हम सब की झोली भर दो जाफरे सादिक 

कानपुर। हर साल की तरह इस साल भी 22 रजब 1438 हिज़री मुताबिक 20 अप्रैल 2017 दिन गुरूवार को इमामे जाफरे सादिक की  नज्र बडी धूम धाम से कराई गई । सुबह फज्र की नमाज के बाद से देर रात तक लोगो का एक दूसरे के घर आने जाने का सिलसिला जारी रहा। बच्चो की खुशियां नए कपड़ो को पहन कर और भी बढ़ गई । घरो में लज़ीज़ किस्म के पकवान पकाए गए। इमामे जुमा मौलाना अलमदार हुसैन ने बताया कि 22 रजब को इमाम जाफर सादिक की नज्र का दिन है जो भी इस दिन नज्र कराएगा उसकी हर जाएज़ मुराद पूरी होगी। बेरोजगारो को रोजगार, बीमारो को शिफा, बेऔलादो को औलाद की मन्नत खास तौर पर आज के दिन पूरी होती है। इसीलिए आज के दिन बड़े पैमाने पर दुनिया भर में नज्र का ऐहतेमाम किया जाता है। आज का दिन समाज में भाईचारा और आपसी मेलजोल का प्रतीक है और सभी लोगो को मिलजुल के रहने का संदेश देता है।  मौलाना ने अच्छे मानसून के लिए खास तौर पर दुआ कराई।  इस मौके पर नायाब आलम , शहाब रिजवी,  शारिब अब्बास, हैदर कानपुरी, रज़ी हैदर रिज़वी, अबूजर काजमी, तकी रज़ा, तहसीन हैदर, जमील हुसैन, समीर रिजवी, आमिर अब्बास, शहादत रिजवी, मोहम्मद शाहिद, नाजिश रिजवी आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment