज किसी पक्षी पर झपट्टा मारकर  उड़ गया गया हो। युद्धाभ्यास में विंग कमांडर एबी शब्बीर, एन वाई फारुकी, वीं सलारिया , एन दीक्षित, महिपाल सिंह, आशीष सागवान, अमित दुबे,  रोहित कटोच तथा ग्रुप कैप्टन आकाश चोपड़ा एवं अभिलाष आदि वायु सेना के अधिकारियों ने अपनी ताकत का एहसास कराया ।           
बांगरमऊ उन्नाव। हवाई पट्टी पर आयोजित प्रदर्शन वायु सेना मध्य कमान इलाहाबाद के नेतृत्व में किया गया। इसी एयरफोर्स स्टेशन के एक अधिकारी ने  बताया कि इन में सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान सुखोई 30 है। जिसकी गति 2175 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह विमान एक बार इधन भरने के बाद लगातार चार से 5 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इस विमान की विशेषता यह है कि रात और दिन दोनों समय में दुश्मन  के ठिकाने पर अचूक  वार कर सकता है।  यह  एक टन से अधिक बम और लंबी दूरी की मिसाइल ले ले जाने और अचूक निशाना साधने में  सक्षम है ।     


मिराज 2000 विमान हालांकि  एक टन वजनी बम और छोटी मिसाइल ले जाने में ही सक्षम है ।लेकिन दुश्मन पर पलक झपकते ही हमला कर उसे नेस्तनाबूद करने की ताकत रखता है ।मिराज और जैगुआर दोनों  में उड़ान भरने के दौरान आसमान में ही  ईंधन भरा जा सकता है।     
लड़ाकू विमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शायद वायुसेना स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं था ।इसीलिए कुमाऊं रेजीमेंट के करीब एक सैकड़ा सशक्त जवान एयर स्ट्रिप के चारों ओर तैनात किए गए ।इन जवानों की ऐसी मुस्तैदी की परिंदा तक पर ना मार सके। 
सर्वप्रथम जब तीन मिराज बारी-बारी से लैंड और टेक ऑफ कर रहे थे तभी  अचानक एक चील   हवाई पट्टी  के ऊपर मंडराने लगी ।चील पक्षी को आसमान पर मंडराते देख वायु  सेना के अधिकारी सतर्क हो गए और अधिकारियों  के निर्देश पर एक जवान ने दना दन आसमान पर कई हवाई गोले दागे ।गोले की आवाज सुनकर चील पक्षी गायब हो गई। वायु सेना के अधिकारियों के अनुसार पक्षी के टकराने  से विमान को क्षति हो सकती थी।
युद्धाभ्यास को देखने के लिए यूपीडा ने प्रिंट मीडिया के लिए चार पंडालों में लगभग 600 कुर्सियों की व्यवस्था की थी। लेकिन मीडिया कर्मियों के बजाए सभी कुर्सियों पर पुलिसकर्मियों का कब्जा दिखा। 
युद्धाभ्यास के दौरान दर्शक दीर्घा समाजवादी लोहिया वाहिनी के करीब आधा सैकड़ों कार्यकर्ता अचानक प्रकट हो गए और अखिलेश यादव जिंदाबाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिन्हें देखकर सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए । युद्धाभ्यास  को लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी सपा  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपलब्धि बताकर उनका गुड़गंन कर रहे थे और मौजूदा सरकार को कोस रहे थे ।     
एयर स्ट्रिप पर रिहर्सल  देखने आए दर्शकों को कंट्रोल में रखने के लिए कई जिलों से पुलिस बल और पी ए सी  के जवान लगाए गए थे ।लेकिन रिहर्सल समाप्त होने के बाद बांगरमऊ संडीला मार्ग पर एक भी पुलिस का जवान नहीं दिखा। जिससे कई घंटों तक बांगरमऊ संडीला मार्ग पर कई किमी लम्बा  जाम लगा रहा । 
वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अगली बार जब वायु सेना का युद्धाभ्यास होगा तो बिना बताए होगा। तीन चार  घंटे पूर्व हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएंगा और युद्धाभ्यास होने के बाद ही नागरिकों को पता चलेगा कि यहां पर वायु सेना का रिहर्सल हुआ है। 
वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि सुखोई मिराज-2000 जैगुआर जैसे विमान सूर्य की किरणों की ओर  टच डाउन करते हैं ।इसके पीछे अधिकारी ने कारण बताया कि सूर्य की ओर टच डाउन करने से चालक के मुंह पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है। जिससे उसे देखने में कठिनाई होती है। दूसरी बात यह है कि सूर्य की किरणों की ओर  टच डाउन करने पर दुश्मन जहाज को देख नहीं पाता है और  हमला करने के बाद सिर्फ  जेट  विमान की आवाज़  ही सुनाई देती ।

राष्ट्र के लिये प्राण  न्यौछावर किये अशफाक उल्लाह खान ने..... हयात ज़फर हाशमी 

कानपुर आज 22 अक्टूबर 2017 एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा महान क्रांतिकारी शहीद अशफाकउल्ला खान की जयंती पर उन्हें याद कर उन्हें खेराज ए अकिदत जुही लाल कालोनी स्थित कुआँ वाला चौराहे पर किया गया ! - जलसे की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व संचालन राष्ट्रीय सचिव हाजी अखलाक मिर्जा ने किया, कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान छंगा पठान रहे। इस अवसर पर शहीद अशफ़ाक उल्ला खाँ को खेराज ए अकिदत पेश करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के प्रमुख क्रान्तिकारियों में से एक थे अशफाक उल्लाह। वे पं रामप्रसाद बिस्मिल के विशेष स्नेहपात्र थे। राम प्रसाद बिस्मिल की भाँति अशफाक उल्ला खाँ भी शायरी करते थे।  आपका जन्म 22 अक्तूबर 1900 में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था उन्होंने काकोरी काण्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। ब्रिटिश शासन ने उनके ऊपर अभियोग चलाया और 19 दिसम्बर सन् 1927 को उन्हें फैजाबाद जेल में फाँसी पर लटका दिया गया अफसोस का विषय है कि राष्ट्र प्रेम मे हंसते हुए फांसी के फंदे को चूमने वाले अशफाक उल्लाह खान को आज भुला दिया गया है ।
हाशमी ने आगे बताया कि उनका उर्दू तखल्लुस/उपनाम 'हसरत' था। उर्दू के अतिरिक्त वे हिन्दी व अँग्रेजी में आलेख व कवितायें करते थे।  भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में बिस्मिल और अशफाक की भूमिका निर्विवाद रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता का बेजोड़ उदाहरण है।
कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद इमरान खान चंगा पठान ने कहा कि यह वह अशफाकुल्लाह खान हैं जिन्होंने अपना जीवन अपनी जवानी वतन के नाम कुर्बान कर दी आप को जब फांसी देने वाले थे उस समय पंडित राम प्रसाद बिस्मिल साहब बोल रहे थे कि मैं शहीद हो जाऊंगा फिर वापस आऊंगा मैं शहीद हो जाऊंगा फिर वापस आऊंगा और अशफाक उल्ला खान साहब बोल रहे थे कि अगर मुझसे अल्लाह पूछेगा कि तुझे जन्नत चाहिए या पुनर्जन्म तो मैं कह दूंगा मुझे पुनर्जन्म चाहिए देश के लिए शहीद होने के लिए फिर से वापस आ जाऊंगा मतलब वह मुल्क की मोहब्बत देश के लिए जन्नत को निछावर कर रहे हैं आपने सुना होगा लोगों को की घर परिवार बच्चे छोड़ देते थे उनका बलिदान दे देते थे लेकिन अशफाक उल्ला खान ने जन्नत को ही कुर्बान करे दे रहे हैं आपसे पूछा गया कि आप की आखिरी ख्वाहिश क्या है तो आपने कहा कि वतन की मिट्टी हो मेरे कफन में, यह सोच थी अशफाक उल्ला खान साहब की आज के नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है अशफ़ाक़ उल्ला खान साहब और नौजवानों को अशफाक उल्ला खान साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,मोहम्मद इमरान खान छंगा पठान, हाजी इखलाक मिर्जा, जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी, नियाज उस्मानी, अज़ीज़, अहमद खान, अयाज़ काज़ी,मुन्ना,इम्तियाज अहमद, रामबालक कनौजिया, रियाज़ अहमद गुड्डू, मोनू पठान, इज़हार आलम, शारिक खां जावेद आदि थे
अशफाक उल्ला खां की 117वी जयन्ती मनाई गयी

