मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से डीएलएड  परीक्षा तिथि 20 मई के बाद करने के निर्देश विभाग को देने की मांग

कानपुर।  उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व सदस्य इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता मे एक मीटिंग सिविल लाइंस मे हुई जिसमेँ एनआईओएस द्वारा करायें जा रहे आनलाइन डीएलएड कोर्स की संभावित परीक्षा 27 से 29 अप्रैल, 2018 पूरे देश मे एक साथ होने के निर्देश सभी राज्यों के प्रधान सचिव को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दे दिये है। डीएलएड कोर्स कर रहे शिक्षक इतनी जल्दी परीक्षा की तिथि घोषित होने से पूरी तैयारी नही कर सके है उनकी परेशानियों का ख्याल रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर जी से डीएलएड की परीक्षा तिथि 20 मई के बाद करने के निर्देश विभाग को देने की मांग की गयी।

वक्ताओं ने कहा कि डीएलएड का कोर्स कर रहे शिक्षकों को कोर्स का समय बहुत कम मिला है यूपी, सीबीएसई/आईसीएसई बोर्डों की परीक्षाओं के बाद उनके मूल्यांकन का कार्य शुरु हो गया फिर यूपी बोर्ड का अप्रैल से ही नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने से छात्र/छात्रा की प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गयी शिक्षकों को डीएलएड की तैयारी करने मे दुशवारी हो रही थी कि अचानक उ०प्र० मदरसा शिक्षा परीषद बोर्ड  ने परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी जो 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होनी है उ०प्र० मे मदरसों से जुड़े सैकड़ो अध्यापक भी डीएलएड का कोर्स कर रहे है उनको मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं मे ड्यूटी करनी पड़ेगी सबसे अधिक परेशानी उनकों होगी डीएलएड की परीक्षाएं 27 अप्रैल से शुरु है और मदरसा बोर्ड परीक्षा 28 अप्रैल तक चलेगी।

आनलाइन कोर्स मे कुछ समय तो पढ़ाई का निकालना ही पड़ेगा लेकिन वह संभव नही हो पा रहा है आज एक शिक्षक छात्र की तरह अपनी परीक्षा की तैयारी ठीक से न होने के कारण डिप्रेशन मे है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर मे मानव संसाधन विकास मंत्रालय मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर जी से डीएलएड की परीक्षा तिथि 20 मई के बाद करने के निर्देश विभाग को देने की मांग की। मीटिंग के बाद एक पत्र भी फैक्स/स्पीड पोस्ट के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्री जी को भेजा गया।

मीटिंग मे इखलाक अहमद डेविड, प्रदीप मिश्रा, फहद अब्बासी, विशाल शर्मा, हाजी इफ्तिखार अली बेग, आदित्य चौबे, एजाज़ रशीद, विनय सोनकर, नूर आलम, मुकेश पाण्डेय, डा० निसार अहमद, संजय शाह, इम्तियाज अहमद, सुनील बाल्मीकि, मोहम्मद रफीक आदि थे।
FMQ 10 April 2018
(Year 26 Vol 7)










