वायु सेना की 85 वीं वर्ष गांठ पर
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों का गौरवशाली व सफल प्रदर्शन

बांगरमऊ उन्नाव। हवाई पट्टी पर आयोजित प्रदर्शन वायु सेना मध्य कमान इलाहाबाद के नेतृत्व में किया गया। इसी एयरफोर्स स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इन में सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान सुखोई 30 है। जिसकी गति 2175 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह विमान एक बार इधन भरने के बाद लगातार चार से 5 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इस विमान की विशेषता यह है कि रात और दिन दोनों समय में दुश्मन के ठिकाने पर अचूक वार कर सकता है। यह एक टन से अधिक बम और लंबी दूरी की मिसाइल ले ले जाने और अचूक निशाना साधने में सक्षम है ।
मिराज 2000 विमान हालांकि एक टन वजनी बम और छोटी मिसाइल ले जाने में ही सक्षम है ।लेकिन दुश्मन पर पलक झपकते ही हमला कर उसे नेस्तनाबूद करने की ताकत रखता है ।मिराज और जैगुआर दोनों में उड़ान भरने के दौरान आसमान में ही ईंधन भरा जा सकता है।
लड़ाकू विमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शायद वायुसेना स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं था ।इसीलिए कुमाऊं रेजीमेंट के करीब एक सैकड़ा सशक्त जवान एयर स्ट्रिप के चारों ओर तैनात किए गए ।इन जवानों की ऐसी मुस्तैदी की परिंदा तक पर ना मार सके।
सर्वप्रथम जब तीन मिराज बारी-बारी से लैंड और टेक ऑफ कर रहे थे तभी अचानक एक चील हवाई पट्टी के ऊपर मंडराने लगी ।चील पक्षी को आसमान पर मंडराते देख वायु सेना के अधिकारी सतर्क हो गए और अधिकारियों के निर्देश पर एक जवान ने दना दन आसमान पर कई हवाई गोले दागे ।गोले की आवाज सुनकर चील पक्षी गायब हो गई। वायु सेना के अधिकारियों के अनुसार पक्षी के टकराने से विमान को क्षति हो सकती थी।
युद्धाभ्यास को देखने के लिए यूपीडा ने प्रिंट मीडिया के लिए चार पंडालों में लगभग 600 कुर्सियों की व्यवस्था की थी। लेकिन मीडिया कर्मियों के बजाए सभी कुर्सियों पर पुलिसकर्मियों का कब्जा दिखा।
युद्धाभ्यास के दौरान दर्शक दीर्घा समाजवादी लोहिया वाहिनी के करीब आधा सैकड़ों कार्यकर्ता अचानक प्रकट हो गए और अखिलेश यादव जिंदाबाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिन्हें देखकर सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए । युद्धाभ्यास को लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपलब्धि बताकर उनका गुड़गंन कर रहे थे और मौजूदा सरकार को कोस रहे थे ।

वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अगली बार जब वायु सेना का युद्धाभ्यास होगा तो बिना बताए होगा। तीन चार घंटे पूर्व हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएंगा और युद्धाभ्यास होने के बाद ही नागरिकों को पता चलेगा कि यहां पर वायु सेना का रिहर्सल हुआ है।
वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि सुखोई मिराज-2000 जैगुआर जैसे विमान सूर्य की किरणों की ओर टच डाउन करते हैं ।इसके पीछे अधिकारी ने कारण बताया कि सूर्य की ओर टच डाउन करने से चालक के मुंह पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है। जिससे उसे देखने में कठिनाई होती है। दूसरी बात यह है कि सूर्य की किरणों की ओर टच डाउन करने पर दुश्मन जहाज को देख नहीं पाता है और हमला करने के बाद सिर्फ जेट विमान की आवाज़ ही सुनाई देती ।
राष्ट्र के लिये प्राण न्यौछावर किये अशफाक उल्लाह खान ने..... हयात ज़फर हाशमी

हाशमी ने आगे बताया कि उनका उर्दू तखल्लुस/उपनाम 'हसरत' था। उर्दू के अतिरिक्त वे हिन्दी व अँग्रेजी में आलेख व कवितायें करते थे। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में बिस्मिल और अशफाक की भूमिका निर्विवाद रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता का बेजोड़ उदाहरण है।
कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद इमरान खान चंगा पठान ने कहा कि यह वह अशफाकुल्लाह खान हैं जिन्होंने अपना जीवन अपनी जवानी वतन के नाम कुर्बान कर दी आप को जब फांसी देने वाले थे उस समय पंडित राम प्रसाद बिस्मिल साहब बोल रहे थे कि मैं शहीद हो जाऊंगा फिर वापस आऊंगा मैं शहीद हो जाऊंगा फिर वापस आऊंगा और अशफाक उल्ला खान साहब बोल रहे थे कि अगर मुझसे अल्लाह पूछेगा कि तुझे जन्नत चाहिए या पुनर्जन्म तो मैं कह दूंगा मुझे पुनर्जन्म चाहिए देश के लिए शहीद होने के लिए फिर से वापस आ जाऊंगा मतलब वह मुल्क की मोहब्बत देश के लिए जन्नत को निछावर कर रहे हैं आपने सुना होगा लोगों को की घर परिवार बच्चे छोड़ देते थे उनका बलिदान दे देते थे लेकिन अशफाक उल्ला खान ने जन्नत को ही कुर्बान करे दे रहे हैं आपसे पूछा गया कि आप की आखिरी ख्वाहिश क्या है तो आपने कहा कि वतन की मिट्टी हो मेरे कफन में, यह सोच थी अशफाक उल्ला खान साहब की आज के नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है अशफ़ाक़ उल्ला खान साहब और नौजवानों को अशफाक उल्ला खान साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,मोहम्मद इमरान खान छंगा पठान, हाजी इखलाक मिर्जा, जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी, नियाज उस्मानी, अज़ीज़, अहमद खान, अयाज़ काज़ी,मुन्ना,इम्तियाज अहमद, रामबालक कनौजिया, रियाज़ अहमद गुड्डू, मोनू पठान, इज़हार आलम, शारिक खां जावेद आदि थे
अशफाक उल्ला खां की 117वी जयन्ती मनाई गयी

अखिलेश की तरह पार्टी चला रही है: शिवपाल यादव
कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब अखिलेश यादव हैं। वे पार्टी को चलाने के लिए उसी तरह बता सकते हैं। समाज के लिए जिम्मेदारी लेने के लिए कौन जिम्मेदार है, यह पार्टी राष्ट्रपति पर निर्भर करता है। नेता और हम सपा के केवल सार्वजनिक प्रतिनिधि हैं। शिवपाल यादव, जो एसपी के सबसे मजबूत नेता थे, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने के बाद एसपी शिवपाल यादव, कानपुर में मीडिया द्वारा पूछताछ के दौरान पूर्व राज्य अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उनके दर्द को खारिज कर दिया। ऐसा कहा जाता है कि राजनीति स्वार्थी हित के लिए नहीं है, समाज की सेवा करने के लिए राजनीति है। ऐसा कहा जाता है कि अखिलेश यादव अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जैसे कि उन्हें पार्टी चलाने चाहिए। उनको बधाई और हमारी ओर से शुभकामनाएं। जब पूछा गया कि आपने अखिलेश यादव को राष्ट्रपति बनने पर फिर से बधाई दी है। जिसके द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यदि आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक स्थान प्राप्त करेंगे, तो कहा गया कि हमारे नेता और नेता (मुलायम सिंह) ने सपा को 25 वर्षों में ले लिया है। अब पार्टी का आदेश अखिलेश के पास है, यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जिसे समाज के लिए ज़िम्मेदारी लेनी होगी। चीजें और चीजें भी कहा गया था कि हम मसालेदार हो रहे हैं और हमारे साथ fluttered हम एसपी के जसवंत नगर सीट से एकमात्र विधायक हैं और नेता मध्य प्रदेश से आजमगढ़ तक हैं। मैं लोगों में हूं और उनकी समस्याएं उठाऊंगा और लोगों की लड़ाई समान होगी। शिवपाल यादव ने केवल नेताजी के साथ हर मामले में बात की। यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि शिवपाल यादव ने जनता के सामने संदेश देने का प्रयास किया है कि अखिलेश यादव और नेता के नेता अभी भी कुछ भी सही नहीं कर रहे हैं। दीपावली कहां मनाते हैं कि हम अपने सैफई में दिवाली मनाएंगे।
मान लीजिए कि मुलायम सिंह को सांसद परवू सांसद के चौधरी हरमोहन सिंह यादव की बुधवार की 96 वीं जयंती पर कानपुर आने चाहिए था। नेता के नेता की अनुपस्थिति के समय शिवपाल हर्ममोहन सिंह कार्यक्रम में प्रमुख थे। इस अवसर पर सांसद सुखराम सिंह यादव, मनोज यादव, दिनेश सिंह, रमेश द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
वस्त्र और साइकिल वितरण - चौधरी हर्ममोहन सिंह की याद में, गरीबों और असहाय लोगों को कपड़ा और चक्र वितरित किए गए। चौधरी हर्मोहण सांसद सांसद सुखराम ने कहा कि चौधरी साहिब ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि तीन दर्जन गरीबों को कपड़े और साइकिल दिए गए थे।
कानपुर सिटी ट्रांसपेार्ट सर्विसेज की आठवीं बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने दिये बसों की आय बढाने के

कंडेक्टर एवं वाहन चालक आदि के वेतन अढाने के सम्बन्ध में प्रोत्साहन योजना चलायी जाये ताकि स्टाफ की समय समय पर वेतन वृद्धि हो सके। शहर में चलने वाली जेएनएनयूआरएम की सभी बसों की निरन्तर सघन चैकिंग करायी जाये ताकि कम्पनी की आय बढ सके। सुपर वाइजरी स्टाफ में सेना के रिटायर्ड अधिकारियों की नियुक्ति करने पर विचार यिका जाये ताकि आन्तरिक व्यवस्था सुदृण की जा सके।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पीके महन्ति ने कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नगर निगम फजलगंज डिपो का गेट बनचाये ताकि बसें सुरक्षित खडी हो सके। समीक्षा में उन्होने पाया कि फर्म श्यामा श्याम को जनवरी 2017 तक का भुगतान हो चुका है परनतु नगरीय परिवहन निदेशालय लखनऊ से फंडिंग प्राप्त न होने वाली धनराशि के कारण भुगतान में समस्या आयी है अतः इस सम्बन्ध में शासन को आयुक्त की ओर से पत्र भिजवाया जाये ताकि यह समस्या दूर है। वहीं चार्टेड एकांउटेंट एवं कम्पनी सचिव के विचारो को भी प्रापत करके अपने अनुीाव एवं ज्ञान से कम्पनी की आय बढाने के निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, डीआईजी सोनिया सिंह, केडीए वीसी, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, आरटीओ, आरएम रोडवज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त दो मंडलों के अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
कानपुर । कानपुर व बुंदेलखंड मंडलों में अपराधियों के खिलाफ अभी ठोस कार्रवाई नहीं हुई हैं। अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर, रासुका, गुंडाएक्ट जैसी कार्रवाई तेज की जाए। यह बात सोमवार को कानपुर में निकाय चुनाव का बिगुल बजने पर तैयारियों का जायजा लेने आए राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही।
अपराधियों पर करें सख्त कार्यवाही