कानपुर नगर, महानगर कांग्र्रेस कमेटी द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिवीर अश़फाक उल्ला खां की 117 वीं जयन्ती के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के पश्चात आयोजित पुष्पांजलि संगोष्ठी में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने अशफाक उल्ला खां को महान देशभक्त व यशस्वी क्रान्तिकारी बताते हुये कहा कि शाहजहांपुर के एक छोटे से गांव में स्लामिक दीनी वातावरण में पैदा हुये अशफ़ाक उल्ला ने न केवल अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बचपन से ही अपने विद्रोही तेवरो से देश की गुलामी के खिलाफ हुंकार भरी थी बल्कि महान क्रान्तिकारी पं0 रामप्रसाद बिस्मिल जैसे क्रान्ति महारथियों के सम्पर्क में आकर काकोरी काण्ड में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ गिरफ्तार होने पर मांफी नामे को ठुकराकर अपने गुरु रामप्रसाद बिस्मिल व वरिष्ठ सहयोगी रोशन सिंह के साथ फांसी के फंदे को अंगीकार कर स्वतंत्रता की बलवेदी पर चढ़कर अमर हो गये। देश ऐसे महान राष्ट्रभक्त, क्रान्तिदूत को नमन करते हुये सदैव स्मरण करता रहेगा। कार्यक्रम का संयोजन शंकर दत्त मिश्र व सभा संचालन के0 के0 तिवारी ने किया। संगोष्ठी में सुनील राठौर, कमल जायसवाल, मो0 जावेद, ग्रीनबाबू सोनकर, बैतुल खां मेवाती, शारदा पाण्डेय, केके तिवारी, संयज शाह, दिनेश बाजपेई, नमिता कनौजिया, धमेन्द्र बहादुर सिंह, श्यामा मिश्रा, चन्द्रमणि मिश्र, इजहारुल अंसारी, प्रमोद गुप्ता, विनय राज चन्देल, मो0 आसिफ, गुलाम शाबिर, जफर शाकिर ने भी अशफाक उल्ला के क्रान्तिकारी कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हे अपने श्रृद्धासुमन समर्पित किये।  

अखिलेश की तरह पार्टी चला रही है: शिवपाल यादव
कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब अखिलेश यादव हैं। वे पार्टी को चलाने के लिए उसी तरह बता सकते हैं। समाज के लिए जिम्मेदारी लेने के लिए कौन जिम्मेदार है, यह पार्टी राष्ट्रपति पर निर्भर करता है। नेता और हम सपा के केवल सार्वजनिक प्रतिनिधि हैं। शिवपाल यादव, जो एसपी के सबसे मजबूत नेता थे, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने के बाद एसपी शिवपाल यादव, कानपुर में मीडिया द्वारा पूछताछ के दौरान पूर्व राज्य अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उनके दर्द को खारिज कर दिया। ऐसा कहा जाता है कि राजनीति स्वार्थी हित के लिए नहीं है, समाज की सेवा करने के लिए राजनीति है। ऐसा कहा जाता है कि अखिलेश यादव अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जैसे कि उन्हें पार्टी चलाने चाहिए। उनको बधाई और हमारी ओर से शुभकामनाएं। जब पूछा गया कि आपने अखिलेश यादव को राष्ट्रपति बनने पर फिर से बधाई दी है। जिसके द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यदि आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक स्थान प्राप्त करेंगे, तो कहा गया कि हमारे नेता और नेता (मुलायम सिंह) ने सपा को 25 वर्षों में ले लिया है। अब पार्टी का आदेश अखिलेश के पास है, यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जिसे