आसमान से बरसी आग, पारा 42 पार
चलने लगे लू के थपेडे, पंखा फेंक रहा गर्म हवा

सड़कों पर चलना दुश्वार, चिड़ियाघर के पक्षी  भी हलाकान 

कानपुर। अप्रैल का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है और गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये है। अप्रैल में ही बढती गर्मी ने आने वाले मई और जून में भीषण  गर्मी के संकेत दे दिये। आसमान से बरस रही आग से पूरे शहर में लोग बचते दिखाई दिये। बुधवार को सारा दिन लू के थपेडे चलते रहे। जिसने सूरज ढलने के बाद भी अपना असर बनाये रखा। बुधवार को सुबह से ही निकली तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी थी। दोपहर होते-होते गर्म हवाओं ने राहगीरों को परेशान  कर दिया। लोग कपड़े से अपने आपको पूरी तरह से ढके हुये नजर आये। 
बुधवार को सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे। सुबह को चलने वाली शीतल हवायें दोपहर होते होते लू में तबदील हो गयी। तेज धूप में सारा दिन राहगीर और वाहन सवार परेशान  रहे। सडकों पर लोग छांव तलाश करते रहे, वहीं लोग आम का पना, पानी और अन्य पेय पदार्थ पीते नजर आये। सडकें भी सूनी रही और सवारियां ढोने वाले वाहन खाली नजर आये।। मौसम वैज्ञानिक अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि आने वाले दिनों  में पारा और ऊपर जायेगा और इस बार कड़ी गर्मी पड़ेगी। फिलहाल आसामान साफ रहेगा और बारिश की कोइ सम्भावना नहीं है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी।

3 comments: