कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रृद्धांजली


कानपुर। सुकमा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुये भारतमाता के वीर जवानो को कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओ-कार्यकर्ताओ ने मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में मोमबत्ती जला कर श्रृध्दांजलि अर्पित करते हुये देश में बढ़ रहे आतंकवादी एवं नक्सलवादी हमलो पर चिन्ता व्यक्त करी।  श्रृध्दांजलि अर्पित करते हुये हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा वीरता की मिसाल कायम करते हुये अपने प्राण देश पर न्यौछावर करना सिर्फ भारत के वीर सपूत ही जानते है। किन्तु पिछले तीन वर्षो में मोदी सरकार की लचर नीतियो की वजह से आतंकी एवं नक्सली घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है जिसमे देश के वीर जवानो के प्राण निरन्तर जा रहे है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभाावित क्षेत्र में नक्सलियों के हाथो से लगातार सी0आर0पी0एफ0 के जवान मारे जा रहे है या कांग्रेस के नेता, कैान सा ऐसा कारण है कि सिर्फ सी0आर0पी0एफ0 एवं कांग्रेस के नेता ही मारे जा रहे है उसी प्रकार आजाद भारत के इतिहास मे पहली बार इस 56 इंच की मोदी सरकार और उनके सहयोगी महबूबा मुफ्ती की सरकार के रहते कश्मीर में सेना को अनवरत अपमानित होना पड़ रहा है। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार इन सब बातों से दूर दिल्ली में जश्न मनाने में मस्त है।  श्रृध्दांजलि देने वालो में प्रमुख रुप से सोहेल अंसारी (विधायक), अनिल शर्मा, दिनेश बाजपेई, भूधर नारायन मिश्र, महेश दीक्षित, मदन मोहन शुक्ला, संजय शाह, अरूण अहिरवार, कृपेश त्रिपाठी, पवन गुप्ता, के0 के0 तिवारी, पी0 एस0 बाजपेयी, नरेश त्रिपाठी, इखलाक अहमद डेविड, उमा शंकर, राजीव तिवारी, राजेन्द्र बाल्मीकि, विकास सोनकर, अमिताभ मिश्रा, सैमुअल लकी सिंह, यशराज सिलास, चन्दन पाल, अफरोज आलम, अन्नू पंण्डित, राजेन्द्र त्रिपाठी, राजेन्द्र द्विवेदी, अमित अग्निहोत्री, उमेश शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment