खुदाई में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में 
क्षेत्रीय जनता ने किया विरोध प्रदर्शन



कानपुर ।  हरबंश मोहाल वार्ड 81 में सीवर लाइन पड़ने पर हो रही लोगों की समस्याओं को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष कौशिक बाजपेई ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय जगह जहां पर सीवर लाइन का कार्य हो रहा था वहां पर विरोध प्रदर्शन किया है यहां पर लोगों को तमाम तरह की असुविधाएं का सामना करना पड़ रहा है।सीवर लाइन पड़ने के दौरान कई घरों की सरकारी पानी की पाइप लाइन टूट गई जिससे लोगों को पिछले कई दिनों से पीने का पानी तक की किल्लत हो गई है।ठेकेदार के द्वारा वहां पर 2.5 की सीवर लाइन पड़नी प्रस्तावित थी परंतु कुछ ही पाइप 2.5 के पड़ने के बाद वहां 1.5 के पाइप डाले जाने लगे वहां उस समस्या को देखने के लिए ना तो कोई भी इंजीनियर मौजूद था और ना ही क्षेत्रीय सभासद आए जिस के विरोध में लोगों ने उसका विरोध प्रस्तुत करते हुए पार्षद बबलू मल्होत्रा व ठेकेदार के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रुप से कौशिक बाजपेई, रवि शंकर जयसवाल, राजेश गुप्ता, हरिशंकर जयसवाल, विपिन कश्यप, राजू ,शानू कश्यप, जितेंद्र कपूर, राकेश व मोहम्मद आरिफ आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment