मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों की को सलाम किया
पुलवामा मे सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमले के खिलाफ कानपुर शहर की आवाम मे गम व गुस्सा है मोहम्मदी यूथ ग्रुप आतंकी हमले के बाद से गम व गुस्से का इज़हार कर रहा है कानपुर नगर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों मे कल घटना के विरोध मे मुस्लिम मार्केट बंद रहा व रोज़ प्रदर्शन के साथ-साथ खानकाहों, मदरसों व मस्जिदों मे दहशतगर्द के खात्मे, मुल्क से दहशतगर्द का नाश होने व मुल्क मे हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत करने की दुआएं भी हो रही है।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व मे जाबाज़ शहीद जवानों की याद मे गुलाब घोसी मस्जिद से कैंडिल मार्च निकाल शहीदों की शहादत को सलाम किया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए।
गुलाब घोसी मस्जिद के सैकड़ो मेम्बर्स जमा हुए उनमे पुलवामा मे हुए सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमले को लेकर गुस्सा व हमले मे शहीद हुए जाबाज़ जवानों की शहादत को लेकर अफसोस था।
ग्रुप के सदस्य हाथो मे तिरंगा झंडा व हाथो मे तख्तियां लिये थे जिसमें जैश ए मोहम्मद मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, शहीदों की शहादत को सलाम, मसूद अज़हर मुर्दाबाद, पाक मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, भारतीय सेना ज़िंदाबाद, मसूद अज़हर मुर्दाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, शहीदों की शहादत को सलाम, आतंकी होश मे आओं, आतंक का नाश हो, भारत सरकार पाक के खिलाफ जंग का एलान करों आदि नारे लिखे थे व जोरदर नारे लगाकर अपने गुस्से का इज़हार कर रहे थे।
कैंडिल मार्च गुलाब घोसी मस्जिद, कंघी मोहाल, डा० बेरी का चौराहा, सर सैय्यद लाइब्रेरी, मुन्ना पुरवा, नाला रोड, स्वतंत्रता सेनानी हमीद चौक पहुंचा जहां आतंकी हमले मे शहीद हुए जाबाज़ जवानों की याद मे दो मिनट का मौन रख उन्हें याद किया सभी ने नम आँखों से जवानों की शहादत को सलाम किया उसके बाद कैंडिल मार्च समाप्त हुआ।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कैंडिल मार्च के समापन के बाद अपने सम्बोधन मे कहा कि जवानों की शहादत का बदला लेने का वक्त आ गया है। भारतीय वायु सेना द्वारा युद्ध अभ्यास देखकर ही पाकिस्तानी सरकार व सेना पस्त हो गयी सिर्फ अभ्यास मे पाक का यह हाल है जंग के आगाज़ का आलम क्या होगा।
कैंडिल मार्च मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद इस्लाम खान, हाजी इशितयाक निज़ामी, राजा, सैय्यद अरशद, मुर्तजा अली अंसारी, नूर आलम, कयामुद्दीन, इरफान अशरफी, एजाज़ रशीद, अनीस सिद्दीकी, गुड्डू मदीना, मोहम्मद अनवर, गुफरान खान, मुजीब जाफरी, सुहैल विक्की, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद शादाब, लाला, कवि अंसारी, मोहम्मद मुकीद, शहनवाज़, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद इशरत, वली मोहम्मद, अब्दुल करीम, दानिश मोइन, काशिफ बंटू, मोहम्मदी शारिक आदि सैकड़ो लोग थे।
No comments:
Post a Comment