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, नगर पंचायतों के साथ-साथ नई नगर निगम मथुरा, फिरोजाबाद, आयोध्या के अतरिक्त सहारनपुर में भी शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे। इससे पूर्व मेरठ, आगरा, बरेली आदि जोनों की वह बैठक ले चुकें है। उन्होंने निर्देशित किया कि गुण्डा एवं बदमाशों पर कार्यवाही विचाराधीन है तो उनके ऊपर त्वरित कार्यवाही करें। जिन गुण्डा बदमाशों का जिला बदर होना है उन्हें तत्काल जिला बदर भी किया जाये। हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष नजर रखी जाये तथा जिनकी हिस्ट्रीशीट खुलनी है उनके ऊपर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए तथा यदि अपराधियों की उम्र कम भी है तो भी शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिया प्रभावी कार्यवाही की जाये। इनामी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा ऐसे व्यक्ति जिनसे शान्ति भंग होने की आशंका है तो उन लोगों को पाबंध करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने गैर जमानती वारंटों की तत्काल तामीली कराकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा, जिन क्षेत्रों में निर्वाचन होने है उन जिलों की 24 घण्टे पूर्ण सीमाएं सील कर दी जायेगी। उन्होंने ने शराब और मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिये निर्दशित किया की चुनाव से 48 घण्टे पूर्व वैधानिक शराब के ठेके बंद करा दिये जाये तथा मतगणना से पूर्व ही रात्रि के 12 बजे से मतगणना समाप्ति की मध्य रात्रि तक शराब के ठेके बंद रखें जाये। अवैध शराब पूर्णतया प्रतिबंधित है अतः पुलिस अधिकारी अवैध शराब का प्रसार रोके। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रो में साम्प्रदायिक एवं जातिय हिंसा दोनों प्रकार की किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिये। उन्होंने चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन की स्क्रीनिंग कमेटी के अनुसार 24 अक्टूबर 2017 तक शस्त्रों को जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा, निर्वाचन के दौरान विजय जुलूसों पर पूरी प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में अपर निर्वाचन आयुक्त जेबी सिंह, मण्डलायुक्त कानपुर पीके महान्ति, झांसी मण्डल के आयुक्त, आईजी० पुलिस, झांसी तथा कानपुर मण्डल के सभी जिलाधिकारी, एसएसपी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
वोटर लिस्ट से आधार नम्बर जुड़ते ही आन लाइन वोटिंग होगी शुरू
प्रदेश में जिस दिन सभी मतदाताओं के आधार नंबर उनके वोटर लिस्ट से लिंक हो जायेंगे, उसी दिन गुजरात की भांति प्रदेश में आन लाइन वोटिंग प्ररम्भ हो जायेगी। क्योंकि वोटिंग की सुरक्षा भी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, प्रदेश का पुलिस बल निष्पक्ष चुनाव कराने में सक्षम है। चुनाव आयोग जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है। अभी तक प्रदेश में 25 लाख मतदाओं ने अपना मोबाईल नंबर साइड पर दर्ज कराया है। इसी क्रम में अन्य मतदाता भी अपना मोबाईल पर लिंक करा सकते है और परिणामों, मतदेय स्थलों की जनकारी घर पर ही ले सकते है।
सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन मदरसे कल भी थे और आगे भी रहेंगे: मौलाना महमूद मदनी
- हम तो दोनो हुक्मरानो छोटे साहब व बडे साहब के हमदर्द है
- विकास गायब हो गया और लोग विकास को रहे है ढूंढ
कानपुर नगर, सरकार द्वारा देश के मदरसो को नियम में बांधने के विरोध में कानपुर नगर के रागेन्द्र स्वरूप सभागार में एक विशाल सभा का आयोजन हुआ जिसमें जीमयत उलेमा के महासिचव सैयद असअद महमूद मदनी ने भी शिरकत की। मदनी साहब ने केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि अब हमारे मदरसों में भी देडखानी शुरू हो गयी है। कई हाजरातो ने इस ओर कई बार इशारा भी किया लेकिन अब वख्त रहते इन कमजारियों को ूदर कर लेना चाहिये।