व्यापारियों  के अधिकारों का हनन बर्दास्त नहीं -अनूप शुक्ला
कानपुर नगर, प्रतिनिधि उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला की अध्यक्ष में एक व्यापारी सम्मेलन का मोतीझील में आयोजित किया गया जिमसें प्रदेश की सभी जनपदो के जिलाध्यक्षो एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने सरकार के प्रति अपना गुस्सा व रोष प्रकट किया तथा कहा गया कि प्रदेश स्तर पर इस तरह की विशाल रैली का आयेाजन नही किया गया। मंच पर उपस्थित अध्यक्ष अनपू शुक्ला ने सभी अतिथियों व व्यापारियों का स्वागत किया तथा कहा कोई भी सरकार व्यापारियों के सहयोग व समर्थन के बिना अपना कार्यकाल पूर्ण नही कर सकती है। आज प्रदेश का व्यापारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सम्मेलन के माध्यम से मण्डी शुल्क की समाप्ति की मां, चाय वाले, फेरी वाले, सब्जी वाले, पकौडे वाले ऐसे सभी दुकानदारों को स्थाई दुकान निर्माण कराकर देने, ई वे बिल की सीमा दो लाख तक की जाने, जीएसटी को केवल दो टैक्स स्लैब किये जाने, ब्राण्डेड गलले को टैक्स फ्री करने, व्यापार आयोजन एवं व्यापारियों से सम्बन्धित सरकारी समितियों के गठन के साथ अन्य मांगो पर निराकरण मांगा। व्यापारी अधिकार रैली में अनूप शुक्ला द्वारा प्रदेश में सभी प्रमुख व कार्यशील व्यापारियों एवं संगठनो के पदाधिकारियों को व्यापारी रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणेश यादव, सज्जनलाल गुप्ता, शालिनी आर्य रामकुमार गुप्ता, कीर्ति अग्निहोत्री, केके गुप्ता, बदरूददीन अहमद, गौरी शंकर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
मोतीझील में प्रतिनिधि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनूप शुक्ला के आवाहन पर आयोजित रैली पूरी तरह फ्लाप साबित हुई। कहा तो यह गया था कि प्रदेश में इस स्तर की रैली कभी नही हुई होगी लेकिन, मंच सहित पूरे मैदान में मुट्ठी भर व्यापारी भी न एकत्र हो पाया, कारण यह कि नगर में कई व्यापार मण्डल है जो व्यापारियो के हितों की बात करते है ऐसे में एक और नये व्यापार मण्डल में व्यापारी नही पडना चाहता है। दूसरी तरफ व्यापारी वर्ग अपनी ही समस्याओं से त्रस्त है और ऐसे में वह किसी व्यापार मण्डल से जुडना नही चाहता है। बडे व्यवसायी ही व्यापारमण्डलो से जुडे है। हकीकत तो यह है कि व्यापारियो के हितों की लडाई लडने वाले ऐसे व्यापार मण्डल छोटे व्यापारियों की तरफ ध्यान भी नही देते है। मोतीझील में हुई व्यापारी अधिकार रैली पूरी तरफ फ्लाफ साबित हुई। भले ही लोगो और महिलाओं को बुलाकर कुर्सियां भरने की कोशिश की गयी लेकिन वह भी न काफी रहा और पूरे पाण्डाल की कुर्सिया खाली पडी रही। रैली में उपस्थित पदाधिकारी पण्डाल में लोगो के आने का इंतजार करते रहे जिसके कारण कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ लेकिन फायदा कुछ नही निकला। पूरी रैली के दौरान मैदान की कुर्सियां खाली पडी रही। अनूप शुक्ला द्वारा दावा किया गया था कि यह रैली एक एतिहासिक रैली होगी लेकिन उनके इस दावें की हवा निकल गयी। मैदान में बैठे कुछ छोटे व्यापारियों ने यहां तक कहा कि विशेष दबाव के कारण उन्हे कार्यक्रम में आना पडा है, व्यापार मण्डलो से व्यापारियों का कोई भला नही होता है, खासतौर पर छोटे व्यापारियों को स्वयं ही अपनी समस्याओं का निस्तारण करना पडता है। इस तरह प्रतिनिधि व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित व्यापारी अधिकारी रैली पूरी तरह फ्लाफ साबित हुई।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 
रैली निकाल स्कूली छात्रों ने धूम्रपान का किया विरोध

कानपुर । समाज के लिए कोढ़ बने धूम्रपान को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्कूलों छात्रों ने रैली निकाल विरोध दर्ज कराया। स्कूली छात्रों ने तंबाकू जानलेवा है, जीवन से रोग मुक्त जीने की हो चाहत, नियमित योग करने की डालो आदत, जीवन को स्वस्थ बनाओ, जंक फूड को दूर भगाओ आदि नारे लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। 
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को रामआसरे पार्क से स्कूली छात्रों के साथ सामाजिक संगठनों के लोगों ने विशाल स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बड़ा चौराहा, फूलबाग, सरसैया घाट, कचहरी होते हुए फिर रामआसरे पार्क में आकर समापन हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि इस बार का विश्व स्वास्थ्य दिवस विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा तथा स्वच्छता पखवाड़े के बीच में पड़ रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रवीण कटियार ने कहा कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी के लिए सभी जगह हेल्थ कवरेज की थीम दी है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि एक वर्ष से 15 वर्ष तक का कोई भी बच्चा दिमागी बुखार के टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए। इस दौरान छात्रों ने हाथ धुलेंगे साबुन से तो रोग मिटेंगे, जीवन से रोग मुक्त जीने की हो चाहत, नियमित योग करने की डालो आदत, जीवन को स्वस्थ बनाओ, जंक फूड को दूर भगाओ, गुटखा छोड़ो, पान छोड़ो, शराब सिगरेट धूम्रपान इत्यादि को छोड़ने के लिए नारे लगाए तथा पैदल चलने के लिए सेहत के लिए लाभदायक व स्वस्थ होने के नारे लगाए। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. गीता मिश्र ने कहा कि हम सभी को धूम्रपान नहीं करना चाहिए यह हमारे शरीर में कई प्रकार के रोग उत्पन्न कर देते हैं। जिससे ब्लड कैंसर, कैंसर और तमाम तरीके के नशीले पदार्थ करने से व्यक्ति को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कहा कि हम सभी लोग यह अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि आप लोग नशा पत्ती मुक्त करें क्योंकि यह नशा पत्ती करने से हमारे शरीर पर बहुत इफेक्ट पड़ता है। आज हम सभी या बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकालते हुए सभी को यह संदेशा देना चाहते हैं कि आप सभी लोग धूम्रपान ना करें और लोगों को बताएं कि यह सेहत के लिए हानिकारक है। इस अवसर पर कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं व सामाजिक संगठनों के करीब एक हजार लोगों ने भाग लिया। इस दौरान डा. उमाकान्त, डा. शैलेन्द्र तिवारी, डा. अवधेश सिंह, डा. मुन्ना लाल विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनीता दुआ, नीलम चतुर्वेदी, कुलजीत कौर, मनप्रीत कौर आदि मौजूद रहें। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने खास बातचीत में कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के प्रति दुनियाभर के लोगों को जागरूक करने के मकसद से डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) की तरफ से वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में आज के ही दिन हुई थी और पिछले 60 साल से हर साल सात अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। सेहत के प्रति जागरूक होने के लिए जरूरी है कि हम उन बीमारियों के बारे में जानें जिससे दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं। बताया कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया की 10 सबसे घातक बीमारियां हैं जिनकी चपेट में आकर हर साल सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है। कहा कि कोरोनरी आर्टरी डिजीज बीमारी (दिल की बीमारी) इस वक्त दुनिया की सबसे घातक बीमारी है। जिसकी वजह से एक साल में दुनियाभर में लगभग 88 लाख लोगों की मौत हो जाती है। दुनियाभर के 15.5 प्रतिशत लोगों की मौत के पीछे यही बीमारी जिम्मेदार है। इसके बाद सबसे घातक बीमारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ब्रेन स्ट्रोक। जिसकी वजह से साल लगभग 62 लाख लोगों की मौत होती है। इसके बाद श्वास संबंधी संक्रमण बीमारी लोअर रेस्परेट्री इंफेक्शन का नंबर आता है। इससे दुनियाभर में लगभग 32 लाख लोगों की मौत हो जाती है। फेफड़ों से जुडी लांग टर्म बीमारी क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज से करीब 31 लाख लोग मौत के गाल में समा जाते हैं। इसी तरह वातावरण में मौजूद जहरीले कण और धूम्रपान से रेस्परेट्री कैंसर से लगभग 40 लाख लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे ही डायबीटीज, ऐल्टशाइमर्स डिजीज, डिहाईड्रेशन या डायरिया, ट्यूबरक्योलोसिस या टीबी व लिवर सिरॉसिस बीमारी हैं जो हर वर्ष लाखों लोगों के मौतों का कारण बनती हैं। इसी के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन रोगों के प्रति जागरूकता और उसके बचाव के लिए विश्व स्वाथ्य दिवस हर वर्ष सात अप्रैल को पूरे विश्व में मनाने के लिए प्रेरित करता है। 
छात्रा आत्महत्या मामले में एक गिरफ्तार
डीजीपी ने एडीजी व आईजी को किया तलब
कानपुर । शोहदों से तंग आकर विश्वविद्यालय की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हरकत में आए पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर सहित चौकी प्रभारी पर गाज गिरा दी। इसके साथ ही मंगलवार को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शोहदों सहित मामले की लीपापोती करने वाले जिम्मेदारों को फांसी देने की मांग की। मामला गंभीर होता भोर पहर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तो वहीं पूरे मामले को लेकर डीजीपी ने कानपुर जोन के एडीजी और आईजी रेंज को तलब कर लिया। जिससे कानपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
 न्याय की मांग करते साथी छात्राएं

