लोक कल्याण मेले से जनमानस को मिलेगी 
सरकारी योजनाओं की जानकारी : मंडलायुक्त


कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले से केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनमानस को अच्छी तरह से जानकारी मिल सकेगी और उसका आगे लाभ भी उठा सकते हैं। यह बातें मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने लोक कल्याण मेले का शुभारंभ करते हुए कही।
लोक कल्याण मेले का शुभारंभ करते मंडलायुक्त के साथ अन्य
कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील में आयोजित दो दिवसीय लोक कल्याण मेला-एक साल नई मिसाल का शुभारंभ मंगलवार को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने फीता काटकर किया। लोक कल्याण मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास संबंधी स्टालों का उन्होंने निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों से उनके द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा प्रत्येक तहसील, ब्लाक, जनपद स्तर पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला लगाने का उद्देश्य सरकार द्वारा एक वर्ष में जो कल्याणकारी, लाभ परक कार्य किये गये है उनको जनमानस को परिचित कराना है। इसके साथ ही इन योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना है। सरकार ने एक वर्ष में कृषि, सहकारिता, कानून व्यवस्था में सुधार, शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जला योजना, मुख्यमंत्री सम्रग विकास योजना, विद्युतीकरण, सौभाग्य योजना, एलईडी बल्ब का वितरण, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, पारदर्शिता के प्रतिमान स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, खाताधारकों के लिए सुगम तकनीकी, कृषक दृघटना बीमा योजना आदि क्षेत्रों में बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की है। सरकार के इन प्रयासों को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। 
लोक कल्याण मेले में पहले दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर आमजन का परीक्षण के साथ ही डायबिटिक, बीपी, बजन आदि का परीक्षण भी किया गया। इसके अलावा डीपीआरओ द्वारा लगे प्रदर्शनी में पंचायत उद्योग/ग्रामीण स्वच्छता सेवा केन्द्र द्वारा तैयार की गयी सेनेटरी नैपकीन भी किशोरियों व महिलाओं को निःशुल्क वितरण की गयी। भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सभी तहसीलों में आयोजित लोक कल्याणकारी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से जनसामान्य को अवगत कराना है। इस मौके पर आईजी जोन आलोक सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कांत पाण्डेय, एसडीएम परवेज अहमद, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, तहसीलदार अर्चना पाण्डेय, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, डीएसओ अंशिका दीक्षित, बीएसए पवन कुमार, डीडीएजी आरके तिवारी आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment