हज़रत सादिक़ शाह बाबा का उर्स मुबारक निहायत अक़ीदत के साथ मनाया गया
मुसलमानों की खुशहाली और मुल्क की तरक़्क़ी और अमन व अमान क़ायम रहने की दुआ की गई।
दरगाह कमेटी के सरपरस्त अलहाज मोहम्मद हसीब आजाद कलंदरी ने आये हुये मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मास्टर परवेज, इकबाल कलन्दरी, तय्यब कलन्दरी, गुलजार कलन्दरी, अकील कलन्दरी, आसिफ कलन्दरी, इमरान कलन्दरी, परवेज चप्पल वाले, मो. अकरम अंसारी, मो. इकबाल मीर खॉ, रईस खॉ, मोहम्मद खालिद, आदिल आदि लोग मौजूद थे।
नक्सलियों के हमले में कानपुर का लाल छत्तीसगढ़ में हुआ शहीद

पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज में रहने वाले कवलजीत सिंह यादव (27) बीएसएफ में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे। जिनकी इन दिनों पोस्टिंग छत्तीसागढ़ के दुर्ग जनपद में थी। सोमवार को साथियों के साथ गश्त में गये सब इंस्पेक्टर पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिससे सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही शहीद हो गये। जानकारी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिनको ढ़ाढ़स बंधाने के लिए बीएसएफ के अधिकारी शहीद के घर पहुंच गये। पनकी थानाध्यक्ष ने बताया कि शहीद जवान मूलरूप से कानपुर देहात के भोगनीपुर के रहने वाले थे। जो पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज में मकान बनवाकर परिवार सहित रहते थे। परिवार में पिता रामबालक यादव, पत्नी नेहा यादव व एक बेटा हैं। बताया कि बीएसएफ शहीद के पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट पर पहुंचेगी। जिसके बाद सड़क मार्ग द्वारा कानपुर लाया जाएगा। शहीद के आवास के पास ही राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। एडीएम धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर के शहीद लाल को राजकीय सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रशासन की तरफ से शहीद के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।
बीएस वर्मा भी छत्तीसगढ़ में हुए थे शहीद - कवलजीत सिंह यादव के पहले भी शहर का एक और लाल बीएस वर्मा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गये थे। ब्रजेंद्र स्वरुप वर्मा 1984 में सीआरपीएफ़ में भर्ती हुए थे। जो डिप्टी कमांडेंट पद पर तैनात थे। एक दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले (चिंता गुफा क्षेत्र) में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हो गए थे। इनमें कानपुर के बीएस वर्मा भी शामिल थे। उनका परिवार कानपुर के नौबस्ता इलाके के खाडेपुर कॉलोनी में रहता है।
प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने झोंकी ताक़त

जनसभा की अध्यक्षता षहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री हरप्रकाष अग्निहोत्री ने तथा संचालन श्री के0 के0 तिवारी ने किया एवं मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाष जायसवाल सहित कांग्रेस के तमाम वरिश्ठ नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री श्रीप्रकाष जायसवाल ने कहा कि भाजपा कानपुर मे जब-जब हारी है उसे कांग्रेस ने ही हराया है किसी अन्य दल ने नहीं, भाजपा ने झूठे वादे और जुमलेबाजी करके सरकार बनाई है वोट देने से पहले इनके हर एक झूठे वादे को याद कर लीजियेगा। इनकी जुमलेबाजी और झूठे वादो की वजह से कानपुर में इनके खिलाफ माहौल बन चुका है आप सभी अपने मत का प्रयोग अवष्य करें और इनको बेनकाब करें।
सभा को सम्बोधित करते हुए कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हरप्रकाष अग्निहोत्री ने कहा आज तमाम राजनैतिक दल वोट मांगने जनता के बीच जा रहे है लेकिन ये लोग तब कहा थे जब कानपुर षहर के लोगो को बिजली और पानी नहीं मिल पा रहा था, तब कांग्रेस के कार्यकर्ता ही सड़को पर उतर कर उ0 प्र0 सरकार से बिजली और पानी के लिए संघर्श कर रहे थे। पिछले 10 साल से भाजपा का महापौर है और षहरवासियों को गन्दा बदबूदार पानी पीने को मिल रहा है।
कांग्रेस की महापौर प्रत्याषी श्रीमती बन्दना मिश्रा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्शो में षहर के लिए कुछ नही किया है इनके मेयर ने कानपुर को बैगलौर बनाने का वादा किया था, कानपुर को बैगलौर तो नही बना पाए बल्कि सर्वाधिक गंदगी एवं प्रदूशण वाला षहर बना दिया है कानपुर षहर की जनता इनसे पिछले 10 वर्शो का हिसाब मांग रही है। आज पार्को में कब्जे हो चुके है मार्ग प्रकाष ध्वस्त हो चुका है पार्किंग व्यवस्था उचित न होने की वजह से ट्रेफिक जाम से जनता कराह रही है बाजारो में सार्वजनिक षौचालयो एवं मूत्रालयो की कोई व्यवस्था नही है जिसकी वजह से महिलाओ को कठिनाइयो का सामना करना पड रहा है। भाजपा के लोग किस मुंह से अपना संकल्प -पत्र जनता के पास लेकर आ रहे है। अपने-अपने क्षेत्रो के कांग्रेस के पार्शद प्रत्याषियों के पक्ष में एवं महापौर में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस को ताकत दे दीजिए फिर देखिए हम वर्तमान कानपुर का स्वरुप बदल कर एक स्वच्छ-स्वस्थ और षिक्षित कानपुर का निर्माण करेंगे।
जनसभा को पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्रा, हाफिज मो0 उमर, नेकचन्द्र पाण्डेय, संजीव दरियावादी, पूर्व सांसद राजाराम पाल, अब्दुल मन्नान, मदन मोहन षुक्ला, महेष दीक्षित, निजामुद्दीन खां, कृपेष त्रिपाठी, श्रोत गुप्ता, अविनाष बाजपेयी, पवन गुप्ता, कमल जायसवाल, ममता तिवारी, अतहर नईम आदि ने सम्बोधित किया।
जनसभा में प्रमुख रुप से आलोक मिश्रा, चन्द्रमणि मिश्र, सुनीत त्रिपाठी, ग्रीनबाबू सोनकर, जफर षाकिर, रफत जमाल, इकबाल अहमद, मोहित मिश्रा, रवीन्द्र षुक्ला, त्रिलोकीनाथ मेहरोत्रा, नियाज अहमद खां, विजय षुक्ला, मदन गोपाल राखरा, जयषंकर द्विवेदी, षकुन्तला तिवारी, राजेष द्विवेदी, ध्रुव नारायन तिवारी, स्वदेष षुक्ला, राजू राठौर, प्रभात मिश्रा, असरफ वारसी, प्रदीप मिश्रा, विक्की मेहरोत्रा, असित सिंह, कुसुम कटियार, अमिताभ मिश्रा, चन्दन पाल, अफलाख अहमद, राजेन्द्र बाल्मीकि, विपिन तिवारी, जयनारायन सिंह व सादिक अमीन आदि उपस्थित थे।
दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए विदेश में रहते हैं पीएम मोदी : राजीव शुक्ला
कानपुर । कांग्रेस मेयर प्रत्याशी बंदना मिश्रा का प्रचार करने कानपुर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलकर श्रेय लिया जाता है। न तो कोई शहर स्मार्ट हुआ और न ही किसी शहर का प्रदूषण कम हुआ। हालात यह हो गयें है कानपुर दिल्ली को पछाड़ सबसे अधिक प्रदूषित वाला शहर बन गया है। कमेंट कसते हुए कहा कि दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए पीएम मोदी अक्सर विदेशी दौरे पर रहते हैं। इसका खुलासा आरटीआई में भी हो गया है कि सबसे ज्यादा विदेशी दौरे करने वाले पीएम मोदी बन गये हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में जो रिपोर्ट आ रही है व पार्टी के पक्ष में है, जिससे नई आशा जगी है और यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस यूपी में वापसी कर रही है। कहा कि इसकी दो वजह हैं। एक तो केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के चलते सारे विकास कार्य ठप पड़ गयें है। लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है। दूसरा कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा लगातार जनता के हित में सक्रिय रहना। इसी के चलते इन दिनों सोशल मीडिया में लोग खूब लिख रहें है कि हमें नहीं चाहिए अच्छे दिन हमारे पुराने दिन लौटा दिये जायें। कहा कि कहीं कोई सुधार नहीं हुआ स्थितियां बद से बदतर होती जा रहीं है। जो पहले विकास होता था वह भी बंद हो गया। लोगों का भरोसा टूट रहा है और अब भाजपा की लच्छेदार बातों पर हसी उड़ाई जा रही है। वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, संजीव दरियाबादी, के.के. तिवारी, नव तिवारी, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहें।
विदेशी सर्टिफिकेट का लिया जा रहा सहारा - पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्र सरकार के उन बयानों को निराधार बताया जिसमें कहा गया था कि जीडीपी दर की स्थिति में सुधार हो रहा है। कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विदेशी एजेंसिया जीडीपी की रिपोर्ट देती थी तो कहा जाता था कि यह गलत है। लेकिन अब जीडीपी के लिए विदेशी सर्टिफिकेट लिया जा रहा है। क्योंकि भारत की कोई भी एजेंसी इनके मुताबिक जीडीपी दर बता नहीं पा रही है। विश्व बैंक के सर्टिफिकेट का क्या मतलब है। यह लोग कहते हैं कि जीडीपी बढ़ी हुई है जबकि कांग्रेस सरकार से नीचे जा चुकी है। कहा कि जीडीपी में वृद्धि के लिए निर्यात प्रमुख होता है, रोजगार व उद्योग धंधों की स्थित देखी जाती है। इन सभी में भारी गिरावट है बेरोजगारी के चलते लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है।
जीएसटी में जारी हुए डेढ़ सौ से अधिक सर्कुलर - जीएसटी पर कहा कि कांग्रेस 18 फीसदी के साथ जीएसटी लागू कर रही थी तो इन लोगां ने हाय तौबा मचा दिया। जब केन्द्र में इनकी सरकार आई तो 28 फीसदी के साथ जीएसटी लागू कर दी गई। इसके लिए हम लोगों ने डेढ़ माह तक विरोध किया लेकिन फिर भी लागू कर दिया। इसलिए 28 फीसदी के साथ लागू की गई क्योंकि कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी। इन लोगों को जनता की तकलीफों से मतलब नहीं है इनका तो एक ही सिद्धांत है कि जो कांग्रेस कहेगी उससे उल्टा करना है। लेकिन अन्ततः काम वही करेंगे। हुआ भी वही डेढ़ सौ सर्कुलर जारी करने के बाद ज्यादातर उत्पादों में 18 फीसदी कर दिया गया। लेकिन जनता को परेशान करने के अपने मकसद को पूरा कर लिया।
कांग्रेस की योजनाओं बदल जा रहा है नाम - कांग्रेस ने जनता के हितों के चलाई तमाम योजनाओं को चलाया, जिसका इन लोगां ने विरोध किया और सत्ता में आते ही इन्ही योजनाओं का नाम बदलकर चलाया जा रहा है। पहले आधार कार्ड को राष्ट्रविरोधी करार दिया गया और आज हर काम आधार कार्ड से किया जा रहा है। निर्मल भारत को स्वच्छ भारत बना दिया गया लेकिन जमीनी स्तर पर काम कुछ नहीं हो रहा है।
भाषण विज्ञापन इनका आधार - कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास रहा है कि काम कुछ नहीं करेंगे केवल भाषण देंगे। जब से मोदी जी कमान संभाल ली तो अब विज्ञापन को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। इन लोगों को जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं आता है, इसीलिए लोग अब कहने लगे हैं कि हमें अच्छे दिन नहीं चाहिए और हमारे पुराने दिन लौटा दिये जायें।
कोर्ट का फैसला होगा मान्य- अयोध्या मामले में श्रीश्री रविशंकर की मध्यस्था के सवाल पर पहले तो कन्नी काट लिया फिर कहा कि अदालत का जो फैसला होगा वही मान्य होगा। श्रीश्री पर कोई कमेंट नहीं किया पर भाजपा के लिए कहा कि यह लोग 27 साल से अयोध्या में मंदिर बनवा रहें है। जब चुनाव आता है तो मंदिर की बात करेंगे ज्यों ही चुनाव खत्म मंदिर की बात खत्म। क्या इसके पहले इनकी सरकार नहीं थी। केन्द्र व प्रदेश में सरकार रहने के बाद भी इन्होंने मंदिर पर कुछ नहीं किया, प्रदेश में तो इनकी तीन बार सरकार बन चुकी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)