पुलवामा मे हुआ आतंकवादी हमला बेहद अफ़सोसनाक हुकूमत सख्त कायर्वाही करे:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री
आतंकवादी हमले की तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने की मज़म्मत
कानपुर:जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकवादी हमला इन्सानियत के खिलाफ हमला है जिसमे लगभग देश के 49 जवान दुनिया से रूखसत हो गए यह बहुत ही अफ़सोसनाक बात है तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत इस वाकिये की सख्त अल्फा़ज़ मे मज़म्मत करती है और उनके परिवार के ग़म मे बराबर से शरीक है तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने कहा कि दहशतगर्द लोगो के लिए मज़हबे इस्लाम मे कोई गुन्जाईश नही है इस खौफ़नाक वाकियात से न सिर्फ सी आर पी एफ जवान के परिवार बल्कि पूरे मुल्क मे रहने वाले लोग ग़म व ग़ुस्से मे है जिन लोगो ने इस तरह की हरकत की है वह बहुत ही गलत है ऐसे दहशतगर्द लोगो का इस्लाम से कोई वास्ता नही है मर्कज़ी हुकूमत को चाहिए कि अब बगैर किसी इन्तिज़ार के दहशतगर्द लोगो के खिलाफ़ सख्त कायर्वाही करे ताकि आगे कोई ऐसी गंदी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके और हमारे मुल्क मे हिन्दु मुस्लिम भाईचारगी व अमन-व-अमान क़ायम रहे हाफिज़ फ़ैसल जाफऱी के अलावा तन्ज़ीम के सरपरस्त मौलाना नय्यरूल क़ादरी,क़ारी इम्तियाज़ अहमद,मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी,मौलाना ज़हूर आलम,हाफिज़ वाहिद अली,मौलाना मुबारक अली,मौलाना हबीबुर्रहमान,मौलाना मोहम्मद फ़ारूक़,हाफिज़ सिकन्दर अज़हरी,वसीमुल्लाह रज़वी,तन्वीर रज़ा बेग,हाजी हस्सान अज़हरी,आफ़ताब अज़हरी,हैदर अली,कमालुद्दीन,इक़बाल मीर खॉ,रईस पहलवान,मोहम्मद खालिद,मोहम्मद तारिक़,मोहम्मद इरफ़ान क़ादरी,मोहम्मद मोईन जाफ़री ने भी इस वाकिये की सख्त अल्फ़ाज़ मे मज़म्मत करते हुए हुकूमत से सख्त कायर्वाही की मॉग की है!
No comments:
Post a Comment