पुलवामा मे हुए दहशतगर्द हमला इन्सानियत के खिलाफ़:मुफ्ती क़ासिम अमजदी
तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम शुजातगंज मे एहतिजाजी जलसा मुनक्किद
कानपुर:तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से शुजाअतगंज अजमेरी रोड पर आतंकवाद के खिलाफ़ एहतिजाजी जलसा हुआ जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने की मदरसा जामिया मख्दूमिया सिराजुल उलूम चन्दारी दारूल इफ्ता के सदर हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद क़ासिम रज़ा अमजदी ने कहा कि हिन्दुस्तान अमन की सर ज़मीन है इस मुल्क को आज़ाद कराने वालों ने मुल्क के बसने वालों को मोहब्बत का पैग़ाम दिया है हमारे आक़ा हुज़ूर नबी करीम अलैहिस्सलाम भी इस मुल्के से मोहब्बत फ़रमाते थे और इस मुल्क के लिए दुुआ भी फरमाई मगर आज दहशत गर्दों ने इस मुल्क की हवा में ज़हर घोलने का जो नाकाम इरादा किया है और लगातार कर रहे है वह सही नही कर रहे है इस धटना से मुल्क के हर फर्द में बड़ी बे चैनी पाई जा रही है हुकूमते हिन्द जल्द से जल्द इस पर कारवाई करे और यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं बार बार क्यो होती आ रही हैं उसकी तह तक जाकर उसकी जड़ काटनी होगी और किसी के साथ ना इंसाफ़ी भी नही होनी चाहिए न ही राजनीति की जाए
तन्ज़ीम के मीडिया इंचार्ज मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी ने कहा कि पुलवामा में 14 फरवरी को जो हादसा पेश आया वह यक़ीनन क़ाबिले मज़म्मत है, इस वक़्त मुल्क के हर कोने में मातम सा छाया हुआ है
मुल्क की हुकूमत को दहशत गर्दों के खिलाफ सख़्त क़दम उठाने की ज़रूरत है, मुल्क का हर मुसलमान दहशत गर्दों और दहशत गर्दी के ख़िलाफ है, मुसलमान जिस तरह मुल्क से मोहब्बत का सुबूत देता आ रहा है इसी तरह आखिरी दम तक देता रहेगा और हर हाल में इस मुल्क में बद अमनी फैलाने वालों को क़ुबूल ना करेगा चाहे वह कोई भी हो किसी भी मज़हब का हो
इस मुल्क को हमारे बड़ों ने अपने पसीनों से नहीं बल्कि ख़ूने जिगर से बसाया है अब अगर कोई भी इस मुल्क को नफरत की नज़रों से देखेगा तो इस मुल्क का मुसलमान ख़ामोश नहीं बैठेगा बल्कि अपनी हुकूमत को इस सिलसिले में आगे बढ़ाकर उनका साथ देगा और मुल्क के दुश्मनों से लड़ेगा चाहे जान रहे ना रहे लेकिन मुल्क की शान में कभी आँच नहीं आने देगा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि दहशतगर्द के खात्मे के लिए भारतीय मुसलमान हुकूमत के साथ है यलगार होना चाहिए ज़रूरत पड़ी तो मुस्लिम युवा सरहद पर जाने को तैयार है इससे पहले प्रोगाम का आगाज़ तिलावते क़ुरआन पाक से हाफिज़ इन्तिखाब अज़हरी ने किया तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने दहशतगर्दी के खात्मे और मुल्क मे अमनो अमान क़ायम रहने की दुआ की इस मौक़े पर आफ़ताब अज़हरी,खालिद सिद्दीक़ी,अबु तल्हा,मोहम्मद फ़ैसल,शहज़ाद अख्तर,रईस अन्सारी (राजू),शाहनवाज़ अन्सारी,ज़मीर खॉ मुशाहिदी,मोहम्मद आज़म,मोहम्मद ज़ाहिद,नवेद खान,वकील खान,ग़ुफरान अहमद,रशीद पहलवान,अज्जू,रियाज़ भाई (सानिया टेन्ट) ,मोहम्मद शाहिद आदि लोग मौजूद थे!
No comments:
Post a Comment