कल्यानपुर थानाक्षेत्र आदर्श नगर में रहने वाले डा. दिनेश चन्द्र शर्मा की बेटी एश्वर्या शर्मा छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा को करीब दो माह से इसी विभाग पढ़ने वाले छात्र अनिकेत दीक्षित और अनिकेत पाण्डेय उस पर दोस्ती करने का दवाब बना रहे थे। जिसकी शिकायत छात्रा ने छह फरवरी को विभागाध्यक्ष डा. ममता तिवारी से की। विभागाध्यक्ष की ओर से कोई कार्रवाई न होता देख छात्रा व उसके परिजनों ने विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अजय मिश्रा और कल्याणपुर इंस्पेक्टर समीर सिंह से भी गुहार लगाई। लेकिन परिजनों के मुताबिक पुलिस शोहदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और विभागाध्यक्ष के साथ उल्टा समझौते का दबाव बनाया जाने लगा। जिससे छात्रा की हिम्मत जवाब दे गई और उसने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने इंस्पेक्टर समीर सिंह, चौकी इंचार्ज अजय सिंह और तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करके सीओ को मामले की जांच सौंप दी। पुलिस की इस तरह की उदासीनता को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय कैम्पस में दो मिनट मौन होकर मृतक छात्रा की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके बाद कैंडिल मार्च निकाला और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का विरोध बढ़ता देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कल्याणपुर सीओ राजेश पाण्डेय को सख्त निर्देश दिये। जिसके बाद बुधवार भोर पहर एक आरोपी अनिकेत दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस उसको लेकर कहां पर पूछताछ कर रही है यह जानकारी मीडिया को नहीं दी जा रही है।
मामला गंभीर होता देख बुधवार को सुबह ही पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एडीजी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र और आईजी रेंज आलोक सिंह को तलब कर लिया और जल्द ही घटना का खुलासा करने का सख्त फरमान सुना दिया। जिसके बाद कानपुर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पाव फूल गये और आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबडतोड छापेमारी शुरू कर दी है।
चौकी इंचार्ज का मोबाइल जब्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टतया मामले में विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अजय मिश्रा की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। उनका पर्सनल मोबाइल जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के अंदर भेजा जाएगा।
फरार है विभागाध्यक्ष
विभागाध्यक्ष डा. ममता तिवारी पर आरोप है कि पुलिस से साठगाठ कर मृतक छात्रा पर समझौते का दबाव बना रही थी। जिसके चलते पुलिस ने विभागाध्यक्ष को भी आरोपी बनाया है। लेकिन विभागध्यक्ष फरार चल रही है। एसएसपी ने बताया कि विभागाध्यक्ष का मोबाइल स्विच ऑफ है और उनके रिश्तेदारों व संबंधियों के यहां दबिश दी जा रही है जल्द ही विभागाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुलपति ने बैठाई जांच
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि मैने अभी हाल में चार्ज संभाला है। इसलिए मेरे जानकारी में मामला नहीं आ पाया था। लेकिन यह पता चला है कि मृतक छात्रा ने छह फरवरी को विभागाध्यक्ष डा. ममता तिवारी को लिखित शिकायत की थी। विभागाध्यक्ष ने इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरती यह जांच का विषय है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लोक कल्याण मेले से जनमानस को मिलेगी 
सरकारी योजनाओं की जानकारी : मंडलायुक्त


कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले से केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनमानस को अच्छी तरह से जानकारी मिल सकेगी और उसका आगे लाभ भी उठा सकते हैं। यह बातें मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने लोक कल्याण मेले का शुभारंभ करते हुए कही।
लोक कल्याण मेले का शुभारंभ करते मंडलायुक्त के साथ अन्य
कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील में आयोजित दो दिवसीय लोक कल्याण मेला-एक साल नई मिसाल का शुभारंभ मंगलवार को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने फीता काटकर किया। लोक कल्याण मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास संबंधी स्टालों का उन्होंने निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों से उनके द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा प्रत्येक तहसील, ब्लाक, जनपद स्तर पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला लगाने का उद्देश्य सरकार द्वारा एक वर्ष में जो कल्याणकारी, लाभ परक कार्य किये गये है उनको जनमानस को परिचित कराना है। इसके साथ ही इन योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना है। सरकार ने एक वर्ष में कृषि, सहकारिता, कानून व्यवस्था में सुधार, शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जला योजना, मुख्यमंत्री सम्रग विकास योजना, विद्युतीकरण, सौभाग्य योजना, एलईडी बल्ब का वितरण, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, पारदर्शिता के प्रतिमान स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, खाताधारकों के लिए सुगम तकनीकी, कृषक दृघटना बीमा योजना आदि क्षेत्रों में बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की है। सरकार के इन प्रयासों को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। 
लोक कल्याण मेले में पहले दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर आमजन का परीक्षण के साथ ही डायबिटिक, बीपी, बजन आदि का परीक्षण भी किया गया। इसके अलावा डीपीआरओ द्वारा लगे प्रदर्शनी में पंचायत उद्योग/ग्रामीण स्वच्छता सेवा केन्द्र द्वारा तैयार की गयी सेनेटरी नैपकीन भी किशोरियों व महिलाओं को निःशुल्क वितरण की गयी। भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सभी तहसीलों में आयोजित लोक कल्याणकारी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से जनसामान्य को अवगत कराना है। इस मौके पर आईजी जोन आलोक सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कांत पाण्डेय, एसडीएम परवेज अहमद, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, तहसीलदार अर्चना पाण्डेय, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, डीएसओ अंशिका दीक्षित, बीएसए पवन कुमार, डीडीएजी आरके तिवारी आदि मौजूद रहें।
विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च
छात्रा के आरोपियों को हो फांसी

कानपुर । शोहदों से तंग आकर विश्वविद्यालय की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हरकत में आए पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर सहित चौकी प्रभारी पर गाज गिरा दी। लेकिन मंगलवार को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शोहदों सहित मामले की लीपापोती करने वाले जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को फांसी देने की मांग की। इसके साथ ही कैंडिल मार्च निकाल छात्रा की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई।
कल्यानपुर थानाक्षेत्र आदर्श नगर में रहने वाले डा. दिनेश चन्द्र शर्मा की बेटी एश्वर्या शर्मा छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा को करीब दो माह से साथ में पढ़ने वाले युवक उस पर दोस्ती करने का दवाब बना रहे थे। जिसकी शिकायत छात्रा ने विश्वविद्यालय से की और परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने चौकी इंचार्ज और इंस्पेक्टर को पूरी मामले से अवगत करा कार्रवाई की मांग की। लेकिन परिजनों के मुताबिक पुलिस शोहदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा समझौते का दबाव बनाने लगी। जिससे छात्रा की हिम्मत जवाब दे गई और उसने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 
जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने इंस्पेक्टर समीर सिंह, चौकी इंचार्ज अजय सिंह और तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करके सीओ को मामले की जांच सौंप दी। पुलिस की इस तरह की उदासीनता को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय कैम्पस में दो मिनट मौन होकर मृतक छात्रा की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके बाद कैंडिल मार्च निकाला और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने कहा कि पूरे मामले की जांच खुद कप्तान करें जिससे शोहदों सहित मामले की लीपापोती करने वाले पुलिस कर्मियों को फांसी की सजा हो सके। 
छात्रा आरती सिंह ने बताया कि योगी जी ने शोहदों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियों स्क्वायड बनाया था। लेकिन वह दिखते नहीं है। जिसकी वजह से सड़कों पर चलने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्रा कोमल जायसवाल ने बताया कि कालेज आते-जाते समय चौराहे व सड़कों पर शोहदों का झुंड लगा रहता है। जिसकी वजह से घर से कालेज जाने में भी डर लगता है। दीप्ती सिंह ने बताया कि एश्वर्या को परेशान करने वाले शोहदों पर जब तक सजा नहीं मिलेगी तब तक यह विरोध चलता रहेगा। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देख पुलिस भी पैनी नजर बनाए रखी और विश्विद्यालय में भारी फोर्स तैनात रहा।
स्कूलो की मनमानी पर सरकार का किया विरोध

