ZINDAGI KI JUNG HAAR GAYE 
VINOD KHANNA


(6 October 1946  to 27 April 2017)

zindagi to bewafa hai ek din thukrayegi.
maut mehbooba hai apne saath lekar jayegi.
mar ke jeene ki ada jo duniya ko sikhlayega.
wo muqaddar ka sikandar janeman kehlayega.
कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रृद्धांजली


कानपुर। सुकमा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुये भारतमाता के वीर जवानो को कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओ-कार्यकर्ताओ ने मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में मोमबत्ती जला कर श्रृध्दांजलि अर्पित करते हुये देश में बढ़ रहे आतंकवादी एवं नक्सलवादी हमलो पर चिन्ता व्यक्त करी।  श्रृध्दांजलि अर्पित करते हुये हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा वीरता की मिसाल कायम करते हुये अपने प्राण देश पर न्यौछावर करना सिर्फ भारत के वीर सपूत ही जानते है। किन्तु पिछले तीन वर्षो में मोदी सरकार की लचर नीतियो की वजह से आतंकी एवं नक्सली घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है जिसमे देश के वीर जवानो के प्राण निरन्तर जा रहे है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभाावित क्षेत्र में नक्सलियों के हाथो से लगातार सी0आर0पी0एफ0 के जवान मारे जा रहे है या कांग्रेस के नेता, कैान सा ऐसा कारण है कि सिर्फ सी0आर0पी0एफ0 एवं कांग्रेस के नेता ही मारे जा रहे है उसी प्रकार आजाद भारत के इतिहास मे पहली बार इस 56 इंच की मोदी सरकार और उनके सहयोगी महबूबा मुफ्ती की सरकार के रहते कश्मीर में सेना को अनवरत अपमानित होना पड़ रहा है। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार इन सब बातों से दूर दिल्ली में जश्न मनाने में मस्त है।  श्रृध्दांजलि देने वालो में प्रमुख रुप से सोहेल अंसारी (विधायक), अनिल शर्मा, दिनेश बाजपेई, भूधर नारायन मिश्र, महेश दीक्षित, मदन मोहन शुक्ला, संजय शाह, अरूण अहिरवार, कृपेश त्रिपाठी, पवन गुप्ता, के0 के0 तिवारी, पी0 एस0 बाजपेयी, नरेश त्रिपाठी, इखलाक अहमद डेविड, उमा शंकर, राजीव तिवारी, राजेन्द्र बाल्मीकि, विकास सोनकर, अमिताभ मिश्रा, सैमुअल लकी सिंह, यशराज सिलास, चन्दन पाल, अफरोज आलम, अन्नू पंण्डित, राजेन्द्र त्रिपाठी, राजेन्द्र द्विवेदी, अमित अग्निहोत्री, उमेश शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।

Tribute  (Shradhanjali)


Union Home Minister Rajnath Singh paying tribute to CRPF jawans killed in the naxal attack in Chhattisgarh's Sukma district, in Raipur. Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh and Minister of State for Home Affairs Hansraj Gangaram Ahir are also seen.

FMQ - APRIL 25, 2017 
(Year 25, Vol-8)











विधायक सोहैल अन्सारी ने 
कैण्ट  पैथोलाॅजी का उद्घाटन किया 




कानपुर, 23 अप्रैल। मीरपुर छावनी में कैन्ट पैथालाॅजी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्री सुहैल अन्सारी ने किया। उद्घाटन के उपरान्त जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोगों को अब शरीर की समस्त जांचों के लिए छावनी से शहर की ओर नहीं जाना पड़ेगा। अब सभी तरह की जांचों की सुविधा कैन्ट पैथोलाॅजी में उपलब्ध है। मैं जनता की सेवा के लिए जनता के बीच में रहकर जनता के लिए काम करता रहूंगा। इस अवसर पर उन्होंने कैण्ट पैथोलाॅजी के संचालक मो. शाहिद, डाॅ. मनीश कुमार को शुभकामनाएं दीं। समारोह के उद्घाटन सत्र में डाॅ. फखरुल इस्लाम, डाॅ. एस सी सेठी, एडवोकेट असीर अहमद, प्रोफेसर शाह मोहम्मद, प्रोफेसर मो. फहीम, अख्तर कानपुरी, मो. अकरम अन्सारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


EARTH DAY
22 April 2017


Earth Day is an annual event, celebrated on April 22, on which day events worldwide are held to demonstrate support for environmental protection. It was first celebrated in 1970, and is now coordinated globally by the Earth Day Network and celebrated in more than 193 countries each year.



फीस बढ़ोत्तरी को लेकर अभिभावकों ने किया हंगामा
11 बजे के बाद खुले स्कूल तो कार्रवाई तय : बीएसए

कानपुर। एलन हाउस स्कूल मॆ अचानक ज्यादा फीस बढाये जाने पर अभिभावकों ने स्कूल पहुँचकर फीस बढाये जाने का कारण पूंछा तो स्कूल प्रशासन ने उनको स्कूल के बाहर कर दिया जिस पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। वही अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर धक्के मारकर स्कूल के बाहर भगाये जाने का आरोप लगाया। खलासी लाइन मॆ एलन हाउस नाम का कॉन्वेंट स्कूल है आज अचानक लगभग 30प्रतिशत फीस बढा दी गयी जिस पर स्कूल मॆ पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावक आज इतनी ज्यादा फीस बढाये जाने की बात करने पहुँचे तो स्कूल प्रशासन ने उन लोगो को स्कूल के बाहर कर दिया जिसके बाद अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया ।अभिभावकों का कहना था की उन लोगो को स्कूल के बाहर धक्के देकर भगाया गया है और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी ।

लगातार बढ़ रहे पारा को देखते हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया। बीएसए ने बताया कि गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है जिसके चलते स्कूलों का समय सुबह सात बजे से दोपहर ग्यारह बजे कर दिया गया है। अगर 11 बजे के बाद कोई स्कूल खुलता मिलता है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दक्षिणी पूर्वी हवाएं व लगातार तीन दिनों से पारा 40 के पार जा रहा है। यहां तक कि पिछले गुरूवार को 43 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। भीषण चिलचिलाती धूप से प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे दोपहर 12 बजे घर वापस जाते समय बेहाल हो रहें है। जिसके चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरेन्द्र यादव ने जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं अंग्रेजी माध्यम के समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों को गुरूवार से दोपहर ग्यारह बजे के बाद न खोलने का सख्त आदेश दे दिया। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल अब सुबह सात बजे से दोपहर ग्यारह बजे तक ही संचालित होगें। किसी भी दशा में उक्त समय के अतिरिक्त विद्यालयों ने अगर संचालन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश को सही से पारित कराने के लिए डीएम, सीडीओ, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, जिला समन्वयक एमडीएम को भी प्रति भेज दी गई है। यह भी कहा कि अगर किसी विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिए साफ-स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था नहीं है तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


हम सब की झोली भर दो जाफरे सादिक 

कानपुर। हर साल की तरह इस साल भी 22 रजब 1438 हिज़री मुताबिक 20 अप्रैल 2017 दिन गुरूवार को इमामे जाफरे सादिक की  नज्र बडी धूम धाम से कराई गई । सुबह फज्र की नमाज के बाद से देर रात तक लोगो का एक दूसरे के घर आने जाने का सिलसिला जारी रहा। बच्चो की खुशियां नए कपड़ो को पहन कर और भी बढ़ गई । घरो में लज़ीज़ किस्म के पकवान पकाए गए। इमामे जुमा मौलाना अलमदार हुसैन ने बताया कि 22 रजब को इमाम जाफर सादिक की नज्र का दिन है जो भी इस दिन नज्र कराएगा उसकी हर जाएज़ मुराद पूरी होगी। बेरोजगारो को रोजगार, बीमारो को शिफा, बेऔलादो को औलाद की मन्नत खास तौर पर आज के दिन पूरी होती है। इसीलिए आज के दिन बड़े पैमाने पर दुनिया भर में नज्र का ऐहतेमाम किया जाता है। आज का दिन समाज में भाईचारा और आपसी मेलजोल का प्रतीक है और सभी लोगो को मिलजुल के रहने का संदेश देता है।  मौलाना ने अच्छे मानसून के लिए खास तौर पर दुआ कराई।  इस मौके पर नायाब आलम , शहाब रिजवी,  शारिब अब्बास, हैदर कानपुरी, रज़ी हैदर रिज़वी, अबूजर काजमी, तकी रज़ा, तहसीन हैदर, जमील हुसैन, समीर रिजवी, आमिर अब्बास, शहादत रिजवी, मोहम्मद शाहिद, नाजिश रिजवी आदि मौजूद थे।
खुदाई में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में 
क्षेत्रीय जनता ने किया विरोध प्रदर्शन



कानपुर ।  हरबंश मोहाल वार्ड 81 में सीवर लाइन पड़ने पर हो रही लोगों की समस्याओं को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष कौशिक बाजपेई ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय जगह जहां पर सीवर लाइन का कार्य हो रहा था वहां पर विरोध प्रदर्शन किया है यहां पर लोगों को तमाम तरह की असुविधाएं का सामना करना पड़ रहा है।सीवर लाइन पड़ने के दौरान कई घरों की सरकारी पानी की पाइप लाइन टूट गई जिससे लोगों को पिछले कई दिनों से पीने का पानी तक की किल्लत हो गई है।ठेकेदार के द्वारा वहां पर 2.5 की सीवर लाइन पड़नी प्रस्तावित थी परंतु कुछ ही पाइप 2.5 के पड़ने के बाद वहां 1.5 के पाइप डाले जाने लगे वहां उस समस्या को देखने के लिए ना तो कोई भी इंजीनियर मौजूद था और ना ही क्षेत्रीय सभासद आए जिस के विरोध में लोगों ने उसका विरोध प्रस्तुत करते हुए पार्षद बबलू मल्होत्रा व ठेकेदार के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रुप से कौशिक बाजपेई, रवि शंकर जयसवाल, राजेश गुप्ता, हरिशंकर जयसवाल, विपिन कश्यप, राजू ,शानू कश्यप, जितेंद्र कपूर, राकेश व मोहम्मद आरिफ आदि लोग उपस्थित थे।


आसमान से बरसी आग, पारा 42 पार
चलने लगे लू के थपेडे, पंखा फेंक रहा गर्म हवा

सड़कों पर चलना दुश्वार, चिड़ियाघर के पक्षी  भी हलाकान 

कानपुर। अप्रैल का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है और गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये है। अप्रैल में ही बढती गर्मी ने आने वाले मई और जून में भीषण  गर्मी के संकेत दे दिये। आसमान से बरस रही आग से पूरे शहर में लोग बचते दिखाई दिये। बुधवार को सारा दिन लू के थपेडे चलते रहे। जिसने सूरज ढलने के बाद भी अपना असर बनाये रखा। बुधवार को सुबह से ही निकली तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी थी। दोपहर होते-होते गर्म हवाओं ने राहगीरों को परेशान  कर दिया। लोग कपड़े से अपने आपको पूरी तरह से ढके हुये नजर आये। 
बुधवार को सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे। सुबह को चलने वाली शीतल हवायें दोपहर होते होते लू में तबदील हो गयी। तेज धूप में सारा दिन राहगीर और वाहन सवार परेशान  रहे। सडकों पर लोग छांव तलाश करते रहे, वहीं लोग आम का पना, पानी और अन्य पेय पदार्थ पीते नजर आये। सडकें भी सूनी रही और सवारियां ढोने वाले वाहन खाली नजर आये।। मौसम वैज्ञानिक अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि आने वाले दिनों  में पारा और ऊपर जायेगा और इस बार कड़ी गर्मी पड़ेगी। फिलहाल आसामान साफ रहेगा और बारिश की कोइ सम्भावना नहीं है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी।

हजरते अली की यौमे पैदाइश पर बांसमंडी में 
जश्ने  मौला अली 


enjlk jTtkfd;k enhurqy mywe ckaleaMh esa tyls dks lEcksf/kr djrs 
ekSykuk vkye jtk [kka uwjh ‘kgj dkth dkuiqj

dkuiqj 11 vizSyA gtjrs vyh eqrZtk nkekns jlwy gksus ds lkFk&lkFk bLyke ds pkSFks [kyhQk Hkh FksA vkius cPpksa esa lcls igys bLyke /keZ dks dqcwy fd;kA vki gtjr lS;nuk bekes glu vkSj gtjr lS;n bekes gqlSu ds firk gSa vkSj [kkrwu tUur lS;nk chch Qkfrek chch ds ‘kkSgj gSaA vkids ckjs esa iSxEcjs bLyke Qjekrs gSa fd eSa bYe dk ‘kgj gwa vkSj gtjrs vyh mldk njoktkA vkidk tUe [kkuk&,&dkck esa gqvk vkids firk dk uke gtjrs vcw rkfyc gSA mDr fopkj enjlk jTtkfd;k enhurqy mywe ckaleaMh ds rRoko/kku esa vk;ksftr t’us ekSyk vyh ds tyls dks lEcksf/kr djrs gq;s gtjr ekSykuk eksgEen vkye jtk [kka uwjh dkft;s ‘kgj dkuiqj us O;Dr fd;sA
Jh uwjh us dgk fd gtjrs vyh jft- bj’kkn Qjekrs gSa fd ftYyr mBkus ls csgrj gS rdyhQ mBkukA rqe fjTd ds ihNs rqe viuk bZeku dHkh [kjkc er djks D;ksafd ulhc dk fjTd balku dks ,sls ryk’k djrk gS tSls ejus okys dks ekSrA dHkh rqe nwljksa ds fy;s fny ls nqvk ekaxdj ns[kks rqEgsa vius fy;s nqvk ekaxus dh t:jr ugha iM+sxhA rqe userksa dk ‘kqdz vnk fd;k djks D;ksafd og dHkh [kRe ugha gksrhA gtjr ekSykuk eqrZtk ‘kjhQh us dgk fd iSxEcjs bLyke gtjr eksgEen eqLrQk lYy- us viuh csVh lS;nk Qkfrek dk fudkg gtjr ekSyk vyh eqrZtk ls dj ds viuh csVh ls dgk fd esjs [kkunku esa tks O;fDr lcls vPNk Fkk eSaus mlds lkFk rqEgkjk fookg dj fn;kA iSxEcjs bLyke us viuh csVh dks crkSj ngst cku dh pkjikbZ] peM+s dk xn~nk ftlds vUnj :bZ dh txg [ktwj ds iRrs Fks] nks feV~Vh ds ?kM+s ,d eldhtk ¼ikuh tek djus dk lkeku½ tSlk FkksM+k lk ngst ysdj nqfu;k dks ;s lans’k fn;k fd viuh xjhch ij vkalw er cgkvksA FkksM+k ngst Hkh ns fn;k rks lqUurs jlwy vnk gks xbZA ekywe gks fd ngst flQZ yM+dh dk gd gSA blfy;s yM+dk ngst dh ekax djrk gS rks ;s xSj ‘kjbZ ¼’kjhvr esa ukilUn½ gSA iSxEcjs bLyke us ftl oDr viuh csVh dk fookg fd;k rks ml oDr gtjr vyh eqrZtk ds ikl viuk futh edku ugha FkkA iSxEcjs bLyke us fookg ds oDr gtjr vyh dh tehu o tk;nkn ugha ns[kkA cfyd gtjrs vyh dh vPNh lhjr dks ns[kkA ;gka ls gesa ;g lans’k feyrk gS fd ge viuh csfV;ksa ds fudkg ds oDr vPNh lhjr ¼pfj=½ ds yM+ds ryk’k djsaA Jh ’kjhQh us dgk fd cki ds eky dk rjdk ¼NksM+k gqvk eky½ yM+fd;ksa dks t:j nsaA rkfd cfPp;ka vius llqjky esa [kq’kgky ftUnxh xqtkj ldsaA
blls iwoZ tyls dh ‘kq:vkr frykor dqjkus ikd ls dkjh eks- ‘ke’kqn~nhu us dh vkSj ckjxkgs fjlkyr esa ukr ‘kjhQ dk utjkuk gkfQt eks- ‘kkSdr vyh] gkfQt eks- ldySu us is’k fd;kA tyls dh v/;{krk dkft;s ‘kgj dkuiqj gtjr ekSykuk eksgEen vkye jtk [kka uwjh us rFkk lapkyu ektwj dkuiqjh us fd;kA bl volj ij izeq[k :Ik ls tyls ds la;kstd eks- ‘kkg vkte cjdkrh] gkfQt vCnqy jghe cjdkrh] ekSykuk fQjkst vkye] ekLVj ukS’kkn vkye ealwjh] gkth eks- jbZl vUlkjh] okfgn vyh [kka cjdkrh] vkflQ jbZl vkfn yksx mifLFkr FksA
----- ALIGARH : NCPUL -----
NATIONAL SEMINAR ON FARSI LANGUAGE 


या अल्लाह मुल्क से दहशदगर्दी और फिरका परसती को मिटा और अमन व शांति वाला बना दे
आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउंसिल के मरकज़ी कुल कंघी मोहाल बड़ा चौक में मौलाना हाशिम की खास दुआ (प्रार्थना)
मरकजी कुल शरीफ में दुआ करते मौलाना हाशिम अशरफी

कानपुर, 4 अप्रैल। ऐ अल्लाह हमारी सुरक्षा फरमा, आफतो और मुसिबतों से छुटकारा दे दे, ऐ अल्लाह हम तेरे बंदे है और तेरी ही बारगाह में तौबा करते है। हमारे तौबा (पलटने) को कुबूल फरमा, हमें हर तरह के पाप और बुरे कामों से सुरक्षित फरमा, ऐ अल्लाह तू चाहे तो जीवन छीन ले और तू चाहे तो जीवन दान कर दे, तू ही हाकिम और तू ही मगार और सारी ज़रूरतों को पूरा करने वाला है। पाताल से लेकर आकाश तक तेरी ही बादशाहत है, ऐ अल्लाह हमारी परीक्षा न ले। जिन बन्दों की परीक्षा तूने लिया है उनके सदके में हमारी परीक्षा माफ फरमा दे, ऐ अल्लाह मुल्क से दहशतगर्दी और फिरकापरसती को मिटा दे और अमन व शांति फैला दे, ऐ अल्लाह हिन्दुस्तान के मुसलमानों के दिलों से हर डर और खौफ को दूर फरमा और शासकों को इंसाफ पर कायम फरमा, ऐ अल्लाह हमारे मुल्क को हरा भरा और खुशहाली प्रदान कर दे, ऐ अल्लाह तू हम सबसे राज़ी हो जा और हर वह काम ले जिससे तू और तेरा महबूब नबी राज़ी हो जाऐ, ऐ अल्लाह समाज में फैली हुई बुराईयों को मिटा दे, ऐ अल्लाह जवान बेटियों का रिश्ता दे दे, ऐ अल्लाह जो बिना दोष के जेल की सलाखों में है हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के सदके में उन्हें छुटकारा दे दे। नमाज़ रोज़ा, हज, ज़कात आदि को करने की तौफीक दे दे।
आल इडिण्या गरीब नवाज़ काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित मरकज़ी कुल शरीफ कंघी मोहाल बड़ा इमाम चौक में काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने दुआऐ की। मौलाना की आंखों में दुआ के समय आंसु बहने लगे जो निश्चित रूप से नेक फाली है। कुल में उपस्थित लोग भी दुआ में व्यस्त थे। हाथों को उठाये हुए थे और गिड़गिड़ा गिड़गिड़ा कर अपने रब से फरियादें कर रहे थे। मौलाना अशरफी ने विशेष रूप से ख्वाजा गरीब नवाज़ की दुहाई देते हुए मुल्क की खुशहाली, तरक्की, शांति की प्रार्थना किया। पूरे जलसा में रूहानी फज़ा छा गई थी। लोगों के आंखों से भी आंसू बहने लगे थे और ज़जबात में ख्वाजा ख्वाजा के नारे बुलंद कर रहे थे। विशेष रूप से ख्वाजा ख्वाजा कहते है हिन्दुस्तान में रहते है की आवाज़े हर तरफ से सुनाई देने लगी। इससे पूर्व अन्य उल्मा ने भी कौम से खिताब करते हुए कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से अपील करते है कि ख्वाजा गरीब नवाज़ जो पूरे देश विदेश सभी के लिए एक महान संत पुरूष है, इनके उर्स 6 रजब की छुट्टी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे। मौलाना अशरफी ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ का आसताना एैसा आस्थाना है जहाँ मुगलिया बादशाहों से लेकर अमरीकी अध्यक्ष ओबामा तक सैकड़ो शासकों ने अपनी उपस्थिति दी है और मोहब्बत की चादर पेश करके अपनी कामयाबी हेतु प्रार्थना किया है। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि दुनिया के अनेक भागों में ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह की सुरक्षा के सम्बंध में हज़ारो पत्र हमें प्राप्त हुए है इसके मद्दे नज़र मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह ऐलान करता हूँ कि इस पवित्र दरगाह की सुरक्षा हर हाल में की जायेगी और उसकी इज्जत आबरू पर कभी आंच नहीं आने दिया जायेगा। यह अमन का आसताना और शांति का केन्द्र है। मौलाना अशरफी ने यह भी कहा कि कौंसिल की तहरीर भारतीय स्तर से चलाई जा रही है। भारत के कोने कोने से छुट्टी की मांगे हमारी तेज़ हो रही है। जब तक छुट्टी न होगी गरीब नवाज़ के चाहने वाले और यह संस्था गरीब नवाज़ कौंसिल चुप न बैठेगी। ख्वाजा गरीब नवाज ने पूरी दुनिया को सच्चाई का मार्ग दिखाया है। आज भी आपके आस्थाने पर हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोग बड़े प्रेम से उपस्थित होते है। आज आवश्यक है कि गरीब नवाज़ के मिशन को पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैलाया जाए। ख्वाजा साहब का मिशन अपने आप में एक उदाहरण है। बेसहारा, मजबूरों, मोहताजो और अपंगों को बिना भेदभाव के सुबह व शाम लंगर खिलाया जाता है।
इससे पूर्व जलसे का आगाज़ कुरआन पाक की तिलावत से कारी मोहम्मद उस्मान बरकाती ने किया और जलसे का संचालन मौलाना मोईनुद्दीन अशरफी ने किया। इसके पश्चात अनेक लोगों ने गरीब नवाज़ की बारगाह में मनकबत पेश किया। तत्पश्चात कुल शरीफ का आयोजन बड़े ही हर्ष व उल्लास से प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर 11 बेवाओं को सिलाई मशीन भी दी गई और लंगरे आम बांटा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना कासिम हबीबी, मौलाना महताब आलम मिस्बाही शहरी सदर, आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के राष्ट्रीय सचिव मो. शाह आजम बरकाती, मास्टर नौषाद आलम मंसूरी, मौलाना अब्दुल रज़्ज़ाक, मो. इस्लाम उर्फ पप्पू निजामी, अतीक बरकाती, हाजी मुम्ताज़, हाफिज़ अब्दुल अहद, मौलाना नूर मोहम्मद अजहरी, मौलाना मो. सुहैब मिस्बाही, मास्टर इकबाल अहमद, शब्बीर उर्फ भइया, मेराज वारसी, मुन्ना अशरफी, ज़ुबैर वारसी, अब्दुससमी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अज़मत, मोहम्मद शाहिर बरकाती, पप्पू भाई, शाह आलम, मोहम्मद वासिफ अशरफी आदि उपस्थित रहे।
Union Minister for Human Resource Development Prakash Javadekar confer Gold Medal to Student at the Graduation Ceremony of Tata Memorial Center, 
in Mumbai on Saturday (1-4-2017).