समाज के लिए ज़िम्मेदारी लेनी होगी। चीजें और चीजें भी कहा गया था कि हम मसालेदार हो रहे हैं और हमारे साथ fluttered हम एसपी के जसवंत नगर सीट से एकमात्र विधायक हैं और नेता मध्य प्रदेश से आजमगढ़ तक हैं। मैं लोगों में हूं और उनकी समस्याएं उठाऊंगा और लोगों की लड़ाई समान होगी। शिवपाल यादव ने केवल नेताजी के साथ हर मामले में बात की। यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि शिवपाल यादव ने जनता के सामने संदेश देने का प्रयास किया है कि अखिलेश यादव और नेता के नेता अभी भी कुछ भी सही नहीं कर रहे हैं। दीपावली कहां मनाते हैं कि हम अपने सैफई में दिवाली मनाएंगे।
मान लीजिए कि मुलायम सिंह को सांसद परवू सांसद के चौधरी हरमोहन सिंह यादव की बुधवार की 96 वीं जयंती पर कानपुर आने चाहिए था। नेता के नेता की अनुपस्थिति के समय शिवपाल हर्ममोहन सिंह कार्यक्रम में प्रमुख थे। इस अवसर पर सांसद सुखराम सिंह यादव, मनोज यादव, दिनेश सिंह, रमेश द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
वस्त्र और साइकिल वितरण - चौधरी हर्ममोहन सिंह की याद में, गरीबों और असहाय लोगों को कपड़ा और चक्र वितरित किए गए। चौधरी हर्मोहण सांसद सांसद सुखराम ने कहा कि चौधरी साहिब ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि तीन दर्जन गरीबों को कपड़े और साइकिल दिए गए थे। 
कानपुर सिटी ट्रांसपेार्ट सर्विसेज की आठवीं बैठक सम्पन्न 
मण्डलायुक्त ने दिये बसों की आय बढाने के 
कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट के पास 270 बसें है, जिसमें 210 बसें रोड पर चल रही है, शेष बसों को आन रोड कराया जाये। कम्पनी अपनी आय बढाने के लिये सिटी बसों में विज्ञापन का सहारा लें ताकि आय में बढोत्तरी हो सके।
कंडेक्टर एवं वाहन चालक आदि के वेतन अढाने के सम्बन्ध में प्रोत्साहन योजना चलायी जाये ताकि स्टाफ की समय समय पर वेतन वृद्धि हो सके। शहर में चलने वाली जेएनएनयूआरएम की सभी बसों की निरन्तर सघन चैकिंग करायी जाये ताकि कम्पनी की आय बढ सके। सुपर वाइजरी स्टाफ में सेना के रिटायर्ड अधिकारियों की नियुक्ति करने पर विचार यिका जाये ताकि आन्तरिक व्यवस्था सुदृण की जा सके।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पीके महन्ति ने कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नगर निगम फजलगंज डिपो का गेट बनचाये ताकि बसें सुरक्षित खडी हो सके। समीक्षा में उन्होने पाया कि फर्म श्यामा श्याम को जनवरी 2017 तक का भुगतान हो चुका है परनतु नगरीय परिवहन निदेशालय लखनऊ से फंडिंग प्राप्त न होने वाली धनराशि के कारण भुगतान में समस्या आयी है अतः इस सम्बन्ध में शासन को आयुक्त की ओर से पत्र भिजवाया जाये ताकि यह समस्या दूर है। वहीं चार्टेड एकांउटेंट एवं कम्पनी सचिव के विचारो को भी प्रापत करके अपने अनुीाव एवं ज्ञान से कम्पनी की आय बढाने के निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, डीआईजी सोनिया सिंह, केडीए वीसी, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, आरटीओ, आरएम रोडवज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sir Syed Ahmed Khan