कानपुर। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन द्वारा फूलबाग में स्कूलों की मनमानी एवं इनपर अंकुश लगाने के लिए उ0प्र0 स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विधालय शुल्क का विनियमन विधेयक 2017 को सरकार द्वारा अभी तक पास न किए जाने का विरोध किया गया। इस दौरान संस्था के महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी इतनी बढ गयी है कि खुलेआम अभिभावकों का शोषण करने पर उतारू हो गये है। कहा सरकार की मंशा जानबूझकर विधायक पास ना करने की थी और मंत्री तथा विधायकों के दबाव में अभी भी इसे पास नही कर पा रही है क्योंकि ज्यादातर स्कूल इन्ही नेताओ के होते है।
                   वक्ताओं ने कहा कि 31 मार्च तक का समय दिया लेकिन सरकार द्वारा इस पर कोई कार्यवाही न करने के कारण विरोध किया जा रहा है तथा अगले हफ्ते से लगातार मई तक सरकार कस विरोध इसी प्रकार जारी रहेगा। कहा गया आने वाले चुनाव में इस मुददे को अहम रूप से उठाकर सरकार का विरोध होगा क्योंकि सरकार का रवैया अभिभावकों के प्रति उदासीन है और निजी स्कूलो के मालिकों के प्रति उदार है। कहा स्कूलों में जिस हिसाब से फीस ली जाती है उस तरह पढाई नही होती सिर्फ अभिभावको को लूटा जाता है। प्रदर्शन के दौरान गुलाब सिंह, रामू प्रजापति, संजय गौतम, आलोक कुमार, विनोद वर्मा, सुरेश सिंह, विजय निगम, प्रतीक खन्ना, दीपक राणा, अतुल कुमार, शकील अहमद, आशीष सिंह चैहान, सिमरन साहू, प्रीति सिंह सहित सैकडो की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
हजरत अली के जन्मदिवस पर शर्बत वितरण

कानपुर नगर, रविवार को हजरत अली के जम्दिवस पर विक्टोरिया मिल मस्जिद नवाब तिराहा ग्वालटोली में खेत्र के सभी हिन्दुओं व मुसलमानों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन मनाया और लोगो को शर्बत वितरण किया।
          इस अवसर पर बताया गया कि रसूल अल्लाह के दामाद व चचेरे भाई हजरत अली थे जिनका जन्म खानेकाबा में 13 रजब, 30 हिजरी आमूल फील को हुआ था। आके बेटे इमाम हुसैन ने जुल्म के सामने न झुके बल्कि उनके साथी झुके जिसके कारण उन्हे अपने परिवार के 72 लोगो की कुर्बानी करबला के मैदान में देनी पडी। इस अवसर पर अतुल मिश्रा, दिव्यांश सिंह, हरीओम गुप्ता, जीशान खान, आलीशान खान, रफीक अली खान, अरूण मिश्रा, रामजी पाण्डेय, शाह आलम आदि मौजूद रहे।