मदनी ने मदरसो में हो रही परेशानियों का हल निकालने के लिए अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार को हमारे मदरसे के मामले में नही घुसना चाहिये। कहा कि यह सरकार के इशारों पर नही हो रहा है यह अफसरान की कन्ॅ्यूजन के कारण हो रहा है। कहा हम भारत सरकार से इस मसले में बात करेंगे कि इमारे मामले में दखल न दिया जाये। वहीं मदरसो में झंडारोहण और राष्ट्रगान पर उन्होने कहा कि झंडारोहण हमारे देश का झंडा गीत है उसकी इज्जत में जितना सम्मान होगा उतना ही हम सबका सम्मान होगा, किसी मदरसे, मौलवी को इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है, यह खामखां की कंट्रोवर्सी खडा करने की कोशिश की गयी है। कहा कि मदरसे को अधिक से अधिक बेहतर बनाने और शिक्षा स्तर को ऊंचा करने कैसे हो इसकी लगातार कोशिश की जा रही है तथा सभी पहुंचाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने मंच पर से कहा कि वह कहते है कि यह सबकी सरकार है और यह भी कहते है कि वह सबका साथ देगो और सबका विकास करेगे लेकिन आखिर विकास गायब कहा हो गया और लोग आज विकास को ढूंढ रहे है लेकिन विकास है जोकि मिल नही रहा है। कहा कि वह भी अल्लाह से दुआ करते है कि विकास मिल जाये। गुमसुदा विकास की वह भी तलाश करेगे। सूबे के मुखिया योगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि योगी साहब मजहबी व्यक्ति है, हमारा बुनियादी तौर पर उनसे कोई झगडा नही, उनकी कामयाबी इसमें है कि वाकई विकास हो और सबका साथ हो। कहा झगडा उनका है हमरा नही। उन्हे तो मौका नही मिला था हमे मौका मिला था। कहा कि इस्लामी स्टेट के नाम पर हमें मौका मिला था लेकिन हमने उसे ठुकरा दिया कहा हम इंडियन है और हमने अपनी पसंद से इण्डिया को चुना है कहा यह चेलेंज के लिए नही कर रहा है इस लिए भी नही कह रहा हूं की उन्हे दो नम्बर का सिटीजन समझता हू। अब यह फैेसला वह खुद ही करेगे कि यह हमारा मुल्क है। कहा हम तो दोनो हुक्मरानो का चाहे छोटे साहब हो या फिर बडे साहब। यह भी कहा कि यदि हमारी नींद हराम होगी तो क्या लो सो सकेंगे आराम से। कहा कि वह कोई धमकी नही दे रहे है बल्कि समझाना चाह रहे है, बताना चाह रहे है कि मुल्क के साथ दुश्मनी गददारी मत कीजिये, जिसको आप भारत माता कहते है।
उन्होने कहा कि हमे मदरसो के लिए भवन से ज्यादा अहमियत बच्चों की अच्छी शिक्षा पर देना चाहिये। बच्चों को मारना पीटना नही चाहिये और मौलवियों को दो बार से ज्यादा मारपीट की दूट भी नही मिलनी चाहिये उससे सलाम कर लेना चाहिये। कहा गुस्सा नही करना चाहिये क्यों कि बच्चों को समझाने के और भी उपाय है।
सम्पन्न हुआ छात्र मंत्रि परिषद शपथ ग्रहण समारोह
कहा जीवन में पारदर्शिता लाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे नवीन भारत का निर्माण हो सके। युवाओं के लिए संस्कारित अभिभावकों का होना आवश्यक है। मन, वचन तथा कर्म की दृढ़ता से ही सच्चरित्र नागरिक का निर्माण सम्भव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 रमाकान्त मिश्र ने की। कार्यक्रम में कर्नल एस. एन. पाण्डेय एवं भगवत प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं स्वागत एवं परिचय विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 गीता मिश्र ने, संचालन आर्या शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन सोनम पटेल ने किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)