(1817 - 1898)


Born : 17th October 1817 Delhi
Died : 1898, Aligarh
Father : Saiyad Muhammad Muttaqi,

Mother : Azizun Nisa Begum
Wife : Parsa Begum(Mubarak) Married : 1836
Children : Saiyad Hamid, Saiyad Mahmud and Amina.
राज्य निर्वाचन आयुक्त दो मंडलों के अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक 
कानपुर । कानपुर व बुंदेलखंड मंडलों में अपराधियों के खिलाफ अभी ठोस कार्रवाई नहीं हुई हैं। अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर, रासुका, गुंडाएक्ट जैसी कार्रवाई तेज की जाए। यह बात सोमवार को कानपुर में निकाय चुनाव का बिगुल बजने पर तैयारियों का जायजा लेने आए राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही। 

उन्होंने कहा, 25 अक्टूबर तक नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी। अधिसूचना जारी होने के 35- 40 दिनों के भीतर यानी 4 या 5 दिसम्बर तक चुनाव प्रतिक्रिया पूर्ण हो जायेगी। निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव की तैयारियां को लेकर केडीए सभागार में कानपुर व झांसी मंडल के अफसरों के साथ बैठक की गई है। इसमें चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दे दिए गये हैं। 16 नगर निगमों में ईवीएम तथा 199 नगर पालिका व 439 नगर पंचायतों में वैलेट के जरिए मतदान होगा। सभी जिलाअधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों से अधिक से अधिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने को कहा है। इसके लिए धन आड़े नहीं आयेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन को वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, वेवकास्टिंग तथा सर्विसलांस  के माध्यमों से भी चुनाव सम्पन्न कराये। ताकि चुनाव शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष एवं ईमानदारी से सम्पन्न हो सकें। आयोग सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन खरीदने फौरन धनराशि को मंजूर करेगा।
अपराधियों पर करें सख्त कार्यवाही
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, नगर पंचायतों के साथ-साथ नई नगर निगम मथुरा, फिरोजाबाद, आयोध्या के अतरिक्त सहारनपुर में भी शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे। इससे पूर्व मेरठ, आगरा, बरेली आदि जोनों की वह बैठक ले चुकें है। उन्होंने निर्देशित किया कि गुण्डा एवं बदमाशों पर कार्यवाही विचाराधीन है तो उनके ऊपर त्वरित  कार्यवाही करें। जिन गुण्डा बदमाशों का जिला बदर होना है उन्हें तत्काल जिला बदर भी किया जाये। हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष नजर रखी जाये तथा जिनकी हिस्ट्रीशीट खुलनी है उनके ऊपर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए तथा यदि अपराधियों की उम्र कम भी है तो भी शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिया प्रभावी कार्यवाही की जाये। इनामी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा ऐसे व्यक्ति जिनसे शान्ति भंग होने की आशंका है तो उन लोगों को पाबंध करने की कार्यवाही  की जाये। उन्होंने गैर जमानती वारंटों की तत्काल तामीली कराकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा, जिन क्षेत्रों में निर्वाचन होने है उन जिलों की 24 घण्टे पूर्ण सीमाएं सील कर दी जायेगी। उन्होंने ने शराब और मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिये निर्दशित किया की चुनाव से 48 घण्टे पूर्व वैधानिक शराब के ठेके बंद करा दिये जाये तथा मतगणना से पूर्व ही रात्रि के 12 बजे से मतगणना समाप्ति की मध्य रात्रि तक शराब के ठेके बंद रखें जाये। अवैध शराब पूर्णतया प्रतिबंधित है अतः पुलिस अधिकारी अवैध शराब का प्रसार रोके। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रो में साम्प्रदायिक एवं जातिय हिंसा दोनों प्रकार की किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिये। उन्होंने चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन की स्क्रीनिंग कमेटी के अनुसार 24 अक्टूबर 2017 तक शस्त्रों को जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा, निर्वाचन के दौरान विजय जुलूसों पर पूरी प्रतिबंध रहेगा। 
बैठक में अपर निर्वाचन आयुक्त जेबी सिंह, मण्डलायुक्त कानपुर पीके महान्ति, झांसी मण्डल के आयुक्त, आईजी० पुलिस, झांसी तथा कानपुर मण्डल के सभी जिलाधिकारी, एसएसपी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
वोटर लिस्ट से आधार नम्बर जुड़ते ही आन लाइन वोटिंग होगी शुरू
प्रदेश में जिस दिन सभी मतदाताओं के आधार नंबर उनके वोटर लिस्ट से लिंक हो जायेंगे, उसी दिन गुजरात की भांति प्रदेश में आन लाइन वोटिंग प्ररम्भ हो जायेगी। क्योंकि वोटिंग की सुरक्षा भी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, प्रदेश का पुलिस बल निष्पक्ष चुनाव कराने में सक्षम है। चुनाव आयोग जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है। अभी तक प्रदेश में 25 लाख मतदाओं ने अपना मोबाईल नंबर साइड पर दर्ज कराया है। इसी क्रम में अन्य मतदाता भी अपना मोबाईल पर लिंक करा सकते है और परिणामों, मतदेय स्थलों की जनकारी घर पर ही ले सकते है।
सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन मदरसे कल भी थे और आगे भी रहेंगे: मौलाना महमूद मदनी
  • हम तो दोनो हुक्मरानो छोटे साहब व बडे साहब के हमदर्द है
  • विकास गायब हो गया और लोग विकास को रहे है ढूंढ

कानपुर नगर, सरकार द्वारा देश के मदरसो को नियम में बांधने के विरोध में कानपुर नगर के रागेन्द्र स्वरूप सभागार में एक विशाल सभा का आयोजन हुआ जिसमें जीमयत उलेमा के महासिचव सैयद असअद महमूद मदनी ने भी शिरकत की। मदनी साहब ने केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि अब हमारे मदरसों में भी देडखानी शुरू हो गयी है। कई हाजरातो ने इस ओर कई बार इशारा भी किया लेकिन अब वख्त रहते इन कमजारियों को ूदर कर लेना चाहिये।
मदनी ने मदरसो में हो रही परेशानियों का हल निकालने के लिए अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार को हमारे मदरसे के मामले में नही घुसना चाहिये। कहा कि यह सरकार के इशारों पर नही हो रहा है यह अफसरान की कन्ॅ्यूजन के कारण हो रहा है। कहा हम भारत सरकार से इस मसले में बात करेंगे कि इमारे मामले में दखल न दिया जाये। वहीं मदरसो में झंडारोहण और राष्ट्रगान  पर उन्होने कहा कि झंडारोहण हमारे देश का झंडा गीत है उसकी इज्जत में जितना सम्मान होगा उतना ही हम सबका सम्मान होगा, किसी मदरसे, मौलवी को इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है, यह खामखां की कंट्रोवर्सी खडा करने की कोशिश की गयी है।  कहा कि मदरसे को अधिक से अधिक बेहतर बनाने और शिक्षा स्तर को ऊंचा करने कैसे हो इसकी लगातार कोशिश की जा रही है तथा सभी पहुंचाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने मंच पर से कहा कि वह कहते है कि यह सबकी सरकार है और यह भी कहते है कि वह सबका साथ देगो और सबका विकास करेगे लेकिन आखिर विकास गायब कहा हो गया और लोग आज विकास को ढूंढ रहे है लेकिन विकास है जोकि मिल नही रहा है। कहा कि वह भी अल्लाह से दुआ करते है कि विकास मिल जाये। गुमसुदा विकास की वह भी तलाश करेगे। सूबे के मुखिया योगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि योगी साहब मजहबी व्यक्ति है, हमारा बुनियादी तौर पर उनसे कोई झगडा नही, उनकी कामयाबी इसमें है कि वाकई विकास हो और सबका साथ हो। कहा झगडा उनका है हमरा नही। उन्हे तो मौका नही मिला था हमे मौका मिला था। कहा कि इस्लामी स्टेट के नाम पर हमें मौका मिला था लेकिन हमने उसे ठुकरा दिया कहा हम इंडियन है और हमने अपनी पसंद से इण्डिया को चुना है कहा यह चेलेंज के लिए नही कर रहा है इस लिए भी नही कह रहा हूं की उन्हे दो नम्बर का सिटीजन समझता हू। अब यह फैेसला वह खुद ही करेगे कि यह हमारा मुल्क है। कहा हम तो दोनो हुक्मरानो का चाहे छोटे साहब हो या फिर बडे साहब। यह भी कहा कि यदि हमारी नींद हराम होगी तो क्या लो सो सकेंगे आराम से। कहा कि वह कोई धमकी नही दे रहे है बल्कि समझाना चाह रहे है, बताना चाह रहे है कि मुल्क के साथ दुश्मनी गददारी मत कीजिये, जिसको आप भारत माता कहते है।
उन्होने कहा कि हमे मदरसो के लिए भवन से ज्यादा अहमियत बच्चों की अच्छी शिक्षा पर देना चाहिये। बच्चों को मारना पीटना नही चाहिये और मौलवियों को दो बार से ज्यादा मारपीट की दूट भी नही मिलनी चाहिये उससे सलाम कर लेना चाहिये। कहा गुस्सा नही करना चाहिये क्यों कि बच्चों को समझाने के और भी उपाय है।
SIR SYED QUIZ 
at
HALIM MUSLIM P.G. COLLEGE , KANPUR



सम्पन्न हुआ छात्र मंत्रि परिषद शपथ ग्रहण समारोह


कानपुर। नगर मेस्टन रोड स्थित बी0 एन0 एस0 डी0 शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय में ‘‘छात्र मन्त्रि परिषद शपथ ग्रहण समारोह’’-   रवीन्द्र कुमार जी (अपर जिला जज) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आपने नवनिर्वाचित न्यायाधीश सोनम पटेल तथा प्रधानमंत्री वंशिका सोनी सहित छात्रा संसद के मनोनीत सांसदो को निष्ठा ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ग्रहण करायी एवं दायित्व बैज प्रदान कर छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि समय का पालन ही किसी भी कार्य में सफलता का प्रमुख मंत्र है। जो निरन्तर समय को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मपथ पर अग्रसर रहते हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलती है।  
          कहा जीवन में पारदर्शिता लाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे नवीन भारत का निर्माण हो सके। युवाओं के लिए संस्कारित अभिभावकों का होना आवश्यक है। मन, वचन तथा कर्म की दृढ़ता से ही सच्चरित्र नागरिक का निर्माण सम्भव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 रमाकान्त मिश्र ने की। कार्यक्रम में कर्नल एस. एन. पाण्डेय एवं भगवत प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं स्वागत एवं परिचय विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 गीता मिश्र ने, संचालन आर्या शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन सोनम पटेल ने किया।