फीस बढ़ोत्तरी को लेकर अभिभावकों ने किया हंगामा
11 बजे के बाद खुले स्कूल तो कार्रवाई तय : बीएसए

कानपुर। एलन हाउस स्कूल मॆ अचानक ज्यादा फीस बढाये जाने पर अभिभावकों ने स्कूल पहुँचकर फीस बढाये जाने का कारण पूंछा तो स्कूल प्रशासन ने उनको स्कूल के बाहर कर दिया जिस पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। वही अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर धक्के मारकर स्कूल के बाहर भगाये जाने का आरोप लगाया। खलासी लाइन मॆ एलन हाउस नाम का कॉन्वेंट स्कूल है आज अचानक लगभग 30प्रतिशत फीस बढा दी गयी जिस पर स्कूल मॆ पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावक आज इतनी ज्यादा फीस बढाये जाने की बात करने पहुँचे तो स्कूल प्रशासन ने उन लोगो को स्कूल के बाहर कर दिया जिसके बाद अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया ।अभिभावकों का कहना था की उन लोगो को स्कूल के बाहर धक्के देकर भगाया गया है और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी ।

लगातार बढ़ रहे पारा को देखते हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया। बीएसए ने बताया कि गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है जिसके चलते स्कूलों का समय सुबह सात बजे से दोपहर ग्यारह बजे कर दिया गया है। अगर 11 बजे के बाद कोई स्कूल खुलता मिलता है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दक्षिणी पूर्वी हवाएं व लगातार तीन दिनों से पारा 40 के पार जा रहा है। यहां तक कि पिछले गुरूवार को 43 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। भीषण चिलचिलाती धूप से प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे दोपहर 12 बजे घर वापस जाते समय बेहाल हो रहें है। जिसके चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरेन्द्र यादव ने जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं अंग्रेजी माध्यम के समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों को गुरूवार से दोपहर ग्यारह बजे के बाद न खोलने का सख्त आदेश दे दिया। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल अब सुबह सात बजे से दोपहर ग्यारह बजे तक ही संचालित होगें। किसी भी दशा में उक्त समय के अतिरिक्त विद्यालयों ने अगर संचालन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश को सही से पारित कराने के लिए डीएम, सीडीओ, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, जिला समन्वयक एमडीएम को भी प्रति भेज दी गई है। यह भी कहा कि अगर किसी विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिए साफ-स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था नहीं है तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


No comments:

Post a Comment