सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन

प्राइमरी विभाग की छात्राओं द्वारा अंग्रजी नाटक द किंग हिज डाक्टर्स की प्रस्तुति दी गयी। डिग्री विभाग की छात्राओं द्वारा देश के सैनिको द्वारा दिये गये बलिदान को वर्तमान राजनेताओं द्वारा देशहित को ताक पर रखकर केवल निज स्वार्थपरता को दर्शाता नाटक बस एक निशां काबी है की प्रस्तुति दी गयी। वहीं माधुरी केन्दुरकर व सुरभि साहू द्वारा निर्देशित नाटक व्यथा आज के बच्चे की , का मंचन किया गया तथा यह दर्शान का प्रयास किया गया कि वर्तमान समय के भौतिकतावादी समाज में किस तरह हर व्यक्ति धन कमाने की होड में लगा है और अपने जीवन की अमूल्य निधि अपनी संतान पर पूरा ध्यान नही दे पाते। मुख्य अतिथि ने कहा विधालय एक सशक्त माध्यम है जहां छात्राएं न केवल अपनी साहित्यि, सांस्कृतिक प्रतिभा को निखार सकती है बल्कि भविष्य के लिए अपनी सम्पूर्ण प्रतिभा को पहचान कर एक बेहतर विकल्प को चुकर अपना, अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के विकास में भी अपना योगदान दे सकती है। अंत में प्रधानाचार्या रश्मि अस्थाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment