पुलवामा हमले के विरोध में मस्जिदों के इमाम सड़कों पर उतरे
कानपुर-17 फरवरी। दहशतगर्दी मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, कूसूरवारों को सजा दो, सजा दो, भारतीय सेना जिन्दाबाद, जिन्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, जिन्दाबाद, जैसे गगनभेदी नारों की गूंज में मस्जिदों के इमामें ने हाथों में काली पट्टिश यां बांधकर आक्रोश प्रकट किया। यह रैली आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के बैनर तले गदियाना से संस्थान के राश्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना हाशम अशरफी के नेतृत्व में निकाली गई।
इस अवसर पर श्री अषरफी ने कहा कि पुलवामा में हुये आतंकी हमलों की हम कड़ी निन्दा करते हैं। यह हरकत बहुत की कायराना और धोखेबाजी की घटना है। इस घटना का जितना भी विरोध किया जाये वह कम है। इस दुख की घड़ी में हम सब भारतीय सेना व सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं और हम वतन पर अपनी जानों को निछावर करने वाले शहीदों के साथ बराकर के शरीके गम हैं।
इस अवसर पर हजरत मौलाना महताब आलम कादरी मिस्बाही खतीब व इमाम मस्जिद बशीर स्टेट, मौलाना सोहेब अहमद खतीब व इमाम मस्जिद हसन हुसैन, मौलाना अहमद रजा खतीब व इाम मस्जिद अजीज फात्मा, मौलाना मोहम्मद आजाद खतीब व इमाम मस्जिद महाराजपुर, हाफिज मोहम्मद नियाज अशरफी खतीब व इमाम नूरी मस्जिद ष्याम नगर, मौलाना मसूद रजा अषरफी खतीब व इमाम अक्सा जामा मस्जिद, कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. शाह आजम बरकाती, हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची, मौलाना मोइनुद्दीन, हिसामुद्दीन, सईद अहमद, मो. शहजादे, कारी महफूज अहमद, कारी मुख्तार, युसुफ रजा कानपुर, हाजी शौकत अली, वासिफ आदि उपस्थित रहे।
atankwad murdabad
ReplyDelete