ईदगाह की साफ सफाई को देखते जिलाधिकारी कानपुर  
साथ हैं एस एस पी और ईदगाह कमेटी के  पदाधिकारी 



सीबीएसई सहोदया स्कूल तैराकी 
मेजबान वुडबाइन स्कूल और डीपीएस ने बाजी मारी

कानपुर, 18 अगस्त। कानपुर सहोदया स्कूलांे की अंतर विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में मेजबान वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल और डीपीएस कल्यानपुर के तैराकों ने बाजी मारी। बालक अंडर-8 और अंडर-14 आयु वर्ग में वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल ने जहां टीम चैम्पियनशिप जीत ली। वहीं, बालिका वर्ग में डीपीएस कल्यानपुर ने अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग में टीम चैम्पियनशिप सिरमौर करने का श्रेय प्राप्त किया। इस एकदिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में आठ से 19 आयु वर्ग के 12 सीबीएसई स्कूलों के लगभग 150 बालक-बालिका तैराकांे ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 76 स्पर्धायें आयोजित की गई। 
बालक अन्डर 8 आयु वर्ग में वुडबाइन स्कूल 20 अकों के साथ विजेता रहा जबकी डीपीएस कल्यानपुर की टीम 9 अंक लेकर उपविजेता रही। बालक अन्डर 14 में जहां वुडबाइन स्कूल को सर्वाधिक 57 अंक मिले वहीं डीपीएस कल्यानपुर को 42 अकों के साथ दूसरे स्थान से सन्तोष करना पड़ा। बालक अन्डर 19 आयु वर्ग में डीपीएस (65) पहले और वुडबाइन स्कूल (33) दूसरे स्थान पर रहा।
बालिका अन्डर 8 आयु वर्ग में एलन हाउस स्कूल 15 अंको के साथ पहले और डीपीएस (9) दूसरे स्थान पर रहा जबकी बालिका अन्डर 14 वर्ग में डीपीएस कल्यानपुर की टीम 47 अंको के साथ विजेता और जैन इन्टरनैशनल स्कूल (29) उपविजेता रही। अन्डर 19 आयु वर्ग में डीपीएस (61) पहले और जैन इन्टरनैशनल (33) दूसरे स्थान पर रहा।
अन्डर 8 बालक वर्ग में वुडबाइन स्कूल के उदीयमान तैराक अन्जन अवस्थी ने बखूबी तीन स्वर्ण पदक जीतने का श्रेय प्राप्त किया जबकी वुडबाइन स्कूल के अश्विन चैबे और डीपीएस के अनुराग शुक्ला ने अन्डर 14 वर्ग में 3-3 स्वर्ण जीते। इसी तरह अन्डर 19 बालक वर्ग में डीपीएस के प्रयास यादव व पुल्कित विद्यार्थी ने भी 3-3 स्वर्ण समेट लिए।
अन्डर 8 बालिका वर्ग मंे एलन हाउस स्कूल की शिवांसी अग्रवाल ने 3 स्वर्ण जीतने का श्रेय प्राप्त किया वहीं अन्डर 14 बालिका वर्ग में मरियमपुर स्कूल की मिस्ठी वाजपेई व विनिश दानिश ने भी 3-3 स्वर्ण पदक अपने खाते में जमा किये। उधर, अन्डर 19 बालिका वर्ग में डीपीएस की सादिमा खान व जैन इन्टरनैशनल की श्रेया राजभर भी 3-3 स्वर्ण जीतने में सफल रहीं।
अन्त में प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण वुडबाइन स्कूल की प्रधानाचार्या सुमिता मुखर्जी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौके पर श्रीमति अनुराधा सिंह, टी.अर्चना व शकुन्तला यादव आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

डीएम समेत आलाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में अटल जी को दी श्रद्धांजलि

कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन के बाद शहर भर में जगह जगह श्रद्धांजलि सभाओ का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम समेत सभी आलाधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वर्गीय अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
कलेक्ट्रट सभागार में हुई इस श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए डीएम विजय विश्वास पंत ने कहा कि स्वर्गीय अटल जी महान व्यक्तित्व के धनी थे और उनके द्वारा सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रो में किये गए कार्य सराहनीय है उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को सजाने संवारने में लगा दिया। 
उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्तित्व थे कि उनको देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी आदर व सम्मान के साथ जाना व पहचाना जाता है अटल जी की मृत्यु होने की सूचना पर कई देशों के रास्ट्राध्यक्षो ने भारत आकर उनके अपनी श्रद्धांजलि दी यह हम सबके लिए बड़ी बात है। कहा कि हम सभी को अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए हुए रास्तों का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर एडीएम सिटी सतीश पाल के साथ साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे जहां उन्होंने भी अटल जी को याद किया।
HAPPY INDEPENDENCE DAY 2018


स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सेंट्रल स्टेशन में चला सघन चेकिंग अभियान

कानपुर । स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ ने एक साथ सेन्ट्रल स्टेशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम ने सुरक्षा की लिहाज से स्टेशन को कोना-कोना खंगाला। हालांकि किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला पर यात्रियों को जरूर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। जहां कई वीआईपी ट्रेनों समेत पूरे स्टेशन पर बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वायड टीम समेत जीआरपी व आरपीएफ ने चप्पे-चप्पे की तलाशी करायी। संयुक्त टीम ने स्टेशन के साथ शक होने पर यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली। वहीं स्टेशन पर अचानक इतनी फोर्स व डॉग स्क्वायड देख यात्री सहम गये। हालांकि जब बाद में चेकिंग की बात पता चली तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।
आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि 15 अगस्त में अलर्ट के चलते  फोर्स के साथ पूरे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं कुछ ट्रेन भी चेक की गयी हैं और पूरे स्टेशन पर आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि टीम ने स्टेशन का कोन-कोना खंगाला। प्लेटफार्म एक से शुरू हुआ तलाशी अभियान कैंट साइट और सिटी साइट में भी चला। जिन यात्रियों पर शक हुआ उनके सामान की जांच की गयी उनसे पूछताछ और सामान खुलवाकर देखा गया। टीम ने ट्रेनों की जांच भी की और भीतर यात्रियों के सामान को देखा। सुरक्षा चाक चौबंद रहे इसके लिए सेंट्रल पर लगे मेटल डिटेक्टर भी जांचे गए। कहा वीआईपी वेटिंग रूम, प्लेटफार्म एक से लेकर प्लेटफार्म 10 तक कहीं भी ऐसा कोई सामान नहीं मिला जो घातक हो, लेकिन फिर भी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बराबर चौकसी बरती जाएगी।

फरियादियों से सरल व्यवहार अपनाये, अपराधियों पर कसे नकेल : एसएसपी
➤अपराध समीक्षा कर मातहतों को दी कार्यशैली सुधारने की दी नसीहत, सुरक्षा का खींचा खाका
कानपुर । जनपद में कानून व्यवस्था को पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मातहतों से कहा जनता के बीच पुलिस कर्मी छवि सुधारें। थाने में आने वाले फरियादियों से सरल तरीके से पेश आये और अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करें। सोमवार को शहर आ रहे मुख्यमंत्री व केन्द्रीय जल संसाधन व सड़क परिवहन मंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। मातहतों को सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने दिशा निर्देश दिये। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन में जनपद की अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जनता में पुलिस को लेकर बढ़ते असंतोष को लेकर के चलते नसीहत दी कि उनसे विनम्रता से पेश आये। कप्तान ने अपनी पाठशाला में कहा, लाख चेतावनी दिये जाने के बाद भी जनता की शिकायतें आती हैं कि थानेदार और वहां पर तैनात पुलिस कर्मी उनके साथ सही व्यवहार नहीं करते हैं। उन्होंने सभी थानेदारों को चेताया कि, जिन थानाक्षेत्रों में अपराध नहीं थम रहा है। वह अपनी कार्यशैली सुधार लें। चेतवानी दिये जाने के बाद भी थाना स्तर पर कई सिपाहियों के अलावा चौकी प्रभारियों की शिकायतें आती है कि उनका जनता के बीच सही व्यवहार नहीं रहता है। जिसके चलते लोग शिकायत लेकर थाने जाने में डरते हैं और उन्हें अपनी छोटी से छोटी समस्या लेकर अधिकारियों की चौखट पर जाना पड़ जाता है। अगर पीड़ित की समस्या का समाधान थाने स्तर पर हो जाए तो वह अधिकारियों की चौखट पर चक्कर नहीं लगाये। 
एसएसपी ने बीट सिपाहियों की अधिक से अधिक जिम्मेदारी तय करनी की बात भी सर्किल आफीसर और थानेदारों से कही। एसएसपी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, कि शिकायत के बाद सीओ से पुलिस कर्मी की रिर्पोट मांगी जाती है। लेकिन वह उस पुलिस कर्मी के सुधरने का मौका दिये जाने की बात कहते हुए मामले को टाल देते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। समीक्षा में सभी पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक समेत थानेदार मौजूद रहें। 
सुरक्षा में न होने पाये चूक
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलर्ट के चलते विशेष सतर्कता जिला पुलिस प्रशासन बरत रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने मातहतों के साथ सुरक्षा का खाका खींचा। कप्तान ने अपराध समीक्षा के बाद सोमवार को जनपद आ रहे मुख्यमंत्री व केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सहित वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिये। सड़क मार्ग पर यातायात विभाग कर्मियों को मुस्तैद रहने के साथ ट्रैफिक डायवर्जन के निर्देश दिये। पुलिस कर्मियों को जनपद आ रहे केन्द्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से लेकर कार्यक्रमों स्थल पर बम निरोधक दस्ता ने जांच की और रिहर्सल किया। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कोई भी सड़क मार्ग में केन्द्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के साथ अन्य वीवीआईपी के काफिले व कार्यक्रम स्थलों पर बिना अनुमति ने नहीं घुसने दिया जाएगा।
संसद में बिल लाकर गाय की खरीद व फरोख्त (क्रय-विक्रय) पर पाबन्दी लगा दी जाय

कानपुर, 12 अगस्त। गौरक्षा के नाम पर बेकसूरों का कत्ल इन्साफ नहीं, गौरक्षा के सम्बन्ध में सख्त कानून बनाने की जरूरत है। संसद में एक ऐसा बिल पास होना चाहिए जिसमें गाय की खरीद-फरोख्त (क्रय-विक्रय) पर पाबन्दी लगा दी जाए। उक्त विचार आल इण्डिया गरीब नवाज कौंसिल के तत्वावधान में ‘‘वतन की आजादी और उल्मा-ए-अहले सुन्नत की कुरबानियां’’ के विशय पर आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कौंसिल के राश्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद हाषिम अषरफी ने असलम चिष्ती हाॅल, चिष्ती नगर में व्यक्त किये। 
श्री अषरफी ने कहा कि गाय की सुरक्षा जितनी जरूरी है उसके साथ-साथ इन्सानों की सुरक्षा की जरूरत है और सरकार को इन्सानों के जान-व-माल और इज्जत की सुरक्षा करनी चाहिए।
हमारे देष में प्रत्येक 6 घण्टे में एक बेटी से सामूहिक बलात्कार हो रहा है जो मुल्क को षर्मनाक करने के लिये काफी है। राज्य सरकारों को इस बात की तरफ ठोस कदम और सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है।
श्री अषरफी ने कहा कि भारत के अल्पसंख्यक को बदनाम करने की साजिष की जा रही है। यह लोग हिन्दुस्तान के वफादार नहीं हैं। लेकिन षायद वह इतिहास के पन्नों से बेखबर है। मुसलमानों का भारत की आजादी में प्रथम योगदान  है। उस समय की बात है कि अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद का नारा बुलन्द करने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि षाह अब्दुल अजीज मोहद्दिसे देहलवी ने अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले जिहाद का नारा दिया था। उस समय के बड़े उलेमा मौलाना फजले हक खैराबादी ने न केवल अंग्रेजों के खिलाफ फतवा दिया बल्कि बहादुर षाह जफर के साथ मिलकर अंग्रेजों से मोर्चा भी संभाला।
उस समय के बड़े बड़े उलेमा ने भारत की आजादी में अपना कलम अपनी जुबान और दांव-पेच इस ख्याल से लगा दिया है कि हमारा देष सोने की चूड़ियां गौरों के चंगुल से आजाद हो जाये।
इन्साफ का तकाजा था कि वतन के मुजाहिदीन के कारनामों को सराहा जाता मगर दुख का विशय है कि इन्साफ का तराजू कायम न रह सका।
इससे पूर्व जलसे की षुरुआत तिलावते कुरान पाक से हाफिज मिनहाजुद्दीन कादरी ने की और बारगाहे रिसालत में यूसुफ रजा कानपुरी, मौलाना खुर्षीद ने नात षरीफ का नजराना पेष किया।
जलसे की अध्यक्षता आल इण्डिया गरीब नवाज कौंसिल के षहर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद महताब आलम कादरी न संचालन मौलाना सुबहान अल्लाह ने दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहम्मद षाह आजम बरकाती, हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची, मौलाना सुहैल मिस्बाही, मौलाना आजाद अषरफी, मौलाना कलीम, मौलाना नदीम, मौलाना खुर्षीद, हाफिज अब्दुल समद, मास्टर इकबाल नूरी, षमषाद गाजी, अब्दुल रहमान, माजिद खान, दिलदार गाजी इत्यादि उपस्थित रहे।